Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2022 : Pmmy Loan Details In Hindi – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले?

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Pmmy Loan Details In Hindi - प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Pmmy Loan Details In Hindi - प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana : Pmmy Loan Details In Hindi – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हिंदी के बारे में आप विस्तार से जानेगे | दोस्तों आपको पता ही होगा MUDRA का पूरा नाम ‘Micro Units Development And Refinance Agency, जिसका हिंदी में नाम माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी इसका पूरा नाम है | PMMY के अंतर्गत आपको मुद्रा लोन मिलता है | आपको बता दे की मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana) के तहत दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि 10 लाख रु. है, जिसकी 9% ब्याज दर सालाना है | इस मुद्रा लोन (Pmmy) में राशी तय नहीं है, मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक को बैंकों या लोन संस्थानों को कोई गारंटी देने या गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है | जिसके तहत आपको इस लोन का भुगतान करने के लिए 3 साल से 5 साल तक का समय दिया जाता है |

मुPradhan Mantri Mudra Loan एक री-फाइनेंस(Re- Finance) संस्थान है जो की आवेदको को सीधे लोन नहीं देता है आवेदक मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना चाहते है वह नजदीकी बैंक शाखा, एनबीएफसी(NBFC) जाए वर्ष 2019 तक, मुद्रा लोन 1000 करोड़ रुपये तक की लोन राशि को मंजूरी दी गई जो की अब तक 750 करोड़ रुपये तक का लोन दे दिया जा चुका है।

Choose a Topic

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2022 In Hindi (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है?)

Pradhan Mantri Mudra Loan In Hindi
Pradhan Mantri Mudra Loan In Hindi

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana ( प्रधान मंत्री मुद्रा योजना) के अंतर्गत भारत सरकार ने छोटे व्यवसायों की मदद करने के लिए मुद्रा लोन की सुविधा शुरु की है | जो की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 April 2015 को ही शुरू की गई है, ताकि छोटे बिजनेस करने वाले आवेदक की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी | PMMY LOAN (Pradhan Mantri Mudra Loan) के माध्यम से आवेदक अधिक-से-अधिक 10 लाख रुपये तक की लोन राशि आसानी से ली जा सकती है  | जिन आवेदको को 10 लाख रुपये से ज्यादा लोन राशि की आवश्यकता है वो आवेदक बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों के द्वारा दिए जाने वाले अन्य प्रकार के बिजनेस लोन का फायदा उठा सकते हैं |

Highlight of Pradhan Mantri Mudra Loan

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Pmmy)
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
कब शुरू कीApril 2015
प्रोसेसिंग फीसशून्य
मुद्रा योजना के प्रकारशिशु, किशोर और तरुण
लोन राशि50000 रुपए से 10 लाख रुपए तक
ब्याज दर9% प्रति वर्ष
लोन अवधि12 महीने से 60महीने तक
आवेदन मोडऑनलाइन/ऑफलाइन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार (Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme 2022)

दोस्तों अब तक आपने जाना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है, अब आप जानेंगे की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कितने प्रकार के है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े-

व्यवसाय के आकार और विकास के साथ-साथ रुपयों की आवश्यकता के आधार पर ही Pradhan Mantri Mudra Loan (मुद्रा लोन) को तीन भागों में अलग अलग बांटा गया है, वो निम्न प्रकार है -+

  1. शिशु मुद्रा लोन योजना
  2. किशोर मुद्रा लोन योजना
  3. तरुण मुद्रा लोन योजना

शिशु मुद्रा लोन योजना 2022 की पूरी जानकारी (Pradhan Mantri Mudra Loan Deatils In Hindi)

दोस्तों अगर आप Pradhan Mantri Mudra Loan ले रहे हो तो हम आपको बताने जा रहे हैं, कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया है उसी प्रकार अब आप जाने के शिशु लोन लेने पर आपको अधिकतम 50,000 रु. का लोन दिया जात है, जिससे आपका अपना छोटा सा बिजनेस शुरू कर सकते है |

  • शिशु मुद्रा लोन ब्याज दर –

 दस्तों अब हम बात कर रहे हैं शिशु मुद्रा लोन लेने पर आपको ब्याज दर कितनी लगेगी, शिशु लोन लेने पर ब्याज दर 10% से 12% सालाना है | जिससे आप आसानी से लोन राशि और ब्याज चुका सकते हैं |

  • शिशु मुद्रा लोन समयावधि

दोस्तों जैसा कि आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि शिशु लोन इंटरेस्ट रेट प्रधानमंत्री मुद्रा योजना इन हिंदी के बारे में जाना उसी प्रकार अब आप जानेंगे कि शिशु लोन काशी का भुगतान करने के लिए कितना समय मिलता है दोस्तों से सुना राशि का भुगतान करने के लिए आपको कम से कम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने तक का समय लोन राशि का भुगतान करने के लिए मिल जाता है

किशोर मुद्रा लोन योजना 2022 की पूरी जानकारी (Pradhan Mantri Mudra Loan Hindi)

दोस्तों जैसा कि आपने इस आर्टिकल के माध्यम से अब तक यह जाना है कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में, उसी प्रकार अब आप जाने कि प्रधानमंत्री किशोर मुद्रा लोन लेने पर आपको लोन राशि कितनी मिलती है | Pradhan Mantri Mudra Loan yojana के तहत आप किशोर लोन लेते हैं तो आपको कम से कम ₹50000 और अधिकतम ₹500000 तक लोन बिल्कुल आसानी से मिल सकती है | यह लोन लेकर आप अपना छोटा या बड़ा कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं | या फिर अगर आपके पास पहले से आपका कोई बिजनेस है और आप उस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इस लोन राशि का उपयोग कर सकते हैं |

  • किशोर मुद्रा लोन ब्याज दर

अब आप जानेंगे कि किशोर लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, दोस्तों किशोर लोन लेने पर आप जिस बैंक से किशोर मुद्रा लोन ले रहे हो, उस पर निर्भर करता है आपके क्रेडिट स्कोर पर, महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा है तो किशोर लोन आपको ब्याज दर पर मिल जायेगा |

  • किशोर मुद्रा लोन समय अवधि

दोस्तों जैसा कि आपने इस आर्टिकल में जाना है कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Loan) क्या है, उसी प्रकार अब आप जानेंगे किशोर मुद्रा लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है|  दोस्तों किशोर लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए 5 वर्ष का समय मिल जाता है, इतने समय में आप आसानी से लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं |

तरुण मुद्रा लोन योजना 2022 की पूरी जानकारी (Pmmy Loan In Hindi)

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने यह जाना कि शिशु मुद्रा लोन, और किशोर मुद्रा लोन क्या है | इसी के साथ आपने यह भी जाना कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना प्रकार के बारे में | उसी प्रकार तरुण मुद्रा लोन भी Pradhan Mantri Mudra Loan के अंतर्गत आता है |तरुण मुद्रा लोन लेने पर आपको लोन राशि कितनी मिलती है | दोस्तों तरुण लोन लेने पर आपको ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक के लोन राशि बिलकुल आसानी से मिल सकती है | इस लोन राशी से आप अपना कोइ भी छोटा और बड़ा बिजनेस बहुत ही आसनी से शुरू कर सकते है |

  • तरुण मुद्रा लोन ब्याज दर

दोस्तों आप जिस प्रकार का लोन ले रहे हो तो सबसे पहले आप उस लोन के नियमों और शर्तों के बारे में जरूर जानें उसी प्रकार आपको यह भी जानना जरूरी है कि तरुण लोन लेने पर आपको लोन राशि पर ब्याज कितना लगेगा | यह तरुण लोन लेने पर आपको 9% सालाना ब्याज लगेगा और यह ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है | अगर आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको ब्याज दर भी कम लगेगी जिससे आप Pradhan Mantri Mudra Loan apply बहुत ही आसनी से कर सकते हो |

  • तरुण मुद्रा लोन समयावधि 

जैसा की आपने जाना Pradhan Mantri Mudra Loan scheme के बारे में जाना अब आप जानेंगे की तरुण मुद्रा लोन समयावधि कितनी है | मतलब की तरुण लोन राशि को वापस जमा करवाने के लिए कितना समय मिलेगा | दोस्तों तरुण मुद्रा लोन लेने पर आपको लोन राशि वापस जमा करवाने के लिए 5 वर्ष का समय मिल जाता है |

Mudra Card क्या है?

दोस्तों अगर आपको मुद्रा कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो हम आपको बता देते है मुद्रा कार्ड एक डेबिट कार्ड (Debit Card) है जो उन लोन ग्राहको को दिया किया जाता है | जो Mudra Loan (मुद्रा लोन) के लिए आवेदन करते हैं जब मुद्रा लोन मंज़ूर हो जाता है तो उस आवेदक का मुद्रा लोन का एक खाता खुलता है | और उसी के साथ में मुद्रा कार्ड भी  दिया जाता है मुद्रा लोन राशि मुद्रा अकांउट में ही डाली जाती है और लोन आवेदक मुद्रा कार्ड का उपयोग करके अपने मुद्रा अकांउट से आसानी से रुपए निकाल सकते हैं | यह Pradhan Mantri Mudra Loan yojana के अंतर्गत ही आता है, इस कार्ड के लिए आप online apply भी कर सकते है |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आवश्यक दस्तावेज क्या है ? (Pradhan Mantri Mudra Loan Documents In Hindi)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Pradhan Mantri Mudra Loan) के दस्तावेज निम्न है –

  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • यदि लागू हो तो, आवेदक और सह-आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक और सह-आवेदकों दोनों के KYC दस्तावेज
  • पहचान का प्रमाण के लिए – आधार कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र
  • निवास का प्रमाण के लिए –  आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र  पासपोर्ट,टेलीफोन बिल ,बैंक स्टेटमेंट
  • इनकम प्रूफ – बैंक पासबुक
  • एक विशेष श्रेणी, जैसे कि एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो का प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय का पता और कार्यकाल प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस या फिर प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की योग्यता (Pradhan Mantri Mudra Loan yojana Eligibility)

  • आवेदक भारत का निवासी हो
  • Pmmy लोन लेने के लिए आवेदक सिबिल स्कोर अच्छा हो
  • आवेदक की किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो
  • आयु 18 वर्ष से कम ना हो और 65 वर्ष से अधिक ना हो
  • PMMY के सभी नियमों और शर्तों की पालना करता हो
  • आवेदन करने वाले के पास इनकम का कोई साधन हो |

Pradhan Mantri Mudra Loan Portal Login Kaise Kare?

अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको मुद्रा लोन पोर्टल को लॉगइन करना होगा-

  • सबसे पहले आपको उस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है जिस bank से आप Pradhan Mantri Mudra Loan Apply कर रहे है |
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने मुद्रा लोन (Mudra Loan) का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद होम पेज(home page) के ऊपरी दाएं कोने में, ‘login’ विकल्प पर click करें
  • फिर आवेदक अपना “यूजरनेम”और “पासवर्ड” डालकर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं |
  • Mudra Loan Portal Login करने के बाद आप मुद्रा लोन के लिए online आवेदन कर सकते है |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आवेदन कैसे करे? (Pradhan Mantri Mudra Loan Apply In Hindi)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत अगर आप इस लोन के लिए आवेदन करते हैं तो मोदी सरकार द्वारा कई बैंकों को इस मुद्रा लोन की मान्यता दी गई है जिसके तहत वह बैंक आपको मुद्रा लोन प्रदान करते हैं  |

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आवेदन (Pradhan Mantri Mudra Loan apply) करने के लिए आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद मुद्रा लोन को सेलेक्ट कर लेना है |
  • अब आपके सामने मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, उस एप्लीकेशन फॉर्म में अपना पूरा नाम, आपका पता और अपने बैंक की जानकारी भरते हुए मुद्रा लोन से जुड़ी सारी जानकारी इस आवेदन फॉर्म में पढ़ देनी है |
  • अगले स्टेप में आपको अपनी लोन राशि चुन लेनी है |
  • लोन राशि चुनने के बाद आपको अपने सभी केवाईसी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं |
  • बाद में आपको इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • आप जिस भी बैंक से आवेदन कर रहे हैं, वह आवेदन फॉर्म उस बैंक के पास चला जाएगा और अगर आप उस बैंक की सभी नियमों का पालन करते हैं | तो आपका मुद्रा लोन आवेदन अप्रूव कर दिया जाता है |
  • मुद्रा लोन अप्रूव होने के बाद लोन रासी आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |

इस प्रोसेस को फॉलो करके आप मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | 

मुद्रा लोन स्टेटस कैसे चेक करें? (Pradhan Mantri Mudra Loan Status Check Prosess in hindi)

  1. अगर आप किसी भी बैंक का मुद्रा लोन स्टेटस चेक (Mudra Loan status check) करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप उस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं |
  2. वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने लोन स्टेटस चेक का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है |
  3. अगले चरण में आपके सामने लॉगइन पोर्टल ओपन होगा उसमें अपने कस्टमर आईडी है आपने फोन नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है |
  4. लॉग इन करने के बाद आप अपने लोन का स्टेटस बहुत ही आसान तरीके से चेक कर सकते हैं |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आने वाले बैंको के नाम – (Banks covered under Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana)

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के तहत दी जाने वाली अधिकतम लोन राशि 10 लाख रु. है, जिसकी 9% ब्याज दर सालाना है – यह ब्याज दर गट और बढ़ भी सकती है वो आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर निर्भर करती है |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने वाली बैंको की लिस्ट निम्न प्रकार है –

बैंक का नाम आवेदन मोड
Allahabad Bankonline/offline
bank of indiaonline/offline
Corporation Bankonline/offline
ICICI Bankonline/offline
j&k bankonline/offline
Punjab And Sind Bankonline/offline
Syndicate Bankonline/offline
Union Bank of Indiaonline/offline
Andhra Bankonline/offline
Bank Of Maharashtraonline/offline
Dena Bankonline/offline
IDBI Bankonline/offline
Karnataka Bankonline/offline
Punjab National Bankonline/offline
Tamil Nadu Mercantile Bankonline/offline
Axis Bankonline/offline
Canara Bankonline/offline
federal bankonline/offline
Indian Bankonline/offline
Kotak Mahindra Bankonline/offline
Saraswat Bankonline/offline
UCO Bankonline/offline
Bank Of Barodaonline/offline
Central Bank Of Indiaonline/offline
HDFC bankonline/offline
Indian Overseas Bankonline/offline
Oriental Bank of Commerceonline/offline
State Bank Of Indiaonline/offline
Union Bank of Indiaonline/offline
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Bank List 2022

मुद्रा लोन कस्टमर केयर नंबर

मुद्रा लोन कस्टमर केयर नंबर (Mudra Loan Customer Care Number) निम्नलिखित है:

क्रम. सं. टोल-फ्री नंबर
1800 180 11 11  / 1800 11 0001

मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर – Pradhan Mantri Mudra Loan Helpline Number
राज्य फ़ोन नंबर

नाम फोन नंबर
Maharashtra18001022636
Chandigarh 18001804383
Andaman and Nicobar18003454545
Arunachal Pradesh18003453988
Bihar 18003456195
Andhra Pradesh 18004251525
Assam 18003453988
Daman and Diu 18002338944
Dadra Nagar Haveli18002338944
Gujarat 18002338944
Goa 18002333202
Himachal Pradesh 18001802222
Haryana 18001802222
Jharkhand 18003456576
Jammu and Kashmir18001807087
Kerala 180042511222
Karnataka 180042597777
Lakshadweep 4842369090
Meghalaya18003453988
Manipur 18003453988
Mizoram 18003453988
Chhattisgarh 18002334358
Madhya Pradesh 18002334035
Nagaland 18003453988
NCT of Delhi  18001800124
Odisha18003456551
Punjab 18001802222
Puducherry 18004250016
Rajasthan 18001806546
Sikkim 18004251646
Tripura 18003453344
Tamil Nadu 18004251646
Telangana 18004258933
Uttarakhand 18001804167
Uttar Pradesh 18001027788
West Bengal 18003453344
Pradhan Mantri Mudra Loan bank customer care number list

दोस्तों आपने इस आर्टिकल से यह जाना है की pmmy क्या है, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले, मुद्रा लोन कैसे ले, Pradhan Mantri Mudra Loan kaise le, मुद्रा कार्ड क्या है,मुद्रा लोन कैसे ले,प्रधानमंत्री लोन कैसे ले इन सब के बारे में जाना है | अगर आपको किसी भी बैंक या किसी प्रकार का लोन लेना हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए तैयार मिलेगी | धन्यवाद

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana से जुड़े सवाल:

Q. Pradhan Mantri Mudra Loan Apply Kaise करे?

Ans. Pradhan Mantri Mudra Loan Apply का प्रोसेस आपको इस पोस्ट में बताया गया है | इस प्रोसेस को फोलो कर Mudra Loan के लिए apply किया जाता है |

Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ब्याज दर क्या है?

Ans.  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की ब्याज दर 9% है

Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन आवश्यक दस्तावेज क्या चाहिए?

Ans. एप्लीकेशन फॉर्म
यदि लागू हो तो, आवेदक और सह-आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
आवेदक और सह-आवेदकों दोनों के KYC दस्तावेज
पहचान का प्रमाण
आधार कार्ड,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र
निवास का प्रमाण
आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र  पासपोर्ट,टेलीफोन बिल ,बैंक स्टेटमेंट
इनकम प्रूफ
एक विशेष श्रेणी, जैसे कि एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो का प्रमाण पत्र
व्यवसाय का पता और कार्यकाल प्रमाण पत्र, यदि लागू हो तो रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस या फिर प्रमाण पत्र

Q. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

Ans.आवेदक भारत का निवासी हो
Pmmy लोन लेने के लिए आवेदक सिबिल स्कोर अच्छा हो
आवेदक की किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो
आयु 18 वर्ष से कम ना हो और 65 वर्ष से अधिक ना हो
अधिक इस पोस्ट में पढ़े –

Q. मुद्रा लोन क्या है?

Ans. मुद्रा लोन की सुविधा शुरु की है जो की तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 April 2015 को ही शुरू की गई है ताकि छोटे बिजनेस करने वाले आवेदक की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana में आपको 10 लाख रुपये से ज्यादा लोन राशि तक मिल जाती है |

1 Comment

  1. Rishu Sharma aadarnbr
    560629263682 pen noo Lcops 6337m mobile
    89754 57642
    Deke pachayt
    Me
    Rhtahu
    Sri
    Hme lon Caheyi Sir ge
    200000lack Bejnes krnahii

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *