SBI Plot Loan : एसबीआई प्लॉट लोन कैसे ले दोस्तों अगर आप अपना घर बनाने के लिए प्लॉट लेना चाहते हैं तो एसबीआई प्लॉट लोन ले सकते हैं | जी हां दोस्तों SBI Plot Loan लेकर आप अपने सपनों का घर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि SBI प्लॉट लोन की पूरी जानकारी और sbi Plot Loan Interest Rate, Eligibility, Documents, Processing Fee यह सब आपको इस पोस्ट के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया जाएगा |
SBI Plot Loan Details In Hindi
दोस्तों एसबीआई (sbi) अपने ग्राहकों को जिस प्रकार पर्सनल लोन, होम लोन देती है उसी प्रकार एसबीआई प्लॉट लोन भी देती है | इस लोन की मदद से आप अपना मनचाहा लौट बिलकुल आसानी से खरीद सकते हैं | एसबीआई प्लॉट लोन (SBI Plot Loan) पर 15 करोड़ रुपए तक की प्लॉट लोन राशि 7.65% की सालाना ब्याज दर पर 10 वर्ष के लिए और 0.40% प्रॉसेसिंग शुल्क पर अपने ग्राहकों को प्रदान करता है |
Highlight of SBI Plot Loan
लोन का नाम SBI Plot Loan |
बैंक का नाम SBI |
ब्याज दर 7.65% से शुरू |
प्रोसेसिंग शुल्क 0.40%+GST |
लोन चुकाने का समय 10 वर्ष |
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 70वर्ष |
ऑफिशियल वेबसाइट www. sbi. co. in |
एसबीआई प्लॉट लोन राशि कितनी देता है? (SBI Plot Loan Amount)
दोस्तों एसबीआई अपने ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार प्लॉट लोन राशि देता है, उसी प्रकार हम बात करते हैं एसबीआई प्लॉट लोन (SBI Plot Loan) राशि लगभग कितनी मिलती है | एसबीआई प्लॉट लोन राशि अपने ग्राहकों को ₹150000000 तक की देता है |
यह भी पढ़े – SBI Marksheet Loan Hindi : एसबीआई से मार्कशीट लोन कैसे ले? | SBI Marksheet Loan Details
एसबीआई प्लॉट लोन ब्याज दर क्या है? (SBI Plot Loan interest rate)
दोस्तों एसबीआई अपने ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक ऑफर के साथ Plot Loan देता है | आपको बता दे की एसबीआई प्लॉट लोन पर आपको 7.65% की सालाना ब्याज दर लगती है | अन्य bank के मुकाबले SBI Plot Loan पर ब्याज दर बहुत ही कम है इसका आप लाभ उठा सकते है |
एसबीआई प्लॉट लोन की समय अवधि कितनी है?
दोस्तों किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले आप यह जरूर जांच पड़ताल कर लें कि जिस बैंक से आप प्लॉट लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | क्योकि यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है, आपको इसका पहले पता होना चाहिए अब बात करते हैं, SBI Plot Loan की | दोस्तों एसबीआई प्लॉट लोन राशि चुकाने के लिए 10 वर्ष का समय मिलता है | यह काफी समय होता है Plot Loan की राशी को वापस जमा करवाने के लिए |
यह भी पढ़े – SBI Home Loan Top Up – एसबीआई होम लोन टॉप अप In Hindi | SBI Home Loan Top Up की पूरी जानकारी
भारतीय स्टेट बैंक प्लाट लोन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़? (State Bank of India Plot Loan Documents)
एसबीआई प्लॉट लोन के निम्न दस्तावेज है –
- पहचान प्रमाण पत्र के लिए आपको अपना राशन कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र देना होगा |
- निवास प्रमाण पत्र के लिए आपको अपना आधार कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट |
- फॉर्म 16 नवीनतम
- बैंक खाता का विवरण पिछले 6 महीने का
- भारतीय स्टेट बैंक प्लॉट लोन के लिए पात्रता मापदंड
- आवेदक की 4 फोटो
SBI Plot Loan Eligibility Criteria (योग्यता)
एसबीआई बैंक प्लॉट लोन की निम्न योग्यता है –
- एसबीआई प्लॉट लोन के लिए आवेदन भारत का निवासी होना जरूरी है |
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक का लोन राशि चुकाने का रिकॉर्ड अच्छा होना जरूरी है।
- आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए |
- आवेदन करने वाले के पास प्लोट की रजिस्ट्री होनी जरूरी है |
एसबीआई प्लोट लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? (SBI Plot Loan apply)
दोस्तों किसी भी बैंक से Plot Loanलेने के लिए उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही अप्लाई करें |
- एसबीआई प्लॉट लोन के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एसबीआई (sbi) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं |
- अब आपको एसबीआई (sbi) प्लॉट लोन एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है |
- आपसे जो भी डॉक्यूमेंट पूछे गए हो वह सबमिट करें |
- इसके बाद में बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और प्लॉट लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
- Plot Loan राशि सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप SBI Plot Loan के लिए online अप्लाई कर सकते है |
एसबीआई प्लॉट लोन अप्लाई कैसे करे?
- दोस्तों SBI Plot Loan ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो, सबसे पहले एसबीआई की नजदीकी शाखा में जाएं और एसबीआई प्लॉट लोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें |
- एसबीआई बैंक से Plot Loan आवेदन फार्म प्राप्त करें |
- उसके बाद आवेदन फार्म को सही तरीके से भर लें – आपका नाम, आपका पता, प्लोट का विवरण आदि |
- sbi प्लॉट लोन आवेदन from को अच्छी तरह से भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ सलंगन करें |
- उसके बाद आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा दें |
- बैंक के द्वारा आपके प्लॉट लोन आवेदन की सत्यता की जांच करने के बाद आपका प्लॉट लोन अप्रूव कर दिया जाएगा |
इस प्रोसेस से आप SBI Plot Loan के लिए offline अप्लाई कर सकते है |
भारतीय स्टेट बैंक लैंड लोन कस्टमर केयर
- SBI Bank Plot Loan Customer Care(टोल फ्री नंबर) 1800 425 3800
दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपने यह जाना है की एसबीआई प्लॉट लोन क्या है एसबीआई प्लॉट लोन ब्याज दर, एलिजब्लिटी, प्रॉसेसिंग शुल्क और SBI Plot Loan apply kaise karen इन सब के बारे में जाना है | अगर आपको किसी प्रकार का पर्सनल लोन ,बिजनेस लोन,गोल्ड लोन,एजुकेशन लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में बताए हमारी टीम आपकी मदद के लिए हर समय तैयार मिलेगी |धन्यवाद
यह भी पढ़े –AU Bank Home Loan In Hindi : एयू बैंक होम लोन कैसे ले? | AU bank home loan details
एसबीआई प्लॉट लोन से जुड़े सवाल :
Ans. 7.65% से शुरू |
Ans. 1 करोड़ रुपये तक |
Ans. 0.40% |
Ans. 10 वर्ष |
Ans. SBI Plot Loan लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. एसबीआई से जब आप अपने प्लॉट खरीदने के लोन लेते हो वो ही प्लॉट लोन है।
Ans. हां, एसबीआई प्लॉट आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को देता है।