दोस्तों हम अपने जीवन में चाहे कितनी भी मेहनत कर लें ! लेकिन दोस्तों इस बढ़ती हुई महंगाई के कारण कभी-कभी हमें पैसे की जरूरत होती है ! इसलिए आज हम आपको बतायेगे की Unnati Loan Kaise Le / Unnati Loan app से लोन कैसे ले? दोस्तों हम सभी के खर्चे भी इतने बढ़ गए हैं कि हम जो कमाते हैं,उससे काम नहीं चलता है ! ऐसे में हम बिना पैसे के कुछ भी नहीं कर सकते हैं ! मेरे दोस्तों एक छोटे से उदाहरण के साथ यहां चलते हैं ! मान लीजिए आप नौकरी कर रहे हैं जहां आपको 18,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं ! अब आप खुद सोचें कि इतने कम पैसे में आप महीने का काम कर सकते हैं ! जवाब यहीं होगा, बिल्कुल नहीं, हम क्या करते हैं ! कि हम एक दोस्त से कुछ पैसे उधार लेने जाते हैं ! और आप सोचते हैं कि जब भी मेरे पास पैसा होगा, मैं इसे वापस कर दूंगा !
लेकिन दोस्तो जो आपका दोस्त है वह आपको पैसे नहीं देता है, मना कर देता है क्योंकि उसके पास आपको देने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है ! अब आप वहां से निराश होकर वापस आ जाते हैं और आपको कुछ समझ में नहीं आता है कि क्या करना है ! लेकिन दोस्तों अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है ! क्योंकि आज मैं आपकी इस पैसे की समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने जा रहा हूं !
इस पोस्ट में आप सभी को बताऊंगा कि आप ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हैं ! मैं आज आपको बताने जा रहा हूँ वो है Unnati Loan app आप सभी को पता ही होगा कि Unnati Loan ऐप से आप लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं ! इस Unnati लोन ऐप से आपको कितना लोन मिलेगा ! वह Unnati Loan ऐप से लोन लेते समय आपको कौन से डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ेगी ! आपको Unnati aap से लोन कितना मिलेगा, आपको उस लोन के लिए कितना ब्याज देना होगा ! और इस Unnati लोन ऐप से लोन लेने के क्या फायदे हैं ! आप यह सब आज की पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं, तो आइए जानते हैं की Unnati Personal Loan Kaise Le.
Unnati लोन ऐप क्या है?
दोस्तों सबसे पहले हम Unnati loan app के बारे में थोड़ा जान लेते हैं क्योंकि जिस एप्लीकेशन पर आप लोन लेने जा रहे हैं ! उसके बारे में जानना बहुत जरूरी है ! दोस्तों Unnati लोन ऐप एक लोन प्लेटफॉर्म है आप इस एप्लीकेशन की मदद से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! यह एप्लीकेशन पूरे भारत में लोन देती है, अगर आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं, तो आप इसमें आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! दोस्तों इस एप्लीकेशन को हाल ही में Google Play Store में लॉन्च किया गया है, ! अगर मैं इस एप्लीकेशन के डाउनलोड की बात करूं तो अभी तक 100000 ही हुए हैं, इसमें बहुत कम लोगों ने लोन के लिए अप्लाई किया है ! इस एप्लीकेशन की लॉन्चिंग 5फरवरी 2021 को ही हुई थी !
Unnati app आपको कितना लोन देगी?
किसी भी बैंक या ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए ! कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह आपको कितना लोन राशि प्रदान करने वाली है ! और वह बैंक जितना आपको लोन देगी उससे आपका काम हो जाएगा या नहीं होगा ! और कई बार ऐसा भी होता है कि हमें एक बैंक से लोन लेने के बाद में पता चलता है ! कि इस बैंक से हमें लोन राशि बहुत ही कम मिली है और हमें लोन लेने के लिए दूसरे बैंक में भी भटकना पड़ता है ! इसलिए बेहतर होगा कि हम पहले ही पता लगा लें कि आपको कितना लोन मिलेगा ! दोस्तों अगर हम Unnati loan ऐप की बात करें तो यहां से आपको कम से कम 20,000 और अधिकतम 3,00,000 रुपये का लोन बिलकुल आसानी से मिल सकता है ! जो कि हमारे हिसाब यह बिलकुल सही है इसमें आपका काम हो जाएगा !
Unnati app से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?
दोस्तों अगर आप किसी लोन कंपनी या ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी आपके लिए यह है ! कि जो कर्ज आप ले रहे हैं उसे चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलेगा ! क्योंकि दोस्तों अगर आप कर्ज लेते हैं तो उस लोन राशि को वापस जमा करवाने में आपको समय कम मिलता है ! इसलिए सबसे पहले आपको इसके बारे में पूरी तरह पता होना चाहिए ! अगर हम Unnati loan app की बात करें तो यहां आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय मिलेगा ! जो कि बहुत है लोन राशि वापस जमा करवाने के लिए !
Unnati app से लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
दोस्तों यह बात सबसे महत्वपूर्ण है की जब आप किसी भी लोन एप्लीकेशन या फिर लोन कंपनी से लोन लेते हैं तो ! आपको यह पता होना चाहिए कि आप जो लोन ले रहे हो उस पर आपको कितना प्रतिशत का ब्याज देना होगा ! क्योंकि दोस्तों आखिर आपको लोन राशि चुकानी ही होगी ! ऐसे में अगर आपको ज्यादा ब्याज वाला लोन मिल जाए, तो क्या पता आप इसे चुका नहीं सकते और फिर आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ! इसलिए आपको पहले से पता होना चाहिए कि आपको कितना ब्याज भरना पड़ेगा ! आपको कितने ब्याज पर लोन मिलेगा ! अगर हम Unnati loan app की बात करे तो आपको हर साल कम से कम 16% और ज्यादा से ज्यादा 34% का ब्याज देना होगा !
उदाहरण के लिए –
दोस्तों अगर मान लीजिए आपने Unnati loan app से 2 महीने 5 दिन के लिए 36% ब्याज दर से 10,000 रुपये की लोन राशि ली है ! तो आपको 10,641 रुपये वापस चुकाने होंगे !
Unnati app से लोन कौन कौन ले सकता है?
- दोस्तों अगर आप Unnati loan app से लोन ने रहे है तो आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए !
- आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 69 वर्ष होनी चाहिए !
- आवेदकर्ता की मासिक कमाई कम से कम 30,000 रुपये प्रति महीने की होनी चाहिए !
Unnati app से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी?
दोस्तों Unnati loan app से आप लोन ले रहे है तो प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार है –
- पैन कार्ड (Pan card)
- आधार कार्ड Adhaar card
- हाल ही की वेतन पर्ची
- वेतन क्रेडिट बैंक इस्टेमेंट (3 महीने का)
- वर्तमान पता प्रमाण ( जहा आप अभी रहते है )
Unnati loan app से लोन क्यों लें?
दोस्तों Unnati loan app आपको सबसे तेज ऋण स्वीकृति देता है !
इससे आप आसानी से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं !
यह लोन ऐप आपको सिर्फ 5 मिनट में लोन देता है !
इसमें आपको कर्ज चुकाने का अच्छा समय मिलता है !
- इसे भी पढ़े – Salary Dost Loan Kaise Le Mobile Se : सैलरी दोस्त से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा – How To Apply Loan In Salary Dost
Unnati loan ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (उन्नति लोन ऐप से लोन कैसे लें?) Unnati Personal Loan Kaise Le
दोस्तों unnati app से लोन लेने के लिए निचे दिए स्टेपो को फोलो करे –
- सबसे पहले आपको Play Store से unnati loan app डाउनलोड करना है !
- इसके बाद आपको अपना Mobile number दर्ज कर इसे रजिस्टर करना है !
- उसके बाद आपको अपने Email से भी login करना होगा
आपको इसमें अपनी पर्सनल जानकारी डालनी है !
- आपका पूरा नाम
- आपकी जन्म तारीख
- आपका पता ( जहा आप रहते है )
इसके बाद आपको Unnati loan app पर अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे !
- आपका आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- सेल्फी
बाद में आपको अपने रोजगार की जानकारी भरनी है !
- कम्पनी का नाम (आप कोनसी कम्पनी में काम करते हो )
- आपकी प्रति महीने की इनकम कितनी है !
लोन की जानकारी भरनी है इस प्रकार
- आपको सबसे पहले लोन पर click करना है !
- अब आपको लोन कितना लेना है वो भरे !
यह सारी जानकारी भरने के बाद आपका लोन आवेदन सत्यापन के लिए जाएगा ! ओर अगर आप लोन लेने के योग्य होंगे तो इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा ! अंत में आपको आपके बैंक खाते में 4 से 5 मिनट में लोन राशि मिल जाएगी !
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि
Unnati loan app से आप लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं ! ओर्र Unnati लोन ऐप से कितना लोन मिलेगा, Unnati लोन ऐप से लोन लेते समय आपको कौन-कौन से दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी ! उस लोन के लिए आपको कितना ब्याज देना होगा, Unnati लोन ऐप से लोन लेने के क्या क्या फायदे हैं ! यह सब आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी ले ली है ! अगर आपके मन में कोई सवाल है और आप किसी भी बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे है ! तो आपको किसी तरह की मदद लेनी हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं ! दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
!
FAQ
प्रश्न – उन्नति ऐप से लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
Ans – हर साल कम से कम 16% और ज्यादा से ज्यादा 34% का ब्याज लगेगा !
प्रश्न – उन्नति ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलता है?
Ans – 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय मिलेगा !
प्रश्न – उन्नति ऐप कितना लोन देगी?
Ans – 20,000 और अधिकतम 3,00,000 रुपये का लोन देती है !
प्रश्न – बेस्ट लोन ऐप कोनसा है?
Ans – उन्नति लोन ऐप
Related