Ujjivan home loan Details 2023: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन कैसे ले? | Ujjivan small finance bank home loan in hindi

Ujjivan home loan Details उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन कैसे ले Ujjivan small finance bank home loan in hindi
Ujjivan home loan Details उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन कैसे ले Ujjivan small finance bank home loan in hindi

Ujjivan small finance bank home loan 2023: (Ujjivan home loan Details) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन आपको काफी कम ब्याज दर पर आपको आवश्यकता के अनुसार उज्जीवन होम लोन (ujjivan home loan) राशि देता है | अगर आप पैसों की कमी के कारण अपने सपनो का घर नही बना पा रहे है तो आप उज्जीवन होम लोन (Ujjivan small finance bank home loan) होम लोन लेकर आसानी से अपना घर बना सकते है | आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की ujjivan small finance bank home loan interest rate, eligibility, tanure rate के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे |

यह भी पढ़े – AU Bank Home Loan In Hindi : एयू बैंक होम लोन कैसे ले? | AU bank home loan details

Ujjivan home loan Details 2023

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सभी प्रकार के लोन अपने ग्राहकों को देता है, उसी प्रकार Ujjivan home loan भी देता है उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस होम लोन 12.75% से लेकर 17.75% तक की वार्षिक ब्याज दर पर 3 वर्ष से 30 वर्ष तक के समय के लिए होम लोन राशि देता है | उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन (Ujjivan small finance bank home loan) 3 अलग अलग स्कीम के अनुसार होम लोन राशि देता है | उन सब के बारे में आप विस्तार से जानेगे – 

Highlight of Ujjivan bank home loan 2023

लोन का नाम Ujjivan small finance bank home loan
बैंक का नाम Ujjivan small finance bank
ब्याज दर 12.75% से 17.75%
प्रोसेसिंग शुल्क 2%+GST
लोन चुकाने का समय 20 वर्ष
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 65वर्ष
ऑफिशियल वेबसाइट www. ujjivansfb. in

Ujjivan small finance bank home loan scheme

1. Ujjivan Bank Home Improvement Loan (उज्जीवन होम लोन सुधार) दोस्तो उज्जीवन बैंक Home Improvement Loan की स्कीम के तहत अपने ग्राहकों को 200000 से 2500000 तक की होम लोन राशि 15.75% की ब्याज दर पर 3 से 12 वर्ष तक के समय के लिए लोन राशि की 2% + GST पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन देता है |

2. Ujjivan Bank Construction And Purchase Loan (उज्जीवन बैंक गृह निर्माण और खरीदने  के लिए लोन) दोस्तों उज्जीवन होम लोन Ujjivan Bank Construction And Purchase Loan की स्कीम के तहत 200000 से 7500000 रूपए तक की लोन राशि 12.75% से 15.75 % तक की ब्याज दर पर 20 वर्ष के लिए होम लोन देता है | 

3.Ujjivan Bank Home Equity Loan (non housing loan) दोस्तों उज्जीवन बैंक होम लोन Equity Loan की स्कीम के तहत अपने ग्राहकों को 17.75% की ब्याज दर पर 25 लाख तक की लोन राशि ujjivan home loan राशि की 2%+ GST की प्रोसेसिंग शुल्क पर 15 वर्ष तक के समय के लिए लोन राशि देता है | 

यह भी पढ़े –ESAF Bank Home Loan In Hindi : ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन कैसे ले? | ESAF Bank Home Loan Details

Ujjivan Home Loan Required Documents (उज्जीवन होम लोन आवश्यक दस्तावेज)

उज्जीवन होम लोन के लिए निम्न दस्तावेज है –

  • Identity Proof – आधार कार्ड, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,आदि मे से कोई एक होना जरूरी है |
  • Address Proof – ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल, आधार कार्ड आदि में से कोई एक होना जरूरी है |
  • Income Proof – सैलरी स्लिप, आयकर रिटर्न की जरूरत होगी |
  • Age Proof – आपके पास इसमे आधार कार्ड होना चाहिए |
  • पिछले 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
  • प्राॅपर्टी संबंधित सभी कागजात 
  • अन्य लोन की जानकारी व दस्तावेज आपके पास होने चाहिए |

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?

दोस्तों किसी भी फाइनेंस कंपनी से होम लोन लेने से पहले आपकी है जांच पड़ताल जरूर करें कि, आपको होम लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है | आपको बता दे की उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन राशि को चुकाने के लिए आपको 20 वर्ष का समय मिलेगा | 

यह भी पढ़े – Cholamandalam Home Loan In Hindi : चोलामंडलम होम लोन कैसे ले? | Cholamandalam Home Loan Details In Hindi

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस होम लोन प्रोसेस शुल्क क्या है? (Ujjivan Home Loan Processing Fee)

आपको बता दे की उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से होम लोन (Ujjivan Home Loan) लेने पर आपको प्रोसेस शुल्क लोन राशि की 2% + जीएसटी लगेगी | 

उज्जीवन बैंक होम लोन की योग्यता

उज्जीवन बैंक से होम लोन लेने के निम्न योग्यता होनी जरूरी है –

  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • आवेदक स्थाई निवासी होना चाहिए
  • किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी का डिफॉल्टर नहीं हो
  • आपके पास सभी दस्तावेज होने जरूरी है |

उज्जीवन फाइनेंस बैंक होम लोन कैसे अप्लाई करे? (Ujjivan Home Loan apply)

ऑनलाइन आवेदन के लिए आप उज्जीवन स्माॅल फाइनेंस बैंक की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोन अप्लाई कर सकते हैं |अन्यथा आप निचे दिए गये स्टेपो को फोलो करके भी आवेदन कर सकते है – 

  • उज्जीवन होम लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको उज्जीवन स्माॅल फाइनेंस बैंक की आफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
  • उसके बाद आपको home loan का ओपसन चुन लेना है |
  • अब आपको अपने फ़ोन नंबर रजिस्टर करने है |
  • अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है – अपना नाम, पता, अपने home की details भी भरनी है |
  • बाद में आपको अपने सभी दस्तावेज उपलोड कर देने है |
  • बाद में Ujjivan बैंक का कोई कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा |
  • उसके बाद की प्रोसेस बैंक की होती है |
  • आगे की प्रोसेस Ujjivan small finance bank की होती है |
  • यदि आप लोन के पात्र है तो आपकी उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस के द्वारा होम लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
  • home loan की राशी आपके bank account में tansfer कर दी जाती है |

इस तरह आप Ujjivan home loan के लिए अप्लाई कर सकते हो |

यह भी पढ़े –Godrej Housing Finance In Hindi : गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस होम लोन कैसे ले? | Godrej Housing Finance home loan details

Ujjivan small finance Bank Home Loan Customer Care

• 1800-208-2121

• Email – [email protected] 

दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक यह जानना है कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट,योग्यता,लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा | Ujjivan home loan kaise le,Ujjivan small finance bank home loan details, अगर आपको किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन, कार लोन, होम लोन, गोल्ड लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

यह भी पढ़े – IDBI Home Loan In Hindi : आईडीबीआई से होम लोन कैसे ले? | IDBI Home Loan Details

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन से जुड़े सवाल :

Q. उज्जीवन होम लोन ब्याज दर क्या है?

Ans. 12.75% से 17.75% से शुरू |

Q. उज्जीवन होम लोन कितना मिल सकता है?

Ans. 75 लाख

Q. उज्जीवन होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. 2%+GST

Q. उज्जीवन होम लोन की लोन अवधि (loan tenure) कितनी है?

Ans. 20 वर्ष |

Q. उज्जीवन होम लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans. उज्जीवन होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।

Q. उज्जीवन होम लोन कैसे लें?

Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।

Q. उज्जीवन होम लोन पात्रता क्या है?

Ans. उज्जीवन होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।

Q. उज्जीवन होम लोन लोन क्या है?

Ans. उज्जीवन से जब आप अपने अपने सपनो का घर बनाने जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेते हो वो ही होम लोन है।

Q. क्या उज्जीवन होम लोन प्रदान करता है?

Ans. हां, उज्जीवन आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।

5 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *