Yes Bank Business Loan यस बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले, Yes Bank Business Loan 2022, दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में आप कोई नौकरी करके पैसा इकट्ठा नहीं कर सकते हो ! और ना ही कोई छोटी-मोटी नौकरी करके अपना खुद का बिजनेस कर सकते हो ! अगर आपका सपना है कि आपका खुद का कोई बिजनेस है ! आपको कहीं नौकर नहीं रहना पड़े आप अपने बिजनेस के खुद मालिक हो ! तो इसके लिए आप लोन लेकर अपना बिजनेस बिलकुल आसानी से शुरू कर सकते है !
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि यस बैंक बिजनेस लोन किस प्रकार देता है ! इस Yes Bank Business Loan लेने पर आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है ! यस बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज ओं की आवश्यकता पड़ेगी Yes Bank Business Loan लेने के लिए आपको लोन राशि पर ब्याज कितना लगने वाला है ! इस यस बैंक से बिजनेस लोन लेने संबंधित सभी जानकारी आपको आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बता रहे हैं ! तो आगे चलते हैं बिना देरी किए हुए इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं ! देखते हैं यस बैंक किस प्रकार बिजनेस लोन देती है और इसकी क्या-क्या प्रोसेस होती है !
Choose a Topic
Yes Bank Business Loan कितना देता है?
दोस्तों अगर आप यस बैंक से बिजनेस लोन लेना चाहते हो तो सबसे पहले आपको यह बात पता होनी चाहिए ! कि यस बैंक आपको बिजनेस लोन के लिए कितने लोन राशि दे रहा है ! और यस बैंक से बिजनेस लोन नहीं रहने के लिए अप्लाई आप कर रहे हो तो यह भी पता होना चाहिए ! इस बैंक से लोन लेने के बाद आपको कहीं और दूसरी बैंक से भी लोन लेने के लिए भटकना तो नहीं पड़ेगा ! अब बात करते हैं दोस्तों यस बैंक से बिजनेस लोन राशि कितनी मिलेगी ! दोस्तों इस Yes Bank Business Loan पर आपको कम से कम ₹500000 और अधिक से अधिक ₹5000000 तक का बिजनेस लोन मिल सकता है !
यस बैंक से बिजनेस लोन लेने पर लोन राशि पर ब्याज कितना लगेगा? (yes bank business loan interest rate)
दोस्तों अगर आप yes bank business loan लेने के बारे में सोच रहे हो तो सबसे पहले तो आपको यह पता होना जरूरी है ! कि यस बैंक से बिजनेस लोन लेने पर आपको बिजनेस लोन राशि पर ब्याज कितना लगने वाला है ! तो दोस्तों बात करते हैं यस बैंक से बिजनेस लोन लेने पर आपको लोन राशि पर ब्याज 16.25% तक का सालाना ब्याज लगने वाला है !
यस बैंक से ली गई बिजनेस लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
दोस्तों अगर आप yes bank business loan लेने की सोच रहे हो तो सबसे महत्वपूर्ण बात तो आपको यह पता करे लेनी चाहिए ! यस बैंक बिजनेस लोन लेने पर आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलने वाला है ! तो दोस्तों यस बैंक लोन लेने पर आपको कम से कम 6 महीने और अधिक से अधिक 36 महीने का समय लोन राशि को वापस चुकाने के लिए मिल सकता है ! इतना समय काफी होता है किसी भी लोन राशि को वापस चुकाने के लिए !
yes bank business loan लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है?
दोस्तों yes bank business loan लेने के बारे में सोच रहे हो तो सबसे पहले तो आपको बैंक से यह जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ! आपको बिजनेस लोन राशि पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगने वाली है ! यस बैंक बिजनेस लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में जीरो से 2% तक की प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी !
यस बैंक बिजनेस लोन फॉरक्लोजर क्या होता है? (What is Yes Bank Business Loan Foreclosure?)
यस बैंक से लिया गया बिजनेस लोन को समय से पहले चुकाने की प्रोसेस को फॉरक्लोज कहा जाता है ! यस बैंक से द्वारा लिया गया बिजनेस लोन को आप 12 महीने से पहले फॉरक्लोज नहीं कर सकते हो ! अगर आप 12 महीने के बाद बिजनेस लोन राशि को फॉरक्लोज करना चाहते हो तो आपको लोन राशि का 4% फॉरक्लोज शुल्क लगेगा !
yes bank business loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?
- आईडी प्रूफ(id proof)-
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license),पासपोर्ट(Passport), मतदाता पहचान पत्र(Voter ID)
- Address proof(एड्रेस प्रूफ)-
- आधार कार्ड(Adhaar card), राशन कार्ड(Rasan card), light bill( बिजली बिल)
- Businuss proof (बिजनेस प्रूफ)-
- पैन कार्ड(Pan card), excise vat, बिजनस लाईसेंस
- ITR फाइल (पिछले २ वर्ष तक की)
- बैंक स्टेटमेंट पिछले ६ महीने का
- बिजनस सर्टिफिकेट जो की आरबीआई से पंजीकृत हो
यस बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए?
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- yes bank business loan लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 25 वर्ष, और अधिकतम 65 वर्ष के बीच तक की होनी चाहिए !
- आवेदक का सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए !
- आवेदन कोई भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं हो !
यस बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करें? (yes bank business loan apply kaise kare)
दोस्तों यस बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो निचे दिए गये स्टेपो को फोलो करे –
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी यस बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा !
- यस बैंक की शाखा में जाने के बाद आपको बैंक अधिकारी से बिजनेस लोन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी है !
- इसके बाद आपने एक अधिकारी से एक लोन एप्लीकेशन फॉर्म ले लें और उसे अच्छी तरह से भर दे !
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज उस फार्म के साथ सलंगन कर देवें
- और अब उस फार्म को बैंक में जमा करवा दें इसके बाद बैंक आपके दस्तावेजों की सत्यता की जांच करेगा !
- आपके एप्लीकेशन फार्म की भी जांच करेगा ! अगर आपका एप्लीकेशन फार्म गलत भरा होगा तो लोन आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा !
- आपके द्वारा आवेदन जमा कराने के बाद बैंक द्वारा आप दस्तावेजों के सत्यापन होने के पश्चात ! अगर आप बैंक के सभी नियमों और शर्तों की पालना करते हो तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है !
- आपका yes bank business loan अप्रूव होने के बाद लोन राशि को आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है ! बाद में आप उस लोन राशि का उपयोग कर सकते हो !
यस बैंक कस्टमर केयर नंबर
- टोल फ्री नंबर 1800 1200
दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से जान लिया है कि यस बैंक से बिजनेस लोन कैसे लिया जाता है ! यस बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी ! इस yes bank business loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ! यस बैंक से बिजनेस लोन लेने पर लोन राशि पर ब्याज कितना लगेगा ! और लोन राशियों कितने समय के अंदर अंदर वापस चुकानी पड़ेगी ! यह सब जानकारी आपने इस पोस्ट के माध्यम से ले ली है !
अगर आपको किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन बिजनेस लोन, कार लोन, गोल्ड लोन लेना हो तो आप हमारी मदद ले सकते हैं ! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं जिससे हम आपकी पूरी तरह से मदद कर सकें ! अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें धन्यवाद !