नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बतायेगे की Rbl Bank Education Loan In Hindi के बारे में, जो छात्र पढाई के लोन लेना चाहते है और उन्हें समज में नही आता की लोन कैसे ले और कहा से ले | अगर आप education loan के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बतायेगे की Rbl Bank से Education Loan कैसे मिलेगा |
इस पोस्ट के माध्यम से आप यह भी महत्वपूर्ण जानकारी लेगे की RBL Bank education loan kaise le, RBL Bank education loan interest rate, RBL Education loan, rbl bank personal loan eligibility, RBL Bank education loan apply, RBL Bank education loan Documents इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे |
- यह भी पढ़े – RBL Bank Home Loan : rbl bank home loan interest rate क्या है? | RBL Bank Se Home Loan kaise Le
Choose a Topic
Highlight of Rbl bank education loan
लोन का नाम Rbl bank Education Loan
|
लोन देने वाले का नाम Rbl bank
|
राशि 400000 से 2000000
|
अवधि 5 से 7 वर्ष
|
प्रोसेसिंग शुल्क 0 %
|
ब्याज दर 14.15% से 16.15%
|
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
|
ऑफिशियल वेबसाइट www. rblbank .com
|
दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में आप किसी कारणवश या फिर पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं | और अपना करियर नहीं बना पा रहे हैं तो निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है | आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर अधिक समय के लिए आप की आवश्यकता के अनुसार लोन देती है | उस बैंक का नाम है Rbl bank जी हां दोस्तों Rbl Bank Education Loan (आरबीएल बैंक) आपको बिल्कुल कम ब्याज दर पर आप की आवश्यकता के अनुसार लोन राशि प्रदान करेगी |
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Rbl bank एजुकेशन लोन कैसे लें, Rbl bank एजुकेशन लोन क्या है, Rbl bank एजुकेशन लोन ब्याज दर, Rbl bank एजुकेशन लोन एलिजिबिलिटी, Rbl bank एजुकेशन लोन 2022, Rbl bank एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा, Rbl bank एजुकेशन लोन दस्तावेज, Rbl bank एजुकेशन लोन योग्यता | इन सब के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के लिए अब बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं | इस पोस्ट पर और ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं और जान लेते हैं कि Rbl bank से एजुकेशन लोन लेने की क्या-क्या प्रोसेस होगी |
Rbl Bank Education Loan Details In Hindi
आरबीएल बैंक (Rbl bank) भारत के निजी बैंकों में से एक है, जो की पूरे देश में निरंतर रूप से अपनी सेवा दे रही है Rbl bank पांच व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों के तहत अपनी विशेष सेवाएं देता है | कॉर्पोरेट और संस्थागत बैंकिंग, वाणिज्यिक बैंकिंग, शाखा और व्यवसाय बैंकिंग, खुदरा संपत्ति और ट्रेजरी और वित्तीय बाजार संचालन | आरबीएल बैंक का वर्तमान में 500 शाखाओं का अच्छा नेटवर्क है और इसके माध्यम से 10.66 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है |
1,424 व्यापार संवाददाता शाखाएं (जिनमें से 274 बैंकिंग आउटलेट) और 407 एटीएम 28 भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं | rbl bank एनएसई और बीएसई दोनों में सूचीबद्ध है |
सबसे बड़ी बात तो यह की यह bank अन्य लोन से साथ साथ Rbl Bank Education Loan भी प्रदान करती है वो भी बहुत कम ब्याज दर पर |
आरबीएल बैंक एजुकेशन लोन राशि कितनी मिलती है?
दोस्तों किसी बैंक या फाइनेंस संस्था से अगर एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए | कि जिस बैंक से आप एजुकेशन लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन राशि कितनी देती है तो दोस्तों बात करते हैं | Rbl bank एजुकेशन लोन लेने पर आपको लोन राशि कितनी मिलने वाली है | Rbl Bank Education Loan लेने पर आपको कम से कम 400000 से 1000000 तक की लोन राशि भारत में शिक्षा के लिए मिल जाती है | और विदेश में शिक्षा के लिए आरबीएल बैंक (Rbl bank) से आपको 2000000 तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाएगी |
आरबीएल बैंक एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (What is the interest rate for RBL Bank Education Loan)
दोस्तों किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस संस्था से अगर आप एजुकेशन लोन ले रहे हैं, तो आपको यह अहम जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए | कि आप जिस बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हो वह बैंक आपसे Education Loan राशि पर ब्याज कितना लेता है | तो बात करते हैं Rbl bank एजुकेशन लोन लेने पर आपको ब्याज दर कितनी लगने वाली है | दोस्तों Rbl Bank Education Loan लेने पर आपको 14.15% से 16.15% तक का सालाना ब्याज लगने वाला है |
Rbl Bank Education Loan लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?
दोस्तों किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस संस्था से लोन लेने से पहले इस बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लें कि वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | क्योंकि दोस्तों यह जानकारी आपको लोन लेने से पहले ही प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आपको पता रहता है | कि लोन राशि चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलने वाला है ताकि आप आसानी से लोन राशि चुका सकते हैं | उसी प्रकार बात करते हैं, Rbl bank एजुकेशन लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलने वाला है | दोस्तों Rbl Bank Education Loan लेने पर आपको कम से कम 5 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष तक का समय लोन राशि चुकाने के लिए बिलकुल आसानी से मिल जाएगा |
आरबीएल बैंक एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी? (What is the processing fee for RBL Bank Education Loan)
दोस्तों किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस संस्था से अगर आप एजुकेशन लोन ले रहे हो तो आपको प्रोसेसिंग शुल्क तो लगनी ही है | उसी प्रकार अब हम बात करते हैं Rbl bank एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगने वाली है | दोस्तों Rbl bank कि यह एक सबसे अच्छी सुविधा है कि Rbl bank एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग 0 % लगती है |
आरबीएल बैंक एजुकेशन लोन के लाभ क्या है? (What are the benefits of RBL Bank Education Loan)
- कम ब्याज दर
- आसान कागजी कार्रवाई
- प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगती हैं
- तेजी से लोन राशि का वितरण
- किसी भी प्रकार का कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं
आरबीएल बैंक एजुकेशन लोन के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता है? (What are the documents required for RBL Bank Education Loan)
आरबीएल बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होगी –
- पहचान प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी
- मूल निवास प्रमाण पत्र– बिजली बिल, राशन कार्ड,
- पैन कार्ड
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट का विवरण
- 10 या 12 और जो भी कोई समकक्ष हो उसकी मार्कशीट।
- 3 फोटो पासपोर्ट साइज
- आय प्रमाण पत्र
आरबीएल बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to RBL Bank Education Loan)
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
- आवेदकन करने वाले के 50% से अंक कम ना हो
- किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो |
आरबीएल बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (Rbl Bank Education Loan apply online kaise karen)
दोस्तों अगर आप Rbl bank एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो हम आपको पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे कि ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है –
- सबसे पहले आपको Rbl bank की ऑफिशल वेबसाइट को आप अपने Google Crome में open करनी है जो कि आपको ऊपर बताई गई है |
- Rbl bank की ऑफिशियल वेबसाइट open करने के बाद में आपके सामने उस पेज पर एक loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click करें |
- यहां क्लिक करने के बाद में आपके सामने एजूकेशन loan का एक ऑप्शन दिखाई देने वाला है उस पर क्लिक करें |
- इसके बाद में आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसे अच्छी तरह से भर ले |
- इसके बाद में आप अपने मोबाइल नंबर डालें |
- एप्लीकेशन फॉर्म अच्छी तरह से बनने के बाद में आप अपने सभी दस्तावेजो को अपलोड करें |
- अब सबसे नीचे आपके सामने एक सबमिट का ऑप्शन मिलेगा उस पर Click करें |
- अब आपका एजुकेशन लोन का आवेदन Riview में चला जाता है | और बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाती है | अगर आप लोन लेने के योग्य पाए जाते हैं तो आपका एजुकेशन लोन अप्रूव हो जाता है |
- आपका Education Loan अप्रूव होने की सूचना आपको अपने मोबाइल नंबर पर बैंक के द्वारा दे दी जाती है |
- लोन राशि सीधी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप Rbl Bank Education Loan के लिए online apply कर सकते है |
आरबीएल बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? ( Rbl Bank Education Loan offline apply kaise karen)
दोस्तों के लिए आप Rbl bank एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑफलाइन करना चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताएंगे।
- सबसे पहले Rbl bank एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है, तो आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना पड़ेगा |
- बैंक शाखा में जाने के बाद बैंक मैनेजर से संपर्क करें |
- इसके बाद में बैंक से एक आवेदन फार्म ले ले |
- आवेदन फार्म को अच्छी से पहले जो कि आपके वैसे दस्तावेजों में जानकारी है वहीं भरे |
- आवेदन फार्म को भरने के बाद में अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन करें |
- यह प्रोसेस करने के बाद में आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा दें |
- जमा करवाने के बाद बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी | और अगर आप के सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं और आप लोन के योग्य हैं तो आपका Education Loan Approve कर दिया जाता है |
- लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से Rbl Bank Education Loan के लिए offline apply कर सकते है |
आरबीएल बैंक एजुकेशन लोन कस्टमर केयर नंबर
- Rbl Customer Care tollfree no. 1800120616161
- Customer Care Email id [email protected]
दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि Rbl bank एजुकेशन लोन कैसे लें, Rbl bank एजुकेशन लोन क्या है, Rbl bank एजुकेशन लोन ब्याज दर Rbl bank एजुकेशन लोन एलिजिबिलिटी | Rbl Bank Education Loan 2022, Rbl bank एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा, Rbl bank एजुकेशन लोन दस्तावेज, Rbl bank एजुकेशन लोन योग्यता | इन सब के बारे में आपने पूरे विस्तार पूर्वक जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन लेना हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आप की मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद