sbi dairy loan – एसबीआई डेयरी लोन कैसे मिलता है ? | SBI Dairy Loan kaise le

sbi dairy loan - एसबीआई डेयरी लोन कैसे मिलता है SBI Dairy Loan kaise le
sbi dairy loan - एसबीआई डेयरी लोन कैसे मिलता है SBI Dairy Loan kaise le

SBI Dairy Loan kaise le दोस्तों अगर आप डेयरी फार्म का बिजनेस करना चाहते हो और आपके पास पैसों की कमी है तो सोच रहे हो कि डेयरी का बिजनेस कैसे करें ! तो ऐसे में आप सोचोगे कि कहीं से पैसे उधार लाकर बिजनेस की शुरुआत करें लेकिन दोस्तों कहीं से पैसे उधार लेकर आओगे ! वहां से आपको ब्याज ज्यादा लगेगा इसलिए हम आपको आज लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे !

हम आपको बताएंगे की भारत के ऐसे विस्वास पात्र बैंक के बारे में जो आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर और आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि आपको देगा ! उस बैंक का नाम है एसबीआई(SBI) जी हां दोस्तों यह बैंक आपको कम ब्याज दर पर लोन देगा ! इस पोस्ट के माध्यम से आप जानोगे कि एसबीआई डेयरी लोन कैसे लें(sbi dairy loan kaise le),एसबीआई डेयरी फार्म लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी ! एसबीआई डेयरी फार्म लोन लेने के लिए क्या-क्या प्रोसेस से आपको गुजरना पड़ेगा ! और sbi dairy loan  लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा,एसबीआई डेयरी फार्म लोन लेने पर ली गई लोन राशि को वापस कितने समय के अंदर आपको चुकानी पड़ेगी ! यह सब जानकारी इस पोस्ट मे आप आगे चलकर देखोगे तो पोस्ट को आगे पढ़ते हैं और जानते हैं लोन कैसे लिया जा सकता है !

एसबीआई डेयरी लोन क्या है? (sbi dairy loan)

दोस्तों (sbi dairy loan) एसबीआई डेयरी लोन किसानों और बिजनेस करने वालों को दिया जाता है ! यह लोन गाय या भैंस खरीदने के लिए भी लिया जा सकता है ! और डेयरी फार्म लगाने के लिए जो मशीनरी होती है उन पर भी यह लोन लिया जा सकता है ! गायों और भैंसों का दूध निकालने वाली मशीनों को खरीदने के लिए भी यह लोन लिया जा सकता है  ! डेयरी फार्म खोलने पर पशुओं के लिए जो टीन शेड लगाए जाते हैं उनके लिए भी लिया जा सकता है ! वह इस डेयरी लोन को  लेने के लिए एसबीआई बैंक ब्याज दर और पुनर्भुगतान के लिए काफी ज्यादा समय देता है !

दोस्तों एसबीआई बैंक डेयरी फार्म के लिए आपको कम से कम ₹1000000 तक का लोन प्रदान कर सकता है ! और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एसबीआई बैंक द्वारा जो लोन दिया जाता है वह आप के प्रोजेक्ट के ऊपर निर्भर करता है ! कि आप का प्रोजेक्ट कैसा है और कितना बड़ा है या फिर कितना छोटा है ! उसी हिसाब से sbi dairy loan  प्रदान करता है !

एसबीआई बैंक के द्वारा दि जाने वाली लोन राशि कुछ इस प्रकार है

  1. ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन सिस्टम के लिए ज्यादा से ज्यादा 100000 रुपए तक का लोन दिया जाता है !
  2. मिल्क हाउस /सोसायटी ऑफिस के लिए sbi dairy loan न्यूनतम लोन राशि 200000 रुपए तक है !
  3. मिल्क ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए ज्यादा से ज्यादा 300000 रुपए तक है !
  4. चिलिंग यूनिट के लिए एसबीआई डेयरी लोन 400000 रुपए तक का लोन देता है !

sbi dairy loan (एसबीआई डेरी फार्म लोन) लेने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • दोस्तों इस sbi dairy loan लेने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
  • आवेदनकर्ता पहले किसी भी बैंक का डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए !
  • आवेदनकर्ता कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड वाला नही होना चाहिए !
  • आवेदन करने वाला  भारतीय नागरिक होना चाहिए !
  • आवेदन करने वाला जिस डेयरी पर लोन ले रहा है वो डेयरी किसी मान्यता प्राप्त कंपनी से लाइसेंस प्राप्त होनी चाहिए !
  • मिल्क यूनियन को हमेशा का कम से कम 1000 लीटर दूध की पूर्ति करने वाला होना चाहिए !
  • जो लास्ट ऑडिट किया गया हो उसका परिणाम ‘A’ ग्रेड का  होना जरूरी है !
  • लास्ट  2 वर्ष की बैलेंस शीट जो ऑडिट की गई हो वही होनी जरूरी है !
  • sbi dairy loan के लिए पिछले 2 वर्ष में जो आवेदनकर्ता को लाभ हुआ वो आपको बताना बहुत जरूरी है !

sbi dairy loan (एसबीआई बैंक डेयरी लोन) पर ब्याज कितना लेता है?

दोस्तों एसबीआई बैंक डेयरी लोन पर 10.85% तक का ब्याज वसूल करता है !

एसबीआई बैंक द्वारा दी गई लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय देता है? (sbi dairy loan interest rate)

दोस्तों एसबीआई बैंक द्वारा दी गई डेयरी फार्म के लिए लोन राशि को वापस चुकाने के लिए आपको कम से कम 6 महीने और अधिकतम 5 वर्ष तक का समय दिया जाता है !

sbi dairy loan एसबीआई बैंक से डेयरी फार्म लोन लेने पर सिक्योरिटी/ गारंटी(गिरवी) क्या देनी पड़ती है?

दोस्तों एसबीआई बैंक से डेयरी लोन लेने पर आपको कुछ न कुछ गिरवी रखना पड़ेगा ! मतलब कि आप को सिक्योरिटी या फिर गारंटर के रूप में कुछ ना कुछ बैंक को देना पड़ेगा ! दोस्तों इसके लिए आपको या तो अपनी जमीन गिरवी रखनी पड़ेगी या आप जमीन गिरवी नहीं रखते हो तो आपको जिस कंपनी से डेयरी फार्म के लिए लाइसेंस मिला है ! उस मिल्क यूनियन से गारंटी दिलवा नी पड़ेगी तब ही एसबीआई बैंक डेयरी फार्म के लिए आपको sbi dairy loan देगा !

sbi dairy loan (एसबीआई डेयरी लोन) लेने पर कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

  1. पहचान प्रमाण पत्र(मतदाता पहचान पत्र,ड्राइविंग लाईसेंस,पासपोर्ट)
  2. एड्रेस प्रमाण (राशन कार्ड,आधार कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. sbi dairy loan के लिए आपको पिछले 6महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा
  4.  कुछ पासपोर्ट साइज फोटो देनी है
  5. डेयरी फार्म का लाइसेंस होना जरूरी है !

एसबीआई से ही डेयरी के लिए लोन क्यों लें?

  • दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू की एसबीआई आपको बहुत ही आसान प्रक्रिया में लोन देती है !
  • sbi dairy loan आपको कम कागजी कार्यवाही पर लोन देती है !
  • यह बैंक बहुत ही कम समय में लोन अप्रूव कर देती है !
  • एसबीआई बैंक लोन राशि सीधी आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है
  • यह एसबीआई बैंक आपके डेयरी फार्म के प्रोजेक्ट कॉस्ट का 85% लोन दे देती है !
  • इस बैंक से लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए भी काफी समय दिया जाता है !

sbi dairy loan (एसबीआई डेयरी लोन) पर सब्सिडी कितनी देता है?

DEDS योजना के अंतर्गत डेयरी फार्म के प्रोजक्ट की कुल लागत पर 25% तक सब्सिडी दी जाती है  ! और अगर आप अनुसूचित जाति के वर्ग से आते हैं तो यह sbi dairy loan की सब्सिडी आपको 33% तक हो सकती है ! और महत्वपूर्ण बात का ध्यान रहे कि यह सब्सिडी 10 पशुओं वाली डेयरी फार्म पर दी जाती है !

एसबीआई डेयरी लोन कैसे लें? (sbi dairy loan apply kaise kare)

  • सबसे पहले आपको एक डेयरी फार्म लोन के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा ! यह एप्लीकेशन फॉर्म आप इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन भी निकलवा सकते हो या फिर बैंक से भी ले सकते हो !
  • फिर आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भर लेना है ! इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पूरा पता, डेयरी कहा पर है उस जगह का पूरा पता – सिटी, जिला और राज्य !
  • यह प्रोसेस करने के बाद आपको इस फॉर्म में बताना होगा की आपके पास कुल कितने पशू है – कितनी गाय है और कितनी भेंस है !
  • अब फार्म को भरने के बाद जो जो दस्तावेज आपसे मांगे गए है वो फार्म के साथ उन सबकी फोटो कोफी लगा देनी है ! आपका आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक का स्टेटमेंट और डेयरी का लाइसेंस !
  • इसके बाद फार्म को अच्छी तरह जांच ले की सही ढंग से भरा हुआ है या नही कोई गलती तो नहीं रह गई है !
  • बाद में एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे इसके बाद बैंक आपके आवेदन की जांच करेगा !
  • अगर आप लोन लेने के लिए बैंक की सभी शर्ते पूरी करते हो तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा
  • आपका लोन अप्रूव होने के बाद बैंक द्वारा आपको सूचित कर दिया जाएगा और लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी !

दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से sbi dairy loan ले सकते हो !

दोस्तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना की एसबीआई डेयरी फार्म लोन कैसे लें(sbi dairy farm loan kaise le) ! एसबीआई डेयरी  लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी ! sbi dairy loan लेने के लिए क्या-क्या प्रोसेस से आपको गुजरना पड़ेगा ! यह जानकारी आपने पूरे विस्तार से ली है ! आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें ! धन्यवाद

1 Comment

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *