SBI Credit Card 2022: एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं, SBI Credit Card की पूरी जानकारी

SBI Credit Card apply kaise kare
SBI Credit Card apply kaise kare

SBI Credit Card एसबीआई क्रेडिट कार्ड नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी पोस्ट में स्वागत है | इस पोस्ट में आप जानेंगे की एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे (SBI Credit Card Ke Liye Kese Apply Kare) दोस्तों आप भी जानना चाहते हैं, SBI Credit Card Kese Banaye तो आप इस पोस्ट की मदद से आपको SBI  क्रेडिट कार्ड बनवाने की जानकारी पूरे विस्तार से मिलेगी | इस पोस्ट में हम आपको हर एक स्टेप से इसकी पूरी जानकारी देंगे यह जानकारी लेने के बाद आप SBI Credit Card के लिए apply कर सकते हैं, और बहुत ही जल्द अपना क्रेडिट कार्ड(credit card) प्राप्त कर सकते हैं |

 इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले यह जानकारी भी जरूरी है की आपको क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की जानकारी होनी ही चाहिए | और दोस्तों आप पहले से ही जानते हैं की क्रेडिट कार्ड क्या होता है, तो यह आपके लिए अच्छी बात है लेकिन इसके बारे में आपको इसकी जानकारी नहीं है तो चलिए पहले आपको इसकी पूरी जानकारी दे देते हैं की SBI Credit Card क्या होता है और Credit Card का use की प्रकार से किया जाता है |

क्रेडिट कार्ड क्या है? (What Is SBI Credit Card In Hindi)

क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड है, जो की आपके द्वारा बैंक में अप्लाई करने पर मिलता है इस कार्ड को बैंक आपकी इनकम के आधार पर आपको यह कार्ड जारी किया जाता है | और इसी के साथ ही Credit Card की Limit और समयावधि भी तय करता है, जिससे आप Credit Card का उपयोग कर सको | क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपनी जरूरत के अनुसार सीधा ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते है, EMI के द्वारा भी भुगतान किया जा सकता है और साथ ही इससे कैश भी निकाला जा सकता है |

इस Credit Card के माध्यम से आप रुपयों का लेन-देन कर सकते हो जिसकी एक सीमा तय की जाती है | आपको SBI Credit Card के समयावधि के अनुसार या फिर सीमा के अंदर जो के आपके कार्ड के अनुसार 20 से 50 दिन तक हो सकती है कार्ड से की गई खर्च राशि बैंक में जमा करनी पड़ती है | अगर आप समयावधि खत्म होने के बाद में राशि जमा करवाते है तो बैंक शेष राशि पर ब्याज लगाता है, जो आपके के लिए काफी हद तक महंगा भी साबित हो सकता है | क्रेडिट कार्ड (Credit Card) प्राप्त करने वाले को हमेशा इस बात का महवपूर्ण ध्यान रखना ही चाहिए कि Credit Card की समय सीमा के अंदर जो बिल होता है उसका भुगतान बैंक को कर दिया जाए |

यह भी पढ़े –sbi kisan credit card – sbi kcc loan कैसे मिलता है? | kisan credit card apply online sbi

SBI Credit Card के प्रकार 

  • SBI Credit CardLifestyle Cards

SBI Card ELITE

SBI Card PULSE

  • Reward Cards

SBI Card PRIME

OLA Money SBI Card

  • Shopping Cards

FABINDIA SBI CARD SELECT

FABINDIA SBI CARD

  • Travel & Fuel Cards

BPCL SBI Card OCTANE

IRCTC SBI Card Premier

  • Banking Partnership Cards

UCO Bank SBI Card ELITE

UCO Bank SBI Card PRIME

  • Business Cards

SBI Card PRIME Business

SBI Card ELITE Business

यह भी पढ़े –IDBI Bank Credit Card : आईडीबीआई बैंक ने जारी किये चार नये क्रेडिट कार्ड

SBI क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (sbi credit card apply online proses)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card Online Apply) ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए गए सभी Steps की पालना करें, जिससे आप काफी आसानी से अपनी Credit Card Request बैंक की वेबसाइट पर जमा करा पाए | 

  • सबसे पहले आप SBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sbicard.com/ पर जाना है |
  • इसके बाद आप Sbi Credit Card के अलग अलग प्रकार देखेंगे, इनमे से आप अपनी जरुरत के अनुसार कार्ड चुन लेना है |
  • अगर आप पहली बार कार्ड का इस्तेमाल कर रहें हैं तो सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड (Simply Click Sbi Card) या फिर सिंपली सेव कार्ड (Simply Save Card) को चुन सकते हैं और फिर इसके बाद चुने हुए कार्ड पर Click कर देना है |
  • next step में आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म को अच्छी तरह से पूरा भरना है, जैसे की आपका पूरा नाम, अपने शहर का नाम, अपनी जन्म तिथि, आपकी सालाना आय कितनी है , आपके पैन कार्ड के नंबर,  E-Mail Id और मोबाइल नंबर इन सभी की details सही तरीके से भर देनी है |
  • बाद में आपको Verify Mobile Number पर Click कर देना है, फिर उन फोन नंबर पर OTP आता है, OTP के माध्यम से आपको verify कर लेना है |
  • इसके बाद में आपके सामने Sbi Credit Card की Terms & Condition पर बने हुए Box में right का Tick लगा दें और Next (अगले) ऑप्शन पर Click कर दें |
  • Address वाले बॉक्स में अपने घर का पूरा पता डाल दें | जिससे आपका Credit Card घर के पते पर डाक के माध्यम से पहुंचाया जा सके |
  • अपने बिजनेस का पता नीचे दिए गए बॉक्स में डालें और next (अगले) पर क्लिक करे)
  • अब आपको नीचे दिए हुए Instant Decision बॉक्स के ऊपर क्लिक कर देना है |
  • बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा अगर आप इस Credit Card के पात्र होते है | तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से Application No. आ जाता है | जिसके द्वारा आप अपनी Credit Card Application को आसानी से (जाँच करना) Track कर भी सकते हैं |
  • इस पुरे प्रोसेस के बाद में आपके पास SBI Customer Care का कॉल आएगा | जिसमे आपके द्वारा किए गए आवेदन की जानकारी का सत्यापन किया जायेगा, और अगर आपकी सारी जानकारी सही होती है तो sbi की तरफ से आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव कर दिया जाता है | जिसके बाद 20 से 25 दिन के अंदर अंदर आपका क्रेडिट कार्ड (Credit Card) आपके दिए हुए पते (home address) पर भेज दिया जाता है |

इस तरह आप State Bank of India Credit Card के लिए online apply कर सकते हो | 

यह भी पढ़े –sbi simply click credit card – SBI Simply Click Credit Card Ke Fayde | SBI Simply Click Credit Card Benefits In Hindi

Sbi Credit Card Documents in hindi (दस्तावेज)

Sbi Credit Card दस्तावेज निम्नलिखित है:

  • निवास प्रमाण पत्र के लिए :- पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान |
  • पहचान प्रमाण पत्र के लिए :- बैंक विवरण, मतदाता पहचान, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड |
  • इनकम प्रूफ के लिए :- बैंक स्टेटमेंट,सैलरी स्लिप, टैक्स रिटर्न |
  • bank की पासबुक

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे (Benefits of SBI Credit Card)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे निम्नलिखित है:

  • आसानी भुगतान 

अगर आप कही से भी खरीदारी करते है, तो आपकी जरुरत के समय खर्च करने पर पैसो का उसी वक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ती है | आपको sbi से लगभग 1 महीने तक का समय मिलता है | जिससे आपको पैसों (money) को जमा करने के लिए समय मिल जाता है | यह सविधा आपको bank की तरफ से मिल जाती है | 

  • ईएमआई (EMI) सुविधा

आपके द्वारा खरीदे गए किसी भी सामान में आपको EMI से भुगतान करने का ऑप्शन मिल जाता है बहुत सारी कंपनियों द्वारा सामानो पर कार्ड धारकों के लिए ईएमआई (EMI) की सुविधा प्रदान की जाती है | जिससे आप बिलकुल आसान किस्तों में ही पर अपनी जरुरत का सामान ले सकते हो |  इसमें आपके Sbi Credit Card की EMI की सीमा तय की जाती है उसके आधार पर आप पर ही आप EMI लागू करवा सकते हो | 

  • क्रेडिट स्कोर में वृद्धि

इसके माध्यम से  क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च किए गए पैसों (money) का भुगतान समय पर करते हैं तो इससे आपका credit score अच्छा बन जाता है|  जिसके कारण आपको भविष्य में Loan लेने में आसानी मिल जाती है, और लोन राशी आपको credit score के हिसाब से मिल जाती है | 

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

दोस्तो फायदों के साथ साथ क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी होते है |  जिसका आपको ध्यान रखना पड़ता है इसके क्या क्या नुकसान है वो जान लेते है।

  • जरुरत से ज्यादा खर्च

दोस्तो क्रेडिट कार्ड की सुविधा होने पर कई बार ऐसा होता हैं की हम जरुरत से ज्यादा ही खर्च कर देते हैं | क्योंकि अक्सर ऐसा होता है की खर्च करते समय हमारे दिमाग में यही रहता है की पैसे तो बाद में देने हैं इसके कारण फ़िज़ूल खर्च ज्यादा होने खतरा ही रहता है | 

  • भुगतान में देरी होने पर अधिक ब्याज दर

इससे भुगतान में फायदा तो मिलता है लेकिन कार्ड का बिल जमा करने की भी एक तय समय सीमा होती हैं जिसमे देरी करने पर ज्यादा ब्याज या फिर पेनलटी चार्ज देना पड़ता है | तो आपकी की हमेशा यही कोशिश रहनी चाहिए की समय पर ही बिल का भुगतान कर दिया जाना चाहिए | 

  • छिपे हुए शुल्क (Hidden Charge)

कई बार ऐसा होता हैं की क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी Charge या फिर अन्य Charge जो SBI Credit Card पर या फिर अन्य bank आपसे जो लेते है | वो charge आपको बताये नहीं जाते हैं | इसलिए आप क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करके ही क्रेडिट कार्ड ले |

यह भी पढ़े –

एसबीआई क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर

  • (toll-free), 1800-425-3800 (toll-free) or 080-26599990.

दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना है की एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाया जा सकता है | sbi credit card kaise le इन सब के बारे में आपने जाना है | और इसी के साथ आपने SBI Credit Card apply से जुडी हर छोटी बड़ी और क्रेडिट कार्ड के लाभ और हानि के बारे में जाना है | आपको किसी भी बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन लेना हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में बताए | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

यह भी पढ़े –dhani one freedom card apply kaise kre : dhani one freedom card review in hindi : dhani one freedom card kaise le?

SBI Credit Card से जुड़े सवाल :

Q. sbi credit card apply apply कैसे करे?

Ans. sbi credit card apply की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है |

Q. सबसे अच्छा SBI क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

Ans: SBI सभी प्रकार के ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। कार्डधारकों की विशेष ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भी इसके पास क्रेडिट कार्ड हैं। कोई भी आवेदक खरीददारी, ट्रैवल, भोजन और रिवॉर्ड संबंधी ज़रूरतों क अनुरूप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

Q. SBI कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans: आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए

Q. क्या SBI क्रेडिट कार्ड मुफ्त है?

Ans: क्रेडिट कार्ड वार्षिक फीस वसूलते हैं, लेकिन अगर कार्डधारक साल में बैंक द्वारा निर्धारित विशिष्ट राशि खर्च करता है, तो यह राशि माफ कर दी जाती है। इसके अलावा, SBI कार्डधारक को अधिकांश कार्डों पर वार्षिक फीस के बराबर वेलकम बेनिफिट भी मिलता है।

2 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *