SBI E Mudra Loan : एसबीआई ई-मुद्रा लोन, State Bank of India (एसबीआई) मुद्रा लोन वह लोन हैं, जो माइक्रो-यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) के अंतर्गत बैंकों के द्वारा माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (MSMEs) मतलब की छोटे और मध्यम प्रकार के बिजनेस को दिए जाते हैं | SBI बैंक द्वारा MUDRA LOAN (मुद्रा लोन) बहुत ही कम प्रोसेसिंग फीस और आसान भुगतान पर आकर्षक ऑफर ब्याज दरों पर दिया जाता है |
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगें की एसबीआई ई-मुद्रा लोन क्या है (SBI e-Mudra Loan kya hai) और एसबीआई ई-मुद्रा लोन कैसे (SBI e-Mudra Loan Kaise le), एसबीआई मुद्रा लोन ब्याज दर क्या है (sbi mudra loan intrest rate) इन सब के बारे में आप पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे तो इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े: आपको बता दे की SBI MUDRA LOAN का उपयोग आवेदक अलग अलग प्रकार की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है | जिसके अंतर्गत आधुनिकीकरण, मशीनरी खरीदना,बिजनेस विस्तार और बिजनेस से संबंधित ऐसे कई उद्देश्य शामिल हैं | state bank of indiaE Mudra Loan (एसबीआई) मुद्रा लोन सेवाओं और विनिर्माण और व्यापारिक क्षेत्रों में व्यावसायिक उद्यमों को बढ़ावा दिया जाता है |
पढ़े –HDFC Mudra Loan 2022: एचडीएफसी बैंक मुद्रा लोन कैसे ले? जाने लोन का प्रोसेस
Choose a Topic
एसबीआई ई मुद्रा लोन योजना क्या है? (SBI E Mudra Loan In Hindi)
एसबीआई ई मुद्रा लोन (sbi e mudra loan) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का ही हिस्सा है | इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया है, इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक की लोन राशि छोटे बिजनेस / इकाइयों को दिया जाता है, ई-मुद्रा लोन(E Mudra loan) उन एसबीआई ग्राहक को दिया जाएगा जो छोटे उद्यम (MSME) व्यक्तिगत शुरू करना चाहते हैं | बहुत से लोग जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वह पैंसो की कमी के कारण ऐसा करने में विफल हो जाते हैं इसलिए SBI E Mudra loan लेकर आप आसनी से अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हो |
- एसबीआई ई मुद्रा लोन (sbi e mudra loan) पर 9% की ब्याज दर पर कम से कम 50,000 और अधिकतम 100000 रुपए तक की लोन राशि 5 वर्ष के लिए दी जाती है |
Highlight of SBI E MUDRA लोन (PMMY) 2022
लोन का नाम | एसबीआई ई मुद्रा लोन |
ब्याज़ दर | 9% से शुरु |
लोन की राशि | 10 लाख तक |
योग्यता | मौजूदा और नई इकाइयाँ |
प्रोसेसिंग फीस | शिशु और किशोर लोन के लिए 0% |
तरुण लोन प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 0.50% + टैक्स |
प्री–पेमेंट चार्जेस गतिविधि | आय सृजन के आधार पर 3 से 5 वर्ष |
मार्जिन | 50,000 तक शून्य और ₹ 50,001 से ₹ 10 लाख तक 10% है |
आवास की स्थिति | पिछले 2 वर्षों से उसी जगह रह रहा है |
जमानत की सुरक्षा | 0 |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
- यह भी पढ़े –SBI Business Loan In Hindi : एसबीआई बिजनेस लोन कैसे ले?
- sbi video kyc : भारतीय स्टेट बैंक वीडियो Kyc Full Details In Hindi
एसबीआई ई-मुद्रा लोन के प्रकार (SBI E Mudra Loan Types)
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की एसबीआई मुद्रा लोन कितने प्रकार का है, और इसे कितने भागों में बांटा गया है | अन्य सभी मुद्रा लोन (Mudra) की तरह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI E Mudra Loan ) मुद्रा लोन को तीन प्रकारों में बांटा गया है:

- शिशु ई मुद्रा लोन
- किशोर ई मुद्रा लोन
- तरुण ई मुद्रा लोन
मुद्रा लोन योजना | लोन राशि |
वर्ग | लोन राशि |
शिशु ई मुद्रा लोन योजना | ₹ 50000 तक |
किशोर ई मुद्रा लोन योजना | ₹ 50000 से ₹ 5 लाख |
तरुण ई मुद्रा लोन योजना | ₹ 5 लाख से ₹ 10 लाख तक |
1. शिशु लोन: (SBI Shishu E Mudra Loan) –शिशु ई मुद्रा लोन यह लोन फाईनेंस माइक्रो इकाइया और छोटे बिजनेस के मालिकों को अपना बिजनेस शुरू करने में मदद करने के लिए है | एसबीआई बैंक के द्वारा 50,000 रुपये तक की लोन राशि मिल सकती है, और इसमे प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती हैं, शिशु state bank of india (एसबीआई) मुद्रा लोन के लिए आवेदकों को अपना आवेदन फॉर्म जमा करवाते समय अपने बिजनेस के बारे में बताना होगा |
2. किशोर लोन: (SBI Kishore E Mudra Loan) किशोर ई मुद्रा लोन के अंतर्गत state bank of india (एसबीआई) SBI E Mudra Loan उन छोटे बिजनेस के लिए है, जिन आवेदको ने अपना बिजनेस शुरू किया है | लेकिन व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए रुपयों की आवश्यकता होगी state bank of india (एसबीआई) आवेदक को कम से कम 50,000 रुपये और अधिकतम 500000 रुपये तक की लोन राशि प्रदान करता है | आपको बता दे की क़िशोर लोन लेने पर लोन राशि राशि का 0.50% प्रोसेसिंग फीस लगती है |
3. तरुण लोन: (SBI Tarun E Mudra Loan)State Bank of India (एसबीआई) तरुण ई मुद्रा लोन लेने पर आवेदक को कम से कम 500000 रुपये अधिकतम 1000000 रुपए तक की लोन राशि आसानी से मिल सकती है, State Bank of India (एसबीआई) मुद्रा लोन (Mudra loan) बिज़नेस को दिया जाता है | जो अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने और स्थापित करने के लिए काफी अधिक लोन राशि की आवश्यकता होती है | तरुण ई मुद्रा लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50% हैं जो कि किशोर लोन के कितनी ही है |
एसबीआई ई मुद्रा लोन की समयावधि कितनी है? (SBI E Mudra Loan Tenure)
दोस्तों जैसा कि आपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानना की एसबीआई मुद्रा लोन क्या है | अब आप जानेंगे कि एसबीआई मुद्रा लोन लेने पर लोन राशि का भुगतान करने के लिए समय कितना मिलता है | दोस्तों किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले सबसे हम और महत्वपूर्ण इस बात का ध्यान जरूर है | क्योंकि दोस्तों लोन लेने से पहले आपको यह जानकारी भी होना जरूरी है कि इस बैंक से आप लोन ले रहे हो वह बैंक आपको लोन भुगतान के लिए कितना समय देती है | State Bank of India E Mudra Loan (SBI E Mudra Loan) लेने पर आपको 3 से 5 वर्ष का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलता है | इतने समय में आप बिलकुल आसानी से SBI E Mudra Loan राशि चुका सकते है |
SBI E-Murda Loan Scheme In HIndi
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत – SBI E-Murda Loan |
शुरू की गयी | भारतीय स्टेट बैंक द्वारा |
लक्ष्य | समूह सूक्ष्म उद्यम (MSME) – व्यक्तिगत लोन |
लोन का प्रकार | टर्म लोन |
लोन की राशि | 50,000 रुपये से 1000000 तक लोन |
अवधि | 60 महीने |
ब्याज दर | 9% PA |
आधिकारिक वेबसाइट | www.sbi.co.in |
योजना श्रेणी | केंद्र सरकार योजना |
SBI E Mudra Loan Documents kya hai?
SBI E-Murda Loan के दस्तावेज निम्न है:
- पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, पेन कार्ड , पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र -आधार कार्ड, पेन कार्ड , पासपोर्ट , मूल निवास प्रमाण पत्र
- सेविंग अकाउंट / चालू खाता की संख्या और बैंक शाखा का पूरा विवरण
- बिजनेस का प्रमाण (नाम, शुरू करने की तिथि और पता)
- UIDAI- आधार नंबर (बैंक खाता के साथ में अपडेट(update) होना जरूरी है)
- Cast विवरण (सामान्य,एससी,एसटी,ओबीसी, अल्पसंख्यक)
- दुकान और बिज़नेस रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र
एसबीआई ई-मुद्रा लोन पात्रता क्या है ? (Sbi e mudra loan Eligibility)
दोस्तों अगर आपको एसबीआई ई मुद्रा लोन लेना है या फिर आप एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है तो और एसबीआई ई मुद्रा(sbi e mudra loan) लोन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित योग्यताओं/शर्तो को पूरा करना जरूरी है:
- आवेदक को मुद्रा स्कोरिंग कार्ड में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने पड़ेंगे |
- आवेदक भारत का निवासी हो |
- आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष तक हो |
- अगर आवेदक का एसबीआई बैंक में खाता है तो ही मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- आवेदन करने वाले का आधार कार्ड बैंक से लिंक हो और इसी के साथ साथ मोबाइल नंबर भी लिंक होना जरूरी है |
- महीने की इनकम हो और इनकम का कोई स्त्रोत होना जरूरी हैं |
SBI E Mudra Loan Documents In Hindi
किशोर ई मुद्रा लोन और तरुण ई मुद्रा लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आपको देने होंगे
- पहचान प्रमाण के लिए –
एसबीआई ई मुद्रा लोन (SBI E Mudra Loan) लेने वाले को आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक की एक एक प्रति देनी होगी मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी फोटो आईडी |
- निवास प्रमाण पत्र के लिए –
इसमें निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज शामिल हो सकता है: हाल ही का टेलीफोन या फिर बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, और सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी प्रमाण, स्थानीय पंचायत या नगरपालिका पत्र |
- बैंक खाता विवरण के लिए
भारतीय स्टेट बैंक ई मुद्रा लोन लेने वाले आवेदक को अपने मौजूदा बैंक खाते का पिछले 6 महीनों का बैंक विवरण देना होगा |
- मूल्य कोटेशन के लिए –
आवेदन के समय मशीनरी एवं अन्य मदों की सूची एवं उनके मूल्य की जानकारी, जो व्यवसाय के लिए खरीदनी है |
- फोटोग्राफ
आवेदकों को अपनी हाल की फोटो की दो प्रतियां प्रदान करनी होंगी, फोटो 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं हो |
- जाति श्रेणी:
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) मुद्रा लोन लेने वाले को एससी(sc), एसटी(st), ओबीसी (obc) या अल्पसंख्यक समूह का हिस्सा होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा, यदि लागू हो |
- बिजनेस आईडी और पता प्रमाण पत्र
SBI E Mudra Loan (एसबीआई मुद्रा लोन) लेने के लिए आवेदक को बिजनेस का लाइसेंस, पंजीकृत प्रमाण पत्र और लीज या रेंटल एग्रीमेंट की प्रतियां, या अन्य दस्तावेज जो व्यवसाय के मालिक पहचान और पते की जानकारी प्रदान करते हो |
- बिक्री दस्तावेज़
मौजूदा बिजनेस को चालू वित्तीय वर्ष के लिए बिक्री की रिपोर्ट देने की आवश्यकता है | वित्तीय दस्तावेज (Finecial Documents For SBI E Mudra Loan):
- 1.बैलेंस शीट और टैक्स रिटर्न
आवेदक को मौजूदा बिजनेस के पिछले 2 वर्षों की आय और TAX रिटर्न रिकॉर्ड देने होंगे।
- 2. अनुमानित बैलेंस शीट
आवेदक को टर्म लोन(term loan) के मामले में वित्त के लिए या लोन की अवधि के लिए 1 वर्ष के लिए स्टार्ट-अप या मौजूदा बिजनेस की अनुमानित बैलेंस शीट जमा करवाने की आवश्यकता होती है |
- कोटेशन
बिजनेस के लिए खरीदी जाने वाली मशीनरी आदि की सूची और उनकी लागत के साथ आवेदक को जमा करनी होगी इसके अलावा, यदि आवश्यक समझा जाए तो स्टेट बैंक( state bank of india) द्वारा आवेदक के साथ तकनीकी योजना और वित्तीय नियोजन पर आसानी से चर्चा की जा सकती है |
एसबीआई ई मुद्रा लोन के फायदे (Sbi E Mudra Loan Benifits In Hindi)
- एसबीआई ई मुद्रा लोन कम प्रोसेसिंग फीस और आसान ब्याज दरों पर मिलता है।
- Sbi e mudra loan का उपयोग आप अपनी कई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कर सकते है |
- इस एसबीआई मुद्रा लोन का उपयोग आप अपने बिजनेस क्षमता विस्तार, आधुनिकीकरण, मशीनरी की खरीददारी और बिजनेस के विस्तार आदि के उद्देश्य से ही किया जा सकता है |
- इस एसबीआई मुद्रा लोन के तहत लिए गए कर्ज पर 9 % का सालाना ब्याज लिया जाता है |
- लोन राशि चुकाने का समय कम से कम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने तक का है |
- पहले से छोटे बिजनेस चलाने वाले और नया बिजनेस शुरू करने वाले व्यवसायी मुद्रा लोन ले सकते हैं |
- आपको बता दे की एसबीआई ई मुद्रा लोन (SBI E Mudra Loan) के लिए आवेदन (apply) करने के लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होती है | आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन (online) ही एसबीआई ई-मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते हैं |
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आप सिर्फ और सिर्फ 3 मिनट में ही 50,000 से 1000000 रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं |
एसबीआई मुद्रा लोन पोर्टल में कैसे लॉगिन करें? (How to Login SBI E Mudra Loan Portal Hindi)
अब तक आपने एसबीआई मुद्रा लोन की प्रोसेस क्या है यह जाना है | अब आप जानेंगे कि एसबीआई मुद्रा लोन पोर्टल लॉग इन कैसे करें: SBI E Mudra Loan Portal Login करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- एसबीआई ई मुद्रा लोन (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट www.emudra.sbi.co.in पर जाएं |
- उसके बाद होम पेज(home page) के ऊपरी दाएं कोने में, ‘login’ विकल्प पर click करें |
- फिर आवेदक अपना “यूजरनेम” (username)और “पासवर्ड (Password)” डालकर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं |
- SBI E Mudra Loan Portal Login करने के बाद आप इस portal के माध्यम से OnlineMudra Loan Apply कर सकते है |
एसबीआई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (SBI E Mudra Loan Online Apply In Hindi)
- sbi mudra loan online apply करने के लिए सबसे पहले आप emudra.sbi.co.in पर जाएं |
- उसके बाद आप एक नया पेज देखेंगे उस पर क्लिक करे |
- अब आपके सामने एक E Mudra Loan Application Form खुलेगा उसे ओपन करे |
- आवेदक द्वारा इस एप्लिकेशन फॉर्म (E Mudra Loan Application Form) को अच्छी तरह से जांच कर भर ले |
- E Mudra Loan Application Form में आपको अपना पूरा नाम, आपका पूरा पता, और अपने लोन से जुडी सारी जानकारी भर दे |
- उसके बाद अपने सभी दस्तावेज अपलोड करें |
- सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |
- अगर आप एसबीआई ई मुद्रा लोन (SBI E Mudra Loan) के योग्य होते है, तो आपको मुद्रा लोन sbi bank के द्वारा Aporove कर दिया जाता है |
- मुद्रा लोन Aporove होने के बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी |
SBI E Mudra Loan Offline Apply Prosess In Hindi
आपने अब तक इस आर्टिकल में जाना ही है की sbi e mudra loan online apply के बारे में | अब आप जानेंगे की एसबीआई ई मुद्रा लोन ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे | SBI E Mudra Loan Offline Apply करना है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में जाना है |
- अब आप बैंक मैनेजर या लोन अधिकारी से बात करें, और मुद्रा लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करें |
- उसके बाद sbi bank से e mudra loan आवेदन फॉर्म लेना है और आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से ध्यान पूर्वक भरना है |
- इसके बाद अपने सभी दस्तावेज इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सलंगन करें |
- उसके बाद आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे |
- बाद में sbi बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी |
- अगर आप मुद्रा लोन के लिए योग्य पाए जाते है तो आपका मुद्रा लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
- लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
SBI E Mudra Loan Status Trac Kaise Kare?
दोस्तों, अगर आपने एसबीआई मुद्रा लोन के लिए अप्लाई किया है और आप उसका status चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मुद्रा लोन की स्थिति (status) की जांच कर सकते हैं:
- एसबीआई ई मुद्रा लोन की स्थिति को (SBI E Mudra Loan Status Track) करने के लिए, आपको सबसे पहले एसबीआई मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट www.emudra.sbi.co.in पर जाना चाहिए |
- इस वेबसाइट पर आपको स्टेटस ट्रैकिंग (status tracking) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर Click करें |
- अब आपके सामने Status Tracking आवेदन फॉर्म खुल जाएगा |
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में आप अपना एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर आदि भरें |
- फिर “submit now” पर क्लिक करें और आप अपने लोन आवेदन की स्थिति की आसानी से जांच कर सकते हैं |
एसबीआई ई-मुद्रा लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
एसबीआई ई-मुद्रा से संबंधित किसी भी समस्या की अधिक जानकारी या समाधान के लिए आप निम्नलिखित टोलफ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकते है:
- Email- [email protected]
- Toll Free Number
- 1800-180-111
- 1800-11-0001
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना है की, SBI E Mudra Loan Apply In Hindi, एसबीआई मुद्रा लोन ब्याज दर, दस्तावेज इन सब के बारे में आपने जाना है |अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
एसबीआई ई-मुद्रा लोन से जुड़े सवाल:
Ans. कोई भी सूक्ष्म या लघु व्यवसाय स्वामी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। स्वामी व्यवसाय में स्वामी, भागीदार या निदेशक हो सकते हैं।
Ans. कार्यशील पूंजी के लिए, राशि मांग पर देय है जबकि निश्चित ऋण के लिए चुकौती अवधि 3 से 5 वर्ष है। 6 महीने तक की मोराटोरियम अवधि 3 से 5 साल की अवधि के अंतर्गत आती है।
Ans. हाँ। शहरी क्षेत्रों के लोग भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मुद्रा ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Ans. नहीं, मुद्रा ऋण योजना के तहत कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है
Ans. मुद्रा ऋण योजना के तहत अधिकतम ऋण राशि 10 लाख रुपये दी जा सकती है।
Ans. नहीं, केवल बैंक ही मुद्रा ऋण प्रदान करने के लिए अधिकृत हैं। भारत सरकार NBFC को मुद्रा ऋण प्रदान करने की अनुमति नहीं देती है। हालांकि, वे एसएमई और एमएसएमई ऋण प्रदान कर सकते हैं।
Ans. 50000 का लोन लेने के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दे दी गई है
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।
This is a great time