SBI Business Loan In Hindi 2022: एसबीआई बिजनेस लोन कैसे ले?

SBI Business Loan In Hindi एसबीआई बिजनेस लोन कैसे ले
SBI Business Loan In Hindi एसबीआई बिजनेस लोन कैसे ले

SBI Business Loan In Hindi : एसबीआई बिजनेस लोन दोस्तों अगर आप अपना बिजनेस कर रहे है और अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहते है | तो इसके लिए रुपयों की आवश्यकता होगी लेकिन इस महंगाई के दौर में आपके पास रूपयो की कमी है और आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं | इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे है SBI Business Loan kaise le, इस आर्टिकल के माध्यम से आप पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे की एसबीआई बिजनेस लोन कैसे ले, SBI Business Loan Interest rate, eligibility, loan amount वह Business Loan apply online, offline की संपूर्ण जानकारी आप प्राप्त करने वाले है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े | 

SBI Business Loan In Hindi

दोस्तों SBI बैंक के बारे में तो सभी जानते है क्यों की एसबीआई भारत की एक प्रमुख और सबसे बड़ी बैंक है क्योंकि दोस्तों भारत के अंदर बहुत कम ऐसे भारत के निवासी होंगे | जिनके SBI Bank में खाता नहीं है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आवेदकों को बहुत प्रकार की बैंकिंग सुविधा देता है जैसे की saving account (सेविंग अकाउंट) ,लोन(loan) , इंश्योरेंस ,ट्रेडिंग अकाउंट इस प्रकार की प्रकार की सुविधा एसबीआई बैंक के द्वारा दी जाती है| और (SBI Business Loan Kaise le) इसी के साथ बैंक बहुत प्रकार के लोन भी आवेदको को आकर्षक ऑफर पर Home Loan , Business loan ,car loan, education loan,gold loan देता है | 

आपको बता दे की एसबीआई बिजनेस लोन आवेदको को उनकी आवश्यकता के अनुसार 10000 रुपए से 2500000 रुपए तक की लोन राशि 11.20% से 16.30% की सालाना ब्याज दर पर 4 वर्ष के लिए EMI 2,594 रुपए प्रति लाख के हिसाब से बिजनेस लोन देती है | 

SBI Business loan details in hindi

SBI Business Loan In Hindi
SBI Business Loan In Hindi

SBI Business loan बिज़नेस लोन भारत के अंदर बैंकों के और NBFC द्वारा प्रदान की जाने वाली unsecured financial assistance(अनसिक्योर्ड लोन) है एसबीआई बैंक का उद्देश्य आवेदक के बढ़ते बिज़नेस की जरूरतों को समय समय पर पूरा करना है | ज्यादातर फाइनेशियल कंपनी किसी कंपनी के जरूरतों को पूरा करने के लिए Term Loans और Flexi Loan देते हैं जिसे Business loan(बिजनेस लोन) या Commercial loan(कमर्शियल लोन) कहा जाता है | अब तक आपने जाना की एसबीआई बिजनेस लोन क्या है और एसबीआई लोन के बारे में पूरी जानकारी ली अब आप जानेंगे एसबीआई बिजनेस लोन लेने की क्या क्या प्रोसेस होती हैं | 

Highlight of SBI Business Loan 

लोन का नामएसबीआई बिजनेस लोन
बैंक का नामएसबीआई (SBI)
लोन राशि 25 लाख तक
ब्याज दर11.20% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 1% से 3% तक
लोन अवधि4 वर्ष तक
लोन मार्जिन 10%
ईएमआई2,594 प्रति लाख
आवेदन मोडऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww. sbi co. in
SBI Business Loan

एसबीआई बिजनेस लोन कितना देता हैं (SBI BUSINESS LOAN AMOUNT)

दोस्तों किसी भी बैंक से बिजनेस लोन लेने से पहले आप उस बैंक के बारे में जाने और उसके नियम और शर्तों के बारे में भी जानें और इसी के साथ यह भी जानकारी जुटा ले की आप जिस बैंक से बिजनेस लोन ले रहे हो वो बैंक आपको लोन राशि आपकी आवश्यकता के अनुसार देता है या नहीं | अब हम बात करेंगे SbiBusiness Loan कितना देता है, दोस्तो वैसे तो एसबीआई आवेदको को बिजनेस लोन उनकी आवश्यकता के अनुसार देता ही है | लेकिन SBI कम से कम 10000 रुपए और अधिकतम 2500000 लाख रुपए तक की लोन राशि आसानी से दे देता है | 

SBI BUSINESS LOAN INTEREST RATE (ब्याज दर)

दोस्तों अब तक आपने जाना एसबीआई बिजनेस लोन के बारे में और एसबीआई बिजनेस लोन राशि कितनी देता है | उसी प्रकार बिजनेस लोन लेने से पहले आप उस बैंक के बारे में यह जांच पड़ताल जरूर कर लें की आप जिस बैंक से बिजनेस लोन ले रहे है वो बैंक आपसे बिजनेस लोन पर ब्याज (SbiBusiness Loan INTEREST RATE) कितना लेता है | दोस्तो एसबीआई बैंक आवेदको को आकर्षक ऑफर पर बिजनेस लोन देता है साथ ही अन्य बैंको से ब्याज भी कम लेता है एसबीआई बिजनेस लोन पर कम से कम 11.20% प्रति वर्ष और अधिकतम 16.30% प्रति वर्ष तक का ब्याज लेता है | 

एसबीआई बिजनेस लोन समयावधि कितनी है (SBI BUSINESS LOAN TANURE RATE)

जैसा की आपने अब तक जाना sbi business loan intrest rate 11.20% to 16.30% है | अब आप जानेंगे की एसबीआई बिजनेस लोन लेने पर लोन भुगतान के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कितना समय देता है, बिजनेस लोन लेने से पहले आप उस बैंक की लोन समयावधि के बारे में जरूर जाने जिससे आपको लोन राशि चुकाने में कोई समस्या ना हो और आप आसानी से लोन राशि चुका सके | SbiBankBusiness Loan लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कम से कम 12 महीने और अधिकतम 48 महीने का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाते | यानी की 4 वर्ष का समय लोन राशि का भुगतान करने के लिए मिल जाते है | 

एसबीआई बिजनेस लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है (SBI BUSINESS LOAN PROSESSING FEES)

दोस्तो किसी भी बैंक से बिजनेस लोन लेने से पहले उस बैंक के नियमों और शर्तों के बारे में जानना जरूरी होता है | जैसा की आपने इस आर्टिकल में अब तक जाना एसबीआई बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट, एसबीआई बिजनेस लोन राशि भुगतान करने के लिए कितना समय मिलता है, इन सब के बारे में जाना है | अब आप जानेंगे एसबीआई बिजनेस लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी | दोस्तो SbiBusiness Loan लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि 1% से 3% तक की लगेगी | sbi से जब आप business loan लेते है उस समय आपको यह प्रोसेसिंग शुल्क देनी होती है | 

एसबीआई बिजनेस लोन दस्तावेज (SBI BUSINESS LOAN REQUIRED DOCUMENTS)

एसबीआई बिजनेस लोन के दस्तावेज निम्न है:

  • पहचान प्रमाण पत्र – पैन कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी , पासपोर्ट आदि |
  • निवास प्रमाण पत्र , आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि |
  • प्रोपराइटर/ फर्म / कंपनी का पैन कार्ड
  • 6 महीनों का बैंक अकांउट विवरण
  • ITR(आईटीआर)
  • कम से कम 2 वर्षों का फाइनेंशियल आयकर रिटर्न
  • बिजनेस कार्यालय निवास प्रमाण पत्र
  • बिजनेस जारी रखने के संबंध में प्रमाण उपलब्ध वाला लाइसेंस |

यह सभी दस्तावेज आपके पास होने जरूरी है जिससे आप Business Loan के लिए apply कर सकते है |

SBI Business Loan Fees and Charges

Interest Rate11.20% 
Processing Fee1% to 3%
Tenure12 months to 48 months
Lowest EMIper lakh 2,594 per month
Loan Amount10000 and Max 2500000
Part Prepayment Charges 3%
Early Foreclosure ChargesAllowed after 6 EMI’s, 3%
SBI Business Loan Fees and Charges

एसबीआई बिजनेस लोन की विशेषताएं और लाभ (SBI BUSINESS LOAN FEATURES & BENIFITS)

Sbi Business Loan लेने पर आवेदको कई प्रकार के लाभ मिलते है और इसके बहुत ही अच्छे लाभ मिलते है, जिसके बारे में आपको निम्नलिखित बताया गया है : 

  • ब्याज दर (Intrest Rate)

एसबीआई बिजनस लोन की ब्याज दर 11.20% प्रति वर्ष से शुरु होती है जो बिल्कुल कम है, जिससे आप आसानी से लोन राशि चुका सकते है |

उद्देश्य:

एसबीआई आवेदको को बिजनेस लोन लोन लेने पर आवेदको को बिजनेस आगे बढ़ाने के लिए उनकी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि देता है

  • पूर्व भुगतान शुल्क(pre payment charges)

आवेदक एसबीआई बिजनस लोन (SbiBusiness Loan) का पूर्व भुगतान 6 महीने बाद बिना किसी प्रकार की शुल्क के जमा कर सकते है | आपको बता दे की यदि आप 6 महीने से पहले लोन का पूर्व भुगतान करते है तो आपसे 1% का शुल्क लिया जाता है |

  • लोन अवधि

इस एसबीआई बैंक से बिजनेस लोन लेने पर आपको 48 महीनों का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिलता है | 

  •  प्रोसेसिंग फीस(prosessing fees)

Sbi बैंकआवेदको से बिलकुल कम लोन प्रोसेस फीस लेता है एसबीआई बिजनेस लोन पर 1% से 3% तक का प्रोसेसिंग फीस लेता है | जिससे लोन लेने में आसानी होती है, यह सुविधा आपको bank की तरफ से मिलती है | 

एसबीआई बिजनेस लोन पोर्टल लॉगिन कैसे करे? (SBI Business Loan Portal Login Prosess In Hindi)

एसबीआई बिज़नेस लोन पोर्टल लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप SBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट www . sbi.co.in पर ही जाएं |
  • अब आपको पेज के ऊपरी दाएं कोने पर, ‘Login’ पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर करके लॉगिन कर लेना है |
  • इसके बाद आप इस पोर्टल में आप अपना bank blance chek कर सकते है, loan status, online, money tansfer जेसी सुविधा का लाभ फ्री में उठा सकते है |

एसबीआई बिजनेस लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Sbi Business Loan apply online kaise kare)

  • दोस्तों सबसे पहले आप Google में जाए और state bank of india की ऑफिशियल वेबसाइट www. sbi . co . in को open करे |
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर डालकर OTP से रजिस्टर करें |
  • अब आप Home Page पर आपको लोन का Option मिलेगा उस पर Click कर देना है और फिर बाद में बिजनेस लोन को open कर लेना है |
  • इसके बाद में आपके सामने एक आवेदन फॉर्म open होगा उसे अच्छी तरह से भर देना है  | जिसमे आपका नाम, पता , Business की details और अन्य जरूरी जानकारी भरनी है |
  • आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने हैं |
  • यह पूरी prosess करने के बाद में सबसे लास्ट में नीचे submit ऑप्शन पर click करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करना है |
  • अब आप sbi बैंक के लागू नियमों और शर्तों की अच्छी तरह से पालना करते हैं तो आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा |
  • इसके बाद आपका बिजनेस लोन (Sbi Business loan) अप्रूव होता है | और आपकी बिजनेस लोन राशि को बैंक के खाता में ट्रांसफर कर दी जाती है |

एसबीआई बिजनेस लोन ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (Sbi Business Loan Apply Offline prosess In HIndi)

  • दोस्तों एसबीआई बिजनेस लोन (Sbi Business loan) लेने के लिए सबसे पहले आप नजदीकी एसबीआई बैंक(state bank of india) की शाखा में जाएं |
  • अब बैंक मैनेजर या कर्मचारी से Business loan के बारे में जानकारी ले लेनी है |
  • अब आप बैंक से एक एप्लीकेशन फॉर्म ले ले और उसे पूरा भर लेना है |
  • सभी दस्तावेजों को इस आवेदन फॉर्म के साथ सलंगन करे
  • आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है |
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म और दस्तावेजों का पूरी तरह से सत्यापन किया जाएगा और अगर दस्तावेज होते हैं तो बिजनेस लोन(Business loan) अप्रूव हो जाता है |
  • उसके बाद लोन राशि आवेदक के Bank Accaunt में ट्रांसफर कर दी जाती हैं |

sbi business loan status check in hindi

  1. sbi business loan status check करने के लिए सबसे पहले आप इस sbi.co.in/business loan-status पर जाए, इस लिंक पर क्लिक करके भी आप status check कर सकते है | 
  2. इस page को ओपन करने के बाद आपको BUSINESS के ओपसन पर क्लिक कर देना है |
  3. next step में आपको अपनी login id डालकर login कर लेना है |
  4. इसके बाद अपनी लोन की details डालकर आप अपने business loan का status chek कर सकते है |

एसबीआई बिजनेस लोन कस्टमर केयर 

  • स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) टोल-फ्री नंबर
  • 1800 11 2211 
  • 1800 425 3800
  • 080-26599990

दोस्तों आपने इस आर्टिकल से यह जाना है की एसबीआई बिजनेस लोन कैसे ले, sbi business loan in hindi, एसबीआई बिजनेस लोन इंटरेस्ट रेट, बिजनेस लोन पात्रता, बिजनेस लोन रिव्यू , बिजनेस लोन आवेदन कैसे करे इन सब के बारे में जाना | अगर आपको किसी प्रकार का लोन लेना हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में बताए | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद  

एसबीआई बिजनेस लोन से जुड़े सवाल:

Q. Sbi business loan intrest rate?

Ans.11.20% से शुरु

Q. sbi business loan eligibility?

Ans. इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Q. एसबीआई बिजनेस लोन कैसे ले?

Ans. एसबीआई लोन की पूरी लोन की प्रक्रिया इस पोस्ट में है

Q. एसबीआई लोन कैसे ले?

Ans. एसबीआई बिजनेस लोन बिल्कुल आसानी से ले सकते है इसकी पूरी जानकारी बताई गई हैं

Q. एसबीआई बिजनेस लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

Ans. ऑनलाइन आवेदन का तरीका बिल्कुल सरल है जिसे आप इस आर्टिकल में देख पायेंगे 

2 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *