प्रधानमंत्री, विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना (Pardhanmantri Vidya Lakshmi Education Loan, Yojana),विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना (Vidya Lakshmi Education Loan Yojana) विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना इन हिंदी (vidya lakshmi education loan in hindi) Vidya Lakshmi education loan yojana portal (विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना पोर्टल) इसमे आप जानेगे की vidya lakshmi education loan kaise le?, Vidya Lakshmi education loan documents required, इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे –
शिक्षा को और अधिक बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बहुत अच्छे प्रयास किए जा रहे है, इसके लिए सरकार ने Vidya Lakshmi education loan की बहुत ही अच्छी स्कीम सरकार द्वारा चालू की गयी है | जिससे छात्रों को पढने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, और इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनो ही काम कर रही है इसी प्रकार एक स्कीम के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा लड़कियां को एजुकेशन लोन देने के लिए एक Portal लॉन्च किया गया है | वह विद्यालक्ष्मी लोन योजना यह एक ऐसा Portal है | जिससे छात्रों को एक ही पोर्टल पर लोन और स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, यह portal विशेष छात्रों के हितों के लिए ही बनाया गया है |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना के बारे में पूरी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे | जैसे कि प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन क्या है?,विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन के उद्देश्य, Vidya Lakshmi education loan yojna, विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन के लाभ,विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन की विशेषताएं,विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन के लिए पात्रता,विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन के लिए कौन कौनसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी, विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया यदि आप प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना 2022 का लाभ उठाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े |
Highlights Of Vidya Lakshmi Education Loan
लोन का नाम Vidya Lakshmi education loan |
लोन देने वाले का नाम इसमें 24 बैंक शामिल है |
राशि 400000 |
अवधि बैंक पर निर्भर |
प्रोसेसिंग शुल्क NIL |
ब्याज दर बैंक पर निर्भर |
आवेदन मोड ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट www. vidyalakshmi. co. in |
Choose a Topic
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना इन हिंदी (Vidya Lakshmi education loan in Hindi)
- केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश की छात्राओं के लिए प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना (Vidya Lakshmi Education Loan) शुरु की है | प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना के अंतर्गत सरकार वाल्मीकि परिवार की छात्राओं को एजुकेशन लोन प्रदान किया जा रहा है |
- इस योजना के अंतर्गत सरकारी तथा प्राइवेट दोनों कोलेजो में पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। वह सभी छात्राए जो इस योजना लाभ उठाना चाहती है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़े – Tata capital home loan in hindi : टाटा कैपिटल से होम लोन कैसे ले? | Tata capital home loan details
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन लेने पर लोन राशी कितनी मिलती है?
दोस्तों आपको बता दे की Vidya Lakshmi Education Loan, लक्ष्मी एजुकेशन लोन लेने पर आपको ₹400000 तक की लोन राशि बिना किसी भी सिक्योरिटी के जमा कराए मिल जाती है | अगर आप ₹400000 से ज्यादा एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आपको सिक्योरिटी के तौर पर कुछ ना कुछ जमा करवाना पड़ेगा |
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (How much interest is charged on taking Vidyalakshmi Education Loan?)
दोस्तों सबसे अहम और महत्वपूर्ण बात यह हो जाती है कि आप किसी प्रकार का लोन ले रहे हो तो आपको यह जानकारी होना बहुत जरूरी है, कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे ब्याज कितना लगता है | दोस्तों हम आपको बता देते हैं कि विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन (Vidya Lakshmi Education Loan) की ब्याज दर अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग ब्याज दर है | यह ब्याज दर बैंकों पर निर्भर करती है, कि आप किस बैंक से एजुकेशन लोन ले रहे हो जिस बैंक से एजुकेशन लोन ले रहे हो उस बैंक की ब्याज दर क्या होती है | यह निर्भर करता है ब्याज दर पर |
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है? (Vidya Lakshmi Education Loan details)
दोस्तों Vidya Lakshmi Education Loan पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, यह तो उस बैंक पर निर्भर करता है जिससे आप एजुकेशन लोन ले रहे हो क्योंकि एजुकेशन लोन लेने के लिए सरकार ने 24 बैंकों को चुना है | उन सभी बैंकों के नियम और शर्ते हैं अलग-अलग होते हैं |
विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (Vidya Lakshmi education loan documents required)
- आवेदन फॉर्म
- आईडी प्रूफ – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड
- निवास का प्रमाण -आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या फिर बिजली बिल
- माता पिता के आय का प्रमाण पत्र
- आवेदक की 2 पासपोर्ट साइज फोटो
Vidya Lakshmi education loan के लाभ लाभ क्या क्या है?
- प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (Vidya Lakshmi Education Loan Yojana) के अंतर्गत छात्र 13 बैंकों से 126 प्रकार के लोन का फायदा बिकुल आसानी से उठा सकते हैं |
- इस योजना के अंतर्गत 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन बिना किसी भी सिक्योरिटी जमा करे आसानी से ले सकते है |
- योजना के अंतर्गत 400000 रुपये तक का एजुकेशन लोन आपको माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से ही दिया जाता है |
- विद्यालक्ष्मी योजना के अन्तर्गत छात्र अपनी शिक्षा को जारी रख सकते है |
- विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रों के लिए बैंकों को शैक्षिक लोन से संबंधित कोई भी प्रश्न या शिकायत और ईमेल करने की सुविधा भी दी जाती है |
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (Vidya Lakshmi Education Loan apply kaise karen)
- दोस्तो अगर आप विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले आपको विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन (Vidya Lakshmi Education Loan) की ऑफिशियल वेबसाइट vidyalakshmi. co. in पर जाना होगा |
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा
- आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर Email और pasword मिलेगा |
- आप इस id और pasword की मदद से आप login कर पाएंगे |
- इसके बाद में आपके सामने एक कॉमन एजुकेशन लोन का फॉर्म ओपन होगा उसे अच्छी तरह से भरना है |
- एजुकेशन लोन लोन के लिए आवेदन करते समय आपसे कुछ महतवपूर्ण जानकारियां मांगी जाएंगी वो भरने के बाद में submit कर देना है |
- उसके बाद में आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, और अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते है तो आपका एजुकेशन लोन अप्रूव हो जाता है |
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से Vidya Lakshmi Education Loan के लिए online apply कर सकते है |
विद्या लक्ष्मी योजना (Vidya Lakshmi Education Loan) के अंतर्गत जिन 24 बैंकों को छात्रों के लोन के चुना गया है वो निम्नलिखित है –
- Punjab And Sind Bank
- State Bank Of Patiala
- Citiket Bank
- Bank Of Baroda
- sbt
- Indian Bank
- Andhra Bank
- allahabad bank
- HDFC bank
- United Bank Of India
- State Bank Of Maharashtra
- Vijaya Bank
- Punjab National Bank
- Oriental Bank Of India
- Kotak Mahindra Bank
- Central Bank India
- Union Bank Of India
- Dena Bank
- Canara Bank
- IDBI Bank
- Corporation Bank
- Bank of India
- state Bank of India
दोस्तों आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि, विद्या लक्ष्मी लोन योजना क्या है, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी लोन योजना क्या है, विद्या लक्ष्मी लोन योजना 2022, विद्या लक्ष्मी लोन योजना हिंदी 2022, एजुकेशन लोन क्या है, एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज दर कितनी लगती है, विद्यालक्ष्मी लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है | Vidya Lakshmi Education Loan लेने पर ब्याज कितना लगता है, Vidya Lakshmi Education Loan के क्या-क्या फायदे हैं, इन सब के बारे में आपने पूरे विस्तार पूर्वक जाना है |
अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना है जैसे कि पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, होम टॉप अप लोन, कार लोन गोल्ड लोन एजुकेशन लोन तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद