Post Office Loan kya hai, Post Office Loan 2022, दोस्तों आज की इस हमारी पोस्ट में हम आपको पूरी विस्तृत तरीके से जानकारी देंगे, कि पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लिया जाता है (Post Office Se Loan Kaise Le) पोस्ट ऑफिस लोन योजना क्या होती है ! दोस्तों आज हम आपको बहुत ही अच्छी तरह से इस पोस्ट में बताएंगे कि पोस्ट ऑफिस से लोन किस प्रकार लिया जाता है !
पोस्ट ऑफिस लोन लेने के क्या-क्या फायदे होते हैं, पोस्ट ऑफिस लोन (Post Office Loans) आपको कितना लोन राशि दे सकता है ! यह सब जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बता दी जाएगी ! तो अब चलते हैं बिना देरी किए हुए पोस्ट पर और अच्छी तरह से देखते हैं ताकि आपकी मदद हो सके !
Choose a Topic
Post Office loan योजना क्या है ?
दोस्तों पोस्ट ऑफिस (post office) लोन योजना भारतीय डाक विभाग ke द्वारा चलाई गई यह एक बहुत ही अच्छी योजना है ! जिसमें आप बिना किसी गारंटर के (post office loan) लोन आसानी से ले सकते हैं !
इस योजना के अंतर्गत आपको पोस्ट ऑफिस लोन (Post Office Loan) लेने के लिए किसी भी तरह के कॉलेटरल की आवश्यकता नहीं पड़ती है ! लेकिन पोस्ट ऑफिस लोन योजना से लोन लेने के लिए भी कुछ शर्ते होती है ऐसे ही किसी को लोन नहीं मिल जाता है ! पोस्ट ऑफिस में आपका खाता (Accaunt) होना चाहिए और आपके खाते में कुछ ना कुछ फिक्स डिपाजिट या फिर इपीएफ अकाउंट भी होना चाहिए ! हमारे कहने का मतलब यह है कि दोस्तो पोस्ट ऑफिस आपको आपके फिक्स डिपॉजिट के आधार पर ही लोन देता है ! दोस्तो अब तक आपने जाना है पोस्ट ऑफिस लोन योजना (post office loan yojna) क्या है अब आगे हम आपको बताएंगे आपको किस तरह से पोस्ट ऑफिस में लोन के लिए अप्लाई कैसे करना है !
Post Office loan लेने पर कितना ब्याज कितना लगता है ?
दोस्तों पोस्ट ऑफिस से अगर आप लोन ले रहे हो तो आपको सबसे पहले तो पता कर लेना जरूरी है ! की पोस्ट ऑफिस से लोन लेने पर आपको लोन राशि पर ब्याज कितना लगने वाला है ! तो अब बात करते पूरी जानकारी के साथ की post office loan पर कितना ब्याज लगता है ! ब्याज दर सिर्फ 1% का ही लगता है लेकिन आपको 1% का सुनकर खुश बिल्कुल नहीं होना दोस्तो क्योंकि, जैसा कि हमने पहले आपको बताया है ! कि पोस्ट ऑफिस आपको आपके फिक्स डिपॉजिट(fix deposit) और ईपीएफओ(Epfo) कॉलेटरल मानकर आपको लोन प्रदान करती है !
इसीलिए जब भी आप पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के लिए अप्लाई करेंगे या फिर लेंगे ! तो आपको उस लोन अमाउंट(amount) का इपीएफ(epf) पर मिलने वाला ब्याज दर नहीं मिलेगा ! और साथ ही में 1% के हिसाब से ब्याज दर देना पड़ेगा !
इस बात का मतलब यह है की अगर आपको इपीएफ पर 10% ब्याज मिल रहा है तो आपको वह 10% का ब्याज नहीं मिलेगा ! और आपको 1% ऊपर से देना पड़ेगा तो कुल लोन का ब्याज दर 11% हो जाता है ! इस प्रकार से पोस्ट ऑफिस लोन(post office loan) योजना का ब्याज दर काउंट किया जाता है !
डॉक्युमेंट क्या क्या लगेंगे (post office loan) पोस्ट ऑफ़िस लोन लेने के लिए ?
- पहचान प्रमाण के लिए आपको पैन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाईसेंस देना होगा !
- एड्रेस प्रूफ के लिए आपको आधार कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल देना होगा !
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो !
- इपीएफ(Epf), फिक्स डिपाजिट(Fix deposit), – बैंक अकाउंट पासबुक आपको देनी है ! और एक महत्वपूर्ण बात याद रहे कि आपका इपीएफ, फिक्स्ड डिपॉजिट 1 साल का पुराना होना जरूरी है ! तब ही आपको लोन मिलेगा !
यह भी पढ़े – Yes Bank Business Loan : यस बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले | Yes Bank Business Loan kaise milta hai
Post office se loan लेने पर लोन राशि वापस कितने समय में चुकानी होगी?
दोस्तों पोस्ट ऑफिस से लोन लेने (post office loan) से पहले आपको यह पूरी तरह से पता कर ही लेना चाहिए ! कि लोन राशि को वापस चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलेगा ! यह जानकारी पता रहने से लोन राशि को चुकाने में कोई समस्या नहीं होती है ! तो दोस्तों बात करते हैं पोस्ट ऑफिस से लोन लेने पर लोन राशि को कितने समय के बाद वापस चुकाना पड़ेगा ! पोस्ट ऑफिस (post office) आपको लोन राशि चुकाने के लिए कम से कम 1 वर्ष का समय देती है ! और इससे ज्यादा समय आपके ऊपर ही निर्भर करता है कि आप कितने समय के लिए लोन लेते हैं !
EMI कैसे Calculate किया जाएगा Post Office loan का ?
Emi कैलकुलेट करने के लिए आपको नीचे पोस्ट में कैलुलेटर मिल जाएगा उसमे जाकर आप ईएमआई कैलकुलेट कर सकते है !
अब बाद आपको emi calculator में अपना लोन अमाउंट डालना है !
और इसके बाद में कितने समय के लिए लोन लेना है, ब्याज दर कितना है यह सब डालकर सबमिट(submit) बटन पर क्लिक कर देना है !
अब आपके सामने आपका मंथली इंस्टॉलमेंट(monthly installment) कितना लगेगा वह आपके सामने आ जाएगा !
Post Office से ही लोन क्यों ले ?
दोस्तों यह एक विश्वसनीय लोन देने वाली संस्था है इसमें फ्रॉड होने का किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं रहता है !
दूसरी बैंको के मुकाबले में काफी कम ब्याज दर पर आपको लोन मिल जाता है !
दूसरी बैंको के मुकाबले में पोस्ट ऑफिस से लोन लेना काफी आसान है ! पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के लिए आपको कहीं पर भी भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है !
क्या मुझे post office loan मिल सकता है ?
अगर आपका खाता पोस्ट ऑफिस (post office) के अंदर है और उस खाते में आपने कुछ अमाउंट फिक्स डिपॉजिट किए हुए है ! या इपीएफ के रूप में, एक बचत योजना के रूप में पिछले 1 साल से पैसे जमा करवा रहे हो तो ! आपको निश्चित रूप से ((post office loan) पोस्ट ऑफिस के द्वारा लोन मिलेगा ही मिलेगा ! अब कितना लोन मिलेगा यह निर्भर करता है आपके फिक्स्ड डिपॉजिट कितने का किया हुआ है !
क्या पोस्ट ऑफ़िस से FD पर लोन मिल सकता है ?
दोस्तों पोस्ट ऑफिस (post office loan) से आप किसी भी फिक्स डिपॉजिट या ईपीएफ पर लोन बिल्कुल आसानी से ले सकते हैं ! आपका बचत खाता पोस्ट ऑफिस में होना आवश्यक है ! फिर वह खाता किसी भी तरह का हो आपका रुपया अगर पोस्ट ऑफिस में जमा है ! तो उसी पेमेंट के आधार पर आपको पोस्ट ऑफिस लोन प्रदान कर देती है !
दोस्तों आपने आज की पोस्ट के माध्यम से यह पूरी तरह जाना है कि पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लिया जाता है ! पोस्ट ऑफिस लोन योजना क्या है, पोस्ट ऑफिस लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी ! post office loan राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलने वाला है ! यह सब जानकारी आपने इस पोस्ट के माध्यम से ली है !
अगर आप किसी भी प्रकार का कोई भी कार लोन, होम लोन, का बिजनेस लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारी टीम आपकी हर समय मदद के लिए तैयार रहेगी ! अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें ! धन्यवाद
Well I really liked studying it. This information procured by you is very helpful for accurate planning.