sbi video kyc, sbi video kyc 2022, भारतीय स्टेट बैंक वीडियो Kyc Full Details In Hindi | Sbi Online Kyc Kaise Kare दोस्तों कोरोना महामारी (Covid-19) और लॉकडाउन के चलते बैंकों ने बहुत सी ऐसी सेवाएं चालू की है ! जो आप घर बैठे बैठे या फिर ऑनलाइन ही देनी शुरू कर दी हैं ! जिन सेवाओं मे एक video KYC भी है ! जिसे sbi bank ने शुरू किया है जिसके माध्यम से आपको अपना अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक के में अब वीडियो केवाईसी (V-KYC) का उपयोग कर सकते हैं 1
हमारे देश की SBI व कुछ अन्य प्राइवेट बैंको द्वारा यह सेवा शुरू कर दी हैं ! आज की पोस्ट के माध्यम से हम यह पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे, कि वीडियो केवाईसी(Video KYC) क्या होता है? ! और बैंकिंग में इसका उपयोग क्यों होता है? आप जानोगे sbi video kyc, भारतीय स्टेट बैंक वीडियो Kyc के बारे पूरी जानकारी !
Choose a Topic
video kyc क्या होता है?
- KYC – know your customer ! इसका हिंदी अर्थ यह है ”अपने ग्राहक को जानों” ! इस प्रोसेस के माध्यम से लगभग बैंकिंग और वित्तीय संस्थान अपने ग्राहक की पहचान और एड्रेस के बारे में एक दम सही जानकारी लेना ! इसके लिए ग्राहको को अपनी पहचान व पता बताने वाले जो की सरकार द्वारा मान्य दस्तावेज पेश करने होते हैं !
- KOTAK MAHINDRA BANK ने सबसे पहले 18 मई 2020 को अपने सभी ग्राहकों के लिए V-KYC की सुविधा देनी शुरूवात कर दी थी ! ओर उसके बाद में IDFC First Bank, IndusInd Bank, RBL Bank और IDFC First Bank,ICICI Bank, Axis bank ने भी इसे लागू कर दिया था !
एसबीआई वीडियो केवाईसी कैसे करें? (How to do sbi video kyc?)
- जैसे कि-नाम, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,पैन कार्ड या फिर पैन नंबर पहचान के लिए, और फिर आपको अपनी आधार की XML copy भी अपलोड करनी पड़ेगी !
how to open account in sbi by yono app
- Yono app से अपना खाता खोलने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में play store से Yono App को डाउनलोड कर लें !
- Yono डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे ! New To SBI पर click करें दे और इंस्टा प्लस बचत खाता को चुने !
- इसके बाद में यह पर आपसे आपके आधार कार्ड नंबर मांगे जाएंगे ! जिसे आपको आधार कार्ड से संबंधित जानकारी डालकर सबमिट कर देना है !
- जब आप अपने आधार कार्ड और पर्सनल जानकारी दर्ज़ कर लेंगे ! तो आप इसके बाद sbi video kyc Service के माध्यम से केवाईसी (KYC) प्रक्रिया पूरी करनी होगी ! जब आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा !
sbi video kyc की क्या क्या शर्तें होती हैं?
- आपको SBI Bank के द्वारा ही वीडियो केवाईसी की पूरी व्यवस्था की जाएगी ! third party service मतलब की किसी दूसरी कंपनी की मदद तो बिलकुल भी नहीं ली जाएगी !
- data protection Bill (डेटा सुरक्षा विधेयक) के नियमो के अनुसार किसी भी केंद्रीय बैंक किसी और प्राइवेट कंपनी, को ग्राहकों के डेटा को स्टोर करने की किसी भी प्रकार की कोई इजाजत नहीं दे सकता है !
- इस वीडियो कॉल केवाईसी के सिस्टम की पूरी सुविधा भी बैंक अपने आप ही करेगा ! ओर उसके बाद बैंक की ओर आपको एक लिंक भेजा जाएगा उसी लिंक के माध्यम से ही आप वीडियो केवाईसी पूरी कर सकते हो !
- बैंक किसी भी Third party जैसे कि WhatsApp video call या Google Duo जैसे कोई भी एप की मदद बिल्कुल भी नही ली जा सकती है !
- वीडियो कॉलिंग (sbi video kyc ) के दौरान सभी प्रश्न बैंक के अधिकारी द्वारा उसी समय किए जाने चाहिए !
- सभी दस्तावेज पहले से किसी भी प्रकार की कोई रिकॉर्ड किए हुए नहीं होने चाहिए !
video kyc में कौन कौन से तकनीकें उपयोग में ली जाती है?
Facial recognition : इस तकनीक में कप्यूटराइज्ड तरीके से के अनुसार ग्राहक के चेहरे के लक्षण कैप्चर लिए जाते हैं ! और उसी को उसकी पहचान तय करने के लिए उपयोग में लिया जाता है !
बैंक के द्वारा ग्राहक की Biomatric(बायोमेट्रिक) पहचान करने के लिए OTP से e-KYC सत्यापन करता है ! या Business Correspondent की आवश्यकता पड़ती है ! जिस से Offline सत्यापन भी करवाया जा सकता है !
Dynamic Verification code के माध्यम से:- किसी भी सिस्टम या फिर सॉफ्टवेयर को उपयोग में लाते हुए ! सत्यापन करने की प्रोसेस को Dynamic verification कहा जाता है ! डायनेमिक वैरिफिकेशन को experimentation, dynamic testing या simply testing के नाम से जाना जाता है !
AI enabled OCR /OCR के माध्यम से:- Optical character recognition यह एक ऐसी तकनीक है ! जिसमें static documents जैसे कि कागज के फॉर्म या एप्लीकेशन फॉर्म को एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में बदल दिया जाता है ! जिससे आसानी से सर्च और एडिट भी आसानी से किया जा सके !
Geotagging के माध्यम से :- यह एक ऐसी तकनीक है जिससे ग्राहक की Live location पता करने के लिए उपयोग में ली जाती है। वीडियो केवाईसी पूरी करते समय वह ग्राहक भारत में है या नहीं इसी तकनीक से पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाता है।
sbi video kyc process fees कितनी लगती है?
दोस्तों आपकी जानकारों के लिए बता दू sbi बैंक इस sbi video kyc process की कोई भी process fees नही लेता है ! यह सुविधा sbi customer के लिए फ्री की सुविधा है !
- sbi video kyc customer care number – (toll-free), 1800 11 2211 (toll-free), 1800 425 3800 (toll-free) or 080-26599990.