saraswat bank home loan : सारस्वत बैंक से होम लोन लेने की पूरी जानकारी, saraswat bank home loan details दोस्तो आज के इस महंगाई के दौर में पैसों की जरूरत सभी को होती है ! ऐसे समय में आपको अपने घर का नवीनीकरण करवाना हो या फिर अन्य कोई जरूरत को पूरा करने के लिए आपको पैसों की आवश्यकता हो ! तो आपको और कही भटकने की आवश्यकता नहीं saraswat bank आपको बहुत ही आसानी से home लोन देने की सुविधा प्रदान करता है ! जिससे लोन लेकर आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है !
अब हम आपको पूरे विस्तार से बताएंगे की saraswat bank home loan क्या है, saraswat bank होम लोन कैसे लिया जाता है, सारस्वत बैंक होम लोन पर ब्याज कितना लगता है ! और सारस्वत बैंक होम लोन कितने समय के लिए मिलता है और saraswat bank होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है ! अब हम बिना देरी किए हुए आगे पोस्ट पर चलते है और जानते है की saraswat bank होम लोन कैसे लिया जाता है !
saraswat bank home loan क्या है?
- पढ़े – RBL Bank Home Loan : rbl bank home loan interest rate क्या है? | RBL Bank Se Home Loan kaise Le
saraswat bank से home loan राशि कितनी मिलती है?
saraswat bank home loan लेने पर ब्याज (interest rate) कितना लगता है?
सारस्वत बैंक से होम लोन (saraswat bank home loan) लेने पर लोन राशि को वापस जमा करने के लिए कितना समय मिलेगा?
saraswat bank से home loan लेने पर प्रोसेस शुल्क कितनी लगती है?
saraswat bank home loan लेने पर आपको कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
दोस्तों अगर आप saraswat bank home loan ले रहे तो आपके पास निचे दिए दस्तावेज होने जरूरी है –
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो जो पुरानी नही होनी चाहिए
- आईडी प्रूफ(पैन कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ(मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड)
- बैंक स्टेटमेंट और पासबुक पिछले 6महीने का
- आवेदक की प्रॉपर्टी टैक्स स्लिप
- बिजनस प्रूफ एड्रेस जो स्व रोजगार/व्यवसायी हो
- आईटीआर पिछले 2 वर्ष तक का जो स्व रोजगार/व्यवसायी हो
- फॉर्म 16 पिछले 2 वर्ष तक का जो सैलेरिड हो
saraswat bank से होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (saraswat bank home loan Eligibility Criteria)?
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए !
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए !
- आवेदन करने वाले की महीने की इनकम 20000 रुपए होनी चाहिए !
- सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए
- कोई दूसरी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए !
- घर का निर्माण 2 वर्ष के अंदर अंदर हुआ होना चाहिए !
- यह भी पढ़े – Loaney loan app : Loaney लोन ऐप से लोन कैसे ले?
saraswat bank home loan top up
- इस लोन के अंतर्गत आप अधिक से अधिक 5000000 रूपये top up लोन ले सकते है !
- लोन को चुकाने की समय सीमा अधिक से अधिक 20 वर्ष है।
-
दोस्तों saraswat bank home loan top up लेने पर पर आरओआई 8.00% प्रति वर्ष का तय किया जाता है !
-
घर का पुनर्निर्माण/ नवीनीकरण के लिए टॉप-अप लोन
-
अगर आपको घर की मरम्मत और नया करवाने के लिए लोन की अधिक राशी मेट्रो में 10.00 लाख रूपये और अन्य केंद्रों में 600000 रूपये है !
-
इस लोन का लाभ लेने के आपको जो वर्तमान में मौजूदा home loan और टॉप अप(top up) लोन की बकाया राशी 7000000 रूपये से अधिक कभी भी नहीं होनी चाहिए !
सारस्वत बैंक से होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? saraswat bank home loan Apply
-
- सारस्वत बैंक से होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले saraswat bank कि ऑफिसियल वेबसाइट(website) पर जाना होगा !
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का एक होम पेज आपके सामने खुलेगा !
- उसके बाद आपको एक ऑनलाइन लोन अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है !
- यह पेज खुलने के बाद आपको अपनी सारी deatils इस पर अपलोड करके सबमिट कर देना है !
- अब इस फॉर्म में आपको सर्वप्रथम अपना नाम, मोबाइल नंबर,Email id,तहसील का नाम,आपका स्थाई एड्रेस भरना होगा !
- यह करने के बाद आपको अपना लोन सलेक्ट करना है ! जिस प्रकार का लेना हो आपको होम लोन सलेक्ट करना है !
- बाद में आपको जितना लोन राशी चाहिए वो राशि भर दे !
- इस प्रोसेस के बाद आपको अपना राज्य, जिला,आपका जो क्षेत्र है उसे चुनना है ! जहा पर saraswat bank कि आपकी नजदीकी शाखा है उसमे आपको लोन के लिए अप्लाई कर देना है !
- बाद में आपको एक तरफ कोड दिया हुआ होगा ! जो इसमें सही तरीके से भर देना है ! निचे एक सबमिट ऑप्शन दिया हुआ होगा उस पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रोसेस के बाद आपके लोन कि ऑनलाइन अप्लाई की prosess पूरी हो जाती है !
- आपका लोन आवेदन रिव्यू में चला जाता है verify होने के लिए अगर सत्यापन में आप लोन लेने के योग्य होते हो तो आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है !
- दोस्तों बाद में saraswat bank आपके होम लोन(home loan) कि जानकारी आपके Email पर भेज दी जाएगी !
saraswat bank home loan के लिए बैंक से offline apply कैसे करे?
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से होम लोन योजना और होम लोन के बारे में बात करनी है !
- अब आपको saraswat bank से एक एप्लीकेशन फॉर्म लें और उसे पूरा अच्छी तरह से भरे !
- अब फॉर्म अच्छी तरह से भरा है या नही अच्छी तरह से चेक कर ले ! और फिर बाद में आपको अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ ही संलग्न करना है !
- फिर आप अपना आवेदन पत्र बैंक ऑफिसर को जमा करवा देना है !
- इस प्रोसेस के बाद अब saraswat bank द्वारा आपके सभी दस्तावेज़ और आवेदन की जाँच की जाएगी ! और यदि आप होम लोन लेने के योग्य हैं तो आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा !
- बाद में saraswat bank कस्टमर से आपको कॉल आह जाएगा ! आपको लोन स्वीकृति के बारे में सूचित कर देता है !
- फिर बाद में आपकी लोन राशि saraswat bank द्वारा आपके बैंक के खाते भेज दी जाती है !
saraswat bank home loan customer care number
- 1800229999
- 1800266555
सारस्वत बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 7.55% p.a. – 7.80% p.a ब्याज दर है।
Ans. 7000000 तक का होम लोन |
Ans. सारस्वत बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. सारस्वत बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. 20000 |
Ans. सारस्वत बैंक से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. सारस्वत बैंक होम लोन अवधि 20 वर्ष है।