Standard Chartered Bank Home Loan 2023: स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन इस पोस्ट में हम आपको बतायगे Standard Chartered Bank Home Loan के बारे में | अगर आपको रुपयों की कमी है और आप होम लोन लेने की सोच रहे है, तो आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से होम लोन ले सकते है, यह home loan कम ब्याज पर, अधिक समय के लिए मिलेगा | दोस्तों सभी यही चाहते है की अपना भी सुंदर घर हो, लेकिन रुपये की कमी होने के कारण आप ऐसा नही कर पाते, अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है | आप Standard Chartered Bank Home Loanलेकर इन सभी समस्या का समाधान कर सकते है, और अपना खुद का सुंदर घर बना सकते है |
भारत का कोई भी नागरिक Standard Chartered bank से घर बनाने के लिए या फिर घर खरीदने के लिए, घर के नवीनीकरण के लिए होम लोन ले सकते है | सबसे पहले आपको स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लेने के लिए आवेदन करना होगा जो आप आप online और offline दोनों तरीकों कर सकते है, अप्लाई करने के बाद में अगर आप बैंक के द्वारा दी गई सभी शर्तो और नियमों को पूरा करते है तो आपका होम लोन अप्रूव कर ही दिया जाता है |
इस पोस्ट में जानेगे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन क्या है ,Standard Chartered Bank Home Loan intrest rate, documents,LOAN Tenure क्या है और आप जानेंगे की किस प्रकार से Home Loan के लिए APPLY कर सकते है |
Choose a Topic
Standard Chartered bank Home Loan in Hindi 2023
Standard Chartered Bank कई प्रकार के अलग अलग Home Loan योजनाएं अपने ग्राहकों को देता है, इन योजना के तहत आप Home Loan के लिए apply कर सकते है | standard chartered bank home loan पर आपको अधिकतम 35 करोड़ रूपये की लोन राशी मिलती है और यह लोन आपको 25 वर्ष की समय अवधि के लिए मिलता है, SCB home loan interest rate 6.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है इस होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशी की 1% + GST लगती है |
होम लोन के अंतर्गत दी जाने वाली लोन राशि आवेदक की आय और सिबिल स्कोर (CIBIL Score) जैसे कारकों पर ही निर्भर करता है | इस लोन के तहत आवेदक की आय अधिक है और Credit Square अच्छा है तो आप अधिक से अधिक होम लोन राशि प्राप्त कर सकते है |
- यह भी पढ़े – PNB Home Loan 2022: पंजाब नेशनल बैंक होम लोन कैसे ले, Interest Rate, Eligibility, Documents
Highlight of Standard Chartered Home Loan 2023
लोन का नाम | स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन |
लोन देने वाले का नाम | स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक |
लोन राशी | अधिकतम 35 करोड़ रुपए |
ब्याज दर | 6.99% प्रतिवर्ष से शुरूआत |
प्रोसेसिंग शुल्क | स्वीकृत लोन राशी का 1% |
चार्जेज | शून्य (0) |
समय अवधि | 25 वर्ष तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.sc.com/in/ |
Standard Chartered Bank Home Loan Amount
दोस्तों किसी भी बैंक से अगर आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर होम लोन ले रहे हैं तो आप उस बैंक के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल अवश्य करें| जिस बैंक से आप होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपको होम लोन राशि कितनी देता है | अब हम बात करते है स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन लेने पर कितना home loan Amount मिलेगा | Standard Chartered Bank Home Loan पर आपको ₹350000000 तक की होम लोन राशि देता है |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन समय अवधि
किसी भी बैंक से होम लोन ले रहे हो तो आप उस बैंक के बारे में यह जांच अवश्य करें कि, जिस बैंक से आप होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपको होम लोन राशि का भुगतान करने के लिए कितना समय देता है | उसी प्रकार स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन राशि का भुगतान करने के लिए आपको 25 वर्ष तक का समय लोन राशि चुकाने के लिए समय देता है |
standard chartered bank home loan प्रोसेसिंग शुल्क
दोस्तों आप किसी भी बैंक से होम लोन ले रहे हो तो आपको प्रोसेसिंग शुल्क तो लगती ही है उसी प्रकार standard chartered bank home loan लेने पर आपको लोन राशि का 1% प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लगने वाला है |
Standard Chartered Home Loan Types (प्रकार)
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक दो प्रकार के होम लोन अपने ग्राहकों को प्रदान करता है जो निम्न है:
- standard chartered bank home loan
- Standard Chartered Home Saver
- यह भी पढ़े – Bandhan Bank Home Loan In Hindi : बंधन बैंक होम लोन कैसे ले? जाने पूरी जानकारी
standard chartered bank home loan Interest Rate 2022
अगर आप स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के पहले से ही ग्राहक हैं तो आप अधिक लोन राशि का भी लाभ ले सकते हैं और ब्याज दर भी आपको कम लग सकती है | जिस प्रकार आप पर्सनल लोन लेने से पहले उस बैंक के ब्याज दर के बारे में जानकारी लेते हैं | उसी प्रकार Standard Chartered Bank Home Loan लेने से पहले भी आप इस बैंक की ब्याज दर के बारे में जरूर जांच पड़ताल कर लें और उसके बाद ही लोन के लिए आवेदन करे, ताकि आपको लोन राशि का भुगतान करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े |
Standard Chartered Bank Loan intrest rate 2023
लोन का नाम | ब्याज दर (प्रतिवर्ष) |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन | 6.99% प्रतिवर्ष से शुरू |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड पर्सनल लोन | 11.49% प्रतिवर्ष से शुरू |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम लोन की विशेषताएं क्या है
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम लोन लेने पर आपको 35 करोड़ रूपये तक का होम लोन प्राप्त कर सकते है |
- लोन की समयावधि 25 वर्ष है |
- standard chartered bank home loan पर कैशबैक सुविधाओं का भी अच्छा लाभ दिया जाता है, और इस बैंक से पुनर्भुगतान Track के आधार पर भी 2% तक का कैशबैक आपको मिल जाता है |
- Home Saver यह सुविधा आपको काफी कम ब्याज दर पर के साथ होम लोन तेजी से भुगतान करने की भी अनुमति देता है |
- SCB द्वारा होम लोन पर बिमा भी दिया जाता है
- Standard Chartered home loan से जुडी हुई सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप 24*7 हेल्पलाइन नंबर की मदद या बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर सम्पर्क करें |
- होम लोन को ट्रान्सफर करने की भी सुविधा देता है |
- होम टॉप-अप लोन की भी सुविधा देता है |
- यह होम लोन कार्यक्रम : इस सुविधा के तहत आप सम्पति खरीद के 6 महीने के अंदर अंदर भुगतान पर आप Refinance का लाभ भी ले सकते है |
- टेक्स फायदा: आयकर विभाग अधिनियम, 1961 की धारा 24 (बी), 80 सी के अनुसार tax ka लाभ भी दि या जाता है |
Standard Chartered Home Saver Qualities (विशेषताएं)
- Standard Chartered Home Saver होम लोन योजना के अंतर्गत ब्याज की गणना दैनिक बची राशि पर की जाती है |
- होम लोन को ट्रान्सफर भी कर सकते है
- होम टॉप-अप लोन की सुविधा के साथ आप कम ब्याज दरों पर आसन बैलेंस ट्रांसफर समाधानों के साथ अपनी EMI को ओर भी आसान बना सकते है
- आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 24 (बी) और 80 सी के अनुसार आपको Tax में भी लाभ मिलता है।
- अपनी आवश्यकता के अनुसार कभी भी पैसे का आप लेन देन कर सकते है
- इस होम लोन के साथ साथ आपको बिमा सुरक्षा का भी लाभ मिलता है
- 24×7 आप बैंक के बैंकिंग हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आप जानकारी ले सकते है |
Standard Chartered Bank Home Loan Eligibility (पात्रता)
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन के लिए सिर्फ वो ही आवेदन (apply) कर सकते है जो की इसके लिए योग्यता रखते है –
- वेतनभोगी और स्वरोजगार आवेदक के लिए आयु 23 वर्ष होनी ही चाहिए |
- वेतनभोगी आवेदको के लिए अधिकतम आयु 60 वर्ष तक है |
- स्वरोजगार आवेदको के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष तक है |
- आवेदक की उम्र
- आय और व्यय प्रमाण
- रोज़गार का स्टेटस
- विश्वस्तता की परख
- सम्पत्ती के प्रकार
- लोन की राशि
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन के आवश्यक दस्तावेज़ (Standard Chartered Bank Home Loan Documents Required)
Standard Chartered Bank Home Loan के लिए Apply करने से पहले आपको अपने सभी documents को एक साथ एकत्रित करके रखने चाहिए | ताकि जब बैंक आपसे दस्तावेजो (documents) की मांग करे तो आप तुरंत अपने दस्तावेज दिखा सको |
वेतनभोगी और स्वरोजगार आवेदको के लिए आवश्यक दस्तावेज
- फोटो पहचान पत्र – आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र – राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र – वोटर पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड,
वेतनभोगी आवेदक
- 2 महीने की सैलरी स्लिप पर्ची
- नवीनतम फॉर्म-16
- पिछले 3 महीनों के बैंक का विवरण
स्व-रोजगार आवेदको के लिए –
- नवीनतम 2 साल का ITR
- CA द्वारा प्रमाणित की हुई नवीनतम 2 साल का स्टेटमेंट, बैलेंस शीट और कैपिटल अकाउंट विवरण
- नवीनतम 2 वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट
- 6 महीनों के बैंक खाते का विवरण
- यह भी पढ़े – ESAF Bank Home Loan In Hindi : ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक होम लोन कैसे ले? |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (Standard Chartered Bank Home Loan apply in hindi)
- Standard Chartered Bank Home Loan apply online के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www. sc.com पर ही जाएं |
- आपको होम पेज पर Loans का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click करे |
- उसके बाद आप आपके सामने होम लोन आवेदन फॉर्म खुलेगा उसको अच्छी तरह से भर लेना है |
- Home Loan From में आपका पूरा नाम, पूरा पता, होम की details, और आपके kyc दस्तावेज की details भरनी है |
- इसके बाद आपको अपने सभी (Document) इसके साथ अपलोड कर दे |
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करें | जिससे आपका home loan apply हो जाता है |
- आपके एप्लीकेशन फॉर्म को verify करने के बाद अगर आप होम लोन के लिए पात्रता रखते है तो लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक द्वारा होम लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |
Standard Chartered Bank Home Loan Apply Offline Prosess in hindi
- स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन अप्लाई ऑफलाइन के लिए आप अपने नजदीकी Standard Chartered Bank शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से मिले और होम लोन की जानकारी प्राप्त कर लें |
- होम लोन के लिए जब bank में जाए तब सभी दस्तावेज साथ में लेकर जाएं |
- अब आपको बैंक से home loan एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसे अच्छी तरह से भर लेना है | और उसमे अपनी सारी details भर देनी है |
- एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेज उसके साथ सलंगन करें |
- एप्लीकेशन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
- एप्लीकेशन फॉर्म की बैंक के द्वारा जांच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए योग्य होते ही तो आपका होम लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
- यह होम लोन राशी आपके bank account में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप standard chartered bank home loan के लिए apply कर सकते है |
स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम लोन कस्टमर केयर
दोस्तो आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना है की स्टैंडर्ड चार्टर्ड होम लोन की पूरी जानकारी ले ली है | standard chartered bank home loan Interest Rate, Documents, Eligibility, और home loan apply के बारे में जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का या किसी भी बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी |धन्यवाद
standard chartered bank home loan से जुड़े सवाल :
Ans. कोई भी जरूरतमंद अपना घर बनाने, खरीदने या फिर घर के निर्माण के लिए लिए लोन लेता है तो वो ही होम लोन है दूसरी बैंको की तरह Standard Chartered Bank भी ग्राहकों को आकर्षक ऑफर के साथ Home Loan की सुविधा देता है।
Ans. 6.99% प्रतिवर्ष से शुरू
Ans. 25 वर्ष
Ans. लोन राशि का 1% + GST
Ans. होम लोन के लिए अवेदन करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।
Ans. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दे दी गई है आप इस आर्टिकल को पढ़कर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
Kya Standard Charted Education Loan Deta hi Sir