Standard Chartered Personal Loan 2023: स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेगे | दोस्तों अगर आपको रुपयों की आवश्यकता है और आप Personal Loan लेने की सोच रहे हो तो Standard Chartered एक अच्छा लोन देने वाला प्लेटफ्रॉम है, जिससे आप अपनी आवश्कता अनुसार पर्सनल लोन ले सकते हो | जिससे आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें |आपको बता दे की Standard Chartered Personal Loan एक Unsecured loan में आता है |आज इस पोस्ट के माध्यम आप जानेंगे की स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन कैसे ले, Standard Chartered Personal Loan Interest Rate, Eligibility, Documents, apply online वह offline यह सब जानकारी आप यहां से प्राप्त कर करेगे |
- यह भी पढ़े – Standard Chartered Bank Home Loan 2022: स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन कैसे ले, पूरी जानकारी
Choose a Topic
Standard Chartered Personal Loan 2023 In Hindi
इस Standard Chartered Personal Loan पर आपको 5000000 रुपये का पर्सनल लोन और 11.49% प्रति वर्ष ब्याज दर पर 5 वर्ष समय के लिए मिलता जिसमे आपको प्रोसेसिंग शुल्क 2.25+ GST लगती है |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन को अप्लाई करने से पहले आपको ब्याज दर के बारे में विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए | क्योंकि आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं उसकी ब्याज दर सबसे महत्वपूर्ण होती है इसलिए आपको ब्याज दर के बारे में पहले से ही विस्तार से जान लेना चाहिए | आपको बता दे की स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.49% प्रति वर्ष से शुरू होती है |
अगर आप Standard Chartered Bnak Personal Loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आवेदन का क्रेडिट स्कोर भी बहुत महत्वपूर्ण होता है | क्योंकि यह पर्सनल लोन आपको आपके क्रेडिट स्कोर के इतिहास के अनुसार और आपकी पात्रता एवं मापदंड के आधार पर पर्सनल लोन दिया जाता है |Highlight of Standard Chartered Personal Loan
लोन का नाम | स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन |
लोन देने वाले का नाम | स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक |
लोन राशि | 5000000 रुपये |
लोन अवधि | 5 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | 2.25+ GST |
ब्याज दर | 11.49% |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www. sc. com |
Standard Chartered Personal Loan Amount
दोस्तों किसी भी बैंक या फिर कंपनी से लोन लेने से पहले यह जानकारी तो हमे सर्वप्रथम रखी लेनी चाहिए कि हम जिस बैन किया कंपनी से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर लोन लेने के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं वह भी आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि देती है या नहीं यह जानकारी पहले रखने से आपको लोन लेने के बाद में पछताना नहीं पड़ता | और आपको अपनी आवश्यकता राशि वह पूरी मिल जाती है |
तो दोस्तों बात करते हैं standard chartered personal loan पर कितनी राशी मिलती है | दोस्तों स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन राशि आपको कम से कम ₹100000 और अधिक से अधिक ₹5000000 तक के लोन राशि आपको बिलकुल आसानी से मिल सकती है |
Standard Chartered Personal Loan Interest Rate (ब्याज दर)
दोस्तों किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले आपको यह जांच कर लेनी चाहिए कि आप किस बैंक से लोन ले रहे हो गए आपको लोन राशि पर ब्याज कितना देना पड़ेगा क्योंकि यह जानकारी लोन लेने से पहले ही पता कर लेनी चाहिए ताकि आपको लोन चुकाने में कोई परेशानी ना हो और समय पर आप अपनी लॉन राशि और ब्याज चुका सको |
अगर यह आप समय पर नहीं चुकाते हो तो आप का क्रेडिट स्कोर (credit score) और सिविल (civil score) दोनों खराब हो जाएंगे और भविष्य में आपको लोन राशि भी नहीं मिलेगी | अगर आपको लोन मिलता भी है तो उस पर आपको ब्याज ज्यादा लगेगा | बात करते हैं standard chartered personal loan लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा | स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन लेने पर आपको 11.49% का सालाना ब्याज दर लगेगा | इस ब्याज दर (11.49%) पर आपको standard chartered आसानी से लोन देता है |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन समयावधि क्या है?
बैंक से लोन लेने से पहले आपको यह तो जान लेना जरूरी है कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो मैं आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | यह जानकारी आपको लोन लेने से पहले पता करने से आपका यह फायदा होता है कि आप समय-समय पर अपनी लोन राशि को जमा करवा सकते हो | और आपको यह जानकारी पहले रहने से लोन ना चुकाने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है |
बात करते हैं standard chartered personal loan लेने पर आपको कितना समय मिलने वाला है | अगर आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन पर आपको 60 महीने तक का समय मिलेगा, हमारा मतलब यह है कि standard chartered Bank आपको 5 वर्ष तक का समय लोन राशि को वापस चुकाने के लिए देता है | इतना समय काफी होता है personal loan राशि को चुकाने के लिए और आप बिलकुल आसानी से यह लोन राशि चुका सकते हो | आप लोन राशी को समय पर चूका देते हो तो आपका civil score भी अच्छा रहेता है |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज (Standard Chartered Personal Loan Documents)
हमने पहले जिस प्रकार आपको बताया था कि standard chartered personal loan लेने पर आपको कितनी धनराशि मिलेगी और उस उस लोन राशि पर ब्याज कितना लगेगा, अब हम बात करते हैं स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी : दस्तावेज निम्न है – पहचान प्रमाण के लिए
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- पेनकार्ड
- ड्राइविंग
- लाइसेंस वॉटर आईडी
- राशन कार्ड
मूल निवास प्रमाण के लिए
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- बिजली बिल
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- kyc दस्तावेज
- आधार कार्ड
यह सभी दस्तावेज आवश्यक है इस पर्सनल लोन का आवेदन (apply) करने के लिए
स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन प्रोसेसिंग शुल्क क्या है (Standard Chartered Personal Loan Processing Charges)
दोस्तों किसी भी बैंक या कंपनी से लोन लेने से पहले आपको यह जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लेती है | बात करते हैं स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन (standard chartered Bank personal loan) की यह पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन राशि का 2.25% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा | इस प्रोसेसिंग शुल्क (2.25% ) के आधार पर आप बहुत ही आसानी से standard chartered Bank से personal loan आवेदन कर सकते है |
- यह भी पढ़े – Aadhar Housing Finance Home Loan In Hindi : आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की पूरी जानकारी
स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन योग्यता (Eligibility)
- आवेदक स्थाई होना निवासी होना चाहिए |
- उम्र 21 वर्ष 55 वर्ष तक ही होनी चाहिए |
- आवेदक के पास हर महीने इनकम का कोई साधन होना जरूरी है |
- महीने की कमाई ₹20000 तक होनी चाहिए |
- सिबिल स्कोर 70% से अधिक होना चाहिए |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? (standard chartered personal loan apply online kaise kare)
- सबसे पहले आपको स्टैंडर्ड चार्टर्ड (Standard Chartered) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- उसके बाद में वेबसाइट के होमपेज (home page) पर आपको एक पर्सनल लोन (Personal Loan) ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर Click करके उसे ओपन करें |
- उस पेज पर आपको पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी और आप पूरी जानकारी अच्छे से भर ले, जिसमे आपका पूरा नाम, पता, bank की details और Personal Loan से जुडी सारी जानकारी भरनी है |
- अब आपको जितना Personal Loan लेना है उस राशी को भरना है |
- उसके बाद में आपको एक Apply Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है
- बाद में आपका पर्सनल लोन एप्लीकेशन फ्रॉम रिव्यू में चला जाता है जाएगी और अगर आपकी सभी डिटेल्स और दस्तावेज सही होने तो बैंक आपसे कॉल करके वेरीफाई करेगी |
- उसके बाद में अगर आप सभी योग्यताओं को पूरी करते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है, और लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप Standard Chartered Personal Loan के लिए online apply कर सकते है |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- standard chartered personal loan लेने के लिए अगर आपको अपने निवेदन करना है, तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाएं और बैक अधिकारी से संपर्क करें और लोन के बारे में पूरी जानकारी ले |
- फिर बैंक कर्मचारी से आप एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म ले ले और उसे अच्छी तरह से भर ले |
- फिर उसे एप्लीकेशन फॉर्म के साथ में अपने सभी दस्तावेज सलोगन कर दें और वापस से एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से चेक कर ले कि आपने कई कोई गलती तो नहीं करी है | अगर आपका एप्लीकेशन फॉर्म कल अकबर आ गया तो आपका लोन आवेदन रद्द हो जाएगा |
- उसके बाद में आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को बैक में जमा करवा दें |
- बाद में आपका एप्लीकेशन फॉर्म गिरी यू में चला जाता है और उसके बाद में बैंक द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है | सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो बैंक कर्मचारी द्वारा आपको एक वेरीफाई कॉल आएगा |
- आप सभी योग्यताओं को पूरी करते हो तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है और लो राशि को आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |
Standard chartered bank personal loan customer care
- 6601 2424 / 3940 2424.
दोस्तो आपने इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि standard chartered personal loan kaise le, standard chartered personal bank loan Interest Rate, Eligibility, Documents, apply online वह offline कैसे करे इन सब के बारे में आपने विस्तार से जाना है |अगर आपको कभी भी किसी भी प्रकार को लोन लेना हो तो आप हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन से जुड़े सवाल :
Ans. 11.49% से शुरू
Ans. जी हां,स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन देता है
Ans. standard chartered personal loan apply का पूरा प्रोसेस इस पोस्ट दिया गया है |
Ans. 5000000 तक
Ans. लोन राशि का 2.25%
Ans. 5 वर्ष