Punjab And Sind Bank Personal Loan : पंजाब एंड सिंध बैंक पर्सनल लोन की पूरी जानकारी देखे , punjab sind bank personal loan apply online, punjab and sind bank personal loan rate of interest, punjab and sind bank personalloan 2022, punjab and sind bank personal loan eligibility, punjab and sind bank loan apply, दोस्तों अगर आपको लोन लेने की आवश्यकता है और आप लोन लेने के लिए सोच रहे हैं ! या फिर कहीं भटक रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताएंगे ! जो कि आपको कम ब्याज दर पर अधिक लोन राशि प्रदान करेगी ! जी हां उस बैंक का नाम है पंजाब एंड सिंध बैंक और अब हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि पंजाब एंड सिंध बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा !
इस पंजाब एंड सिंध बैंक से पर्सनल लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, और कितना ब्याज लगेगा ! वह पंजाब एंड सिंद बैंक से पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा, इसी के साथ आपने यह भी जानना है कि, punjab and sind bank personal loan आवेदन करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की प्रोसेस कैसी होती है ! तो दोस्तों आइए चलते हैं बिना देरी किए हुए आगे एस्कॉर्ट को पूरे ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और लोन की प्रोसेस को अच्छी तरह से जान लेते हैं !
Choose a Topic
punjab and sind bank personal loan details in hindi
पंजाब एंड सिंध बैंक से पर्सनल राशि कितनी मिलती है? (punjab and sind bank personal loan)
पंजाब एंड सिंध बैंक से पर्सनल लोन पर ब्याज कितना लगेगा? (punjab and sind bank personal loan rate of interest)
पंजाब एंड सिंध बैंक से पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?
पंजाब एंड सिंध बैंक से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेस शुल्क कितना लगेगा? (punjab and sind bank personal Process fee loan)
पंजाब एंड सिंध बैंक पर्सनल लोन के लिए कौन कौनसे दस्तावेजो की आवश्यकता होगी? (punjab and sind bank personal required documents)
- पहचान प्रमाण कर लिए
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र)
- आधार कार्ड
आवास प्रमाण पत्र के लिए –
- पासपोर्ट
- बिजली बिल
- किराया नामा
- राशन कार्ड
- अंतिम 3 महीनो का बैंक विवरण
- 6 महीने की सैलरी स्लिप
- बीते 2 साल का आय कर(tex) विवरण
पंजाब एंड सिंध बैंक से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (punjab and sind bank personal loan eligibility)
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए यानी कि 750 से अधिक होना ही चाहिए !
- पंजाब एंड सिंद बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की महीने की आय 15000 से ₹20000 होनी चाहिए
- भारत का निवासी होना जरूरी है
पंजाब एंड सिंध बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे? (punjab and sind bank personal loan apply online)
punjab sind bank personal loan apply online –
- सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना है और उसमें पंजाब एंड सिंद बैंक की ऑफिशल वेबसाइट ओपन कर लेनी हैं !
- दोस्तों अब आपको होम पेज पर loans ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना !
- इसके बाद आपको पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, यहां क्लिक करने के बाद मैं आपके सामने एक पेज ओपन होगा ! उसमें सबसे पहले आपसे अपने मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा !
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आगे की प्रोसेस यह होती है ! कि आपको अपनी पूरी बेसिक जानकारी देनी है जो कि आपके दस्तावेजों में है !
- अब आपको अच्छी तरह से चेक कर लेना है कि आपने कहीं पर कोई गलती तो नहीं की है ! अगर आपने कोई गलती की है तो बैंक जब आपका लोन आवेदन सत्यापन करेगा, तो आवेदन फॉर्म रिजेक्ट भी कर सकता है !
- उसके बाद मैं आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं और सबमिट पर क्लिक कर देना है !\
- आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिव्यु में चला जाता है, और बैंक के द्वारा कुछ दिन में ही आपको लोन सत्यापन करने के बाद मैसेज के द्वारा बता दिया जाएगा ! कि आपका लोन अप्रूव हुआ है या नहीं !
- अगर आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है तो लो हम राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !
इस तरह आप punjab and sind bank personal loan online apply कर सकते है !
पंजाब एंड सिंध बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (punjab sind bank personal loan offline apply prosess)
- दोस्तों अगर आपको पंजाब एंड सिंद बैंक से पर्सनल लोन लेना है ! और ऑफलाइन आवेदन करना है तो आपको नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करना पड़ेगा !
- नजदीकी बैंक शाखा में जाने के बाद में आपको बैंक कर्मचारी या बैंक मैनेजर से पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है !
- उसके बाद बैंक से आपको एक फार्म दिया जाएगा ! जिसे अच्छी तरह से भर लेना है, और चेक भी कर लेना है कि आपने कहीं पर कोई गलती तो नहीं की है ! अगर आपने फॉर्म गलती से भी गलत भरा है, तो आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है !
- एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज इसमें सलंगन कर देने हैं ! और फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है !
- फॉर्म जमा करवाने के एक-दो दिन बाद में बैंक आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन करेगा ! अगर आप सभी नियम और शर्तों की पालना करते हैं तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है !
-
punjab and sind bank personal loan अप्रूव होने की सूचना आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा दे दी जाएगी ! लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी !
इस तरह आप punjab sind bank personal loan की प्रोसेस को पूरा कर सकते हो !