दोस्तों SBI Home Loan Top Up, SBI Home Loan Top Up 2022, एसबीआई होम लोन टॉप अप In Hindi, दोस्तो आज के इस महंगाई के दौर में पैसों की जरूरत किसको नही होती सभी को होती है ! और ऐसे समय में आपको अपने घर का नवीनीकरण करवाना हो या फिर अन्य कोई जरूरतो को पूरा करने के लिए आपको पैसों की आवश्यकता हो ! तो आपको और कही भटकने की आवश्यकता नहीं SBI Bank आपको बहुत ही आसानी से Top Up लोन देने की सुविधा प्रदान करता है ! जिसे लोन लेकर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है !
अब हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताएंगे की SBI Home Loan Top Up क्या है, SBI Home लोन Top Up कैसे लिया जाता है, sbi home loan top up interest rate, ब्याज कितना लगता है, एसबीआई होम लोन टॉप अप कितने समय के लिए मिलता है ! और प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है, तो अब हम बिना देरी किए हुए आगे पोस्ट पर चलते है और जानते है की एसबीआई से SBI Home लोन Top Up कैसे लिया जाता है !
- यह भी पढ़े – sbi home loan kaise le : एसबीआई बैंक होम लोन आवेदन की पूरी जानकारी | sbi home loan interest rate kya h
Choose a Topic
SBI Home Loan Top Up In Hindi –
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) शुरू से ही अपनी अच्छी सुविधाओं के लिए ही जाना जाता है ! इस sbi ने होम लोन के लिए के नई सुविधा शुरू की है ! वो है SBI Home Loan Top Up की फैसिलिटी लेकर आया है !
दोस्तों SBI bank Home Loan Top Up बहुत ही आसानी से मिल जाता है ! यह टॉप अप लोन (top up loan) आप अपने पुराने घर का नवीनीकरण करवाने या फिर मरमत के लिए ले सकते हो ! इसमे SBI Home Top Up Loan काफी कम ब्याज दर पर मिल जाता है ! और आपकी जरूरत के हिसाब से भी लोन राशि आपको मिल जाती है ! एसबीआई होम लोन टॉप अप लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ! दोस्तों SBI ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छा ऑफर दिया जा रहा है ! जिन ग्राहकों के SBI bank से Home loan चल रहा है उसी लोन पर SBI Home लोन Top Up दे रहा है !
SBI Bank Home Loan Top Up कितने रुपए का मिलता है?
आप जिस बैंक से Home loan Top Up लेने की सोच रहे हो तो यह जानकारी जरूरी है ! की SBI आपको SBI Home Loan Top Up पर कितनी लोन राशि देता है ! तो अब बात करते है एसबीआई होम लोन टॉप अप कितनी लोन राशि देता है ! तो हम आपको बता देते है की यह sbi बैंक आपको 2000000 रुपए तक का Home loan Top Up देता है और यह लोन राशि इस से अधिक भी हो सकती है ! वो आपके क्रेडिट स्कोर,सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करता है ! अगर अच्छा है तो यह लोन राशि 10000000 रुपए तक भी हो सकती है !
SBI Home Loan Top Up कितने समय के लिए मिलता है?
दोस्तों किसी भी बैंक या ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले यह पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लेना हमारे लिए अच्छा रहता है ! हम जिस bank से top up loan ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन ना चुकाने के लिए कितना समय देता है ! यह जानकारी लोन लेने से पहले ही ले लेने से हमें लोन राशि चुकाने में आसानी रहती है ! और बाद में पछताना भी नहीं पड़ता कहीं ऐसा ना हो कि आप सी बैंक से लोन ले रहे हो और वह बैंक लोन राशि चुकाने के लिए कम समय देता है ! जिसे आप समय पर नहीं चुका पाते हो जिससे आपका सिविल स्कोर पर भी प्रभाव पड़ता है ! आगे चलकर भविष्य में आपको कोई बैंक लोन नहीं देती है !
दोस्तों बात करते हैं एसबीआई बैंक (SBI) से एसबीआई होम लोन टॉप अप (SBI Home Loan Top Up )लेने पर हमें कितना समय मिलेगा ! इस SBI Home लोन Top Up लेने पर 30 वर्ष तक का समय लोन राशि को चुकाने के लिए मिलता है !
- यह भी पढ़े – sbi kisan credit card – sbi kcc loan कैसे मिलता है? | kisan credit card apply online sbi
SBI Home Loan Top Up (interest rate) लेने पर ब्याज कितना लगता है?
दोस्तों किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले तो आपको यह जांच पड़ताल कर ही लेनी चाहिए कि आप जिस भी किसी बैंक से लोन ले रहे वो ! बैंक आपसे कितना ब्याज वसूल करता है ! यह जानकारी लोन के लिए आवेदन करने से पहले पता कर लेने से आपको बाद में लोन राशि चुकाने में कोई परेशानी नहीं होगी ! आपको यह अच्छी तरह से जानकारी रहती है की आपको मूलधन के साथ कितना ब्याज चुकाना है ! तो अब हम बात करते है SBI से SBI Home Loan Top Up लेने पर आपको 7.50% का सालाना ब्याज दर लगेगा।
एसबीआई होम लोन टॉप अप लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (SBI Home Loan Top Up Eligibility Criteria)?
- SBI bank Home Loan Top Up लेने के लिए सबसे पहले तो आवेदक भारतीय होना चाहिए।
- Home Top Up Loan लेने के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।
- Top Up Loan लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर (cibil secoure) 750+ होना चाहिए।
- एसबीआई होम लोन टॉप अप के लिए आपका पहले से SBI BANK से होम लोन लिया हुआ होना चाहिए।
एसबीआई होम लोन टॉप अप लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है? (SBI Home Loan Top Up Documents Required)?
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- identity proof (आईडेंटी प्रूफ)- आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस,वोटर आईडी
- Address proof(एड्रेस प्रूफ)- बिजली बिल, आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट 6 महीने का
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
SBI Home Loan Top Up प्रोसेसिंग शुल्क?
- SBI से एसबीआई होम लोन टॉप अप लेने पर लोन अमाउंट का 0.4% +GST प्रोसेस शुल्क लगता है।
- यह भी पढ़े – sbi personal loan – sbi personal loan kaise le हिंदी |
SBI Home Top Up loan के क्या क्या फायदे है?
दोस्तों SBI से top up loan लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क भी कम लगता है।
ओर एसबीआई होम लोन टॉप अप लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए भी काफी समय मिल जाता है।
होम लोन टॉप-अप पर आपको टैक्स का भी अच्छा लाभ मिलता है।
इस SBI बैंक के साथ अगर आपका होम लोन पहले से चल रहा है ! और EMI के भुगतान से जुड़ा रिकॉर्ड अच्छा होने से आपको काफी आसानी से ही लोन मिल जाता है।
sbi home loan top up apply kaise kare? (एसबीआई होम लोन टॉप अप कैसे ले)
दोस्तों SBI ने ट्वीट करके SBI Home Loan Top Up की सुविधा के बारे में अपने ग्राहकों को बताया है. और SBI ने यह भी बताया है कि आप YONO SBI(योनो एसबीआई) के माध्यम से सिर्फ और सिर्फ 4 click में इस sbi Top Up loan को आप आसानी ही से ले सकते हो !
SBI bank Home Loan Top Up के लिए सबसे पहले YONO App(योनो ऐप) पर आपको Login करना है !
आप इस लिंक पर click करके भी अभी अप्लाई कर सकते हो – apply now
अब आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लेना है !
Yono app पर Login करने के बाद में सबसे ऊपर home page पर दिए गए ऑफर पर click कर देना है !
बाद में आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डालनी होगी !
अब अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर देने है !
इस प्रोसेस के बाद आपको अपने लोन अमाउंट और समय को चुनना पड़ेगा ! इस के बाद में आपको एक (OTP) ओटीपी भेजा जाएगा !
इसे verify करने के बाद में आपका लोन प्रॉसेस कर दिया जाता है !
दोस्तों SBI Home Top Up Loan प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद में ! आपको बैंक से एक वेरिफाई कॉल आएगा और बैंक से वेरिफाई होने के बाद में आपका लोन अप्रूव हो जाता है ! आपका लोन अप्रूव होने के बाद में आपकी लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !
sbi home loan top up customer care number
- Toll Free No.- 1800 11 2018
- पता – रियल एस्टेट और हाउसिंग बिजनेस यूनिट,
भारतीय स्टेट बैंक, कॉर्पोरेट केंद्र - मैडम कामा रोड, स्टेट बैंक भवन, नरीमन पॉइंट, मुंबई-400021, महाराष्ट्र
दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना है की SBI Home Top Up Loan क्या है,SBI Home Loan Top Up कैसे लिया जाता है ! इस SBI Home Top Up Loan पर ब्याज कितना लगता है, top up loan on home loan sbi कितने समय के लिए मिलता है ! और प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है ! यह सब जानकारी पूरे विस्तार पूर्वक जानी है ! अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई लोन लेने या फिर कोई जानकारी लेनी हो ! तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और किसी भी प्रकार की कोई मदद चाहिए ! हमें बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी धन्यवाद !