sundaram finance home loan kaise le : सुंदरम फाइनेंस होम लोन interest rate? दोस्तों अगर आपको अपने सपनों का घर बनाना है और अगर आपके पास पैसा नहीं है ! आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज हम आपको एक ऐसी फाइनेंस कंपनी के बारे में बताएंगे ! जो आपको कम ब्याज दर पर और बहुत ही ज्यादा समय के लिए होम लोन राशि प्रदान करता है ! जी हां दोस्तों जिस फाइनेंस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है sundaram finance यह आपको कम ब्याज दर पर और ज्यादा समय के लिए लोन राशि प्रदान करता है !
हम आपको पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे कि सुंदरम फाइनेंस से होम लोन लेने पर आपको कितने लोन राशि मिलती है ! वह, sundaram finance home loan , लेने पर आपको लोन राशि को वापस कितने समय के अंदर चुकाना पड़ता है ! इस, sundaram finance home loan interest rate , और सुंदरम फाइनेंस होम लोन लेने पर आपको प्रोसेस और कितनी लगेगी ! आपको यह भी बताया गया है कि आप ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं ! तो अब हम बिना देरी किए हुए आगे इस पोस्ट पर चलते हैं और अच्छी तरह से जान लेते हैं कि सुंदरम फाइनेंस से होम लोन किस प्रकार और किस-किस प्रोसेस से गुजरने के बाद मिलेगा !
Choose a Topic
sundaram finance home loan कितना मिलता है?
sundaram finance home loan interest rate? (सुंदरम फाइनेंस होम लोन ब्याज दर क्या है)
sundaram finance home loan राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
sundaram finance home loan लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी?
sundaram finance home loan documents (सुंदरम फाइनेंस होम लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी?)
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड,ड्राइविंग लाईसेंस,पैन कार्ड,पासपोर्ट)
- मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए(बिजली बिल,राशन कार्ड)
- पिछले 3 महीने के वेतन स्लिप
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
सुंदरम फाइनेंस होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- आवेदक की उम्र 18वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए
- आवेदक भारत का होना चाहिए
- आवेदन करने वाले के पास कोई रोजगार होना चाहिए या वेतनभोगी होना चाहिए !
- NRI को भी सुंदरम फाइनेंस से होम लोन दिया जाता है !
sundaram finance home loan apply kaise kare?
- सुंदर फाइनेंस होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं ! तो सबसे पहले आपको सुंदरम फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- इस वेबसाइट को ओपन करने पर आपको होम पेज पर एक लॉन्च का ऑप्शन दिखाई देगा !
- इस पेज को ओपन करने पर आपको होम लोन सिलेक्ट कर लेना है ! इसमें अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर कर देना है !
- उसके बाद में आपको अपने सभी दस्तावेजों की पूरी जानकारी सबमिट करनी है !
- उसके बाद मैं आपको अपने लोन राशि भरनी होगी !
- यह प्रोसेस पूरी करने के बाद आप अपने सभी दस्तावेजों को इस एप्लीकेशन के साथ सलंगन कर दें !
- प्रोसेस पूरी करने के बाद आपको अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर देनी है !
- अब आपका होम लोन रिव्यू में चला जाता है और बैंक से आपको दो-तीन दिन के बाद में वेरीफाई का एक कॉल आएगा !
- आपके सभी दस्तावेज सत्य होने पर आपका लोन अप्रूव हो जाता है !
- आपकी लोन राशि जो अप्रूव होती है वह सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !
sundaram finance home loan offline apply kaise kare?
- सबसे पहले आपको अपने निकटतम सुंदरम फाइनेंस की बैंक शाखा में संपर्क करना होगा !
- उसके बाद मैं आपको बैंक मैनेजर से लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है !
- फिर आप बैंक के कर्मचारी या फिर बैंक के काउंटर से होम लोन के लिए जो आवेदन फॉर्म होता है वह ले लेना है
- बाद में आपको यह फार्म अच्छी तरह से भर देना है ! एक बार चेक कर लेना होगा, कि कहीं आपने फार्म गलत तो नहीं भरा ! अगर आपने कहीं पर भी फार्म में गलती करी हो तो आपका होम लोन आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है !
- फिर आपको इस आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज सलंगन कर देने हैं !
- बाद में आवेदन को बैंक में जमा करवा दें, इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन बैंक के द्वारा किया जाएगा ! अब आपके पास बैंक से एक कॉल आएगा जो कि वेरीफाई करेगा !
- अगर आप बैंक के सभी नियमों और शर्तों को पूरा करते हैं और आपके सभी दस्तावेज सत्यापित हो जाते हैं ! तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है !
- sundaram finance home loan अप्रूव होने के बाद में आपको जो होम लोन राशि दी जाती है ! वह सीधी आपके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है !
सुंदरम फाइनेंस होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 8.60% ब्याज दर है।
Ans. प्रॉपर्टी वैल्यू का 85% तक का होम लोन
Ans. सुंदरम फाइनेंस लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. सुंदरम फाइनेंस होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. लोन राशि का 0.5% |
Ans. सुंदरम फाइनेंस से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. सुंदरम फाइनेंस होम लोन अवधि 20 वर्ष है।