Paisa Jaadu Loan App से लोन कैसे ले : Paisa Jaadu Loan Details In Hindi

Paisa Jaadu Loan App से लोन कैसे ले Paisa Jaadu Loan Details In Hindi
Paisa Jaadu Loan App से लोन कैसे ले Paisa Jaadu Loan Details In Hindi

Paisa Jaadu Loan App (पैसा जादू लोन) : दोस्तों अगर आपको रुपयों की आवश्यकता है आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन आपको पैसों की आवश्यकता है इसलिए आप अपने नजदीकी रिश्तेदार या फिर दोस्तों से पैसा उधार मांगने जाते हो लेकिन वो भी किसी न किसी का बहाना बनाकर आपको पैसे देने से मना कर देते है तो दोस्तों ऐसे समय में आप निराश हो जाते है |

ऐसे समय में आप Paisa Jaadu Loan App से जुड़कर अपनी समस्या दूर कर सकते है इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे की Paisa Jaadu Loan App से लोन कैसे ले, Paisa Jaadu Loan Intrest Rate, Paisa Jaadu Loan App की समयावधि कितनी है, Paisa Jaadu Loan Online Apply इन सब के बारे में आप विस्तार पूर्वक जानेंगे | इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

Note – दोस्तों किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आप उस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर ले की वो एप्लीकेशन फ्रॉड तो नही है, क्यो की जैसे जैसे आजकल इंटरनेट का ट्रेंड बढ़ा है वैसे वैसे फ्रॉड भी अधिक होने लगा है इसलिए ऐसे जालसाजों से बचे और बिना जांच पड़ताल करें किसी भी प्रकार का लोन नहीं लें |

Paisa Jaadu Loan App Details In Hindi

Paisa Jaadu Loan App एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन ( Personal Loan Aaplucation & Credit Platform) है जो की पूरे भारतवर्ष में लोन सर्विस प्रदान करता है | यह एप्लीकेशन RBI registered NBFC से रजिस्टर्ड Ummed Leasing Finance Ltd के द्वारा 19 अप्रैल 2022 को ही लॉन्च किया गया है यह एप्लीकेशन 15.68 MB के इस Android App के अब तक के 50,000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं |

यह एप्लीकेशन 50000 रुपए तक का पर्सनल लोन (Personal loan) देता है आप अपनी छोटी बड़ी जरूरतों को पूरी करने के लिए Paisa jaadu loan app से घर बैठे बैठे लोन ले सकते है , इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि आप Paisa jaadu loan लेने की पूरी प्रोसेस जान सकें |

Highlight Of Paisa Jaadu Loan App

लोन का प्रकार Personal Loan
लोन का नाम Paisa Jaadu App
लोन देने वालाPaisa Jaadu Loan App
लोन राशि 50000 रुपए तक
ब्याज दर 3.5% से 12% सालाना
लोन समयावधि 3 महीने से 24 महीने तक 
लोन प्रोसेस शुल्क NIL 
आवेदन मोड ऑनलाइन 

Paisa Jaadu Loan App कितना लोन देता है?

दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आप उस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जांच पड़ताल करें, और यह भी जाने की जिस लोन एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हो वह आपको लोन राशि कितनी देता है | अब बात करते है Paisa jaadu loan लेने पर लोन राशि कितनी मिलती हैं | Paisa Jaadu Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 2000 और अधिकतम 50000 रुपए तक की लोन राशि आसानी से मिल जाती है |

Paisa jaadu loan App से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?

दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो तो उस लोन एप्लीकेशन के बारे में पूरी तरह से जांच करे और यह भी जाने की आप जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो वह एप्लीकेशन आपसे ब्याज कितना लेती है | Paisa Jaadu Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 3.5% और अधिकतम 12% सालाना ब्याज लगता है |

Paisa jaadu loan App से लोन लेने पर समयावधि कितनी मिलेंगी?

Paisa Jaadu Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 3 महीने और अधिकतम 24 महीने का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाएगा | लेकिन दोस्तो सबसे महत्वपूर्ण बात आपको इसका ध्यान रखना होगा कि आप जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो वह एप्लीकेशन आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देती है ताकि आप आसानी से लोन राशि का भुगतान आसानी से कर सको |

Paisa Jaadu loan app से लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगेगी?

Paisa Jaadu loan लेने पर आपको लोन राशि की कम से कम 2.5% और अधिकतम 5% की प्रोसेसिंग शुल्क लगेगी

Paisa jaadu loan app से लोन लेने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

पैसा जादू लोन लेने के लिए आवेदक को जिन जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी वह निम्नलिखित है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • फोटो 
  • निवास प्रमाण पत्र

Paisa jaadu loan app से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

Paisa Jaadu Loan App से लोन लेने के लिए जो योग्यता होना जरूरी हैं वह निम्नलिखित है अगर आवेदक के पास निम्न योग्यता होती है तो आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकता है

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष हो
  • भारत का निवासी हो
  • इनकम का कोई साधन होना चाहिए
  • प्रति महीने की इनकम 10000 रुपए होनी ही चाहिए
  • किसी अन्य बैंक या लोन एप्लीकेशन का डिफॉल्टर ना हो

Paisa jaadu loan app से लोन कैसे ले?

पैसा जादू लोन एप से अगर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अगर लोन के लिए आवेदन करना हो तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रोसेस निम्न है आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है –

  • सबसे पहले Google play store से Paisa jaadu loan app को डाउनलोड करें
  • उसके बाद अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आया उसे भर दे
  • अपने सभी kyc दस्तावेज अपलोड करें
  • इसके बाद सबमिट करें
  • यह प्रोसेस होने के बाद आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते है तो आपका लोन अप्रूव हो जाता हैं
  • लोन राशि आवेदक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है

दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है की Paisa jaadu loan kaise le , Paisa jaadu loan App Intrest rate, पैसा जादू लोन एप से लोन कैसे ले, पैसा जादू लोन की क्या प्रोसेस है Paisa jaadu loan required documents, Eligblity इन सब के बारे में जाना है | अगर आपको किसी भी बैंक या फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेना हो तो आप हमारे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | धन्यवाद 

Paisa jaadu Loan से जुड़े सवाल :

Q.Paisa jaadu loan kaise le?

Ans. इस एप्लीकेशन से लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस आर्टिकल में दी गई है 

Q.Paisa jaadu loan के लिए अप्लाई कैसे करें?

Ans. पैसा जादू लोन के लिया आवेदक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

Q. पैसा जादू लोन की ब्याज दर कितनी है?

Ans. 12% सालाना ब्याज लगता है

Q.पैसा जादू लोन की समय अवधि कितनी है?

Ans. 24 महीने का समय मिल जाता है 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *