दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में अपनी लाइफ को रॉयल तरीके से जीना बहुत मुश्किल हो गया है ! इस लिए आज हम जानेगे की nira loan कैसे ले / nira loan app review. दोस्तों इतनी बढ़ गई है कि हमारी इनकम कम रहती है और खर्चे ज्यादा रहते हैं ! इस कारण हम ना तो अच्छी तरह से अपने परिवार की जिम्मेदारी को पूरा कर सकते हैं ! ना ही अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला सकते हैं !
दोस्तों इसलिए आप को अगर पैसों की जरूरत पड़ती है ! मेंरी सलाह यही है की आप लोन लेकर अपनी हर जरूरत को पूरी कर सकते हो ! लोन को वापस चुकाने के लिए भी आपको कुछ समय मिल जाता है और आप अपनी इनकम की शेविंग भी कर सकते हो ! अपने इनकम की 50% आप लोन राशि को चुकाने में लगाते हो और 50% कि आप शेविंग कर सकते हो ! तो इसलिए दोस्तों मैं आपको लोन लेने की राय देता हूं ! जी हां दोस्तों अगर आप लोन लेते हो तो आपको ब्याज भी कम लगता है ! और लोन चुकाने के लिए भी बहुत समय मिल जाता है, जिसे आप धीरे-धीरे करके लोन बिलकुल आसानी से चुका सकते हो !
आज हम ऐसे ही एक लोन एप के बारे में बात करेंगे जो आपको बिलकुल आसानी से बिना कोई कागजी कार्रवाई के लोन प्रदान करेगा ! जिसे आप वापस भी बिलकुल आसानी से जमा करवा सकते हो ! मेरे दोस्तों आज हम जिस लोन एप की बात कर रहे हैं वह है nira app आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएंगे ! कि नीरा से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए ! nira loan app से लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा ! वह आप किस तरह से Nira app से लोन ले सकते हैं
Choose a Topic
Nira app क्या है?
दोस्तों nira app क्या है इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे लोन लेने से पहले आपको यह जानना जरूरी है ! कि जिस एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हो वह विश्वसनीय है या नहीं है ! क्या इसे एक से लोन लेना हमारे लिए फायदेमंद होगा ! यह सब जानकारी आज हम आपको देंगे ! आपको यहां से 100000 तक का लोन बिना कोई कागजी कार्रवाई के सीधा आपके बैंक खाते में डाल दिया जाता है !
nira loan app के द्वारा 200000 से भी ज्यादा लोगों ने लोन लिया है और अपने सपनों को पूरा किया है ! तो आप भी nira app से लोन लेकर अपने सपनो को पूरा कर सकते है ! नीरा लोन एप RBI और NBFCs/Banks पंजीकृत है ! इस एप के google play store पर 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स है ! तो आप मान सकते हो की यह पूरी तरह से विश्वसनीय एप है nira loan app 13 अप्रैल 2018 को लांच हुआ था !
- यह भी पढ़े – Palm Cash Loan Kaise Le : Palm Cash Loan App Review | PalmCash Instant Personal Loan In Hindi
Nira loan ऐप से संबंधित कौन-कौन सी जानकारियां देने वाले हैं जाने
nira loan app से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आज की इस पोस्ट के माध्यम में हम आपको बताएंगे !
- दोस्तो सबसे पहले हम आपको यही बताएंगे कि आपको Nira loan app की सहायता से कितने पैसों तक का लोन मिल सकता है ! अगर आप Nira app से लोन लेने की इच्छा रखते हैं तो आप यहां से कम से कम कितनी लोन राशि तक का लोन ले सकते हैं ! और अधिक से अधिक आप यहां से कितने लोन राशि के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
- दूसरी बात यह है की आपको nira app से लोन लेने पर कितने प्रतिशत की दर पर ब्याज लगेगा ! यानी अगर आपको Nira ऐप से लोन मिल जाता है तब आपको उस लोन की राशि पर कितना ब्याज दर लगने वाला है !
- दोस्तों nira app से आपको कितना समय मिलेगा लोन की राशि को वापस भुगतान करने के लिए ! वह nira app आपको कितने समय तक का Tenure Rate प्रदान करेगी !
- चौथी बात हम यह करेंगे की आपको nira app से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ! मतलब की आपको लोन लेते समय कौन कौन से जरूरी दस्तावेज देने होंगे ! जब आप nira loan app से लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो !
- पांचवी बात यह करेंगे की nira app से लोन लेने के लिए आपको इस एप के द्वारा बनाए गए कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी/योग्यता को पूरा करना होगा ! यदि आप नीरा एप के द्वारा बनाई गई किसी भी एलिजिबिलिटी/योग्यता पर खरा नहीं उतरते हैं ! तो आपको यहां से लोन नहीं मिलेगा ! तो इसलिए आपको यह जान लेना भी बहुत ही जरूरी है ! कि आपको Nira ऐप से लोन लेने के लिए कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी/योग्यता को पूरा करना होगा !
Nira App से कितना लोन मिल सकता है?
दोस्तों सबसे पहले हम यह जानकारी दे देते हैं कि आपको Nira App की सहायता से कितनी लोन राशि तक का लोन मिल सकता है ! मतलब की Nira loan app से आप कितनी राशि तक का लोन ले सकते हैं ! आपकी जानकारी के लिए आज हम आपको बता देते है की आपको नीरा ऐप की सहायता से कम से कम 2500 रुपए ! और ज्यादा से ज्यादा 100000 रुपए तक का लोन बिलकुल आसानी से मिल सकता है ! यानी की अगर आप यहां से लोन के लिए अप्लाई करते हैं ! तो आप को कम से कम 2500 रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो ! और अगर आप Nira loan app से ज्यादा लोन राशि लेना चाहते हैं ! तो आप 100000 रुपए तक का लोन बिलकुल आसानी से ले सकते हैं !
Nira loan app ब्याज दर?
दोस्तो अभी तक तो आपने यह जाना की आपको nira loan app की सहायता से कितनी लोन राशि तक का लोन मिल सकता है ! अब हम आपको यह बताने जा रहे है ! की आपको Nira app से जो लोन राशि ले रहे हो उस पर राशि पर आपकी कितना ब्याज दर लगेगा ! अगर आपको Nira app से लोन अप्रूव्ड हो जाता है तो आपको Nira app के द्वारा जो ब्याज वसूल जाएगा ! वह प्रत्येक महीने की दर से लगेगा यानी की आपको 1 महीने का ब्याज दर जो लगने वाला है ! वह कम से कम 1.67 % होगा और अधिक से अधिक 2.25% होगा !
अगर आप Nira app से लोन ले लेते हैं तो आपको कम से कम 1.67% दर की ब्याज से लोन पड़ेगा ! और अधिक से अधिक 2.25% के हिसाब से ब्याज लगेगा ! तो साथियों अब तक आपको यह पता लग गया होगा कि आपको Nira app की सहायता से जो लोन मिलेगा ! वह लोन राशि कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितनी हो सकती है ! वह उस लोन राशि पर आपको कितना ब्याज दर लगेगा !
Nira loan app से लिए लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की nira loan app से लोन लेने पर आपको कितना Tenure Rate पड़ने वाला है ! और आप किसी भी बैंक या ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो तो आपको यह पूरी तरह से पता कर लेना जरूरी है ! की आप जिस कंपनी से लोन ले रहे हो वो आपको लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय देता है ! वह जितना समय वह एप्लीकेशन आपको लोन राशि चुकाने के लिए देता है तो उस टाइम में आप लोन चुका सकते हो या नहीं !
यह पूरी तरह से पता कर लेने से बाद में आपको लोन चुकाने में कोई दिक्कत नही आती है ! अगर आपको nira app से loan मिल जाता है तो आपको मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं ! जो आपको लोन की बकाया राशि को वापस चुकाने के लिए लिए समय मिलेगा ! तो हम आपको बता देते है की वह समय कम से कम 3 महीने का और अधिक से अधिक 12 महीने का होगा !
Nira loan app से आपको लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?
दोस्तों nira loan app से लोन लेने के लिए यह दस्तावेज जरूरी है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पिछले 3महीने की बैंक स्टेटमेंट
- सेल्फी
- सैलरी स्लिप
Nira app से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहीए? ( eligibility)
- nira app से लोन लेने के लिए सबसे पहली योग्यता यह होनी जरूरी है कि आवेदक भारत का नागरिक होना जरूरी है !
- आपकी जो महीने की इनकम हैं या फिर आप कहीं पर भी बतौर मासिक आय पर काम करते हैं ! वह कम से कम 12000 रुपए तो होनी ही चाहिए !
- अगर आप Nira loan app से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी कम से कम उम्र 22 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 59 वर्ष तक होनी चाहिए !
बैंक साथी : Bank Sathi Application क्या है | online पैसे कैसे कमाये?
nira app से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? – nira loan kaise le
दोस्तों अगर आप nira loan app से लोन लेना चाहते है तो इन स्टेपो को फोलो करे –
- सबसे पहले तो Google Play Store से आपको Nira App को डाउनलोड कर लेना है !
- अब आपको Nira app में Signup करना होगा !
- अब आपको अपने फ़ोन नंबर डालकर OTP से लॉग इन कर लेना है !
- साइन अप करने के बाद आपको अपनी पसंद का loan चुनना होगा !
- फिर आपको इसमें अपने दस्तावेजों deatils देनी होगी !
- आपको अपना आधार कार्ड उपलोड करना है !
- आपको पेन कार्ड उपलोड करना ! (अन्य दस्तावेज भी उपलोड कर देने है)
- दोस्तो अब अगर आप इस लोन के लिए योग्य होते है तो आपको इस Nira loan app के द्वारा लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है !
मेरे दोस्तों इस प्रकार आप Nira लोन के लिए अप्लाई कर सकते है !
मेरे दोस्तों आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से यह जाना है ! कि Nira loan ऐप से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज ओं की जरूरत पड़ती है ! इस Nira app से लोन लेने के लिए आपको किन-किन प्रोसेस से गुजरना पड़ेगा Nira एप से लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगेगा !और लोन राशि कितने समय के अंदर जमा करवानी पड़ेगी ! यह सब जानकारी आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से ली है ! अगर आपको किसी भी बैंक से लोन लेना हो तो ! आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपकी मदद करेंगे ! आपने इस पोस्ट को इतने ध्यान से पढ़ें इसलिए आपको धन्यवाद !
FAQ
प्रश्न – नीरा ऐप से कितना लोन मिल सकता है?
Ans – 2500 रुपए से 100000 रुपए तक का लोन बिलकुल आसानी से मिल सकता है !
प्रश्न – नीरा ऐप ब्याज दर?
Ans – 1.67 % से 2.25% तक !
प्रश्न – नीरा ऐप से लोन पर कितना समय मिलता है?
Ans – 3 महीने से 12 महीने तक का समय !
प्रश्न – 50000 का लोन कैसे लें?
Ans – नीरा ऐप से 50000 रुपए से 100000 रुपए तक का लोन ले सकते है !