नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेगे Rupeek Gold Loan In Hindi के बारे में, कई लोगो का यह सवाल होता है की Rupeek Se Gold Loan Kaise Le. इसलिए हम आपको बतायेगे की आप रुपीक गोल्ड लोन कैसे ले सकते है, वो भी बहुत कम ब्याज पर |
इस पोस्ट के माध्यम से आप यह भी जानेगे की rupeek gold loan interest rate, rupeek gold loan wikipedia, rupeek gold loan app, rupeek gold loan reviews, rupeek gold loan apply kaise karen, रुपीक गोल्ड लोन क्या है, इन सब के बारे में हम आपको विस्तार से बतायेगे |
Choose a Topic
Highlight Of Rupeek Gold Loan
लोन का नाम Rupeek Gold Loan
|
लोन देने वाले का नाम Rupeek
|
राशि 500000
|
अवधि 1 वर्ष
|
प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि के आधार पर
|
ब्याज दर 0.49% से 22.68%
|
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
|
ऑफिशियल वेबसाइट www. rupeek . com
|
दोस्तों वर्तमान समय में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आप छोटी-मोटी नौकरी करके अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकते हो | और ना ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकते हो, इसी के साथ आप कभी भी अपना खुद का बिजनेस भी नहीं कर सकते है | अगर आपके पास में सोना (Gold) है तो आप उसे गिरवी रखकर Rupeek Gold Loan ले सकते हो, जी हां दोस्तों रुपीक से गोल्ड लोन |
आज हम आपको बताएंगे कि रुपीक गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है, रुपीक गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है, रुपीक गोल्ड लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, रुपीक गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी, Rupeek Gold लोन राशि कितने समय के बाद वापस चुकानी पड़ेगी, यह सब जानकारी आपको नीचे दी गई पोस्ट में बता दी जाएगी | तो बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं पोस्ट पर ध्यान से देखते हैं रुपीक गोल्ड लोन देता है किन प्रोसेस से देता है |
Rupeek Gold Loan In Hindi
Rupeek Gold Loan पर कितनी लोन राशि कितनी देता है?
रुपीक गोल्ड लोन पर ब्याज कितना लगता है? (What is the interest rate on Rupeek Gold Loan)
Rupeek Gold Loan राशि चुकाने के लिए कितना समय लेता है?
रुपीक गोल्ड लोन लेने पर प्रति ग्राम कितना लोन राशि देता है? (What is the loan amount per gram of Rupeek Gold Loan)
रुपीक गोल्ड लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to take Rupeek Gold Loan)
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष
- आवेदक स्थाई निवासी होना जरूरी है
- रुपीक गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास इनकम का कोई साधन होना जरूरी है
- गोल्ड लोन लेने के लिए आपकी इनकम कम से कम 10000 रुपए होना जरूरी है
- Rupeek गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम 10 ग्राम सोना होना जरूरी है
रुपीक गोल्ड लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी? (What are the documents required for Rupeek Gold Loan)
रुपीक से गोल्ड लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्कता होगी –
- पहचान का प्रमाण पत्र – पासपोर्ट कॉपी,मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र -आधार कार्ड,राशन कार्ड,बिजली बिल या किराया बिल पासपोर्ट प्रति
- हस्ताक्षर प्रमाण पत्र – पासपोर्ट कॉपी,ड्राइविंग लाइसेंस,चैक\
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- सोने की सुद्ता का प्रमाण पत्र
रुपीक गोल्ड लोन की योजनाएं (Rupeek Gold Loan Schemes)
रुपीक गोल्ड लोन के लाभ (Benefits of Rupeek Gold Loan)
- Rupeek Gold Loan से आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार ले सकते हो |
- लोन राशि को आसान किस्तो मे भी चुका सकते है |
- आप कभी भी किसी भी समय लोन राशि को अपने काम में ले सकते है |
- रुपीक से गोल्ड लोन लेने पर आपके द्वारा रखे गए गिरवी गहने बैंक में पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं |
- ब्याज दर- रुपीक गोल्ड लोन लेने पर आपको कम से कम ब्याज लगता है |
रुपीक गोल्ड लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Rupeek Gold Loan apply online kaise karen)
- सबसे पहले आपको रुपीक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और उसे ओपन करना है |
- Open करने के बाद मैं आपको लोन का प्रकार चुनना है जिसमे आप Gold loan को सेलेक्ट करके सबमिट करना है |
- इसके बाद आप अपनी पूरी जानकारी इस फॉर्म में भर दें, और अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर दें और सबमिट करें |
- इसके बाद में आपका एप्लीकेशन फॉर्म Riview में चला जाता है |
- Riview में जाने के बाद रुपीक आपके दस्तावेजों की सत्यता की जांच करेगी फिर उसके बाद आपका लोन अप्रूव करेगी |
- अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो बैंक के द्वारा आपको सूचना दे दी जाएगी और 3 दिन के अंदर अंदर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा |
- लोन अप्रूव होने के बाद में आपकी गोल्ड लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
रुपीक गोल्ड लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (Rupeek Gold Loan apply offline kaise karen)
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी रुपीक ऑफिस में जाना पड़ेगा |
- उसके बाद में आपको रुपीक अधिकारी से मिलना है और उससे ही Gold Loan योजना के बारे में जानकारी लेनी है |
- इसके बाद में आप बैंक से एक एप्लीकेशन फॉर्म ले ले
- उसे अच्छी तरह से भर लें |
- और बैंक में जमा करवा दें यह करने के बाद में बैंक आपके दस्तावेजों का सत्यापन करेगा |
- इन दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद में अगर आप सभी बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं, तो आपका गोल्ड लोन अप्रूव हो जाता है |
- बाद में आपको रुपीक के कर्मचारी से कॉल आएगा और फिर आपको सूचित कर दिया जाएगा |
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से Rupeek Gold Loan के लिए offline apply कर सकते है |
रुपीक गोल्ड लोन कस्टमर केयर
- 18004198000
- [email protected]