sbi loan against property kaise le, sbi loan against property 2022, दोस्तो आज के इस महंगाई के दौर में लोन की जरूरत सभी को होती है ! आप अपना बिजनस करना चाहते है और आपके पास प्रॉपर्टी ही तो आप उस पर लोन लेकर बिजनस कर सकते है ! आज हम आपको ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हो आपको कम और आकर्षक ब्याज दर पर लोन देगा जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है ! उस बैंक का नाम है SBI (एसबीआई) यह एक बहुत ही विश्वसनीय बैंक है हम आपको नीचे निम्नलिखित जानकारी में बताएंगे की एसबीआई प्रॉपर्टी पर कितना लोन देता है ! एसबीआई प्रॉपर्टी लोन लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है !
एसबीआई प्रॉपर्टी लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?, sbi loan against property लेने पर ब्याज कितना लगता है?,एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ! और एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन लेने के फायदे क्या क्या है(SBI Loan Against Property Benefits),
एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन के लिए ऑफलाइन/बैंक से आवेदन कैसे करें ! इस एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन के लिए ऑफलाइन से आवेदन कैसे करें, यह सब जानकारी देखने के लिए चलते ही अब बिना देरी किए हुए आगे पढ़ते है !
Choose a Topic
प्रोपर्टी पर एसबीआई लोन कितना देता है? (sbi loan against property full details)
दोस्तों किसी भी बैंक से अगर आप लोन ले रहे हो तो सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात तो यह होती है कि आपको यह पता होना चाहिए ! आप जिस बैंक से प्रॉपर्टी लोन ले रहे हो वह बैंक आपको कितने लोन राशि देता है ! आपकी प्रॉपर्टी के हिसाब से और आप की प्रॉपर्टी की वैल्यू के हिसाब से लोन दे रहा है या नहीं ! कहीं आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह बैंक आपको लोन कम तो नहीं दे रहा यह जानना बहुत ही जरूरी है ! तो दोस्तों अब बात करते हैं sbi loan against property की यह बैंक आपको अगेंस्ट प्रॉपर्टी पर लोन कम से कम ₹1000000 और अधिकतम 7.5 करोड़ रुपए का लोन देता है !
- यह भी पढ़े – sbi kisan credit card – sbi kcc loan कैसे मिलता है? | kisan credit card apply online sbi
sbi loan against property लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है?
दोस्तों आप चाहे कोई भी बैंक से लोन लेते हो तो आपको सबसे पहले तो यह पता कर ही लेना चाहिए ! आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देती है ! कहीं आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह आपको लोन राशि चुकाने के लिए कम समय तो नहीं दे रहा है तो बात करते हैं ! दोस्तों sbi loan against property लेने पर आपको कितना समय मिलता है ! प्रोपर्टी पर एसबीआई लोन लेने पर आपको कम से कम 5 वर्ष और अधिकतम 15 वर्ष तक का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलता है !
प्रोपर्टी पर एसबीआई लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (sbi property loan interest rate)
एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है? दोस्तों कोई भी बैंक हो अगर आप लोन ले रहे हो तो आपको सबसे पहले तो यह पता कर ही लेना चाहिए ! आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे लोन राशि पर कितना ब्याज वसूल ता है यह जानना जरूरी है ! कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह आपसे कितना ब्याज ले रहा है कहीं ज्यादा ब्याज तो नहीं ले रहा है ! दूसरी बैंकों से यह आपको पता होना चाहिए तो बात करते हैं अब एसबीआई बैंक की यह sbi loan against property पर कितना ब्याज लेता है ! यह बैंक आप से 8.45% का सालाना ब्याज लेता है !
प्रोपर्टी पर एसबीआई लोन लेने पर प्रॉसेसिंग फीस कितनी लगती है?
दोस्तों यह आपकी जानकारी में होना बेहद जरूरी है ! दोस्तो एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन (sbi loan against property) लेने पर आपको लोन राशि की 1% प्रोसेसिंग फीस लगती है जो की अधिकतम रु. 50,000 / प्लस सर्विस टैक्स !
एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए(SBI Loan Against Property Eligibility Criteria)?
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए !
- आवेदक की मासिक आय 25000 होनी चाहिए !
- प्रॉपर्टी आवेदक की ही होनी चाहिए !
- सैलरिड आवेदक को सैलरी स्लिप/फॉर्म 16 देना पड़ेगा !
- बिजनेस करने वाले आवेदक को 3 वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल !
- sbi loan against property लेना वाला भारतीय होना जरूरी है !
एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी? (Document Required for SBI Loan Against Property)?
- सबसे पहले तो sbi loan against property का फॉर्म पूरा भरा हुआ होना चाहिये !
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी प्रूफ – (पैनकार्ड /पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ (हाल ही में भरा हुआ बिजली बिल/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड)
- संपत्ति(प्रोपर्टी) के कागज
- बैंक खाता का स्टेटमैंट (आवेदक के सब बैंक खातों के पिछले 6 महीने का बैंक खाते का स्टेटमैंट)
- वेतनभोगी आवेदक के लिए आय का प्रमाण पत्र (वेतन(सैलरी) पर्ची या पिछले 3 महीनों का सैलरी प्रमाण पत्र ! पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16 / पिछले 2 वर्षों का IT रिटर्न, आईटी विभाग द्वारा अप्रूव किया गया)
एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन लेने के फायदे क्या क्या है? (SBI Loan Against Property Benefits)
- एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन लेने पर कम ब्याज लगता है !
- लोन राशि चुकाने के लिए भी काफी ज्यादा समय मिल जाता है !
- प्रॉपर्टी की वैल्यू के हिसाब से लोन देता है !
- प्रोपर्टी पर एसबीआई लोन लेने के लिए बहुत ही कम कागजी कार्यवाही होती है !
- प्रोपर्टी पर एसबीआई लोन बहुत ही बढ़िया EMI सिस्टम भी देता है !
- आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से लोन के लिए आवेदन कर सकता है !
- sbi loan against property पर किसी भी प्रकार की कोई प्री-पेमेंट पेनल्टी नही लगती है !
- यहा पर बहुत ही कम लोन प्रोसेसिंग फीस लगती हैं !
प्रोपर्टी पर एसबीआई लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (sbi loan against property apply kaise kare)
- सबसे पहले आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट (sbi loan against property) पर जाना है !
- उसके बाद आपको अपना लोन प्रकार चुनना है और प्रॉपर्टी लोन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर देने है !
- यह प्रोसेस करने के बाद आपको अपने दस्तावेज सबमिट करके अपलोड कर देने है !
- उसके बाद आपके सामने लोन राशि भरने का ऑप्शन आएगा ! उसमे आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि भर दे और सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म कर दे !
- इसके बाद आपका आवेदन और दस्तावेज रिव्यू में चले जायेंगे और सत्यापन होगा !
- यह प्रोसेस होने के बाद अगर आप लोन लेने के योग्य होते है तो आपको सूचना दे दी जाती है ! और लोन राशि आपके लोन खाते ट्रांसफर कर दी जाती है !
एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन के लिए ऑफलाइन/बैंक से आवेदन कैसे करें? (sbi loan against property apply kaise kare)
- सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना है और बैंक अधिकारी से मिलना है ! और लोन योजना के बारे में पता कर लेना है।
- उसके बाद बैंक से लोन आवेदन फॉर्म लेना है और अच्छी तरह से भर देना है ! इस फार्म (sbi loan against property form) के साथ ही अपने सभी दस्तावेज सलंग्न कर देने है !
- और फिर बाद में लोन आवेदन बैंक में जमा करवा देना है उसके बाद आपके दस्तावेज सत्यापित होंगे !
- फिर बाद में अगर आप बैंक की सभी शर्ते पूरी करते है तो आपको लोन अप्रूव की सूचना बैंक द्वारा कर दी जाती है !
- आपकी लोन राशि सीधी लोन के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है !
SBI Loan Against Property Customer Care
- एसबीआई कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर – 1800-425-3800 /1800-11-221/ 080-26599990/808-2020-20
दोस्तो आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से यह सब जानकारी ली है की एसबीआई प्रॉपर्टी पर कितना लोन देता है? ! एसबीआई प्रॉपर्टी लोन लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है?,एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है ! इस एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है !
sbi loan against property लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ! और एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन लेने के फायदे क्या क्या है(SBI Loan Against Property Benefits),
एसबीआई से प्रॉपर्टी लोन के लिए आवेदन (sbi loan against property apply) कैसे करें ! यह सब जानकारी आपने ली है अगर आपको कभी भी किसी बैंक से लोन लेने की जरूरत हो तो ! आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करेगी ! धन्यवाद