SBI Personal Loan Online Apply कैसे करे? एसबीआई पर्सनल लोन इस तरह करे आवेदन, लोन मिलेगा 20 लाख रूपये तक

SBI Personal Loan Online Apply कैसे करे
SBI Personal Loan Online Apply कैसे करे

SBI Personal Loan Online Apply कैसे करे? एसबीआई पर्सनल लोन इस तरह करे आवेदन, लोन मिलेगा 20 लाख रूपये तक – दोस्तों आज के इस आर्टिकल के द्वारा आप जानेंगे एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें. जी हां दोस्तों वर्तमान समय में महंगाई बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है, इसलिए लगभग सभी लोगों को पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ती है. आजकल का जमाना डिजिटल जमाना है अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन तरीके से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है उन्हीं में से एक एसबीआई (state bank of india) एसबीआई बहुत ही आकर्षक biyaaj दर पर Personal loan दे रहा है.

अगर आपको किसी काम के लिए अचानक लोआंकी जरूरत पड़ गई हैं, और आप पैसों के बारे में सोच रहे होंगे की कहा से व्यवस्था करें. तो आर्टिकल में एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई से लेकर हर प्रकार की जानकारी यहां मिल जाएगी. तो आपको चिंता करने को कोई आवश्यकता नहीं है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा उम्मीद करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगेगा, और आप आगे से आगे Share करेंगे.

SBI Personal Loan Online Apply कैसे करे
SBI Personal Loan Online Apply कैसे करे

SBI Personal Loan Overview

Loan Type Personal Loan
Loan Amount 2000000 रुपए
Intrest Rate 10.90% से 15.40%
Tanrue Rate 6 वर्ष
Apply Online/ Offline 
Offcial Website sbi.co.in

एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (SBI Personal loan Online Apply)

साथियों SBI Personal Loan Online Apply की पूरी प्रोसेस आर्टिकल में बताई गई हैं –

  • सबसे पहले तो आवेदक को एसबीआई की ऑफशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा.
  • अब आपको इसे Open करने पर Loan का Option दिखाई देगा उस पर Personal loan चुनना है.
  • इसके बाद आपके सामने जो एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा उसे सहूलियत से भरें.
  • अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी है को की आवेदन फॉर्म में मांगी जाएगी.
  • उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को Upload कर देना है.
  • अब आपको Submit के ऑप्शन पर Click कर देना हैं.
  • इस तरह से आपका आवेदन भरा जाएगा.

यह भी देखे – Bank of Baroda Personal Loan Interest Rate : बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे ले?

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (SBI Personal loan Eligibility Cretaria)

SBI Personal Loan Online Apply कर रहे है तो आपकी योग्यता निम्न होनी चाहिए

  • आवेदकर्ता की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
  • आवेदनकर्ता भारतीय होना चाहिए.
  • सिबिल स्कोर 750 से कम नही होना चाहिए.
  • किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए.

यह भी देखे – Payme Loan App Riview 2023: Payme Loan App से लोन कैसे ले?

एसबीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या हैं? (sbi personal loan Coustmer care number)

अगर आप पर्सनल लोन लेने के लिए सोच रहे ही है, और आपको किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हैं तो निम्नलिखित टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानक्ति प्राप्त कर सकते हैं

  • 1800 1234,1800 11 2211, 
  • 1800 425 3800,1800 2100

यह भी देखे – रिलायंस फाइनेंस पर्सनल लोन 2023: Reliance Finance Personal Loan Kaise Le? | रिलायंस फाइनेंस पर्सनल लोन कम ब्याज पर

Sbi Personal loan Online Apply Important Link

bank WebsiteClick Here
Loan SchemesClick Here
Apply loanClick Here
Telegram JoinClick Here

निष्कर्ष

Sbi Personal loan Online Apply करने के बारे में आपने पर विस्तार से जाना है, अगर आपको लोन के लिए किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत हो तो आप हमारे आर्टिकल में डाइट गए Direct link के माध्यम से बिल्कुल आसानी से जुड़ सकते हैं. हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे से आगे Share जरूर करें.

FAQ

एसबीआई पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गई हैं अधिक जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े

एसबीआई पर्सनल लोन राशि कितनी देता है?

 पर्सनल लोन लेने पर कम से कम 25000 रुपए और अधिकतम 2000000 लाख रुपए मिल जाते हैं.

एसबीआई पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी हैं?

एसबीआई की ब्याज दर 10.90% से 15.40% सालाना लगती हैं.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *