My Money loan app : माई मनी ऐप से लोन कैसे ले? | My Money loan app details in hindi

My Money loan app , माई मनी ऐप से लोन कैसे ले? | My Money loan app details in hindi , दोस्तों महंगाई के इस दौर में पैसों की जरूरत किसे नहीं होती है ! हम सभी को पैसों की जरूरत होती है और बिना पैसों के हम कुछ नहीं कर सकते,ना ही हम अच्छे रहन-सहन की जिंदगी जी सकते हैं, ना ही अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला सकते हैं ! अगर यह सब कुछ हमें अच्छी तरह से करना है और अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाना है ! पैसों की जरूरत पड़ेगी तो ऐसे में अगर हमारी सैलरी कम है, और हमें पैसों की जरूरत है तो क्या करना चाहिए ! या तो हम किसी से उधार लेते हैं जिस पर हमें भी ब्याज ज्यादा लगता है तो ऐसे समय में एक ही ऑप्शन बचता है और वो ऑप्शन होता है लोन लेने का !

हम आपको एक ऐसे Loan App के बारे में बताएंगे जो आपको कम ब्याज दर पर काफी अच्छी लोन राशि प्रदान करता है ! उस लोन एप का नाम है My money loan app (माई मनी लोन ऐप) यह लोन ऐप आपकी जरूरत के हिसाब से लोन देगा ! काफी कम ब्याज दर पर और अधिक समय के लिए, तो अब बात करेंगे की My money loan app से लोन राशि कितनी मिलती है ! वह My money app से लोन कैसे लिया जाता है, My money app से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज उनकी आवश्यकता होती है ! और माई मनी लोन ऐप से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ! हम अब बिना देरी किए हुए चलते है आगे पोस्ट पर और जान लेते है My Money app से लोन कैसे लिया जाता है !

My Money loan app details in hindi (माई मनी लोन ऐप क्या है?)

दोस्तों सबसे पहले तो हम आपको बता देंगे की My Money app के बारे में My Money Loan App क्या है? दोस्तों इस लोन एप्लीकेशन की लोंचिंग google play store पर जनवरी 2021 से ही हुई थी ! My Money Loan App यह इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एक बहुत ही अच्छी मोबाइल एप्लीकेशन है ! जो हमारे पुरे देश में बहुत ही आसानी से लोन प्रदान है ! अब तक के इस एप्लीकेशन से 25 हजार से ज्यादा लोगों ने लोन के लिए अप्लाई किया है और उन्हें इस app से लोन मिल चूका है ! माई मनी लोन ऐप NBFC और  RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल एप्लीकेशन है ! तो दोस्तो हम इस एप्लीकेशन पर पूर्ण रूप से विश्वास कर सकते है ! यह माई मनी लोन ऐप एक EMI सुविधा लोन देने वाली एप्लीकेशन है ! आज के कठिन समय में EMI Loan हर व्यक्ति की जरूरत बन गई है !

My money loan app से कितने रूपये का लोन मिल सकता है?

दोस्तों अगर आप किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे है तो ! सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी बात यह है की आपको जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिए उस ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे में कि आप जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो ! वह आपको कितने रुपए तक की लोन राशि का लोन प्रदान करेगा ! क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोग जल्दी बाजी में लोन लेने के बारे में ही सोचते हैं और इस बारे में नहीं सोचते हैं, कि हमें उस एप्लीकेशन से कितनी लोन राशि मिलने वाली है ! फिर लोन राशि लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि कम मिलती है तो उसके बाद वो अप्रूव्ड लोन राशि हमें लेनी ही पड़ती है !
इससे अच्छा यह होता है कि हम पहले से अच्छी जांच पड़ताल कर लें ! दोस्तों बात करते हैं My Money app (माई मनी लोन ऐप) की यह कितनी लोन राशि आपको देता है My Money loan app कम से कम 5000 और अधिकतम 2000000 रुपए तक का लोन आपको मिल जाएगा ! इतनी लोन राशि आप अपना काम बिलकुल आसानी से कर सकते हो !

My Money loan app से लोन लेने पर लोन कितने समय के लिए मिलता है?

ऑनलाइन एप्लीकेशन या फिर किसी भी बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे हो या फिर लोन के लिए आवेदन करने वाले हो तो ! उससे पहले आपको यह पूरी तरह जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए कि आप जिस लोन एप्लीकेशन से लोन ले ले रहे हो ! वह आपको लोन राशि वापस चुकाने के लिए कितना समय देगा ! हम बात करते हैं My Money loan app की तो यह आपको कम से कम 1महीना और अधिक से अधिक 365 दिन का समय देता है ! इतने समय में आप इस लोन राशि को बिल्कुल आसानी से चुका सकते हो !

My Money loan app से लोन लेने पर ब्याज (Interest) कितना लगता है?

दोस्तो सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह होती है की किसी भी लोन एप से लोन लेने पर आपको उस लोन राशि पर कितना ब्याज आपको देना पड़ेगा ! हम आपकी जानकरी के लिए बता देते है की माई मनी लोन ऐप से लोन लेने पर कितना ब्याज लगने वाला है ! My Money loan app से लोन लेने पर आपको कम से कम 13% और अधिक से अधिक 24% तक का ब्याज सालाना के हिसाब से लगेगा !

My Money loan app से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

  • सबसे पहले तो आवदेन करने वाले के पास अपना Adhaar card होना बहुत ही जरूरी है !
  • आवेदन करने वाले के पास Pan card होना जरूरी है !
  • passport size photo की भी आवश्कता होगी !

My Money loan app से लोन लेने के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए?

  • आवेदक भारत का होना चाहिए !
  • आवेदक की उम्र18 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष तक ही होनी चाहिए !
  • सिविल स्कोर कम से कम 600+ होना चाहिए !
  • My Money loan app से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए !
  • आवेदन करने वाले के पास में किसी भी प्रकार का कोई इनकम का साधन होना जरूरी है !

My Money app से लोन लेने के क्या फायदे है?

  • इस My Money loan App से अच्छी लोन राशि मिलती है !
  • My Money loan App से लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए अच्छी लोन राशि मिल जाती है।
  • माई मनी लोन ऐप से लोन लेने की Prosess 100% ऑनलाइन होती है !
  • इसमे किसी भी प्रकार की कोई सैलरी स्लिप भी आपको नही देनी होगी !
  • किसी भी गवाह की आवश्यकता नहीं होती है !
  • माई मनी लोन ऐप बहुत ही आसानी से स्वीकृत हो जाता है ! जिससे लोन लेने पर कोई भी समस्या नही आती है !

माई मनी लोन ऐप उदहारण के लिए  –

दोस्तों मान लीजिए की आपने My Money Loan App से 1,000 रूपए का लोन लिया है ! और इस लोन को वापस जमा करवाने का समय 91 दिन है और आपको 81 रूपए का ब्याज लगता है ! इसी के साथ में prosessing fees देनी पड़ेगी, तो आपको 1,236 रूपए इसमें जमा करवाने होंगे !

My Money loan app se loan kaise le? (माई मनी ऐप से लोन कैसे ले)

दोस्तों माई मनी लोन ऐप से लोन लेने के लिए निचे दिए गये स्टेपो को फोलो करे –

  • सबसे पहले आपको google play store पर जाना है, और वहा से My Money loan app को install कर लेना है !
  • उसके बाद में My Money loan app को open कर लेना है !
  • इस ऐप को खोलने के बाद इसमें आपको अपने Mobile Number डालकर otp के माध्यम से रजिस्टर्ड कर लेना है !
  • मोबाइल नंबर Rajister करने के बाद में आपको अगले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ! और बाद में आपसे KYC documents अपलोड के लिए बताया जाएगा !
  • अपनी KYC करने के बाद में आपको next ऑप्शन दिखाई देगा जहा पर आपको अपनी लोन राशि भर देनी है।
  • उसके बाद में आपका लोन आवेदन Riview में चला जाएगा !
  • Riview में जाने के बाद आपको कंपनी की और से सत्यापन कॉल आएगा !
  • सत्यापन होने के बाद ही आपका लोन Approved हो जाता है !
  • My Money app से ली गई लोन राशि को सीधा आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है ! इस लोन रासी को आप आराम से यूज़ कर सकते हो
  • दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से My Money app से लोन के लिए apply के सकते हो !

My Money Loan App Customer Care –

दोस्तों आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि, My Money loan app से लोन राशि कितनी मिलती है ! वह  My Money loan app से लोन कैसे लिया जाता है ! इस My Money loan app से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है ! और My Money app से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ! यह सब जानकारी आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से अच्छी तरह से ली है ! अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना हो तो ! आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपसे बात करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी धन्यवाद !

8 thoughts on “My Money loan app : माई मनी ऐप से लोन कैसे ले? | My Money loan app details in hindi”

Leave a Comment