SBI Gold Loan kaise milega, SBI Gold Loan 2022, ऐसे मिलेगा एसबीआई गोल्ड लोन दोस्तों आज के समय में सबसे ज्यादा भागदोड पैसों की है ! इसलिए आज हम बतायेगे की SBI Gold Loan kaise le अगर आपके पास पैसा नहीं है ! तो आपके पास कुछ नहीं है ना ही तो आप पैसों के बिना अपने परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभा सकते हो ! और ना ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकते हो और अगर परिवार में कोई भी इमरजेंसी आ जाए ! अस्पताल में या फिर और कहीं तो आपके पास पैसा नहीं है तो आपके सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है ! अब पैसों का अरेंजमेंट कैसे करें !
दोस्तों अगर आपके पास सोने के आभूषण है तो आप उन सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले सकते हो बिल्कुल आसानी से ! एसबीआई बैंक आपको बहुत ही आकर्षक ऑफर के साथ गोल्ड लोन देती है ! जी हां दोस्तों एसबीआई गोल्ड लोन आप बिलकुल आसानी से ले सकते हैं और बहुत ही कम ब्याज दर पर आपको यह बैंक लोन प्रदान करेगी ! यह सब जानने के लिए कि एसबीआई गोल्ड लोन कैसे मिलता है ! एसबीआई गोल्ड लोन कितना लोन देता है SBI Gold Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी ! वह SBI Gold Loan लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए SBI Gold Loan ऑनलाइन कैसे अप्लाई किया जाता है ! इस एसबीआई गोल्ड लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है !
यह सब जानकारी आप निम्नलिखित पोस्ट के माध्यम से आगे अच्छी तरह से जान लोगे ! यह सब जानने के लिए अब बिना देरी किए हुए चलते हैं आगे की पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं ! देखते हैं एसबीआई गोल्ड लोन कैसे देता है और आपको किन-किन प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा !
एसबीआई गोल्ड लोन (SBI Gold Loan)
एसबीआई गोल्ड लोन एक बहुत ही अच्छा लोन देने वाला बैंक है एसबीआई गोल्ड लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर प्रदान करता है ! और लोन राशि चुकाने के लिए भी काफी समय देता है जिससे आप बिलकुल आसानी से लोन चुका सकते हो ! यह आरबीआई और सरकारी बैंक है इससे आप SBI Gold Loan पूरे विश्वास के साथ ले सकते हो ! यह बैंक आपके साथ कोई फ्रॉड नहीं करता है बहुत ही कम दस्तावेजों पर गोल्ड लोन प्रदान करने वाला एकमात्र बैंक एसबीआई गोल्ड लोन है !
SBI Gold Loan कितना देता है?
दोस्तों अगर आप एसबीआई से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको सबसे पहले तो यह पता कर ही लेना चाहिए ! कि एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेने पर कितना लोन राशि देता है ! और आप के आभूषणों के बाजार मूल्य के हिसाब से लोन देता है या नहीं यह सब जानकारी आप पहले ही ले लेनी चाहिए ! अब बात करते हैं एसबीआई गोल्ड लोन कितना देता है यह SBI Gold Loan आपको कम से कम ₹20000 और अधिकतम ₹5000000 तक का लोन प्रदान करता है !
- यह भी पढ़े – ICICI Gold Loan : आईसीआईसीआई गोल्ड लोन लेने की पूरी जानकारी – ICICI Gold Loan Kaise Milta hai
SBI Gold Loan पर कितना ब्याज लगता है?
दोस्तों एसबीआई गोल्ड लोन लेने से पहले आपको यह पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ही लेनी चाहिए ! कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे कितना ब्याज वसूल करता है ! हम बात करते हैं एसबीआई गोल्ड लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा यह SBI Gold Loan आपसे 7.80% तक का सालाना ब्याज वसूल करेगा !
SBI Gold Loan कितने समय के लिए मिलता है?
दोस्तों अगर आप एसबीआई से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको यह पता होना जरूरी है ! एसबीआई गोल्ड लोन कितने समय के लिए देता है और कितने समय के अंदर अंदर आपको गोल्ड लोन वापस चुकाना पड़ेगा ! यह SBI Gold Loan आपको कम से कम 6 महीने और अधिकतम 36 महीने का समय गोल्ड लोन चुकाने के लिए देगा ! इतना समय काफी होता है कोई भी लोन को वापस चुकाने के लिए !
एसबीआई गोल्ड लोन (SBI Gold Loan) पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है?
दोस्तों एसबीआई गोल्ड लोन (SBI GOLD LOAN) लेने पर आपको 0.25% + जीएसटी (GST) आपके लोन राशि के हिसाब से प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी !
एसबीआई गोल्ड लोन के लिए सोने की शुद्धता कितनी होनी चाहिए?
दोस्तो एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए सोने की शुद्धता 18 कैरेट से 22 कैरेट तक की होनी जरूरी है !
एसबीआई गोल्ड लोन प्रति ग्राम कितनी लोन राशि देता है?
यह एसबीआई वर्तमान में सोने के मूल्य के अनुसार ₹ 3,506 से लेकर ₹ 4,621 रुपए प्रति ग्राम दर पर गोल्ड लोन देता है !
22 कैरेट सोने पर प्रति ग्राम (SBI Gold Loan) एसबीआई गोल्ड लोन दर ₹ 3,506 से ₹ 4,621 है ! जिसे मूल्य के लिए अधिकतम 85% लोन पर मापा जाता है ! और 22 कैरेट के लिए पिछले एक महीने के लिए सोने की औसत कीमत ₹ 4,469 है !
SBI Gold Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
- आईडी प्रूफ(पैन कार्ड,पासपोर्ट या वैध ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ(आधार कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र,बिजली बिल)
- 3 पासपोर्ट आकार की फोटो
- इनकम प्रूफ/सैलरी स्लिप
- पिछले 2 वर्ष का ITR रिटर्न फाइल
- पिछले 3महीने का बैंक स्टेटमेंट
- एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लीये आपके पास सोने की शुद्धता का प्रमाण पत्र होना जरूरी है !
एसबीआई गोल्ड लोन के फायदे क्या क्या है?(sbi gold loan benifits in hindi)
- एसबीआई गोल्ड लोन लेने पर ब्याज दर बिल्कुल कम लगती है !
- इस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर प्रोसेसिंग कम लगती है !
- यह बैंक आपको सोने के बाजार मूल्य से 75% तक का लोन देता है !
- और एसबीआई गोल्ड लोन लेने पर आपको अन्य कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है !
- इस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आप ईएमआई से भी लोन राशि जमा करवा सकते हो !
- यह बैंक आपको बहुत ही सरल प्रोसेस से लोन देता है
- SBI Gold Loan पर आपको यह बैंक आकर्षक ऑफर की भी सुविधा उपलब्ध करवाता है !
पढ़े sbi kisan credit card – sbi kcc loan कैसे मिलता है? | kisan credit card apply online sbi
एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए online Apply कैसे करें? (SBI Gold Loan apply kaise kare)
- सर्वप्रथम आप एसबीआई की ऑफिशियल वेब साइट पर जाय उसके बाद में आप उसको ओपन कर ले !
- अब आपको अपना लोन प्रकार (SBI Gold Loan) चुन लेना है !
- यह प्रोसेस करने के बाद में आपको अपने दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर देना है !
- अब आगे के step मे आप अपनी लोन राशि भर देना है और कितना ग्राम सोना है वो भर देने के बाद सबमिट करना है !
- इसके बाद आपका गोल्ड लोन फॉर्म रिव्यू में चला जाता है और आपके आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है !
- यह प्रोसेस होने के बाद बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे ! और लोन के लिए आप योग्य है तो आपको एसबीआई बैंक गोल्ड लोन दे देगी !
दोस्तो आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से पूरी तरह से जान लिया है कि SBI Gold Loan कैसे लिया जाता है ! एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए कोन – कोन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! वह एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए एसबीआई गोल्ड लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा ! एसबीआई गोल्ड लोन आपको कितने लोन राशि देगा एसबीआई गोल्ड लोन चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलने वाला है ! यह सब जानकारी आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से ले ली है ! साथियों अगर आपको भविष्य में कभी भी लोन लेने की आवश्यकता हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारी टीम आपकी 24 * 7 मदद करेगी ! धन्यवाद