Slice credit card : लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कोनसा है यह सब जानना चाहते है यह स्लाइस क्रेडिट कार्ड (Slice Credit Card) है जो आपको Slice Company देती है | दोस्तों अगर आपको रुपयों की जरूरत है और आप Credit Card लेने के बारे में सोच रहे है, तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे Slice Credit Card के बारे में | हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे Slice credit card riview, slice card kaise le, slice card kaise apply karen, credit card emi, credit card features, credit card limit, credit card fees & charges इन सब के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे तो इस पोस्ट को ध्यान से और अंत तक पढ़ें-
अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए मान्य है। Slice card की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है, जिसका मतलब है Slice credit card online apply किया जा सकता है | जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी –
Choose a Topic
Slice Credit Card Riview

दोस्तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे slice credit card Riview के बारे में| दोस्तो स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट 2000 से 1000000 रुपए तक की लिमिट बिना किसी चार्जेस(शुल्क) के देता है, slice credit card एक Visa card है जिसे आप आजीवन तक बिना किसी अन्य शुल्क के उपयोग में ले सकते है | आपको बता दे की slice card की शुरूवात 2015 से हुई है और अब तक इसकी एप्लीकेशन के 5000000 डाउनलोड्स हो चुके है |
आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लोकप्रियता कितनी होगी और इसे कितने लोगो द्वारा उयपोग में लिया जाता होगा | क्योंकी स्लाइस क्रेडिट कार्ड (slice card) बिना किसी हिडन शुल्क(Hidden Charge) के लाइफटाइम तक उपयोग में लिया जा सकता है |
Highlight of slice credit card
क्रेडिट कार्ड देने वाले का नाम | Slice – Company |
क्रेडिट कार्ड का नाम | slice credit card |
लिमिट | 1000000 रुपए तक |
ईएमआई ब्याज दर | 12 से 15 % तक |
क्रेडिट कार्ड की अवधि | आजीवन (unlimited) |
ट्रांजेक्शन कैश बैक | 2% |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
वेबसाइट | https://www.sliceit.com/ |
स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है? (Slice credit card limit)
दोस्तो जैसा की आपने इस आर्टिकल में तक जाना स्लाइस क्रेडिट कार्ड (slice credit card riview) के बारे में जाना है | और सबसे महत्वपूर्ण जानकारी आप यह रखे किसी भी कंपनी या फिर बैंक से क्रेडिट कार्ड(credit card) के लिए अप्लाई कर रहे हो तो उस कार्ड की लिमिट(limit) कितनी है यह जानकारी जरूर प्राप्त करें | अब आप जानेंगे स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है |
- दोस्तो अगर आप slice credit card ले रहे हो तो आपको slice के द्वारा आपको कम से कम 2000 रुपए और अधिकतम 1000000 रुपए तक की लिमिट दी जाती है | ताकि आप कही पर भी आसानी से शोपिंग कर सकें |
यह भी पढ़े –IDBI Bank Credit Card : आईडीबीआई बैंक ने जारी किये चार नये क्रेडिट कार्ड
स्लाइस क्रेडिट कार्ड शुल्क क्या है ? (Slice Credit Card Fees & Charges)
दोस्तों अब आप जानेगे slice credit card fees & Charges के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | यह स्लाइस क्रेडिट कार्ड आपसे कितना चार्ज वसूल करता है |
फीस का नाम | चार्जेज |
जोइनिंग फीस | शुन्य |
वार्षिक शुल्क | शुन्य |
कैश विड्रावल चार्जेज | 50 रूपये |
एटीएम से पैसे ट्रांसफर करने पर | 25 रूपये |
कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेज | 500 रूपये |
स्लाइस क्रेडिट कार्ड डिलीवरी शुल्क | शुन्य |
ईएमआई ब्याज दर | 12% – 15%. |
Slice Credit card कितने समय के लिए मिलता है?
दोस्तो अब आप जानेंगे की slice credit card कितने समय के लिए मिलता है, मतलब की slice card की validity कितनी होती है | दोस्तो slice card आजीवन तक मिलता है इसका मतलब की लाइफ टाइम तक बिना किसी शुल्क के आप इसका उपयोग कर सकते है |
Slice Credit Card Intrest Rate
दोस्तों जैसा की आपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह जाना की slice card tanure rate के बारे में जाना है | अब आप जानेंगे कि स्लाइस क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर क्या है-
वैसे किसी भी बैंक या फाइनेशियल कंपनी से लोन लेने से पहले आप उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल करें ताकि आपको उसके बारे में पूरी जानकारी रहें तो अब बात करते है slice credit card intrest rate क्या है |
- दोस्तो स्लाइस क्रेडिट कार्ड ईएमआई ब्याज दर(slice card emi intrest rate) 12% से 15% तक का ब्याज लगेगा |
Slice credit card features & Benifits (स्लाइस क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं)
- स्लाइस कार्ड क्रेडिट लिमिट (Slice Card Credit Limit) :-
कम से कम 2000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट (credit limit) दी जाती है जो की आवेदक के सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री पर ही निर्भर करती है |
- प्रत्येक लेन-देन पर कैशबैक (Cashback on Every Transaction): –
स्लाइस क्रेडिट कार्ड (slice credit card) से लगभग सभी खरीदारी पर 2% तक का कैशबैक आप प्राप्त कर सकते है आपके रिवॉर्ड प्वॉइंट(Reward Point) का लाभ आपके मासिक विवरण में देखा जा सकता है |
- रोमांचक सौदे साप्ताहिक (Exciting Deals Weekly): –
स्लाइस क्रेडिट कार्ड के साथ Nike, अमेज़ॅन, स्विगी, ग्रोफ़र्स और अधिक जैसे शीर्ष ब्रांडों पर हर हफ्ते रोमांचक ऑफर मिलते हैं |
- स्लाइस क्रेडिट कार्ड फ्यूल सरचार्ज छूट (Slice Card Fuel Surcharge Waiver): –
स्लाइस क्रेडिट कार्ड के साथ 200 रुपये तक के फ्यूल सरचार्ज छूट का लाभ उठाएं प्रति बिलिंग चक्र, ईंधन लेनदेन की कुल लागत 4000 रुपये से अधिक नहीं हो |
- स्लाइस क्रेडिट कार्ड नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प –
कई अलग अलग प्रतिष्ठित ब्रांडों पर स्लाइस क्रेडिट कार्ड(slice card) द्वारा नो कॉस्ट ईएमआई(No cost emi) सुविधा की पेशकश दी जाती है |
- लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (Lifetime Free Credit Card): –
स्लाइस क्रेडिट कार्ड कोई वार्षिक शुल्क, नवीनीकरण शुल्क या मासिक शुल्क नहीं है यह आजीवन फ्री क्रेडिट कार्ड है आप जब तक चाहें इसे फ्री(free) में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके द्वारा अगर आप कार्ड चेंज करना चाहते हैं तो आपको 500 रुपये रिप्लेसमेंट कॉस्ट के तौर पर देने होंगे |
- मोबाइल ऐप से अपने लेन-देन को आसानी से ट्रैक करें (Track Your Transactions Easily With Mobile App): –
आप अपने सभी लेनदेन को मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी स्लाइस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ट्रैक(Track) कर सकते हैं और इसका उपयोग फंड ट्रांसफर और खरीदारी के लिए कर सकते हैं
- कोई स्वीकृति समस्या नहीं(No Acceptance Problem):-
स्लाइस क्रेडिट कार्ड एक वीज़ा समर्थित कार्ड है जिसे 99.95% व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं द्वारा स्वीकार किया जाता है।
- रेफ़रल और कमाई (Referal and Earning):-
अगर कोई और आपके द्वारा भेजे गए रेफ़रल(Referal) के साथ इस क्रेडिट कार्ड को रजिस्टर करता है तो प्रत्येक रेफरल पर 500 रुपये का इनाम मिलता है।
Slice क्रेडिट Card अप्लाई करने के लिए क्या Documentation Required हैं?
आपको बता दे की स्लाइस क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं बस कुछ डॉक्यूमेंट आपके पास होने जरूरी है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से slice card online apply कर सकते हैं |
- पहचान प्रमाण पत्र के लिए – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण पत्र के लिए -राशन कार्ड, पासपोर्ट,बिजली बिल,मूल निवास प्रमाण पत्र (सरकार द्वारा जारी)
- अगर आपके पास सभी मोजूद दस्तावेज है तो आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही स्लाइस क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं |
Slice Credit Card Eligibility (स्लाइस क्रेडिट कार्ड योग्यता)
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष हो
- आवेदक भारत का निवासी हो
- सिबिल स्कोर 700 से अधिक हो
- किसी अन्य बैंक का डिफॉल्टर ना हो
- आवेदन करने वाले के पास इनकम का कोई साधन होना चाहिए |
स्लाइस क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें? (how to apply online Slice Credit Card) Slice Credit Card online apply kaise kare?
- सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store में जाकर slice app downlod कर लेनी है |
- उसके बाद Email से या फिर Gmail के द्वारा login करना है |
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है फिर आपको उन नंबर पर 4 अंको का otp (वन टाइम पासवर्ड) आएगा |
- फिर आवेदक अपना विवरण नाम आदि , रोजगार और अन्य जानकारी भरे और Click करे |
- अब पैन कार्ड नंबर सत्यापन करे |
- उसके बाद आवेदक का सिबिल स्कोर पैन कार्ड से fatch हो जाने के बाद continue रखने के लिए Click करे |
- बाद में आधार ओटीपी (Adhaar otp) से या डोक्युमेन्ट्स अपलोड करके KYC करनी है |
- उसके बाद अपने स्लाइस कार्ड को पोस्ट से प्राप्त करने के लिए अपना पूरा पता भरे |
- सेल्फी लेकर upload करनी होगी |
- यह प्रोसेस करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी है |
- कार्ड का status जानने के लिए एप्लीकेशन पर हि देखे |
स्लाइस क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें? (How to close slice credit card)
दोस्तों अगर आप slice card को बंद करना चाहते है तो इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान है और आप आसानी से इसे बंद कर सकते है slice credit card close करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड को आप अपने दिए गए Mail ID पर Slice team को Mail करके आसानी से बंद कर सकते हैं |
- दूसरा तरीका यह है की सीधा कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके स्लाइस कार्ड(slice card) को आसानी से बंद कर सकते हैं |
स्लाइस क्रेडिट कार्ड Customer Care Number क्या है ?
- कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें :- +91-8047096430
- कस्टमर केयर ईमेल आईडी :- [email protected]
दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह जाना है कि स्लाइस क्रेडिट कार्ड कैसे ले,स्लाइस क्रेडिट कार्ड लिमिट,स्लाइस क्रेडिट कार्ड अवधि,स्लाइस क्रेडिट कार्ड ब्याज दर slice credit card apply online proses इन सब के बारे में जाना है |
अगर आपको किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
- यह भी पढ़े –Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana : Pmmy Loan Details In Hindi – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले?
स्लाइस क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल:
Ans. Slice Card की पूरी जानकारी जो आवेदक को पता करनी है वह पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है
Ans. स्लाइस क्रेडिट कार्ड online apply करने की प्रोसेस आपको इस आर्टिकल में दी गई है
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है
Ans. अधिकतम 10 लाख रुपये
Ans. स्लाइस क्रेडिट कार्ड