Navi Personal Loan पर आपको 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिलता है जिसमे ब्याज दर 9% से शुरु होती है | आपको बता दे की Navi Personal Loan Apply करने पर सिर्फ 5 मिनट में ही लोन अप्रूव हो जाता है | नवी पर्सनल लोन लेने पर आपको बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पडती है, और नवी पर्सनल लोन पर आपको समय 6 वर्ष का समय मिलता है Navi Personal Loan राशी को वापस चुकाने के लिए |
आजकल महंगाई बहुत ही ज्यादा बढ गई है और इस महंगाई के दौर में अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है | और ना ही आप अपने बच्चो की पढ़ाई अच्छी तरह से करवा सकते है और इसे समय में आपको रुपयों की आवश्यकता है और आप कही से उधार लेने के बारे में सोच रहे है और अपने रिश्तेदारों से उधार रुपए लेने के बारे में सोच रहे है और उधार लेने के लिए बोलते है | लेकिन वो आपको रुपए उधार ना देकर किसी बहाना लेकर आपको रुपए उधार देने से मना कर देते है, तो ऐसे समय में आप परेशान हो जाते है की अब रुपयों की व्यवस्था कहां से करें तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है जो की आपको घर बैठे बैठे ऑनलाइन लोन प्रदान करता है |
और वो भी बिलकुल कम दस्तावेजों पर आसानी किस्तों के साथ साथ कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है उस एप्लीकेशन का नाम है NAVI (नवी) जी हां दोस्तों Navi loan app आवेदको को Navi Personal Loan देता है, आप इस आर्टिकल में जानेंगे की Navi Personal Loan kya hai, navi loan kaise le, Navi loan Intrest Rate, Navi Personal Loan Documents, नवी लोन कैसे लें, इन सब के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे | तो आइए अब चलते है अब बिना देरी किए हुए इस पोस्ट पर और जान लेते है Navi Personal Loan Kaise le
Choose a Topic
Navi Personal Loan Riview
दोस्तों किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आप उस एप्लीकेशन के बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त करें की जिस एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हो वो फर्जी तो नही है | अगर फर्जी हुई तो आपके साथ धोखाधडी हो सकती है | इसलिए हम आपको Navi Personal Loan App के बारे में बताने जा रहे Navi Loan App NBFC द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है | और Navi Personal Loan की शुरूवात 30 अप्रैल 2022 को हुई थी इस एप्लीकेशन के अब तक 10000000 डाउनलोड्स हो चुके है | तो आप इससे अंदाजा लगा सकते है | Navi loan लेकर कितने लोगो की मदद हो चुकी होगी इस एप्लीकेशन से आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन फोन से लोन ले सकते है |
नवी फिनसर्व (Navi) 9% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दर पर डिजिटल पर्सनल लोन प्रदान करता है। यह 6 साल तक की अवधि के लिए 20 लाख रु. तक का लोन दे रहा है। आप बिना कोई प्रोसेसिंग फीस दिये Navi App से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Highlight of Navi personal loan
लोन का नाम | Navi Personal Loan |
लोन देने वाला | Navi App |
लोन राशी | 20 लाख रु. तक |
ब्याज दर | 9% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज द |
समय अवधि | 6 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | 0 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | Navi Loan |
यह भी पढ़े – Navi Home Loan – नवी से होम लोन कैसे ले?
Navi Personal Loan कितना मिलता है?
दोस्तों किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आप उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर ले ताकि आपके साथ कोई फ्रॉड ना हो अब बात करते है | Navi Loan App से लोन लेने पर लोन राशि कितनी मिलती है | दोस्तो Navi Personal Loan लेने पर आपको कम से कम 10000 रुपए से लेकर 2000000 रुपए तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाती है, इतनी लोन राशि लेकर आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर सकते है |
Navi Personal Loan लेने पर ब्याज कितना लगता है? (Intrest Rate)
दोस्तों किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन ले लिए अप्लाई करने से पहले आप उस एप्लीकेशन को ब्याज दर के बारे में जाने ताकि आपको लोन लेने के बाद ब्याज चुकाने में कोई परेशानी ना हो | अब बात करते है नवी पर्सनल लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा | Navi Personal Loan लेने पर आपको कम से कम 9.99% और अधिकतम 45% सालाना ब्याज लगेगा |
उदाहरण के लिए ब्याज दर
मान लीजिये आपने Navi से ₹50,000 का Personal Loan लिया है 12 महीने के लिए जिसमे ब्याज दर ब्याज दर: 22% (मूलधन शेष ब्याज गणना को कम करने पर)
ईएमआई: ₹4,680
कुल देय ब्याज: ₹4,680 x 12 महीने – ₹50,000 मूलधन = ₹6,160
प्रसंस्करण शुल्क (जीएसटी सहित): ₹1,475
वितरित राशि: ₹50,000 – ₹1,475 = ₹48,525
कुल देय राशि: ₹4,680 x 12 महीने = ₹56,160
लोन की कुल लागत = ब्याज राशि + प्रोसेसिंग शुल्क = ₹6,160 + ₹1,475 = ₹7,635 लगता है |
Navi Personal Loan लेने पर समय कितना मिलता है? (Navi loan Tanrue Rate)
दोस्तो पर्सनल लोन लेने से पहले आपको उस एप्लीकेशन की लोन चुकाने के लिए समयावधि कितनी होती है यह जान लेना बहुत जरूरी होता है | ताकि आप लोन लेने के बाद आसानी से लोन राशि को चुका सको | नवी पर्सनल लोन लेने पर आपको कितना समय मिलता है यह भी जान लेना जरूरी है | Navi Personal Loan पर कम से कम 3 महीने और अधिकतम 6 वर्ष का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाता है, इस समय अवधि में आप आसानी से लोन राशि जमा करवा सकते हो |
Navi Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है? (Navi Loan Required Documents)
नवी पर्सनल लोन के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी है –
- नवी पर्सनल लोन आवेदको के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है |
- Navi loan लेने के लिए आपको अपना पैन कार्ड देना होगा |
- सबूत के तौर पर आवेदक की सेल्फी |
Navi Personal Loan लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Navi instant personal loan Required Eligibility)
दोस्तो Navi Personal Loan लेने के लिए जिन जिन योग्यताओं का होना जरूरी है वो निम्नलिखित हैं –
- आमतौर पर आवेदन करने वाला 18 से 60 वर्ष तक होना चाहिए |
- नवी पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी हो |
- आवेदक किसी भी बैंक या ऑनलाइन एप्लीकेशन का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए |
- आवेदक के पास इनकम का कोई साधन होना जरूरी है |
- नवी से लोन लेने के लिए आवेदक की हर महीने की कमाई 20000 रुपए होनी चाहिए |
Navi Instant personal loan Benifits & Features
- नवी लोन लेने पर कोई कागजी कार्यवाही नहीं करनी होती है 100% ऑनलाइन प्रोसेस होती हैं |
- अन्य किसी भी कोई जमानती की आवश्यकता नहीं होगी |
- Navi personal loan लेने पर आपको 2000000 रुपए तक की लोन राशि आसानी से मिल जाती है |
- नवी लोन एप से लोन लेने पर आपको बहुत ही कम ब्याज लगता है\
- लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में जमा करवा दी जाती है |
- Navi loan की ब्याज दर कम से कम 9.99% और अधिकतम 45% तक की सालाना लगती है |
Navi personal loan कैसे ले? / ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Navi loan Apply Online kaise kare)
- सबसे पहले आपको Google play store से Navi Loan App को डाउनलोड करें |
- उसके बाद में आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर ले |
- अब आपको अपनी सभी बेसिक जानकारी भर देनी है |
- उसके बाद आप नवी लोन के लिए आवेदन अच्छी तरह से भर देना है |
- फिर आपको अपने दस्तावेज अपलोड कर देने है |
- अब आप अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरे |
- उसके बाद में आप Navi personal loan आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
- अब बाद में आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी अगर आपके दस्तावेज सत्य पाए जाते है तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है |
- लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की Navi Personal Loan kaise le, Navi loan biyaaj dar, Navi loan Required Documents, नवी लोन लेने के लिए अप्लाई कैसे करे | इन सब के बारे में आपने जाना है |
अगर आपको किसी अन्य बैंक या एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
Navi पर्सनल लोन से जुड़े सवाल:
Ans. 20 लाख तक |
Ans. नवी लोन लेने पर आपको काफी कम ब्याज लगता है नवी लोन लेने पर आपको कम से कम 9.99% और अधिकतम 45% का सालाना ब्याज लगेगा |
Ans. नवी इंस्टेंट पर्सनल लोन की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगी आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लें |
Ans. अगर आपको नवी लोन लेने के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में अच्छी तरह से पढ़ ले पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी |
Ans. दोस्तों navi loan के लिए बहुत ही कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
आधार कार्ड
पैन कार्ड
सेल्फी |