Pnb Education Loan In Hindi : पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) एजुकेशन लोन कैसे ले? | Punjab National Bank Education Loan Details In Hindi

Pnb Education Loan In Hindi
Pnb Education Loan In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज आप जानेगे की Pnb Education Loan In Hindi के बारे में, इसमे आपको बताया जायेगे की आप Pnb Education Loan kaise le सकते है | और आप यह भी जानेगे की- pnb education loan interest rate, pnb education loan apply online, pnb education loan form, pnb education loan documents required, Punjab National Bank Education Loan Details In Hindi, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) एजुकेशन लोन कैसे ले, इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे –

Highlights of PNB Education Loan
लोन का नाम PNB Education Loan
लोन देने वाले का नाम Punjab National Bank
राशि 400000 से आवश्यकतानुसार
अवधि 15 वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्क 0%
ब्याज दर 6.50%
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia .In

दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में ऐसे कई छात्र हैं जो अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, लेकिन गरीबी के कारण या फिर अन्य किसी कारण वंश वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं | तो अगर आप भी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताना चाह रहे हैं | जो कि आपको कम ब्याज दर पर आपकी आवश्यकता के अनुसार एजुकेशन लोन (education loan) प्रदान करती है | जी हां दोस्तों आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन प्रदान करती है, उस बैंक का नाम है पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तारपूर्वक बताएंगे |

कि आप पीएनबी एजुकेशन लोन कैसे लें सकते है, पीएनबी एजुकेशन लोन राशि कितनी मिलती है, पीएनबी एजुकेशन लोन पर ब्याज कितना लगता है, पीएनबी एजुकेशन लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है, पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें, pnb education loan online apply kaise karen, इन सब के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक आप जानोगे | तो अब बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं, इस पोस्ट पर और जानते हैं एजुकेशन लोन लेने की पूरी क्या प्रोसेस होती है |

Choose a Topic

पीएनबी के बारे में जानकारी (pnb education loan details in hindi)

Punjab National Bank पंजाब नेशनल बैंक, जिसको पीएनबी (pnb) के रूप में जाना जाता है,Punjab National Bank जो की भारतीय राष्ट्रीयकृत प्रमुख बैंक है | नई दिल्ली, भारत में मुख्यालय, यह वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन में है, Punjab National Bank की स्थापना मई 1894 में हुई थी, और यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी आधिकारिक वाला बैंक है | पंजाब नेशनल बैंक के 180 मिलियन से भी अधिक ग्राहक है और 12,250 शाखाएं और 14,000+ ATM भी हैं |
पंजाब नेशनल बैंक की UK में एक बैंकिंग सहायक कंपनी है , यूके में 7 शाखाओं के साथ ही हांगकांग , Kowloon , दुबई और काबुल में भी शाखाएं हैं। भूटान में , ड्रुक पीएनबी बैंक में इसकी कुल 51% हिस्सा भी है, जिसकी 6 शाखाएं हैं | नेपाल में भी पंजाब नेशनल बैंक के पास एवरेस्ट बैंक का 20% हिस्सा है, जिसकी 51 शाखाएँ हैं, PNB के पास कजाकिस्तान में JSC (SB) PNB बैंक का 41.64% हिस्सा है, जिसकी कुल 5 शाखाएँ हैं | आपको बता दे की pnb education loan भी देता है वो भी बहुत कम ब्याज दर पर जिससे पढने वाले छात्र बहुत ही आसानी से pnb से education loan ले सकते है |

पीएनबी एजुकेशन लोन (Pnb Education Loan ) राशि कितनी मिलती है?

दोस्तों आप किसी भी बैंक से या फिर फाइनेंस कंपनी से एजुकेशन लोन ले रहे हो तो सबसे पहले आपको उस बैंक के बारे में यह जानकारी पता कर लेनी चाहिए कि वह बैंक आपको आवश्यकता के अनुसार लोन राशि देता है या नहीं | क्योंकि दोस्तों आपने यह जानकारी लोन के लिए आवेदन करने के बाद में लेते हो, तो बाद में आपका दोनों अप्रूव हो जाता है फिर कुछ नहीं होता है | इससे अच्छा तो लोन लेने से पहले ही आपको यह जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए | बात करते हैं, पीएनबी एजुकेशन लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है | Pnb Education Loan लेने पर लोन राशि कम से कम ₹10000 और अधिकतम ₹1500000 तक का लोन आपको बिलकुल आसानी से मिल जाएगा | इतनी लोन राशि किसी भी प्रकार की एजुकेशन प्राप्त करने के लिए काफी होता है |

पीएनबी एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा? (pnb education loan interest rate)

दोस्तों हम आपको एक सबसे महत्वपूर्ण और अहम बात बता देते हैं कि आप किसी भी बहन की आय फाइनेंस संस्था से एजुकेशन लोन ले रहे हैं तो | आपको यह जानकारी होना बेहद जरूरी है कि, आप जिस बैंक से एजुकेशन लोन (education loan) ले रहे हैं वह बैंक आपसे ब्याज कितना वसु लेगा | क्योंकि दोस्तों यह जानकारी आपको लोन लेने से पहले इसलिए जरूरी हो जाती है कि आपको पता रहता है कि आपको ब्याज कितना लगने वाला है जिसे आप बिल्कुल आसानी से लोन राशि जमा करवा सकूं | दोस्तों बात करते हैं पीएनबी एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा | pnb education loan लेने पर आपको 6.50% का सालाना ब्याज लगने वाला है |

Punjab National Bank Education Loan लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?

दोस्तों एजुकेशन लोन लेने से पहले आपको यह अहम जानकारी पता कर ही लेनी चाहिए | आप जिस बैंक के संस्था या फिर फाइनेंस कंपनी से एजुकेशन लोन ले रहे हैं, या फिर लोन के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो आपको यह जानकारी होना जरूरी है | कि वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देती है, क्योंकि दोस्तों ब्याज के साथ-साथ आपको मूलधन भी चुकाना पड़ता है | आपको पता रहना चाहिए कि आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है | दोस्तों बात करते हैं Pnb Education Loan लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलने वाला है | इस पीएनबी एजुकेशन लोन (Punjab National Bank Education Loan) लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए पूरे 15 वर्ष तक का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाता है | इतने समय में आप बिल्कुल आसानी से लोन राशि चुका सकते हैं |

पीएनबी एजुकेशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है (What is the processing fee for taking PNB education loan?)

दोस्तों पीएनबी एजुकेशन लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क बिल्कुल भी नहीं लगेगी, क्योंकि दोस्तों पीएनबी बैंक एजुकेशन लोन पर 0% प्रोसेसिंग शुल्क लेता है |

पीएनबी एजुकेशन लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (What are the documents required to avail PNB Education Loan)

PNB Education Loan के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी है –

  • आवेदन पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • किसी भी आगे की शिक्षा के मार्कशीट
  • प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट
  • यदि लागू हो तो कोई भी छात्रवृत्ति दस्तावेज \
  • प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • सह-उधारकर्ता या गारंटर का आय प्रमाण
  • सभी दस्तावेज जरूरी है
  • बैंक स्टेटमेंट भी जरूरी है

पीएनबी एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (What is the eligibility to get PNB Education Loan)

  •  छात्र भारतीय होना चाहिए |
  • PNB Education Loan आवेदक को उसकी योग्यता के आधार पर ही पाठ्यक्रम में प्रवेश मिला हुआ होना चाहिए |
  • अगर प्रवेश योग्यता परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है, तो कम से कम 60% अंक सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए होने जरूरी है | और 50% अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए होना जरूरी है |

पीएनबी एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? (PNB Education Loan apply online kaise karen) Punjab National Bank Education Loan apply online kaise kare)

 

  • दोस्तों अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से ऑनलाइन एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, और एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप पीएनबी की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें |
  • उसके बाद होम पेज पर आपको लोन का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
  • यह पेज ओपन करने के बाद आपको एजुकेशन लोन (PNB Education Loan) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें |
  • यह पेज ओपन होने के साथ ही आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए मिलेगा | उसे अच्छी तरह से भर लें और अपने केवाईसी जानकारी अच्छी तरह से भरे |
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल रजिस्ट्रेशन करने हैं |
  • अब आपको अपने सभी दस्तावेज अपलोड कर देना है |
  • इसके बाद में एक बार अच्छी तरह से चेक करने की आपने फार्म भरने में कोई गलती तो नहीं की है |
  • आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से चेक करने के बाद में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
  • बाद में बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप एजुकेशन लोन लेने के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपका एजुकेशन लोन अप्रूव हो जाता है |
  • एजुकेशन लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप बहुत आसान तरीके से PNB Education Loan के लिए online apply कर सकते हो |

पीएनबी एजुकेशन लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (PNB Education Loan offline apply kaise kare)

दोस्तों अगर आप पीएनबी बैंक से जुकेशन लोन लेना (PNB Education Loan) चाहते हैं और उसके लिए आपको पर आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें | और नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप पीएनबी एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई आवेदन कर सकते हैं |
  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी पीएनबी बैंक शाखा (PNB) में जाएं |
  • उसके बाद बैंक मैनेजर या बैंक के किसी कर्मचारी से एजुकेशन लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें |
  • इसके बाद में आप बैंक से एक आवेदन फॉर्म ले ले और उसे अच्छी तरह से भर ले |
  • इसके बाद में आप अपने सभी दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें |
  • और अब आवेदन फार्म को बैंक में जमा करवा दे |
  • आवेदन फॉर्म जमा करवाने के बाद अब बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप एजुकेशन लोन (Education Loan) लेने के योग्य होते हैं, तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है |
  • एजुकेशन लोन अप्रूव होने के बाद में लोन राजे सिंधिया आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप PNB Education Loan के लिए offline apply कर सकते हो 

PNB Education Loan Customer Care

  • 1800 180 2222
  • 1800 103 2222
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि, पीएनबी एजुकेशन लोन कैसे लें, पीएनबी एजुकेशन लोन इन हिंदी, पीएनबी एजुकेशन लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा | PNB Education Loan राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा, Punjab National Bank Education Loan Details In HindiPNB Education Loan प्रोसेस शुल्क कितनी है | और पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन पंजाब नेशनल बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले | इन सब के बारे में आपने विस्तार से जाना है, अगर आपको किसी प्रकार का लोन लेना हो जैसे कि होम लोन, बिजनेस लोन, होम टॉप अप लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन (Education Loan), कार लोन तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी |
अगर आपको हमारी बहुत अच्छी लगी हो तो आगे से आगे शेयर जरूर करें | धन्यवाद 

4 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *