नमस्कार दोस्तों आज आप जानेगे की Union Bank Education Loan In Hindi, यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले? कोइ भी छात्र अपनी पढाई के लिए बहुत आसानी से Education Loan ले सकते है | इसमे आप अधिक यह भी जानेगे union bank education loan documents required, union bank education loan college list, union bank education loan interest rate, union bank of india education loan, union bank education loan apply online यह सब आप जानेगे इस पोस्ट के माद्यम से |
Highlights of Union Bank Education Loan
लोन का नाम Union bank Education Loan |
लोन देने वाले का नाम Union bank of india |
लोनराशि 400000 से आवश्यकतानुसार |
अवधि 15 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क 0% |
ब्याज दर 6.80% से 8.55% |
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट – www.unionbankofindia. co.in
|
दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में अगर आप अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, लेकिन आपके पास पैसों की समस्या है और इसी के कारण आप अपनी पढ़ाई को रोक रहे हैं और आगे नहीं पढ़ रहे हैं | तो इस समस्या का समाधान आज हम लेकर आए हैं जिससे आप अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करके अपना करियर बना सकते हैं | आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताएंगे जो आपको एजुकेशन लोन (Education Loan) प्रदान करेगी बिल्कुल कम ब्याज दर पर और अधिक समय के लिए, उस बैंक का नाम है यूनियन बैंक (Union Bank) दोस्तों यूनियन बैंक आपको कम ब्याज दर पर आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि प्रदान करेगी |
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे कि यूनियन बैंक से लोन कैसे लिया जाता है, यूनियन बैंक लोन इन हिंदी, यूनियन बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें, यूनियन बैंक एजुकेशन लोन ब्याज दर, यूनियन बैंक एजुकेशन लोन प्रोसेसिंग शुल्क, यूनियन बैंक एजुकेशन लोन जाने के लिए कितना समय मिलता है, यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी | वह यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है | इन सब के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे तो दोस्तों बिना देरी किए हुए चलते हैं पोस्ट पर और जान लेते हैं कि यूनियन बैंक से जुकेशन लोन किस प्रकार लिया जाता है |
Choose a Topic
यूनियन बैंक के बारे में जानकारी (Union Bank Education Loan in hindi)
यूनियन बैंक भारत सरकार के आधिकारिक बैंक है जो की वित्त मंत्रालय के अधीन में है union bank के लगभग 121+ मिलियन ग्राहक हैं | और Union bank का कुल टर्न ओवर 107 बिलियन अमेरिकी डॉलर में है | कॉर्पोरेशन बैंक(Corporation Bank) और आंध्रा बैंक(Andhra Bank) के साथ विलय होने के बाद में जो की 1 अप्रैल 2020 को ही प्रभावी हुआ था | समेलित इकाई लगभग 9600 शाखाओं का नेटवर्क है, और यूनियन बैंक इस मामले में पांच वां सबसे बड़ा PSU BANK बन गया है | इनमें से 4 विदेशों में जो की HONGKONG,DUBAI,ENTVARP,SIDNEY में स्थित हैं। UBI के शंघाई, बीजिंग और अबू धाबी में भी प्रतिनिधि कार्यालय हैं | यूबीआई UK में अपनी सम्पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UK) के द्वारा काम करता है |
UNION BANK OF INDIA को 11 NOV. 1919 को BOMBAY में एक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया है | और इसका उद्घाटन महात्मा गांधी के द्वारा किया था, सन 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय में बैंक की 4 शाखाएँ थीं जो की 3 मुंबई में और 1 सौराष्ट्र में व्यापार केंद्रों में थी | सन 1969 में जब भारत सरकार ने UBI का राष्ट्रीयकरण किया था, उस समय तक इसकी कुल 240 शाखाएँ ही थीं | वह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों की सभी बैंकिंग जरूरत जो की उनकी आवश्यकता के अनुसार पूरी करता है, और कम और आकर्षक ब्याज दर और अधिक समय के लिए आवश्यकता के अनुसार लोन राशि प्रदान करता है | सबसे महत्वपूर्ण बात यह की Union Bank छात्र की पढाई की लिए Union Bank Education Loan बहुत ही आसानी से देता है |
यूनियन बैंक एजुकेशन लोन राशि कितनी देता है? (Union Bank Education Loan details)
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने पर आपको कितने लोन राशि मिलेगी, लेकिन उससे पहले आपको यह भी जान लेना जरूरी है कि आप किसी भी बैंक या फाइनेंस संस्था से अगर एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर लोन लेने के लिए आवेदन अप्लाई कर रहे हैं | तो सबसे पहले आपको यह जानकारी पता कर लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से एजुकेशन लोन (Education Loan) ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन राशि कितनी देती है | और वह बैंक आपको आगे की आवश्यकता के अनुसार लोन राशि देती है या नहीं है इस बारे में आपको पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए |
दोस्तों बात करते हैं. यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है | Union Bank of India से एजुकेशन लोन (Union Bank Education Loan ) लेने पर आपको ₹100000 से लेकर साढे ₹700000 तक के एजुकेशन लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाती है | इतने लोन से आप अपनी अगली पढ़ाई बिल्कुल आसानी से जारी रख सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं |
यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (union bank education loan interest rate)
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगने वाला है | इससे पहले आपको यह जानकारी जरुर पता कर लेनी चाहिए | कि आप किसी भी बैंक से अगर एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं | तो सबसे पहले आप उस बैंक के बारे में यह जानकारी प्राप्त कर लें कि, वह बैंक आपको लोन पर ब्याज कितना लेने वाली है | क्योंकि दोस्तों यह जानकारी सबसे अहम और महत्वपूर्ण है यह जानकारी आपको लोन लेने से पहले पता कर लेने से आपको यह ध्यान में रहता है कि आपको कितना ब्याज लगने वाला है | बात करते हैं यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज दर कितने लगने वाली है | union bank education loan लेने पर आपको कम से कम 6.80% और अधिक से अधिक 8.55% की सालाना ब्याज दर लगेगी |
union bank education loan लेने पर लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
दोस्तों आप किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन ले रहे हैं या फिर लेने की सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले इस बारे में पता जरूर कर लें | कि वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देती है क्योंकि दोस्तों आपको ब्याज दर के साथ-साथ मूलधन भी चुकाना पड़ता है इसलिए यह जानकारी लेना बहुत ही आवश्यक है ताकि आप लोगों या किसी बिलकुल आसानी से जमा करवा सकते हैं | तो दोस्तों आप बात करते हैं यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने पर आपको समय कितना मिलने वाला है | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन (union bank education loan) लेने पर आपको पूरे 15 वर्ष तक का समय लोन रहे चुकाने के लिए मिल जाता है | इतने समय में आप बिल्कुल आसानी से लोन राशि चुका सकते हैं |
यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है (What is the processing fee for taking Union Bank Education Loan?)
दोस्तों किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन लेने पर आपको यह बात तो पता कर ही लेना चाहिए कि आप जिस बैंक से जुकेशन लोन ले रहे हैं वह बैंक आप कॉल लोन प्रोसेसिंग शुल्क इतनी लेता है | तो बात करते हैं यूनियन बैंक से एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगने वाली है दोस्तों यूनियन बैंक से जुकेशन लोन लेने पर आपको बहुत ही कम प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी |
यूनियन बैंक एजुकेशन लोन के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता है (What are the documents required for Union Bank Education Loan?)
- पहचान का प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी
- निवास का प्रमाण पत्र– बिजली बिल, राशन कार्ड,
- पैन कार्ड
- पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- प्रवेश पत्र
- दसवीं या फिर समकक्ष की कोई भी मार्कशीट।
- 2 फोटो
- आय का प्रमाण पत्र
- वेतनभोगी आवेदक – एक साल का आयकर रिटर्न, फॉर्म-16
- पिछले 6 महीनों की सैलरी स्लिप
- स्वरोजगार आवेदक – पिछले 3 वर्षों का आयकर रिटर्न
- कृषक आवेदक – संबंधित राजस्व अधिकारी से प्राप्त आय प्रमाण पत्र और जमीन का प्रमाण पत्र |
यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (What is the eligibility to avail Union Bank Education Loan?)
- सबसे पहली और अहम योग्यता तो यह होनी चाहिए कि Union Bank Education Loan आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
- आवेदक की उम्र 30 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए |
- यह भी पढ़े – बैंक ऑफ इंडिया होम लोन – bank of india se home loan kaise le | बैंक ऑफ इंडिया होम लोन की पूरी जानकारी
यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (Union Bank Education Loan apply online kaise karen)
दोस्तों अगर आप यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो हम आपको पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे कि Union Bank Education Loan ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है |
- सबसे पहले आपको यूनियन बैंक (Union Bank) की ऑफिशल वेबसाइट ओपन करनी है |
- यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करने के बाद में आपके सामने उस पेज पर एक लोन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें |
- यहां क्लिक करने के बाद में आपके सामने एजुकेशन लोन (Education Loan) का एक ऑप्शन दिखाई देने वाला है उसे ओपन करें |
इसके बाद में आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसे अच्छी तरह से भर ले | - इसके बाद में आप अपने मोबाइल नंबर भी डालें |
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से बनने के बाद में आप अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर दें |
- अब सबसे नीचे आपके सामने एक सबमिट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें |
- अब आपका एजुकेशन लोन का आवेदन रिव्यू में चला जाता है, और बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाती है अगर आप लोन लेने के पात्र पाए जाते हैं, तो आपका एजुकेशन लोन (Union Bank Education Loan) अप्रूव हो जाता है |
- आपका एजुकेशन लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने मोबाइल नंबर पर बैंक के द्वारा दे दी जाती है |
- लोन राशि सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह Union Bank Education Loan के लिए online apply कर सकते है |
यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें (Union Bank Education Loan offline apply kaise kare?)
दोस्तों के लिए आप यूनियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑफलाइन करना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताएंगे।
- Union Bank Education Loan लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ेगा |
- बैंक शाखा में जाने के बाद बैंक मैनेजर से संपर्क करें |
- इसके बाद में बैंक से एक आवेदन फार्म ले ले |
- आवेदन फार्म को अच्छी से पहले जो कि आपके वैसे दस्तावेजों में जानकारी है वहीं भरे |
- आवेदन फार्म को भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन करें |
- यह प्रोसेस करने के बाद में आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा दें |
जमा करवाने के बाद बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी | और अगर आप के सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं, और आप लोन के पात्र हैं तो आपका एजुकेशन लोन अप्रूव कर दिया जाता है | - लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से Union Bank Education Loan के लिए offline apply कर सकते है |
union bank education loan customer care number?
- Toll Free number : 1800 22 22 44 / 1800 208 2244
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जानना है कि union bank education loan kaise le? | यूनियन बैंक एजुकेशन लोन हिंदी में, यूनियन बैंक एजुकेशन लोन राशि कितनी मिलेगी, यूनियन बैंक एजुकेशन लोन 2022, यूनियन बैंक एजुकेशन लोन इन हिंदी, यूनियन बैंक एजुकेशन लोन प्रोसेसिंग शुल्क, यूनियन बैंक एजुकेशन लोन कॉलेज लिस्ट | यह पूरी जानकारी आपने इस पोस्ट से ली है |
अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी लोन लेना हो जैसे कि पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, होम टॉप अप लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
Great Content sir. Thank you for sharing this aritcle.