Shubham Housing Finance 2023 In Hindi : शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन दोस्तों अगर आपको अपने सपनो का घर बनाना है लेकिन आपके पास रुपयों की कमी है तो आप Shubham Housing Finance Home Loan लेकर अपने सपनो का घर बना सकते है | आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन के बारे में आप शुभम होम लोन लेकर अपना घर बना सकते है | इस पोस्ट से आप जानेंगे की शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन कैसे ले, shubham housing finance intrest rate, Loan Eligibility, Processing Fee, Documents और Shubham Housing Finance loan apply kaise kare इन सब के बारे में विस्केतार से जानेगे |
Shubham Housing Finance Details 2023
दोस्तों जिस प्रकार सभी बैंक होम लोन देती है, उसी प्रकार शुभम हाउसिंग फाइनेंस भी होम लोन देता है | shubham housing finance home loan अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर पर कम ब्याज दर और आवश्यकता के अनुसार होम लोन देता है | आपको बता दे की शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन अपने ग्राहकों को 5000000 रुपए तक की होम लोन राशि 13.5% – 18% की सालाना ब्याज दर पर 20 वर्ष के लिए लोन राशि का 3% + GST लोन प्रोसेस शुल्क पर शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन देता है |
शुभम होम लोन उन आवेदको के लिए है, जिनके पास अनौपचारिक आय है और जिन्हें अपने बने हुए या पुराने घर का नवीनीकृत करवाना हो या मरम्मत करवाने के लिए रुपयों की आवश्यकता है | अगर आप भी Shubham Home Loan apply करना चाहते है और अपने घर को ओरो से सुंदर बनाना चाहते है तो Shubham Finance में Home loan के लिए apply कर सकते है | home loan, Shubham Housing Finance home loan की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताई गई है:

Highlight of Shubham Housing Finance Home Loan
लोन दाता | shubham housing finance |
लोन का नाम | शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन |
ब्याज दर | 13.5% – 18% |
लोन राशि | ₹ 50 लाख तक |
लोन अवधि | 20 साल तक |
प्रोसेसिंग शुल्क | 3% GST |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
लोन के प्रकार | होम लोन, होम इंप्रूवमेंट लोन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www. shubhamhousingfinance . com |
लोन देने वाले का नाम शुभम हाउसिंग फाइनेंस (shubham housing finance)लोन का नाम शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन ब्याज दर 13.5% – 18%लोन राशि ₹ 50 लाख तकलोन अवधि 20 साल तकप्रोसेसिंग शुल्क 3% GSTऑफिशियल वेबसाइट www. shubhamhousingfinance . com
Shubham Housing Finance Home Loan Amount
दोस्तों शुभम होम लोन अलग अलग योजनाओं के माध्यम से होम लोन देता है जो की निम्नलिखित है
- शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन (Shubham Housing Finance Loan Amount)
दोस्तो किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से होम लोन (home loan) लेने से पहले आप उसके बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल करें और उसके नियमों और शर्तो को पूरा जानकर ही होम लोन के लिए अप्लाई करे | अब बात करते है शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिल सकती हैं | शुभम होम लोन लेने पर आपको 5000000 रुपए तक की होम लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल ही जाती है |
- शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन (Shubham Housing Finance Improvement Loan Amount)
दोस्तों शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन योजना से होम लोन लेकर आप अपने पुराने घर का नवीनीकरण करवाने या पूरे घर की मरम्मत करवाने के लिए शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन ले सकते है अब बात करते है | शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन योजना से आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है, शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन आपको 1000000 रूपये तक की होम लोन राशि आसानी से मिल जाती है |
Shubham Housing Finance Home Loan Interest Rate (शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन ब्याज दर)
दोस्तों किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले आप उस बैंक की ब्याज दरों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें ताकि आपको लोन राशि चुकाने में कोई समस्या नही हो | अब बात करते है शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा | दोस्तो Shubham Housing Finance Home Loan अलग अलग प्रकार के और योजना से होम लोन देता है, अगर आप शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेते हो तो आपको 13.5% से 18% तक की ब्याज दर सालाना लगेगीम |
- शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन ब्याज दर (Interest Rate)
वही अगर आप शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन लेते हो तो इसकी ब्याज दर अलग होगी अब बात करते है शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन लेने पर आपको 17% से 18% तक का सालाना ब्याज लगेगा।
शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन समयावधि कितनी है (Home Loan Tenure)
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया कि शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन अलग अलग योजना के माध्यम से देता है अलग अलग योजनाओं की समयावधि भी अलग अलग ही है | तो अब हम बात करते है शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन भुगतान के लिए कितना समय मिल सकता है | Shubham Housing Finance Home Loan लेने पर आपको 20 वर्ष का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाता है |
- शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन
होम लोन लेने से पहले आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हो वह आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | उसी प्रकार अब हम बात करते है शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है | Shubham improvement loan लेने पर आपको 10 वर्ष का समय मिल जाता है |
- यह भी पढ़े –Aadhar Housing Finance Home Loan In Hindi : आधार हाउसिंग फाइनेंस होम लोन की पूरी जानकारी
शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है (Shubham Housing Finance home loan processing fee)
लोन लेने से पहले आप उस बैंक के बारे में और उसके नियमों और शर्तो के बारे शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने पर आपको प्रॉसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी, शुभम होम लोन लेने पर आपको लोन राशि की 3%+जीएसटी प्रोसेस शुल्क लगेगी |
- Shubham improvement loan processing fee
आपको बता दे की शुभम हाउसिंग फाइनेंस इंप्रूवमेंट लोन लेने पर प्रोसेस शुल्क आपके लोन राशी और समय अवधि के अनुसार तय की जाती है |
शुभम हाउसिंग फाइनेंस – योग्यता
Shubham Housing Finance Home Loan के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता जरूरी हैं:
- शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष हो और अधिकतम 65 वर्ष हो |
- आवेदक के पास बैंक अकांउट होना जरूरी है |
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- होम लोन लेने के लिए आवेदक किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए |
लोन के फायदे
- शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन लेने पर आपको ब्याज दर 13.5% – 18% तक लगती है |
- यह होम लेने पर आपको होम लोन राशि ₹ 50 लाख तक मिल जाती है |
- यहाँ पर आपको होम इंप्रूवमेंट लोन भी मिल जाता है |
- इस होम लोन पर आपको अवधि 20 साल तक मिल जाती है |
- Shubham Housing Finance Home Loan पर प्रोसेसिंग शुल्क 3% GST लगती है जो अन्य लोन से काफी कम है |
- आप home loan के लिए online apply कर सकते हो |
- अगर आप online home loan apply करते हो तो आपका loan बहुत ही जल्द अप्रूव हो जाता है |
- यह भी पढ़े – Cholamandalam Home Loan In Hindi : चोलामंडलम होम लोन कैसे ले? | Cholamandalam Home Loan Details In Hindi
शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन के लिए दस्तावेज़ (Shubham Housing Finance Home Loan Documents)
शुभम होम लोन आवेदन करने के लिए जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह निम्नलिखित है-
- फोटो के साथ पूरा भरा हुआ आवेदन फॉर्म
- पहचान प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आदि
- निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि
- आय प्रमाण पत्र यदि आवेदक के पास हो तो
- बैंक पासबुक या बैंक अकाउंट विवरण
- प्रॉपर्टी सम्बंधित दस्तावेज़
शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? (shubham housing finance loan apply kaise kare)
- शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप ऑफशियल वेबसाइट www. shubhamhousingfinance . com पर ही Apply करें |
- सबसे पहले आपको होम लोन आवेदन फॉर्म भरना है | जिसमे अपना नाम, पता, और home loan की details भरनी है |
- अपने सभी Documents(दस्तावेज) अपलोड करने है |
- आपको अपनी जरूरत के अनुसार होम लोन राशि भी भरनी है |
- इसके बाद में आप Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे |
- इसके बाद शुभम हाउसिंग फाइनेंस (shubham housing finance) टीम के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी |
- अगर आप (शुभम होम लोन )लोन लेने के लिए योग्य होते है तो होम लोन Approve कर दिया जाता है |
- लोन राशि shubham housing finance के द्वारा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी |
शुभम फाइनेंस होम लोन कस्टमर केयर
- Call 1800 258 2225
- Email [email protected]
- Postal address शुभम हाउस, 425, उद्योग विहार फेज- IV, गुड़गांव, हरियाणा – 122015
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट में यह जाना है की शुभम होम लोन कैसे ले, शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन ब्याज दर,शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन योग्यता,शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम लोन प्रोसेसिंग फीस इन सब के बारे में आपने जाना है अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना हो तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | धन्यवाद
- यह भी पढ़े – Godrej Housing Finance In Hindi : गोदरेज हाउसिंग फाइनेंस होम लोन कैसे ले? | Godrej Housing Finance home loan details
शुभम हाउसिंग फाइनेंस से जुड़े सवाल :
Ans. 17 to 18%
Ans. Upto 3%+GST
Ans. जी हां शुभम हाउसिंग फाइनेंस अपने ग्राहकों को योग्यता के अनुसार होम लोन देता है।
Ans. शुभम हाउसिंग फाइनेंस 5000000 तक की होम लोन राशि देता है
Ans. शुभम हाउसिंग फाइनेंस होम इंप्रूवमेंट राशि 1000000 तक की होम लोन राशि देता है