PNB Home Loan 2023: पंजाब नेशनल बैंक होम लोन कैसे ले, Interest Rate, Eligibility, Documents

PNB Home Loan पंजाब नेशनल बैंक होम लोन कैसे ले
PNB Home Loan पंजाब नेशनल बैंक होम लोन कैसे ले

PNB Home Loan 2023: पंजाब नेशनल बैंक होम लोन इस पोस्ट में हम आपको पीएनबी होम लोन (PNB Home Loan) के बारे में पुरी जानकारी देंगे | अगर आप अपने सपनों का घर बनाने के बारे में सोच रहे है, लेकिन आपके पास रुपयों की कमी है तो आप पीएनबी होम लोन (Punjab National Bank Home Loan) ले सकते है | दोस्तों सभी यही चाहते है की उनका खुद का एक घर हो लेकिन सभी लोगो की सबसे बड़ी समस्या यही होती है की नया घर बनाने के लिए पैसे की जरूरत रहती है | 

आप इस समस्या का समाधान करने के लिए होम लोन ले सकते है | इस पोस्ट में जानेगे की पीएनबी होम लोन क्या है, इस लोन की ब्याज दर (Interest Rate) क्या है , लोन अवधि (Loan Tenure), योग्यता (Eligibility)  क्या है, और आप जानेंगे की किस प्रकार से PNB होम लोन के लिए APPLY कर सकते है |

PNB Home Loan in Hindi 2023

भारत का कोई भी नागरिक Punjab National Bank से घर बनाने के लिए या फिर घर खरीदने के लिए,घर के नवीनीकरण के लिए होम लोन ले सकते है | पीएनबी होम लोन लेने के लिए आवेदन करना होगा जो आप आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों कर सकते है, अप्लाई करने के बाद में अगर आप बैंक के द्वारा दी गई सभी शर्तो और नियमों को पूरा करते है तो आपका होम लोन अप्रूव कर ही दिया जाता है |आपको बता दे की पीएनबी (PNB) कई प्रकार के अलग अलग होम लोन योजनाएं अपने ग्राहकों को देता है आप PNB के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आसानी से ले सकते है |

PNB Home Loan 30 वर्ष के लिए देता है और पीएनबी होम लोन की ब्याज दर 7.35% प्रतिवर्ष से ही शुरू होती है | इस होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशी की 0.35% + GST लगता है | होम लोन के अंतर्गत दी जाने वाली लोन राशि आवेदक की आय और सिबिल स्कोर (CIBIL Score) जैसे कारकों पर ही निर्भर करता है | दोस्तो आवेदक की आय अधिक है और Credit Square अच्छा है तो आप अधिक से अधिक लोन राशि प्राप्त कर सकते है | पीएनबी आपको 75 लाख रूपये से भी अधिक का होम लोन दे सकता है |

Highlights of Punjab National Bank Home Loan 2023

लोन का नाम    पंजाब नेशनल बैंक होम लोन
लोन देने वाले बैंक का नाम    पंजाब नेशनल बैंक
प्रोसेसिंग शुल्क     लोन राशी का 0.35% + GST
लोन अवधि      30 वर्ष
ब्याज दर     7.35% प्रतिवर्ष से शुरू
आवेदन मोड    ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट    www. Pnbhousing . com

Punjab National Bank Home Loan Interest Rate 2023

दोस्तों किसी बैंक से होम लोन लेने से पहले आप उस बैंक के होम लोन ब्याज दर के बारे में जरूर जानकारी ले, ताकि ईएमआई (EMI) के भुगतान के समय पर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो | पीएनबी होम लोन की ब्याज दर 7.35% प्रतिवर्ष से शुरू होती है जिससे आप आसानी से लोन की ब्याज दर को वापस चूका सकते हो | दोस्तों जैसे की जिस पर्सनल लोन लेने से पहले पर्सनल लोन ब्याज दर (Personal Loan Interest Rate 2022) के बारे में जानकारी पता कर लेना चाहिए |

उसी प्रकार होम लोन लेने से पहले भी हमे होम लोन ब्याज दर 2022 (Home Loan Interest Rate 2022) के बारे में भी जानकारी होना जरुरी है | अगर आपके पीएनबी होम लोन (PNB Home Loan) की ब्याज दर अधिक है तो आपके लोन की EMI भी काफी हद तक अधिक ही होगी और अधिक EMI आपको समस्या में डाल सकती है | 

PNB Home Loan Amount

पीएनबी होम लोन के अंतर्गत दी जाने वाली लोन राशि आवेदक की आय और आयु,सिबिल स्कोर योग्यता व्यवसाय इन को ध्यान में रखते हुए दी जाती है | जितनी अधिक योग्यता को पूरा करते है, उतने ही ज्यादा होम लोन अमाउंट ले सकते है |

 निम्नलिखित तालिका में आप लोन राशी देख सकते है:

PNB Home Loan AmountMaximum Funding
Upto Rs 30 lacs90% of market value
30 lacs and above, upto 75 lacs– 80% of market value
Above 75 lacs75% of market value

पीएनबी होम लोन के लाभ और विशेषताएं (Benefits and Features of PNB Home Loan)

  1.  Salaried (वेतनभोगी आवेदक) और Self Employed (स्वरोजगार) आवेदक पीएनबी होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  2. पीएनबी होम लोन (Punjab National Bank Home Loan) समयावधि 30 वर्ष की है पंजाब नेशनल बैंक होम लोन का भुगतान आप समान मासिक किस्तों (ईएमआई) में भी कर सकते है |
  3. आवेदक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर या फिर अपने नजदीकी ही बैंक की शाखा में जाकर के पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है |
  4. घर खरीदने, घर के नवीनीकरण के लिए होम लोन ले सकते है |
  5. और पीएनबी बैंक होम लोन अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दर,कम दस्तावेजो और आसान आवेदन की प्रक्रिया पर होम लोन देता हैं |
  6. इसमे पीएनबी बैंक होम लोन योजनाएं करता है, जैसे की घर खरीद लोन, घर निर्माण लोन,घर विस्तार लोन , घर सुधार लोन और प्लॉट लोन आदि |
  7. अगर आप पीएनबी होम लोन की सभी शर्तो और नियमों को पूरा करते है तो PNB HOME LOAN बहुत ही कम समय में अप्रूव हो जाता है |
  8. पंजाब नेशनल बैंक होम लोन की ब्याज दरे 7.35% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

पीएनबी लोन भुगतान:-

  • पीएनबी के द्वारा निम्न लिखित शर्तो पर आवेदक को लोन का भुगतान किया जाता हैं |
  • संपत्ति का पूर्ण रूप से मूल्यांकन करने और सभी रूप से कानूनी दस्तावेज पूरे होने के बाद ही वितरण किया जाएगा |
  • पुनर्विक्रय पर किसी आवेदक से घर/फ्लैट की खरीद के लिए,लोन राशि का भुगतान विक्रेता को हस्तांतरण करते समय यह पुष्टि करने के बाद किया जाएगा कि ग्राहक ने अपना खुद के योगदान का भुगतान किया है |

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन योजनाएं (Punjab National Bank Home Loan Scheme)

PNB Home Loan के अंतर्गत कई प्रकार के होम लोन का लाभ बैंक देता है, पीएनबी होम लोन योजना (Home Loan Scheme) निम्न है:

  • पंजाब नेशनल बैंक जनरल-नेक्स्ट हाउसिंग फाइनेंस योजना (Punjab National Bank Gen-Next Housing Finance Scheme)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme)
  • पीएनबी प्राइड हाउसिंग लोन (PNB Pride Housing Loan)
  • पंजाब नेशनल बैंक मैक्स-सेवर (Punjab National Bank Max-Saver)
  • पीएनबी जनरल-नेक्स्ट हाउसिंग फाइनेंस योजना (PNB Gen-Next Housing Finance Scheme)

पीएनबी होम लोन पात्रता (Punjab National Bank Home Loan Eligibility)

दोस्तों Punjab National Bank Home Loan की आप पात्रता को बैंक के सभी नियमों और शर्तों के अनुसार पूरी करते है, तो आप पीएनबी होम लोन के लिए Apply कर सकते है |

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन पात्रता निम्नलिखित है

  • कोई भी Salaried employe और non-Salaried Employed (आवेदक) PNB Home Loan के लिए आवेदन कर सकते है |
  • सह आवेदक भी पीएनबी होम लोन के योग्य है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष तक होना जरूरी है
  • आवेदक के पास इनकम का कोई साधन होना चाहिए
  • पीएनबी होम लोन के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए |

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन दस्तावेज (pnb home loan documents required)

पीएनबी होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप अपने सभी दस्तावेजो को एक साथ कर लेना है | ताकि जब भी PNB के द्वारा आपसे दस्तावेज मांगे जाय तो आप अपने दस्तावेज दिखा सके PNB HOME LOAN के लिए आवेदन (Apply) के लिए आपको निम्नलिखित Documents की आवश्यकता होगी:

 वेतनभोगी आवेदको के लिए दस्तावेज

  • आयु प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र)
  • शैक्षणिक योग्यता – नवीनतम डिग्री
  • 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • नवीनतम फॉर्म 16
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • संपत्ति के दस्तावेजों की फोटोकॉपी

स्व-रोजगार आवेदको के लिए दस्तावेज

  • आयु प्रमाण पत्र (पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र)
  • शैक्षणिक योग्यता – नवीनतम डिग्री
  • 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • नवीनतम फॉर्म 16
  • बिजनेस प्रूफ प्रोफ़ाइल के साथ प्रमाण पत्र
  • पिछले 3 वर्षो का रिटर्न और लाभ और हानि की जानकारी
  • पिछले 12 महीनों का बैंक खाता स्टेटमेंट
  • संपत्ति, स्वीकृत योजना के दस्तावेजों की फोटोकॉपी

पीएनबी होम लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (PNB Home Loan Online Apply kaise karen)

दोस्तों आप PNB HOME LOAN के लिए Online Apply करना चाहते है तो निचे दिए गए सभी स्टेप को अच्छी तरह से follow करें

  • सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www. pnbhousing. com पर जाना होगा |
  • अब वेबसाइट के home page पर ही आपको Home Loan का आप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें |
  • इस बाद आपको Apply Now का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
  • यहां क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म Open हो जायेगा |
  • pnb bank के द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी आप सही से डाले – उसमे अपना पूरा नाम, पता, लोन की जानकारी, अपने kyc दस्तावेज और बाद में फॉर्म को submit कर देना है |
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद में बैंक का अधिकारी आपसे सम्पर्क कर लेगा और आपके दस्तावेज verify कर लेंगे।
  • उसके बाद ही लोन की प्रोसेस को बैंक के द्वारा आगे बढाया जायेगा |
  • आप Punjab National Bank Home Loan के पात्र होते है, तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
  • लोन की राशी आपके रजिस्टर bank account में tansfer कर दी जाती है |

पीएनबी हाउसिंग लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (PNB Housing Loan Offline Apply Kaise karen)

 अगर आपको online apply नहीं करना है तो आप PNB HOME LOAN Offline Apply भी कर सकते है | ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए दिए गए स्टेप follow जरूर करें: 

  • PNB housing loan लेने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी Punjab National Bank की शाखा में जाना पड़ेगा |
  • बैंक में जाने के बाद आप बैंक अधिकारी से पीएनबी होम लोन के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी हैं |
  • उसके बाद बैंक से एक होम लोन आवेदन फॉर्म ले ले |
  • उस आवेदन फॉर्म को अच्छे से भर लेना है उसमे आपका नाम, पता, और होम लोन से जुडी जानकारी डालनी है, और अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन कर लेने है |
  •  अब आप अपना लोन आवेदन बैंक में जमा करवा दे |
  • अब pnb के द्वारा आपके सिबिल स्कोर और दस्तावेजों की जांच की जाएगी ।
  • आप pnb की सभी नियमों और शर्तो को पूरा करते है तो बैंक के द्वारा लोन प्रोसेस को आगे बढाया दिया जाएगा |
  • आप लोन के योग्य होते है तो आपका होम लोन अप्रूव कर दिया जाएगा |
  • पीएनबी होम लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

इस तरह आप Punjab National Bank Home Loan offline apply कर सकते है |

pnb home loan status check kaise karen?

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन की आप स्थिति की जांच कर सकते है इसकी पूरी प्रोसेस निम्नलिखित है:

  • पंजाब नेशनल बैंक होम लोन का स्टेटस देखने के लिए आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbhousing. com पर जाना है |
  • Home Page पर आपको Loan Application Tracker का आप्शन दिखाई देगा उस पर Click करना है |
  • अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन होता है |
  • उस बॉक्स में आप अपने मोबाइल नंबर डाल दें और submit करें |
  • सबमिट करने के के बाद आपके लोन का स्टेटस आपके सामने होगी |

PNB Housing Loan Customer Care Number

  • टोल फ्री नम्बर – 1800 120 8800
  • Email ID: pnbhousing. com

 दोस्तों आप भी आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि PNB Home Loan In Hindi, पीएनबी होम लोन कैसे लें, पीएनबी होम लोन ब्याज दर,पात्रता,प्रोसेसिंग शुल्क के बारे में आपने जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, मार्कशीट लोन लेना हो तो आओ हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

PNB Home Loan से जुड़े सवाल:

Q. पीएनबी होम लोन ब्याज दर क्या है?

Ans. 7.35% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |

Q. होम लोन क्या होता है?

Ans. कोई भी जरूरतमंद अपना घर बनाने, खरीदने या फिर घर के निर्माण के लिए लिए लोन लेता है तो वो ही होम लोन है दूसरी बैंको की तरह Punjab National Bank भी ग्राहकों को आकर्षक ऑफर के साथ Home Loan की सुविधा देता है।

Q. पंजाब नेशनल बैंक होम लोन समयावधि क्या है?

Ans. 30 वर्ष 

Q. PNB होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. लोन राशि का 0.35% + GST

Q. क्या मैं, PNB Housing Loan के लिए apply कर सकता हूँ?

Ans. होम लोन के लिए अवेदन करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

Q. PNB Home Loan Online Apply कैसे करें?

Ans. PNB Home Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दे दी गई है आप इस आर्टिकल को पढ़कर पीएनबी होम लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

Q. क्या पीएनबी होम लोन देता है?

Ans. हां, पीएनबी होम लोन आकर्षक ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को होम लोन देता है।

1 Comment

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *