muthoot finance quick pay : muthoot quick pay | मुथूट फाइनेंस क्विक पे, की पूरी जानकारी

muthoot finance quick pay muthoot quick pay मुथूट फाइनेंस क्विक पे
muthoot finance quick pay muthoot quick pay मुथूट फाइनेंस क्विक पे

muthoot finance quick pay : muthoot quick pay,  मुथूट फाइनेंस क्विक पे, quick pay muthoot, muthoot finance se quick pay, muthoot finance gold loan quick pay, muthoot finance quick pay 2022, मुथूट फाइनेंस क्विक पे की पूरी जानकारी ! कोई भी मुथूट फाइनेंस (muthoot finance) से अपने सोने के गहनों या फिर सोने के सिक्को को गिरवी रख कर आप बिल्कुल आसानी से गोल्ड लोन ले सकते है ! और आपके सोने के शुद्ध वज़न, शुद्धता के हिसाब से ही आपको गोल्ड लोन की राशि प्रदान की जाएगी !

 अगर मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन आपने लिया है, तो आपको गोल्ड लोन राशि को समय पर चुकाना भी जरूरी है, नही तो कुल गोल्ड लोन राशि पर जुर्माना लगाया जा सकता है ! आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक बताएंगे की मुथूट फाइनेंस क्विक पे, muthoot finance quick pay, muthoot finance quick pay paytm के माध्यम से आप अपनी मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन राशि को आसानी से चुका सकते हैं !

मुथूट फाइनेंस क्विक पे गोल्ड लोन कैसे बंद करें? (muthoot finance quick pay)

दोस्तों अगर आपको अपने (muthoot finance quick pay) मुथूट फाइनेंस क्विक पे गोल्ड लोन को बंद करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन या फिर बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा ! और आपका जो भी मूल राशि और ब्याज बकाया होता है, आपको उसे चुकाना पड़ेगा !  आपका जो सोना गिरवी रखा हुआ होगा, वो आपको मुथूट फाइनेंस की प्रारंभिक शाखा से आपको मिल जाएगा !

मुथूट फाइनेंस क्विक पे का स्टटेस कैसे चेक करें? (How to check Muthoot Finance Quick Pay status?)

अगर आपको अपने मुथूट फाइनेंस का स्टेटस चेक करना है, तो आप अपने मोबाइल के एप्लिकेशन के द्वारा या ऑनलाइन के माध्यम से भी अपने गोल्ड लोन का स्टेटस चेक कर सकते है ! और ऑनलाइन जांच करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण इस बात का ध्यान रखना होगा की, मुथूट फाइनेंस क्विक पे गोल्ड लोन का स्टेटस (Muthoot Finance Quick Pay status) वही चेक कर सकते है जो की मुथूट फाइनेंस के रजिस्टर्ड ग्राहक हो !
  • महत्वपूर्ण बिंदु –
बिना कोई शुल्क दिए हुए आप पूर्व भुगतान बिल्कुल आसानी से कर सकते है !
यदि आप मुथूट फाइनेंस क्विक पे, Muthoot Quick Pay की शाखा में जाकर ऑफलाइन भुगतान कर रहे हैं ! तो क्रेडिट कार्ड और डिमांड ड्राफ्ट से नहीं लिए जाते हैं !

मुथूट गोल्ड लोन राशि को क्विक पे के द्वारा वापस चुकाने के तरीके क्या है? (Muthoot Quick Pay)

  • ऑफलाइन – Muthoot Finance Quick Pay offline prosess
अगर आप Muthoot Quick Pay offline prosess , यानि ऑफलाइन तरीके से मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन राशि की चुकाना चाहते है तो, आप मुथूट फाइनेंस की शाखा पर जाकर कर सकते है, मुथूट फाइनेंस भुगतान नकद या फिर डेबिट कार्ड, चेक के द्वारा भी किया जा सकता है !
  • ऑनलाइन – Muthoot Finance Quick Pay online prosess
आप ऑनलाइन तरीके से मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन राशि को चुकाना चाहते है तो, आप मुथूट फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है !

मुथूट फाइनेंस वेब सुविधा – Muthoot Finance Quick Pay

वेब पे से अगर आप लोन राशि चुकाना चाहते है तो आप सबसे पहले मुथूट फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.muthootfinance.com पर जाएंगे ! तो आपको बाईं ओर ‘online gold loan’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे !
और अब आप अगले पेज पर, अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड डाल दे और लॉग-इन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें !
विशेष ध्यान दे:- दोस्तो वेब पे का लाभ आप तब ही उठा सकते हो जब आप मुथूट फाइनेंस के रजिस्टर्ड ग्राहक रहे हो !
 यदि आप नहीं हैं, तो मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance Quick Pay) पर रजिस्टर करने के लिए निम्नलिखित तरीको का पालन करें !
  • सबसे पहले आपको वेब पे पर आना है, और इस पेज पर आने के बाद में आपको ‘new user tab’ वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • यहां क्लिक करने के बाद आप Rajister पेज पर पहुंच जाएंगे यहा आप अपनी ग्राहक आईडी या मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्टर कर सकते हैं !
  • रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी करने के बाद में आपको लॉग-इन क्रेडेंशियल मिलेंगे ! जिससे से आप अपने गोल्ड लोन को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और भुगतान बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं !

मुथूट फाइनेंस मोबाइल एप्लिकेशन की सुविधा – Muthoot Finance Quick Pay mobile (iMuthoot app)

  • अपने मोबाईल में iMuthoot एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लें ! जो की आपको Android play store या App store पर मिल जाएगी !
  • इसके बाद में आप अपनी वेब-पे यूज़र आइडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके login करें और ‘Quick pay’ पर क्लिक कर दे !
  • अब आप अगले के पेज पर, लोन नं. ग्राहक आईडी, QR code और सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें !
  • और बाद में भुगतान मोड को चुन लें और बाद में आपको अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी(Email id) पर एक वैरीफिकेशन ईमेल मिलेगा !
  • इस प्रकार आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन राशि क्विक पे (muthoot finance Quick pay) कर सकते है !

muthoot finance quick pay customer care number

मुथूट फाइनेंस क्विक पे, muthoot quick pay राशि से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो ! अगर आपको उसका समाधान करना है तो आप टोल-फ्री नंबर के माध्यम से कस्टमर केयर से सम्पर्क कर सकते हैं !
  • मुथूट फाइनेंस क्विक पे टोल फ्री नंबर –
  • दक्षिण भारत -9946901212
  • गुजरात और महाराष्ट्र- + 91-8000451451
  • पूरे भारत के लिए -18003131212
दोस्तों आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि, मुथूट फाइनेंस क्विक पे कैसे कर सकते हैं !  muthoot finance quick pay करने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा, मुथूट फाइनेंस क्विक पे करने के लिए क्या-क्या प्रोसेस होती है ! और muthoot finance gold loan quick pay करने के क्या-क्या तरीके हैं ! वः मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन किक पर आईडी बनाने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा !
यह आपने पूरी जानकारी के साथ जाना है, दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना हो जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन, होम टॉप अप लोन, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी ! धन्यवाद

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *