Sbi Two Wheeler Loan : सबका एक ही सवाल होता है की Two Wheeler Loan Kaise Le, two wheeler loan interest rate क्या है, best two wheeler loan कोनसा है | दोस्तों हम आपको इन सब के बारे में विस्तार से बतायेगे | अगर आपको बाइक (two wheeler loan) या bike loan लेनी है, और आपके पास पैसों की कमी है तो हम आपको बताएंगे की आप एसबीआई टू व्हीलर लोन लेकर बिल्कुल आसानी से बाइक पर (kisto par bike loan kaise le) ले सकते है |
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बाइक लोन (Sbi Two Wheeler Loan) लेने के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे | आप जानेंगे बाइक लोन कैसे ले, sbi two wheeler loan Kaise le, sbi bike loan Intrest Rate, sbi two wheeler loan Apply kaise kare इन सब के बारे में आप पूरे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे | तो आइए चलते है अब बिना देरी किए हुए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें –
- यह भी पढ़े – SBI E Mudra Loan : एसबीआई ई-मुद्रा लोन कैसे ले?
Choose a Topic
SBI Bike Loan In Hindi – Sbi Two Wheeler Loan In Hindi
दोस्तों पूरे भारत में एसबीआई की शाखाए है और कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं बचा होगा जिसका एसबीआई बैंक में खाता ना हो दोस्तो एसबीआई पर्सनल लोन,एसबीआई होम लोन के साथ साथ बाइक लोन (sbi bike loan) भी देता है | एसबीआई बैंक बाइक लोन सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों ही प्रकार के लोन देता है | SBI bike loan (Sbi Two Wheeler Loan) लेने के लिए आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना जरूरी है | अगर आप sbi bike loan यानी Sbi Two Wheeler Loan ले रहे हो तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना जरूरी है |
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर पर ही बाइक लोन मिल जाएगा, अगर आपके पास कोई रोजगार का साधन है और साथ साथ क्रेडिट स्कोर भी अच्छा है तो आप बैंक के आकर्षक ऑफर पर Sbi bike loan intrest का लाभ आसानी से पा सकते हो |

- एसबीआई बैंक सभी प्रकार की बाइक खरीदने के लिए bike loan देती है |
sbi bank bike loan दो प्रकार के लोन देती है
- एसबीआई दुपहिया वाहन लोन योजना (sbi two wheeler loan scheme)
- सुपर बाइक लोन योजना (super bike loan scheme)
Highlight of SBI Two Wheeler Loan
लोन का प्रकार | बाइक लोन |
लोन का नाम | एसबीआई टू व्हीलर लोन |
लोन देने वाला | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) |
लोन राशी | 300000 तक |
सुपर बाइक लोन राशि | 25 लाख |
ब्याज दर | 16.35% से 18.10% प्रतिवर्ष |
सुपर बाइक लोन ब्याज दर | लोन राशि के आधार पर |
लोन समयावधि | 3 वर्ष |
सुपर बाइक लोन समयावधि | 4 वर्ष |
लोन प्रोसेस शुल्क | 2% लोन राशि का+जीएसटी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | sbi.co. in |
Sbi Two Wheeler Loan Amount (एसबीआई टू व्हीलर लोन राशि कितनी देता है)
आप बाइक लेना (sbi two wheeler loan) चाहते है तो आप एसबीआई से बाइक लोन (kisto par bike kaise le) लेकर आसानी से ले सकते है एसबीआई बाइक लोन दो प्रकार के लोन देता है –
एसबीआई दुपहिया लोन योजना (SBI Two Wheeler Loan Scheme)
- एसबीआई दुपहिया लोन योजना (sbi two wheeler loan scheme) के अंतर्गत एसबीआई बैंक के द्वारा आवेदको को बाइक लोन (sbi bike loan) राशि 300000 रुपए से लेकर 250000 रुपए तक की लोन राशि प्रदान करता है |
- सुपर बाइक लोन योजना (sbi super bike loan scheme) – इस योजना से अगर आप बाइक लोन ले रहे हो तो आपको 2500000 रुपए तक की लोन राशि आसानी से मिल जाती है लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो ही आपको इतनी लोन राशि मिलेगी |
एसबीआई बाइक लोन ब्याज दर कितनी है? (SBI Two Wheeler Loan Intrest Rate)
किसी भी बैंक से बाइक लोन लेने से पहले आप उस बैंक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले ताकि आपको पूरी तरह से जानकारी रहने से Sbi Two Wheeler Loan Amount चुकाने में कोई समस्या ना हो | एसबीआई बाइक लोन लेने पर आपको कम से कम 16.35% और अधिकतम 18.10% का सालाना ब्याज लगेगा |
सुपर बाइक लोन ब्याज दर (super bike loan intrest rate)
दोस्तों बाइक लोन लेने पर आपको ब्याज आपके सिबिल स्कोर के आधार पर लगेगा अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको ब्याज कम लगेगा |
एसबीआई टू व्हीलर लोन की समयावधि कितनी है? (SBI Two Wheeler Loan Tenure Rate)
दोस्तों एसबीआई बैंक बाइक लोन दो अलग प्रकार की योजना से देता है, उन दोनो योजनाओं की समयावधि अलग अलग होगी जो की निम्नलिखित हैं –
- SBI Two Wheeler Loan योजना –
अगर आप SBI Two Wheeler Loan Scheme से बाइक लोन लेते है तो आपको 3 वर्ष का समय मिलेगा लोन राशि चुकाने के लिए इस समय में आप आसानी से लोन राशि चुका सकते है |
- SBI Super Bike Loan योजना –
दोस्तो अगर आप एसबीआई सुपर बाइक लोन योजना के माध्यम से बाइक लोन ले रहे हो तो आपको 4 वर्ष का समय मिलेगा लोन राशि चुकाने के लिए एसबीआई सुपर बाइक लोन योजना से बाइक लोन (kisto par bike loan) लेने पर आपको 1 वर्ष अधिक मिलता है |
एसबीआई बाइक लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी? (SBI Two Wheeler Loan Prosessing Fees)
दोस्तो किसी भी बैंक से बाइक लोन लेते हो तो लोन प्रोसेस शुल्क तो लगती ही है | उसी प्रकार sbi bike loan यानी SBI Two Wheeler Loan लेने पर भी आपको प्रोसेस शुल्क लगेगी two wheeler loan लेने पर आपको लोन राशि का 2% प्रोसेस शुल्क लगेगा |
एसबीआई बाइक लोन लेने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी (Sbi Two Wheeler Loan Required Documents)
एसबीआई बाइक लोन (SBI Two Wheeler Loan) लेने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है वह दस्तावेज निम्नलिखित है
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का बैंक अकाउंट का पिछले 6 महीने का विवरण
- पैन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट,आधार कार्ड
- निवास प्रमाण के लिए बिजली बिल,राशन कार्ड,अन्य दस्तावेज
- सैलेरिड आवेदको को अपनी हाल ही की सैलरी स्लिप देनी होगी और टीडीएस प्रमाण पत्र फॉर्म -16
- अगर आवेदक का अपना व्यवसाय है तो पिछले 2 वर्षों की आय प्रमाण के लिए आय विवरण प्रति देनी होगी
- जो आवेदक किसान है उन्हे किसी प्रकार का कोई आय विवरण नहीं देना होगा
एसबीआई बाइक लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (SBI Two Wheeler Loan Required Eligibility)
दोस्तों एसबीआई टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदक को जिन योग्यताओं और शर्तों को पूरा करना होगा वह निम्नलिखित हैं
एसबीआई दुपहिया वाहन लोन योजना के लिए पात्रता –
- आवेदक का एसबीआई बैंक में खाता होना जरूरी हैं |
- उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष तक ही होनी चाहिए |
- आवेदक के प्रति महीने की आय 25000 रुपए होनी ही चाहिए |
- सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- SBI Two Wheeler Loan लेने के लिए आवेदक के पास बैंक के द्वारा लिए जाने वाले दस्तावेज मौजूद होने जरूरी है |
- किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं हो |
- sbi बाइक लोन लेने के लिए आवेदक की वार्षिक आय 300000 रुपए तक होनी चाहिए |
- जो आवेदक किसान है वह भी आवेदन कर सकते है |
एसबीआई सुपर बाइक लोन योजना पात्रता (SBI super bike loan eligibility)
- आवेदक स्थाई निवासी हो
- आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से कम ना हो
- किसी अन्य बैंक का डिफॉल्टर नहीं हो
- इनकम का कोई साधन हो
- वार्षिक आय 400000 रुपए तक होनी चाहिए
- एसबीआई बाइक लोन लेने के लिए आवेदक का एसबीआई बैंक में खाता होना जरूरी है
- यह भी पढ़े –SBI Home Loan Top Up – एसबीआई होम लोन टॉप अप In Hindi
एसबीआई बाइक लोन के फायदे क्या क्या है? (SBI Bike loan/SBI Two Wheeler Loan Features & Benifits)
- आसान लोन प्रोसेस के साथ साथ बिलकुल सरल ब्याज पर लोन राशि मिल जाती है |
- आवेदको को बाइक लोन लेने के लिए दो आप्शन मिल जाते है दोनो में से किसी भी बाइक लोन योजना से लोन ले सकते है |
- आवश्यकता के अनुसार लोन राशि मिल जाती है |
- एसबीआई बाइक लोन लेने लोन प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि की सिर्फ 2% ही लगती है |
- SBI Two Wheeler Loan लेने पर 16.35% से 18.10% तक का ही सालाना ब्याज लगता है |
- यहा से Two Wheeler Loan लेने के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं |
- और एसबीआई टू व्हीलर लोन कम समय में अप्रूव हो जाता है |
SBI Two Wheeler Loan Online Apply कैसे करे?
दोस्तों एसबीआई बाइक लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन बिल्कुल आसानी से घर बैठे बैठे कर सकते है कोई ज्यादा लम्बी प्रोसेस नही होती हैं
- सबसे पहले आपको एसबीआई (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- उसके बाद इस वेबसाइट को ओपन करोगे तो आपके सामने AUTO LOAN का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click कर देना है |
- अब आपके सामने सभी लोन की लिस्ट खुलेगी |
- अब आपके सामने बाइक लोन की दोनो योजनाएं होगी |
- जिस लोन योजना से आपको बाइक लोन लेना है उस पर क्लिक कर दे |
- उसके बाद आपके सामने SBI Two Wheeler Loan FROM ओपन हो जाएगी |
- उस आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेज इसके साथ अपलोड करे उसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा अभी आवेदन करे उस पर Click कर दे |
- इसके बाद आपसे बैंक का प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा |
- अगर आप लोन लेने के पात्र है तो आपका बाइक लोन यानी SBI Two Wheeler Loan अप्रूव हो जाएगा |
SBI Two Wheeler Loan Offline Apply कैसे करे?
- एसबीआई बाइक लोन के लिए अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले आप एसबीआई की नजदीकी बैंक शाखा में जाएं |
- वहा पर जाकर बाइक लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करें |
- उसके बाद बैंक से बाइक लोन यानी SBI Two Wheeler Loan के लिए आवेदन फॉर्म ले ले |
- उसके बाद उस आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भर देना है, और अपने सभी दस्तावेज इसके साथ संलग्न कर देने है |
- बाद में Two Wheeler Loan आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे |
- फिर बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा |
- आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते है तो आपका एसबीआई बाइक लोन (sbi bike loan) अप्रूव हो जाता है
- लोन राशि एसबीआई बैंक के द्वारा आपके दिए गए खाता में डाल दी जाती है
SBI Two Wheeler Loan Coustomer Care Number क्या है?
- TollFree Number निम्न है –
- 18001234
- 180011221
- 18004253800
- 18002100
दोस्तो आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है की sbi bike loan kaise le, SBI Two Wheeler Loan kaise le, two wheeler loan intrest rate ,kisto par bike loan kaise le इन सब के बारे में जाना है |
अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
एसबीआई टू व्हीलर लोन से जुड़े सवाल :
Ans. दोस्तों एसबीआई बाइक लोन लेने की प्रोसेस बहुत ही आसान और सरल है आप आसानी से SBI Bike Loan ले सकते है
Ans. दोस्तों अगर आपको एसबीआई बैंक से टू व्हीलर लोन लेना हो तो आप हमारे आर्टिकल में पूरी प्रोसेस देखें
Ans. एसबीआई बाइक लोन की ब्याज दर 16.35% से 18.10% तक की सालाना लगती है
Ans. बाइक लोन लेने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस इस आर्टिकल में दी गई है
Ans. किस्तों पर बाइक लेने की पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानोगे
Ans. अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप आसानी से बाइक लोन ले सकते है।