SBM Bank OneCard Lite Credit Card Apply एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड, एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड एक सुरक्षित Credit Card है जो की अपने ग्राहकों को यात्रा, अच्छी जीवन शैली, खरीदारी और अन्य कई प्रकार पर रिवॉर्ड पॉइंट भी देता है | इसके अलावा आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए अपनी सावधि जमा पर ब्याज भी प्राप्त सकते हैं | आपको बता दे की SBM Bank OneCard Lite Credit Card की कुछ प्रमुख विशेषताएं और लाभ है जो आप इस पोस्ट में जानेगे |
Choose a Topic
SBM Bank OneCard Lite Credit Card के लाभ
5X तक का रिवॉर्ड पॉइंट दोस्तों आप एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड (SBM Bank OneCard Lite Credit Card) से आप 5X तक रिवॉर्ड पॉइंट भी कमा सकते हैं | इस बारे में पूरा जानकारी निम्न है –
यह भी पढ़े – SBI Credit Card 2022: एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं, SBI Credit Card की पूरी जानकारी
- रिवॉर्ड पॉइंट:
प्रत्येक खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा उदाहरणयदि आप रु. रीचार्ज पर 25 रूपये का रिचार्ज करेंगे तो आपको 0.5 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते है |
बोनस रिवॉर्ड पॉइंट: 2 बार खर्च श्रेणियों पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करने के लिए आपको एक महीने में कम से कम 3 अलग अलग श्रेणियों में खरीदारी करनी होगी इनमें से 2 श्रेणियां 5X रिवार्ड के लिए पात्र होंगी |
कोई रिवॉर्ड रिडेम्पशन शुल्क नहीं: आपके द्वारा प्राप्त किए गए रिवार्ड पॉइंट्स को बिना किसी प्रकार की शुल्क के आपको दिया जाएगा |
कोई समाप्ति तिथि नहीं: रिवॉर्ड पॉइंट्स की समय सीमा समाप्त नहीं होती है और इनकी लाइफटाइम validity होती है |
अन्य लाभ रिवॉर्ड प्वॉइंट के अलावा, यह क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को निम्नलिखित लाभ भी प्रदान करता है |
SBM Bank OneCard Lite Credit Card सीमा: जमा राशि की 110% तक क्रेडिट सीमा, कम से कम क्रेडिट 11,000 और अधिकतम क्रेडिट सीमा 1.10 लाख रुपए तक की क्रेडिट सीमा आपकी मिल जाएगी |
वर्चुअल क्रेडिट कार्ड: फिजिकल OneCard Lite Credit Card के अलावा, आपको इसके ऐप पर एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड भी मिलेगा |
डिजिटल प्रक्रिया: 5 मिनट से भी कम समय में अपने वनकार्ड को चालू करने में आपकी मदद करने के लिए डिजिटल ऑन-बोर्डिंग प्रक्रिया की सुविधा भी आपको मिलेगी |
ईएमआई आप अपनी खरीदारी को ईएमआई से भी चुकवसक्ते है और ईएमआई(EMI) लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट भी प्राप्त कर सकते है या फिर रिवार्ड पॉइंट्स के साथ ईएमआई चुकाएं |
रेफ़रल कार्यक्रम: अपने मित्रों और परिवार को रेफ़र करके आप बोनस रिवार्ड पॉइंट भी ले सकते हैं |
ब्याज मुक्त अवधि: इस कार्ड से आपकी 48 दिनों तक की ब्याज में छुट भी मिल जाती है |
एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड के शुल्क क्या है? (SBM Bank OneCard Lite Credit Card Charges & Fees)
एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट (SBM Bank OneCard Lite Credit Card) अपने ग्राहकों से कोई भी शामिल होने का शुल्क और वार्षिक शुल्क और पुरस्कार मोचन शुल्क कभी नहीं लेता है | हालांकि, कुछ अन्य शुल्क अभी भी लागू हैं। इस क्रेडिट कार्ड से जुड़े शुल्क निम्नलिखित हैं –
Type of Fee | Charge Amount |
Joining Fee | Nil (0) |
Annual/ Renewal Fee | Nil (0) |
Finance Charges | 2.5% to 3.5% p.m. |
Over Limit Fee | 2.5% of the over-limit amount |
Late Payment Charges | 2.5% of total amount due |
एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड: पात्रता (SBM Bank OneCard Lite Credit Card Eligibility)
एसबीएम बैंक मौजूदा क्रेडिट पुराने ग्राहक या क्रेडिट के लिए नए ग्राहक दोनों को ही क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है | आवेदक को एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड (SBM Bank OneCard Lite Credit Card apply) के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना पड़ेगा:
- बैंक विवरण
- व्यवसाय वेतनभोगी या स्वरोजगार हो
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष
- न्यूनतम सावधि जमा राशि 10,000 रुपए तक होनी चाहिए |
- यह भी पढ़े – sbi kisan credit card – sbi kcc loan कैसे मिलता है? | kisan credit card apply online sbi
एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड दस्तावेज क्या है ? (SBM Bank OneCard Lite Credit Card Documents in hindi)
- आयु प्रमाण पत्र
- पता प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड क्यों ले?
दोस्तों एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए एक काफी अच्छा विकल्प है जो क्रेडिट कार्ड के लिए नए हैं | और अपनी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको प्रत्येक खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट देता है | इसके अलावा यह सावधि जमा राशि के 110% की क्रेडिट सीमा भी आपको प्रदान करता है | जो की आमतौर पर अन्य सुरक्षित क्रेडिट कार्डों पर बिल्कुल नहीं दी जाती है |
हालांकि, यह एक प्रकार से एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड है जो ग्राहक को लाभ प्रदान करता है | इसलिए यदि आप एक ऐसे क्रेडिट कार्ड (SBM Bank OneCard Lite Credit Card) की तलाश कर रहे हैं जो आपको अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट देता है तो आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- यह भी पढ़े – sbi simply click credit card – SBI Simply Click Credit Card Ke Fayde | SBI Simply Click Credit Card Benefits In Hindi
SBM Bank OneCard Lite Credit Card Apply Kaise kare?
- दोस्तों सबसे पहले एसबीएम बैंक (SBM Bank) वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को Open करना है |
- इसके बाद में आपको अपने मोबाईल नम्बर डालने हैं |
- इसके बाद में आपको home page पर लोन का option दिखाई देगा उस पर click कर देना है और फिर उसमें क्रेडिट कार्ड (credit card) वाले ऑप्शन को खोलना है |
- और बाद में आपके सामने एक आवेदन फॉर्म open होगा जिसे अच्छी तरह से भर देना है |
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद आपको अपने सभी Documents Upload कर देने हैं |
- यह सब प्रोसेस करने के बाद में सबसे अंतिम पर submit ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- अब आपका SBM Bank OneCard आवेदन फॉर्म Riview में चला जाता है, और बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है | इसके लिए आपके पास बैंक से एक कॉल भी आएगा जिसके द्वारा Verify किया जाएगा |
- आप सभी नियमों और शर्तों की पालना करते हैं और आपका दस्तावेजों का सत्यापन हो जाता है, तो SBM Bank OneCard Lite Credit Card अप्रूव हो जाता है |
SBM Bank OneCard Lite Credit Card ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- दोस्तों SBM Bank OneCard Lite Credit Card offline apply के लिए आपको सबसे पहले तो अपने नजदीकी एसबीएम बैंक (SBM Bank) की शाखा में जाना है |
- इसके बाद में बैंक मैनेजर से एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |
- उसके बाद अगर आपको एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड लेना है तो आप बैंक से एक आवेदन फॉर्म ले लेना है और उसे अच्छी तरह से भर लेना है |
- ध्यान रहे एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भरना है |
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से बनने के बाद में अपने सभी दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ सलंगन कर देने हैं |
- अब आपको वह एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है |
- इसके बाद में बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं | तो आपका एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड Approve हो जाता है |
- SBM Bank OneCard Lite Credit कार्ड अप्रूव होने की सूचना आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा बता दी जाएगी |
sbm bank onecard lite credit card customer care number
- 080 4557 5559
दोस्तों आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना है की एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड कैसे ले, एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड प्रोसेस, SBM Bank OneCard Lite Credit Card Apply kaise kare, SBM Bank OneCard Lite Credit Card Documents, proses, Features & Benefits के बारे में जाना है |
अगर आपको किसी भी बैंक से पर्सनल लोन,बिजनेस लोन,गोल्ड लोन, कार लोन,एजुकेशन लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
Credit Card के बारे में पूछे जाने वाले सवाल :
Ans. आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप वनकार्ड या एसबीएम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आप OneCard के मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो लोग ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन पत्र भरने के लिए एसबीएम बैंक की नजदीकी शाखा में जा सकते हैं।
Ans. इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको वैध पहचान प्रमाण, आयु प्रमाण और आय प्रमाण जमा करना होगा। ये सामान्य दस्तावेज हैं जो सभी आवेदकों पर लागू होते हैं। हालांकि, जरूरत पड़ने पर बैंक कोई अन्य दस्तावेज भी मांग सकता है।
Ans. जब क्रेडिट सीमा की बात आती है, तो यह क्रेडिट कार्ड सावधि जमा राशि की 110% क्रेडिट सीमा प्रदान करता है। हालांकि, इस क्रेडिट कार्ड पर दी जाने वाली न्यूनतम क्रेडिट सीमा रु. 11,000 और अधिकतम क्रेडिट सीमा रुपये तक हो सकती है। 1.10 लाख। क्रेडिट सीमा आवेदक से आवेदक में भिन्न होती है, क्योंकि यह आवेदक की आय और योग्यता पर निर्भर करती है।
Ans. एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड एक सुरक्षित क्रेडिट कार्ड है जो सावधि जमा के बदले दिया जाता है। आवेदक को न्यूनतम रु. का सावधि जमा जमा करना होगा। इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए 10,000।
Ans. एसबीएम बैंक वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक के साथ-साथ वर्चुअल क्रेडिट कार्ड दोनों के रूप में पेश किया जाता है। भौतिक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने से पहले, कार्डधारकों को मोबाइल ऐप पर एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड प्राप्त होगा। हालांकि, भौतिक क्रेडिट कार्ड 10-15 कार्य दिवसों के अंदर दिया जाएगा।
Ans. SBM Bank वनकार्ड लाइट क्रेडिट कार्ड online apply और offline apply किया जाता है, apply का प्रोसेस इस पोस्ट में पढ़े