Sbfc Gold Loan – Sbfc Gold Loan In Hindi : एसबीएफसी से गोल्ड लोन कैसे ले?

Sbfc Gold Loan - Sbfc Gold Loan In Hindi एसबीएफसी से गोल्ड लोन कैसे ले
Sbfc Gold Loan - Sbfc Gold Loan In Hindi एसबीएफसी से गोल्ड लोन कैसे ले

नमस्कार दोस्तों आज आप जानेगे Sbfc Gold Loan In Hindi के बारे में, यह Small Business FinCredit Gold Loan आपको सोने की 75% वैल्यू तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से दे सकता है | आपको बता दे की Sbfc Gold Loan बहुत ही कम ब्याज दर पर देता है, इसलिए आज हम आपको बतायेगे की एसबीएफसी से गोल्ड लोन कैसे ले |

इस पोस्ट में आप यह भी जानेगे की sbfc se gold loan kaise le, sbfc gold loan interest rate, sbfc gold loan app, sbfc gold loan review, sbfc gold loan Documents और sbfc gold loan apply इन सब के बारे में आप विस्तार से जानेगे |

Choose a Topic

Highlight Of SBFC GOLD LOAN

लोन का नाम SBFC GOLD LOAN
लोन देने वाले का नाम SBFC 
राशि गोल्ड वैल्यू का 75%
अवधि 3 वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि के आधार पर
ब्याज दर लोन राशि के आधार पर
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www. sbfc . com

दोस्तों आज की इस पोस्ट पर आपका स्वागत है दोस्तों वर्तमान समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आप छोटी-मोटी नौकरी करके अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकते हो | और ना ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकते हो, इसी के साथ आप कभी भी अपना खुद का बिजनेस भी नहीं कर सकते |

अगर आपके पास में सोना है तो आप उसे गिरवी रखकर लोन ले सकते हो जी हां दोस्तों एसबीएफसी गोल्ड लोन | आज हम आपको बताएंगे कि एसबीएफसी से गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है, sbfc gold loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी, एसबीएफसी गोल्ड लोन कितने समय के बाद वापस चुकानी पड़ेगी, यह सब जानकारी आपको नीचे दी गई पोस्ट में बता दी जाएगी तो बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं पोस्ट पर ध्यान से देखते हैं एसबीएफसी बैंक गोल्ड लोन देता है क्या प्रोसेस से देता है

 एसबीएफसी गोल्ड लोन क्या है? (Sbfc Gold Loan In Hindi)

दोस्तों एसबीएफसी गोल्ड लोन (Sbfc Gold Loan) बहुत ही जल्दी लोन प्रदान कर देता है, गोल्ड लोन मूल रूप से तो व्यक्ति को अपनी आवश्यकताओं को दूर करने के लिए लिया जाता है | और इसके अलावा, सोने पर लोन की ब्याज दरें काफी सस्ती हैं, जिससे एसबीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक अच्छी सेवा प्रदान करता है |

एसबीएफसी गोल्ड लोन कितनी राशि मिल सकती है? (sbfc gold loan amount)

दोस्तों किसी बैंक से गोल्ड लोन लेने से पहले या फिर अगर आप गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको यह पता होना जरूरी है | कि वह बैंक आपको कितनी लोन राशि देता है उसी प्रकार अब हम बात करते है एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने पर आपको कितनी लोन राशि मिलती है | Sbfc Gold Loan आपको सोने की 75% वैल्यू तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से दे सकता है |

एसबीएफसी बैंक गोल्ड लोन पर ब्याज कितना लगता है? (What is the interest rate on SBFC Bank Gold Loan)

दोस्तों जो आप एसबीएफसी से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं तो, आपको यह पता होना चाहिए कि एसबीएफसी बैंक गोल्ड लोन पर कितना ब्याज मिलता है |आप किसी भी बैंक से अगर गोल्ड लोन ले रहे हो तो आपको यह पता होना जरूरी है, कि आप जिस बैंक से गोल्ड लोन ले रहे हो वह बैंक आपसे कितना ब्याज वसूल करेगा | अब बात करते हैं एसबीएफसी गोल्ड लोन पर ब्याज कितना लगेगा | Sbfc Gold Loan की ब्याज दर लोन राशि पर निर्भर करती है लोन राशि के आधार पर ही ब्याज लगाएगी |

Sbfc Gold Loan राशि चुकाने के लिए कितना समय लेता है?

दोस्तों किसी भी बैंक से गोल्ड लोन लेने से पहले आपको यह पूरी तरह से पता होना चाहिए, कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हो वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देने वाला है | तो बात करते हैं एसबीएफसी से गोल्ड लोन लेने पर आपको लोन राशि को वापस जमा कराने के लिए कितना समय मिलेगा | दोस्तों Sbfc Gold Loan लेने पर आपको 3 वर्ष तक का समय लोन राशि को चुकाने के लिए मिल सकता है |

एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने पर प्रति ग्राम कितना लोन राशि देता है? (What is the loan amount per gram of SBFC Gold Loan taken)

दोस्तों अगर आप किसी बैंक से गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको यह पता रहना जरूरी है, कि आप जिस बैंक से गोल्ड लोन ले रहे हो वह आपको प्रति ग्राम कितना लोन दे सकती है|  तो बात करते हैं एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने पर आपको प्रति ग्राम कितना रुपया मिलेगा | Sbfc Gold Loan लेने पर आपके प्रति ग्राम 5000 रुपए तक का लोन मिल सकता है | यह लोन राशि आपके सोने की शुद्धता के अनुसार बदल भी सकती है |

एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to SBFC Gold Loan)

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष |
  • भारत का नागरिक होना जरूरी है |
  • gold loan लेने के लिए आपके पास इनकम का कोई साधन होना जरूरी है |
  • एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए आपकी इनकम कम से कम 15000 रुपए होना जरूरी है |
  • दोस्तों एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम 10 ग्राम सोना होना जरूरी है |

एसबीएफसी गोल्ड लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी? (What are the documents required for SBFC Gold Loan)

Sbfc से गोल्ड लोन लेने के लिए निम्न द्स्वावेजो की आवश्कता होगी –

  1. पहचान का प्रमाण पत्र – पासपोर्ट कॉपी,मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र -आधार कार्ड,राशन कार्ड,बिजली बिल या किराया बिल पासपोर्ट प्रति
  3. हस्ताक्षर प्रमाण पत्र – पासपोर्ट कॉपी,ड्राइविंग लाइसेंस,चैक
  4. 3 पासपोर्ट साइज फोटो

एसबीएफसी गोल्ड लोन ही क्यों लें ? (Why take SBFC Gold Loan only)

  • दोस्तों एसबीएफसी गोल्ड लोन आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार ले सकते हो
  • लोन राशि को आसान किस्तो मे भी चुका सकते है
  • आप कभी भी किसी भी समय लोन राशि को अपने काम में ले सकते हो
  • आपके द्वारा रखे गए गिरवी गहने बैंक में पूरी तरह से सुरक्षित रहते है
  • ब्याज दर- एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने पर आपको कम से कम ब्याज लगता है |

एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? ( Sbfc Gold Loan apply kaise kare)

  •  सबसे पहले आपको एसबीएफसी (Sbfc) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और उसे ओपन करना है |
  • ओपन करने के बाद मैं आपको लोन का प्रकार चुनना है, जिसमे आप गोल्ड लोन को सेलेक्ट करके सबमिट करना है |
  • इसके बाद आप अपनी KYC जानकारी इस फॉर्म में भर दें, और अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर दें और सबमिट करें |
  • इसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिव्यू में चला जाता है |
  • रिव्यु में जाने के बाद एसबीएफसी आपके दस्तावेजों की सत्यता की जांच करेगी, फिर उसके बाद आपका लोन अप्रूव करेगी |
  • अगर आपका Sbfc से Gold Loan लोन अप्रूव हो जाता है तो बैंक के द्वारा आपके पास सूचना दे दी जाएगी | और 3 दिन के अंदर अंदर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा |
  • लोन अप्रूव होने के बाद में आपकी गोल्ड लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप Sbfc Gold Loan के लिए online apply कर सकते है |

एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? ( Sbfc Gold Loan apply offline kaise kare)

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एसबीएफसी शाखा में जाना पड़ेगा |
  • उसके बाद में आपको बैंक अधिकारी से मिलना है, और उससे ही Sbfc गोल्ड लोन योजना के बारे में जानकारी लेनी है |
  • इसके बाद में आप बैंक से एक एप्लीकेशन फॉर्म ले ले |
  • उसे अच्छी तरह से भर लें ध्यान रहे कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए | अगर आपने Sbfc गोल्ड लोन फॉर्म भरने में कोई गलती कर दी तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा | इसलिए अच्छी तरह से फॉर्म भरें फॉर्म को भरने के बाद में आप अपने सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ सलंगन कर दें |
  • और बैंक में जमा करवा दें यह करने के बाद में बैंक आप के दस्तावेजों का सत्यापन करेगा |
  • इन दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद में अगर आप सभी बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं, तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है |
  • बैंक के द्वारा आपको एक कॉल आ जाता है कि, आपका लोन अप्रूव हो गया है और वह लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से Sbfc Gold Loan के लिए offline apply कर सकते है |

एसबीएफसी गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर

Customer Care: 022-6831-3333

दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से जान लिया है कि एसबीएफसी गोल्ड लोन क्या है, एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, एसबीएफसी गोल्ड लोन लेने पर लोन राशि वापस कितने समय के अंदर चुकाना पड़ता है | Sbfc Gold Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, एसबीएफसी गोल्ड लोन पर ब्याज कितना लगता है, एसबीएफसी गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है, एसबीएफसी गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कैसे करें यह सब जानकारी आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से ले ली है |
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें | आप किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते हो पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करेंगी | धन्यवाद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *