रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी होम लोन देने वाली कंपनियों में से एक है यह कंपनी अपने ग्राहकों को बहुत ही अच्छी लोन सुविधा देती है | रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड की ब्याज दर 7.15% से शुरू होती है, और यह ग्राहकों को आवश्यकता और रेप्को होम फाइनेंस आपको अपनी प्रॉपर्टी की 85% वैल्यू तक की लोन राशि देती है |
दोस्तों इस पोस्ट में आपको बतायेगे Repco Home Finance In Hindi के बारे में, जो लोग रेप्को होम फाइनेंस से लोन लेना चाहते है उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही लाभदायक होने वाली है |
Choose a Topic
रेप्को होम फाइनेंस
लोन का नाम – रेप्को होम फाइनेंस |
लोन देने वाले का नाम – रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) |
राशि – आवश्यकता के अनुसार
|
अवधि – 25 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क – लोन राशि का 1% तक |
ब्याज दर – 7.15% से शुरू |
आवेदन मोड – ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट – www.repcohome . com |
रेप्को होम फाइनेंस क्या है? (Repco Home Finance In Hindi)
रेप्को होम फाइनेंस लोन राशि कितनी देता है? (Repco Home Finance Amount)
रेप्को होम फाइनेंस लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (repco home finance interest rate)
रेप्को होम फाइनेंस लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
रेप्को होम फाइनेंस लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (repco home finance processing fee)
रेप्को होम फाइनेंस लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (repco home finance documents required)
- भरा हुआ रेप्को होम फाइनेंस होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- केवाईसी दस्तावेज़ – पहचान प्रमाण और निवास प्रमाण के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड , पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
- आय का प्रमाण के लिए – 3 महीने की सैलरी विवरण
- 6 महीने के बैंक विवरण
- नवीनतम फॉर्म –16
- इनकम टैक्स रिटर्न
- प्रॉपर्टी से सम्बन्धित दस्तावेज़
रेप्को होम फाइनेंस लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए?
- स्थाई निवासी होना चाहिए |
- उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 65 वर्ष होनी चाहिए |
- Repco Home Finance से आवेदन करने वाले का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- आवेदक के पास इनकम का कोई स्त्रोत होना चाहिए |
रेप्को होम फाइनेंस होम लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (repco home finance apply online)
- दोस्तों रेप्को होम फाइनेंस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल पेज पर जाकर repco home finance की ऑफिशियल वेबसाइट को ही ओपन करना है |
- उसके बाद में आपको होम पेज पर होम लोन का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click कर देना है।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर देने हैं |
- आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी पर देनी है |
- इसके बाद में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- आपके एप्लीकेशन फॉर्म का एलआईसीएचएफएल के द्वारा सत्यापन किया जाएगा | अगर आप के सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं तो आपका होम लोन अप्रूव हो जाता है |
- इसके बाद में होम लोन अप्रूव होने की सूचना आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिल जाती है |
- होम लोन राशि सीधी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |
रेप्को होम फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर
- 1800 425 6070
रेप्को होम फाइनेंस होम लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 7.15% प्रति वर्ष ब्याज दर है।
Ans. 80% प्रॉपर्टी वैल्यू का |
Ans. लोन राशि का 1% |
Ans. रेप्को होम फाइनेंस होम लोन अवधि 25 वर्ष है।
Ans. रेप्को होम फाइनेंस होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Ans. रेप्को होम फाइनेंस होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Ans. रेप्को होम फाइनेंस से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Ans. हां, रेप्को होम फाइनेंस आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।