Yes Bank Gold Loan, Yes Bank Gold Loan 2022, यस बैंक गोल्ड लोन की पूरी जानकारी दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में पैसा एक फैशन बन गया है ! अगर आपके पास पैसा नहीं है तो कुछ भी नहीं है दोस्तों आप भी सोच रहे हो कि आपका खुद का कोई बिजनेस हो ! आपको कहीं नौकर की तरह काम ना करना पड़े और अपने परिवार की जिम्मेदारी कुछ इस तरह से निभाएं ! अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करें इसके लिए आप लोन ले सकते हो अगर आपके पास गिरवी रखने के लिए कुछ नहीं है ! तो आपको लोन नहीं मिलेगा और आपके पास सोना है तो आप सोने पर लोन ले सकते हो !
आप अपने सोने के आभूषण सोने के सिक्कों को गिरवी रख कर गोल्ड लोन ले सकते हो हम आपको आज बताएंगे ! कि यस बैंक गोल्ड लोन लेने की क्या-क्या प्रोसेस होती है, Yes Bank Gold Loan कितना देता है ! और, यस बैंक गोल्ड लोन प्रति ग्राम पर कितना देता है, यस बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज में जरूरत पड़ेगी ! यह सब जानकारी इस पोस्ट मैं बता दी जाएगी तो अब आइए चलते हैं बिना देरी किए हुए ! इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं जिससे आपकी मदद हो सके !
- यही भी पढ़े – IDBI BANK GOLD LOAN : आईडीबीआई बैंक गोल्ड की पूरी जानकारी | IDBI bank se gold loan kaise le
Choose a Topic
यस बैंक गोल्ड लोन क्या है? (Yes Bank Gold Loan in hindi)
दोस्तों यस बैंक गोल्ड लोन काफी सरल प्रक्रिया से देता है ! यह बैंक आपको बिना कोई झंझट के बिना कोई परेशानी के गोल्ड लोन प्रदान कर देता है ! यस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है ! जिससे आप बिना के परेशानी से गोल्ड लोन ले सकते हो यस बैंक से गोल्ड लोन लेकर अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हो ! Yes Bank Gold Loan बाकी बैंकों से प्रति ग्राम पर भी काफी ज्यादा लोन राशि देता है ! और यस बैंक आपके द्वारा गिरवी रखे हुए सोने के आभूषण या गोल्ड की पूरी तरह से सुरक्षा करता है !
Yes bank gold loan कितना देता है?
दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको सबसे पहले तो यह बात जरूर ही पता होना चाहिए ! कि आप जिस बैंक से गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हो वह बैंक आपको कितनी राशि तक का गोल्ड लोन देता है ! और वह बैंक आपकी जरूरतों को पूरा करने के हिसाब से लोन लोन दे रहा है या नहीं ! बात करते हैं Yes Bank Gold Loan की यह आपको कितना गोल्ड लोन देता है ! दोस्तों यस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको कम से कम ₹25000 और अधिकतम ₹5000000 तक का लोन मिल सकता है !
यस बैंक गोल्ड लोन प्रति ग्राम कितना देता है? (How much does Yes Bank Gold Loan give per gram?)
दोस्तों अगर आप यस बैंक से गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हो तो आपको यह भी पता होना जरूरी है ! की यस बैंक गोल्ड लोन प्रति ग्राम पर कितना लोन देता है अब बात करते हैं इस बैंक गोल्ड लोन प्रति ग्राम कितना मिलता है ! Yes Bank Gold Loan आपको 3500 रुपए से लेकर 4621 रुपए तक का प्रति ग्राम लोन दे सकता है ! यस बैंक आपके सोने के बाजार मूल्य का 75% गोल्ड लोन देता हैम !
यस बैंक कितनी शुद्धता वाले सोने पर गोल्ड लोन देता है?
दोस्तों यस बैंक आपको 18 से 22 कैरेट वाले शुद्ध सोने पर ही लोन देता है ! और यस बैंक सोने के सिक्के होने पर उनकी शुद्धता के लिए 18 से 24 कैरेट होना जरूरी है !
यस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (How much is the interest charged on taking a gold loan from Yes Bank?)
दोस्तों किसी भी बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपको यह पूरी तरह से जानकारी होनी जरूरी है ! आप इस बैंक से गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे होगे बैंक आपसे गोल्ड लोन पर ब्याज कितना लेती है ! अब बात करते हैं यस बैंक की यह बैंक आपसे गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लेती है ! दोस्तों Yes Bank Gold Loan पर 8.99% का सालाना ब्याज दर लेती है !
Yes Bank Gold Loan राशि को वापस कितने समय के अंदर चुकाना पड़ता है?
दोस्तों अगर आप Yes Bank Gold Loan लेने के बारे में सोच रहे हो तो सबसे पहले तो आपको यह पता होना भी जरूरी है ! कि यस बैंक से गोल्ड लोन लेने के बाद आपको लोन राशि कितने समय के बाद में वापस चुकानी पड़ेगी ! सिर्फ यस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर यह जानकारी की जरूरत नहीं है आप किसी बैंक से अगर गोल्ड लोन ले रहे हो तो ! आपको कुछ बैंक के बारे में जांच पड़ताल कर ही लेनी चाहिए ! कि वह बैंक आपसे गोल्ड लोन लेने पर कितने समय के अंदर वापस लोन राशि जमा करवाएगा ! अब बात करते हैं यस बैंक गोल्ड लोन की तो यह बैंक आपसे लोन राशि को वापस चुकाने के लिए, कम से कम 6 महीने ! और अधिकतम 36 महीने का समय लोन राशि को वापस जमा करवाने के लिए देता है !
यस बैंक गोल्ड लोन (Yes Bank Gold Loan ) लेने पर लोन राशि पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है?
दोस्तों अगर आप किसी बैंक से गोल्ड लोन ले रहे हो तो, आपको यह पता कर लेना चाहिए कि वह बैंक आप से प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लेगी ! अब बात करते हैं Yes Bank Gold Loan की यह बैंक आपसे गोल्ड लोन देने के लिए प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.1%+जीएसटी लेगा !
यस बैंक से गोल्ड लोन (Yes Bank Gold Loan ) लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज उनकी जरूरत पड़ेगी?
दोस्तों यस बैंक से गोल्ड लोन लेने की प्रोसेस बहुत ही सरल है ! आप इस बैंक से बहुत ही कम दस्तावेजों पर गोल्ड लोन बिलकुल आसानी से ले सकते हो !
- ID proof- पासपोर्ट,पैन कार्ड
- Address proof- आधार कार्ड,वोटर आईडी,
- मूल निवास प्रमाण पत्र (जो की सरकार द्वारा जारी किया गया हो), बिजली बिल
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो जो रंगीन होना जरूरी है
- इनकम प्रूफ
- गोल्ड शुद्धता प्रमाण पत्र
यस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए योग्यता (Yes Bank Gold Loan Eligibility Criteria) क्या होनी चाहिए?
- भारत का नागरिक
- महीने की आई कम से कम ₹15000
- 18 से 22 कैरेट की शुद्धता वाला सोना
- किसी भी बैंक में डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए
- सिविल इसको 500 से ऊपर होना चाहिए !
यही भी पढ़े – PNB Gold Loan kaise le – पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) गोल्ड लोन की पूरी जानकारी
यस बैंक गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कैसे करे? (Yes Bank Se Gold Loan kaise milega)
- सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी यस बैंक शाखा (Yes Bank Gold Loan) में जाकर बैंक अधिकारी से मिलना है ! और वहा पर बैंक अधिकारी से गोल्ड लोन योजना के बारे में पूरी तरह से जान ले !
- फिर बैंक से एक गोल्ड लोन का आवेदन फॉर्म ले !
- आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भर ले और ध्यान रहे की कोई गलती नहीं होनी चाहिए ! अगर आप फॉर्म गलत भरते हो तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा !
- इस आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज सलंग्न कर दे और फार्म को बैंक अधिकारी को जमा करवा दे !
- फॉर्म जमा करवाने के बाद आपके दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी !
- अगर आप बैंक के सभी नियम और शर्तें को अच्छी तरह से पूरी करते हो तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है ! और इसकी जानकारी yes bank के द्वारा आपको दे दी जाती है !
- इस प्रोसेस के बाद आपकी गोल्ड लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपने अच्छी तरह से जान लिया है कि यस बैंक गोल्ड लोन कैसे देता है ! Yes Bank Gold Loan कितनी लोन रासी देता है, यस बैंक गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है ! इस यस बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी ! एवम Yes Bank Gold Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, यस बैंक गोल्ड लोन प्रति ग्राम कितना देता है ! यह सब जानकारी आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से जान ली है ! अगर दोस्तों आपको किसी प्रकार का पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कार लोन, होम लोन, गोल्ड लोन लेना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! आप हमसे संपर्क करें हम आपकी मदद करेंगे धन्यवाद