इस पोस्ट में आप यह भी महत्वपूर्ण जानकारी जानेगे की south indian bank se home loan kaise le, south indian bank home loan apply online, south indian bank loan interest rate, south indian bank home loan, South Indian Bank Home Loan Required Documents इन सब के बारे में आप विस्तार से जानेगे |
Choose a Topic
Highlight of south indian bank Home loan
लोन का नाम south indian bank Home Loan
|
लोन देने वाले का नाम south indian bank
|
राशि 500000 से 15000000
|
अवधि 5 से 30 वर्ष
|
प्रोसेसिंग शुल्क 0.50%
|
ब्याज दर 9.5% से 9.45%
|
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
|
ऑफिशियल वेबसाइट www. southindianbank .com
|
South Indian bank home loan in hindi
South Indian Bank Home Loan से लोन राशि कितनी मिलती है?
साउथ इंडियन बैंक होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (South Indian Bank Home Loan interest rate)
साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने पर लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?
साउथ इंडियन बैंक होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी? (What is the processing fee for South Indian Bank home loan)
साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने पर आपको कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी? (What are the documents required for a home loan from South Indian Bank)
साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होगी –
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो जो पुरानी नही होनी चाहिए
- आईडी प्रूफ(पैन कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ(मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड)
- बैंक स्टेटमेंट और पासबुक पिछले 6महीने का
- प्रॉपर्टी टैक्स स्लिप
- बिजनस प्रूफ एड्रेस जो स्व रोजगार/व्यवसायी हो
- ITR पिछले 2 वर्ष तक का जो स्व रोजगार/व्यवसायी हो
- ITR 16/फॉर्म पिछले 2 वर्ष तक का जो सैलेरिड हो
साउथ इंडियन बैंक से होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to get a home loan from South Indian Bank)
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए |
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
- आवेदन करने वाले की महीने की इनकम 20000 रुपए होनी चाहिए |
- सिबिल स्कोर 730 से अधिक होना चाहिए |
- आवेदन करने वाला कोई दूसरी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए |
साउथ इंडियन बैंक से होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (South Indian Bank Home Loan apply online kaise karen)
साउथ इंडियन बैंक होम लोन ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस –
- सबसे पहले साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) कि ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक home page आपके सामने खुलेगा |
- उसके बाद आपको एक ऑनलाइन लोन अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click कर देना है |
- यह पेज खुलने के बाद आपको अपनी सारी deatils इस पर अपलोड करके सबमिट कर देना है |
- अब इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर,Email id,तहसील का नाम,आपका स्थाई एड्रेस भरना होगा |
- यह करने के बाद आपको अपना लोन चुन लेना है, जिस प्रकार का लेना हो आपको Home Loan सलेक्ट करना है |
- इसके बाद आपको जितना लोन राशी चाहिए वो राशि भर दे |
- इस प्रोसेस के बाद आपको अपना राज्य, जिला,आपका जो क्षेत्र है उसे चुनना है | जहा पर साउथ इंडियन बैंक कि आपकी नजदीकी शाखा है उसमे आपको लोन के लिए अप्लाई कर देना है |
- इसके बाद आपको एक तरफ Captcha कोड दिया हुआ होगा, जो इसमें सही तरीके से भर देना है | और निचे एक सबमिट ऑप्शन दिया हुआ होगा उस पर क्लिक कर देना है |
- इस प्रोसेस के बाद आपके लोन कि ऑनलाइन अप्लाई की prosess पूरी हो जाती है |
- बाद में आपका लोन आवेदन रिव्यू में चला जाता है verify होने के लिए अगर सत्यापन में आप लोन लेने के योग्य होते हो तो आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है |
- बैंक आपके होम लोन कि जानकारी आपके Email पर भेज दी जाएगी |
इस तरह आप South Indian Bank Home Loan के लिए online apply कर सकते है |
साउथ इंडियन बैंक होम लोन के लिए बैंक से ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? (South Indian Bank Home Loan offline apply kaise karen)
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा (South Indian Bank) में जाकर बैंक अधिकारी से होम लोन योजना और होम लोन के बारे में जानकारी ले लेनी है |
- अब आपको साउथ इंडियन बैंक से एक एप्लीकेशन फॉर्म लें और उसे पूरा अच्छी तरह से भरे |
- अब फॉर्म अच्छी तरह से भरा है या नही अच्छी तरह से चेक कर ले | और फिर बाद में आपको अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ ही संलग्न करना है |
- फिर आप अपना आवेदन पत्र बैंक ऑफिसर को जमा करवा देना है |
- इस प्रोसेस के बाद अब साउथ इंडियन बैंक द्वारा आपके सभी दस्तावेज़ और आवेदन की जाँच की जाएगी | यदि आप होम लोन लेने के योग्य हैं तो आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा |
- उसके बाद में साउथ इंडियन बैंक से आपको कॉल करता आ जाएगा, और आपको लोन स्वीकृति के बारे में सूचित कर दिया जाएगा |
- फिर बाद में आपकी लोन राशि साउथ इंडियन बैंक द्वारा आपके बैंक के खाते भेज दी जाती है |
साउथ इंडियन बैंक होम लोन कस्टमर केयर
Toll-Free Number | 18004251809 18001029408 |
---|
अगर आपको किसी भी बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, गोल्ड लोन लेना है तो आप हमारे नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद के लिए तैयार है | धन्यवाद
साउथ इंडियन बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 8.05% प्रति वर्ष ब्याज दर है।
Ans. प्रॉपर्टी वैल्यू का 90% तक का होम लोन |
Ans. लोन राशि का 0.50% |
Ans. साउथ इंडियन बैंक होम लोन अवधि 30 वर्ष है।
Ans. साउथ इंडियन बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. साउथ इंडियन बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. साउथ इंडियन बैंक से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. हां, साउथ इंडियन बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।