Paytm Business Loan, Paytm Business Loan 2022, पेटीएम बिजनेस लोन Apply Online कैसे करे, दोस्तों आज के समय में महंगाई और बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है, कि आज के युवा बेरोजगारी के कारण पैसों से तंग आकर कुछ गलत रास्ता चुन लेते हैं ! पर आज हम आपको एक ऐसी जानकारी प्रदान कर रहे हैं जिससे आप लोन लेकर अपनी सभी समस्याओं का समाधान बिल्कुल आसानी से कर सकते हो ! और जिस एप्लीकेशन के बारे में आज हम आपको बताएंगे वह आपको बिल्कुल ही कम ब्याज दर पर और आपकी जरूरत के हिसाब से लोन राशि प्रदान करती है !
जिस एप्लीकेशन के बारे में हम बताने जा रहे हैं उस एप्लीकेशन का नाम है पेटीएम जी हां दोस्तों Paytm ने अभी हाल ही में एक नई शुरुआत की है, Paytm Business Loan की यह पेटीएम की तरह ही एक पेटीएम बिजनेस लोन ऐप है ! यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिससे आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं और अपने जीवन को आनंदमय बना सकते हैं !
अब इस पोस्ट के माध्यम से जानोगे की Paytm Business Loan लेने के लिए आवेदन कैसे करें, Paytm Business Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी, PaytmBusiness Loan कितने रूपए का मिलेगा, पेटीएम बिजनेस लोन कौन ले सकता है, Paytm Business Loan लेने के क्या – क्या फायदे है, Paytm Business Loan पर ब्याज कितना % का लगेगा ! यह सब कुछ जानकारी आज आप इस हमारी पोस्ट में जानने वाले हो, तो चलिए अब बिना देरी किए हुए जानते है !
Paytm क्या है?
दोस्तों पेटीएम (Paytm) एक भारतीय ई-कॉमर्स का बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है, जो की मुख्यत मोबाइल से पेमेंट और फिनटेक कंपनियों में से एक प्लेटफार्म है, जिससे हम हमारे किसी भी बैंक के खाते से upi की मदद से प्रोडक्ट और हर प्रकार की सर्विस का फायदा Paytm से भुगतान करके ले सकते है ! पेटीएम ने दोस्तो हाल ही में लेंडिंग विकल्पों में भी अच्छा निवेश किया है और अपने ग्राहकों को बिज़नेस लोन देने की बहुत ही अच्छी शुरुआत की है।
और Paytm Application (पेटीएम एप्लीकेशन) की लॉन्चिंग 30 अप्रैल 2012 को हुई थी ! और पेटीएम की लॉन्चिंग से लेकर अब तक Paytm Application के प्ले स्टोर पर 100+ मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडस हो गए है। यह एक बहुत ही विश्वसनीय और upi से भुगतान करने का अच्छा प्लेटफार्म है।
Paytm business Loan
दोस्तों सबसे पहले तो हमने यह जान लिया कि पेटीएम क्या है तो अब हम बात करेंगे कि Paytm Business Loan क्या है ! इसके बारे में हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताएंगे कि पेटीएम बिजनेस क्या लोन है, दोस्तों पेटीएम ने हाल ही में पेटीएम बिजनेस की शुरुआत की है Paytm Business का एक एप है ! जो कि पेटीएम की तरह ही है जिससे कोई भी बिजनेस करने वाला या फिर अपने बिजनेस का जो भुगतान होता है ! वह करने के लिए Paytm Business App का इस्तेमाल करके 0% फीस से अपने बिल का भुगतान कर सकता है !
पेटीएम बिजनेस की शुरुआत कैशलैस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम बिजनेस की शुरुआत की गई है ! हाल ही में शुरू किए गए इस पेटीएम बिजनेस पर एक करोड़ से भी ज्यादा बिजनेस रजिस्टर हो चुके हैं ! पेटीएम बिजनेस एप वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जो कि पेटीएम ऐप पर थी !
- जैसे कि ऑनलाइन रिचार्ज बिल पेमेंट शॉपिंग किसी भी तरह का कोई भी भुगतान हो आप पेटीएम बिजनेस एप से भी कर सकते हैं ! और इसी के साथ साथ आप पेटीएम बिजनेस ऐप से पेटीएम बिजनेस लोन (Paytm Business Loan) भी ले सकते हो।
Paytm Business Loan कितनी लोन राशि देता है?
दोस्तों किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन या बैंक से लोन लेने से पहले आपको यह तो बहुत ही महत्वपूर्ण है ! कि यह जानकारी रखना आप जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो वह आपको कितनी लोन राशि देता है ! क्योंकि दोस्तों कई बार ऐसा भी हो जाता है कि आप बिना जानकारी लिए ही लोन के लिए आवेदन कर देते हो और आपका लोन अप्रूव हो जाता है ! और आपको लोन भी मिल जाता है लेकिन वह लोन राशि उतनी नहीं होती है जितनी आपको जरूरत होती है ! जिससे आपको बाद में पछताना पड़ता है कि काश हम पहले इसके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लेते तो आज हमें हमारे जरूरत के अनुसार लोन राशि मिल जाती !
तो दोस्तों अब हम बात करते हैं पेटीएम बिजनेस लोन की तो दोस्तों Paytm Business Loan लेने पर आपको कम से कम ₹10000 और अधिकतम ₹1000000 तक का लोन बिल्कुल आसानी से पेटीएम बिजनेस से लोन मिल जाता है।
Paytm Business Loan कितने समय के लिए देता है?
आपको सर्वप्रथम यह जानकारी कर लेनी चाहिए कि आप जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो वह आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है ! क्योंकि दोस्तों लोन लेना तो बहुत ही आसान है लेकिन उसे वापस चुकाना बहुत मुश्किल है, दोस्तों लोन चुकाते समय हमें मूलधन के साथ-साथ ब्याज भी देना पड़ता है तो हमें यह जांच पड़ताल करनी जरूरी है ! कि आप जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो वह आपको कितने समय के लिए लोन दे रही है ! कई बार ऐसा होता है कि हम लोन लेते हैं और हमें लोन भी मिल जाता है लेकिन वह लोन कम समय के लिए मिलता है ! हमें वापस चुकाने के लिए बहुत ही भारी समस्या का सामना करना पड़ता है !
कई बार ऐसा होता है हम समय पर लोन राशि को चुका नहीं पाते हैं और हमारे क्रेडिट स्कोर पर भी इसका असर पड़ता है !जिससे हमारा सिबिल स्कोर डाउन हो जाता है और हमें आगे चलकर समय में लोन नहीं मिलता है ! तो अब हम बात करते हैं पेटीएम बिजनेस लोन की तो दोस्तों Paytm Business Loan कम से कम 3 महीने और अधिकतम 36 महीने तक का समय लो राशि को वापस चुकाने के लिए देता है।
paytm business loan interest rate?
दोस्तों बैंक या ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले यह जांच पड़ताल कर लेना आवश्यक है कि आप जिस सभी लोन ले रहे हो वह आपसे ब्याज दर कितनी लेगा ! क्योंकि दोस्तों हम लोन लेते समय जल्दबाजी में यह सोचते हैं कि हमारा लोन अप्रूव हो रहा है और हमें लोन आसानी से मिल रहा है ! लेकिन यह नहीं सोचते कि लोन तो पर हो रहा है लेकिन बाद में हमें इस पर ब्याज कितने लगने वाला है तो दोस्तों यह जांच पड़ताल करने के बाद भी आपको लोन के लिए आवेदन करना चाहिए !
एक और महत्वपूर्ण बात हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कहीं से भी लोन ले रहे हो तो वह लोन राशि पर ब्याज कम या ज्यादा का असर इससे भी पड़ता है ! कि आपका सिबिल स्कोर क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो आपको कम ब्याज दर पर भी लोन मिल जाता है ! तो दोस्तों अब बात करते हैं, पेटीएम बिजनेस लोन की दोस्तों paytm business loan interest rate कम से कम 15% और अधिकतम 46% का सालाना ब्याज दर देना पड़ेगा।
उदाहरण:-
दोस्तों मान लीजिए की आपने Paytm से आपने 10,000 का Business लोन लिया और 18% प्रत्येक वर्ष के ब्याज पर 3 महीने के लिए तो आपको 10,300 रूपए वापस चुकाने होंगे।
Paytm Business लोन के फायदे क्या है?
- दोस्तों Paytm से Paytm Business Loan लेना बहुत ही आसान है।
2. पेटीएम Business Loan से हमें ज्यादा अमाउंट का Business Loan भी काफी आसानी से ही मिल जाता है।
3. Paytm बिजनेस Loan पर हमें काफी कम ब्याज दर पर भी Business लोन मिल जाता है।
4. Paytm Business लोन पर हमें ज्यादा समय के लिए भी बिज़नेस Loan आसानी से मिलता है।
5. Paytm Business Loan पर लोन प्रोसेसिंग की जो फीस होती है वह भी काफी कम ही लगती है।
6. Paytm Business Loan लेने के लिए आपको पहले कोई भी किसी भी प्रकार की कोई फीस(Charges) नहीं देना पड़ेगा।
Paytm से ही Paytm Business Loan क्यों ले?
- पहली बात तो Paytm से Paytm Business Loan लेने के लिए किसी भी प्रकार की कोई क्रेडिट हिस्ट्री(Credit history) नहीं बतानी पड़ती है।
- और इसमे Business Loan पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है!
- और Paytm से Business Loan लेने के लिए किसी भी प्रकार की कोई ऑफलाइन(offline) कागजी कार्यवाही नहीं करनी पड़ती है
- Loan अप्रूव होने के बाद Loan Amaunt आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है।
- पेटीएम(Paytm पूरे भारत में वर्क करता है तो इसका साफ मतलब यह है ! की आप कहीं से भी पेटीएम यहा पर Business Loan के लिए आवेदन कर सकते हो।
- यह Business Loan पर आपको काफी कम ब्याज पर ही लोन मिल जाता है।
- इस Paytm से पेटीएम बिजनेस लोन लेने के लिए आपको कम डाक्यूमेंट्स की ही जरुरत पड़ती है।
- दोस्तो अगर आप पेटीएम बिजनेस लोन का समय पर भुगतान करते रहते हैं ! तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर(Credit secure) भी अच्छा रहता है।
यह भी पढ़े – Easy Loan App : इजी लोन ऐप से Loan कैसे ले?
Paytm से Business Loan कौन ले सकता है?
- पेटीएम बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास एक चालू बैंक का खाता होना बहुत ही जरूरी है।
Paytm Business Loan लेने के लिए कौनसे documents की जरूरत पड़ती है ?
Paytm Business Loan लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
आवेदक के पास पैन कार्ड का होना भी जरूरी है।
इस Business Loan के लिए आवेदक के पास एक बैंक खाता भी होना जरूरी है।
पेटीएम बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदक के पास अपने बिज़नेस का प्रूफ भी होना चाहिए।
पेटीएम बिजनेस लोन कैसे ले (Paytm Business Loan kaise le, Apply Online)
- Paytm Business Loan लेने के लिए सबसे पहले तो आपको Google Play Store या फिर Apple App Store से Paytm Business App को Install(इंस्टॉल) कर लेना है।
- इंस्टॉल करने के बाद में इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर के और OTP Verify कर लेना और Register कर देना है।
- उसके बाद में अब अपनी और अपने बिज़नेस की को बेसिक जानकारी होती है वह डालकर रजिस्टर कर लेना है।
- बिज़नेस रजिस्टर करने के बाद में आप को एप्प पर एक Paytm Business Loan का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है
- Paytm Business Loan ऑप्शन ओपन होने के बाद में आपको अपनी जानकारी जैसे की फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, एड्रेस डिटेल्स(Address details)आदि डाल देनी है।
- उसके बाद में आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है।
- यह सभी जानकारी देने के बाद में आप जितने Loan के लिए आप Eligible होंगे उतना लोन पेटीएम से बिजनेस लोन ऑफर आपको मिल जाएगा।
- अब आपको जितनी लोन राशि की जरुरत होगी उतना लोन अमाउंट आपको चुन कर आवेदन कर देना है।
- यह प्रोसेस पूरी होने के बाद में आपकी आवेदन एप्लीकेशन Review में लिए चली जाती है।
- फिर उसके बाद में paytm business loan customer care number से आपको एक वेरिफिकेशन का कॉल आएगा।
- अगर आपकी सभी जानकारी सही हुई तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
- लोन अप्रूव होने के बाद में आपकी जो भी लोन राशि होती है वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है।
- इस प्रकार आप paytm से paytm business loan लोन ले सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हो।
paytm business loan customer care number
- पेटीएम बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर +91 120 445 6456
-
दोस्तों आज आपने हमारी इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है की Paytm Business Loan Apply Online,लेने के लिए आवेदन कैसे करें !वह Paytm Business Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी, Paytm BusinessLoan कितने रूपए का मिलेगा, PaytmBusiness Loan कौन ले सकता है, PaytmBusiness Loan लेने के क्या – क्या फायदे है, Paytm BusinessLoan पर ब्याज कितना % का लगेगा !
यह सब कुछ जानकारी आज आप इस हमारी पोस्ट में जान ली है ! अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई भी बैंक से लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद के लिए हर समय तैयार मिलेगी धन्यवाद।
Krish yantra lene ke liya 5lakh ki aawasyakta