SBI Net Banking kya hai, SBI Net Banking 2022, दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे ! कि आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से SBI Net banking (नेट बैंकिंग) किस तरह से शुरू कर सकते हैं ! और Net banking के क्या-क्या फायदे हैं नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आपको कौन-कौन से जरूरी आवश्यक दस्तावेज अपने पास में रखने होंगे ! आप बिना किसी कागजी कार्रवाई के घर बैठे ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सुविधा चालू कर सकते हो तो ! दोस्तों आज हम आपको भारत के सबसे विश्वसनीय बैंक SBI (एसबीआई) से Net banking कैसे चालू करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी बताएंगे ! तो चलते हैं बिना देरी किए हुए आगे पोस्ट को पढ़ते हैं !
SBI Net banking kya hai: एसबीआई नेट बैंकिंग क्या है?: What is SBI Net Banking?
दोस्तों अब हम आपको यह बता देते हैं कि SBI Net banking (एसबीआई नेट बैंकिंग) क्या है ! एसबीआई नेट बैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी नीचे बता दी गई है ! नेट बैंकिंग, बैंकिंग इंडस्ट्री के लिए बहुत ही शानदार विकल्प है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी नेट बैंकिंग की बहुत अच्छी सुविधा देता है ! एसबीआई नेट बैंकिंग (SBI Net Banking) के द्वारा पासबुक प्रिंट करना, नकद रुपए निकालना ! डिमांड ड्राफ्ट का प्रिप्रेशन, चेक-बुक एप्लिकेशन देना इत्यादि कार्य भी बहुत आसानी से कर सकते हैं ! यह OTP और Login id -password द्वारा सुरक्षित रखा जा सकता है ! आपको पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक नेट बैंकिंग को एक्टिव करने के लिए कई सारे तरीके बताये गये हैं !
- यह भी देखे – Google Pay Loan Kaise Le – गूगल पे लोन कैसे ले
SBI Net Banking कैसे शुरू कर सकते है?: How to start SBI Net Banking?
सर्वप्रथम आपको एसबीआई (SBI) के बैंक अकाउंट को open कर लेना है, ! उसके बाद में सिंगल खाताधारक एसबीआई (SBI) के ATM कार्ड से नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं ! और ज्वॉइंट खाताधारक के लिए तरीका आपको नीचे बताया गया है !
- SBI नेट बैंकिंग के होमपेज पर जाए onlinesbi.com पर जायें !
- उसके बाद में “New User Registration/Activation” पर click कर देना है !
- अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जरूरी फेसिलिटी पर दर्ज करें ! और “submit” बटन पर click कर देवे !
- इसके बाद में रजिस्टर्ड नंबंर पर एक OTP आयेगा !
- अब ATM कार्ड को चुनें लेना है और अगर आपके पास ATM कार्ड नही है ! तो आगे की प्रक्रिया बैंक के द्वारा पूरी करवानी पड़ती है !
- अब आपको Temprory user name डाल देना है और लॉग-इन के पासवर्ड बना लेने है ! (पासवर्ड के अंदर आठ ऐसे शब्द के साथ स्पेशल वर्ड का भी होना जरूरी है ) ! पासवर्ड को आपको एक बार फिर से डालना है ! वह रजिस्ट्रेशन की पूरी Prosess को पूरा करने के लिए submit पर क्लिक कर दो !
- अब आप Temprory user name और नए पासवर्ड के साथ लॉग-इन कर लेना है !
- अपनी पसंद का यूजर का नाम बनाएँ जो आपका स्थायी रूप से यूजरनेम होगा !
- उसके बाद में नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद और लॉग-इन पासवर्ड और प्रोफ़ाइल पासवर्ड सेट कर लेना है ! कुछ प्रश्नों का चुनें और उत्तर बनाएं !
- अब आपको जन्म तिथि, जन्म स्थान और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालना है !
- अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देखने के लिए “accaunt summary” लिंक पर क्लिक कर देना है !
- अगर आप “View only right” के साथ रजिस्टर्ड हैं, ! तो अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के प्रिंटआउट के साथ ही ! अपने “Transcation right” को एक्टिव करने के लिए अपनी bank branch से संपर्क करें ! SBI Net Banking
SBI नेट बैंकिंग के लिए क्या-क्या करना चाहीए?
दोस्तों हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएंगे कि एसबीआई(SBI) की नेट बैंकिंग सुविधा कितनी अच्छी है ! और SBI net banking करने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा ! वह SBI से नेट बैंकिंग करने के लिए आपको किन-किन प्रोसेस को पूरा करना पड़ेगा ! यह पूरी जानकारी हमने आपको नीचे बता दी गई है !
- नेट बैंकिंग ( SBI Net Banking ) करने के लिए अपना ATM Card अपने पास में रखना होगा ! रजिस्ट्रेशन फॉर्म के अंदर वही के वही मोबाइल नंबर लिखें जो की आपने सर्वप्रथम खाता खोलते समय जो फॉर्म में लिखा गया हो !
- आप अपनी पासबुक और चेक-बुक अपने पास में रखें ! पासबुक के अंदर खाता नंबर, CIF वाले नंबर और बैंक शाखा की जानकारी ! जैसी कई प्रकार की जानकारी दी गई होती हैं !
- आप कभी भी अपने खाते की जानकारी किसी को भी कभी भी गलती से भी साझा ना करें !
- OTP (वन टाइम पासवर्ड) किसी के भी साथ साझा ना करें ! अन्यथा आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं ! क्योंकि इससे नुकसान की संभावना अधिकतर रहती हैं !
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की अब आप अपना एक पासवर्ड और हिंट उत्तर चुन लेना है ! जो आपके लिए याद रखना आसान हो, ! लेकिन किसी और के लिए याद रखना मुश्किल हो या फिर कोई दूसरा हैक(चुरा) ना सके !
- किसी भी प्रकार को कोई संदेह होने पर SBI बैंक की शाखा में तत्काल सूचना दें देवे !
- बैंक कभी भी आपसे किसी प्रकार की कोई भी OTP, password ki जानकारी कॉल करके नहीं लेता है ! इसलिए कभी भी बैंक डिटेल या नेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड या फोन ! ईमेल पर जो OTP आते हैं इनके बारे में किसी को भी ना बतावे !
FAQ
संबंधित सवाल –
Q :- SBI Net Banking (एसबीआई नेट बैंकिंग) को एक्टिव करने में समय कितना लगता है?
Ans – अगर आपका ATM card और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं और आप सिंगल खाताधारक हैं ! तो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के तुरंत बाद ही शुरू हो जाती है। और ज्वॉइंट खाताधारकों को बैंक शाखा से संपर्क करना पड़ता है !
Q :- क्या SBI Net Banking (एसबीआई नेट बैंकिंग) पूरी तरह से सुरक्षित है?
Ans – SBI Net Banking आपकी जानकारी और धन की सुरक्षा के लिए बैंक सबसे अच्छी तकनीक का उपयोग करता है ! जैसे की उपयोगकर्ता आईडी, कस्टमर पार्ट,पासवर्ड, OTP इत्यादि से आपके खाते को सुरक्षित रखता है !
Q :- रजिस्ट्रेशन और एक्टिव करने के बाद में SBI नेटबैंकिंग का पासवर्ड को भूल गया तो क्या क्या करना होगा?
Ans – अगर आपके पास ATM कार्ड है, तो आप ऑनलाइन तरीके से पासवर्ड को रीसेट कर सकते हो ! आपको एक हिंट प्रश्न पूछा जाता है !इसका आपके द्वारा सही जवाब देने पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा ! उस को डालें ! इसके बाद अपना पासवर्ड को रीसेट कर सकते हो यदि आप जानकारी भूल भी गए हैं ! तो आपको पासवर्ड रीसेट करने के लिए बैंक शाखा से संपर्क करना पड़ेगा !
- यह भी देखे – Dhani Loan Kaise Milega – Dhani Loan App
दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि एसबीआई नेट बैंकिंग के क्या-क्या फायदे हैं ! SBI Net Banking(एसबीआई नेट बैंकिंग) के लिए आपको कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! एसबीआई नेट बैंकिंग(SBI Net Banking) चालू करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए क्या क्या नहीं करना चाहिए ! यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता दी है ! आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! आपने अपना कीमती समय इस पोस्ट को पढ़ने में दिया उसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !
Good morning SBI personal loan chahie