Muthoot Finance Gold Loan मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की पूरी जानकारी दोस्तों आज के इस महंगाई के दौर में अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करना और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करवाना बहुत ही मुश्किल हो गया है ! क्योंकि अगर आप प्राइवेट जॉब करते हो और आपकी सैलरी कम है तो यह सब करना बहुत मुश्किल है ! और अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आप प्राइवेट जॉब या छोटे-मोटे काम करके नहीं कर सकते हो दोस्तों अगर आपके पास सोने के आभूषण है ! तो आप उन आभूषणों पर लोन लेकर अपना बिजनेस या व्यापार शुरू कर सकते हो ! अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हो !
आज हम आपको बताएंगे जो बहुत ही आसानी से और बहुत ही आकर्षक ऑफर के साथ गोल्ड लोन प्रदान करता है ! उसका नाम है मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (Muthoot Finance) आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे की मुथूटफाइनेंस गोल्ड लोन क्या है ! मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी ! वह मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की क्या-क्या योजनाएं हैं !
इस Muthoot Finance Gold Loan लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन को वापस कितने समय के अंदर चुकाना पड़ता है ! औरMuthoot Finance Gold Loan की प्रोसेसिंग शुल्क क्या होती है ! सब जानकारी विस्तार पूर्वक जानने के लिए नीचे दी गई पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ! जिससे आपकी मदद हो सके हैं तो आइए चलते हैं बिना देरी किए हुए पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ते हैं
Choose a Topic
Muthoot Finance Gold Loan (मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन)
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन 12.00% प्रति महीने से शुरू होने वाली बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर गोल्ड लोन देने में बहुत ही माहिर है ! और मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है जिसे आप अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इमरजेंसी फाइनेंस का ऑप्शन माना जाता है ! आवेदक जो की सोने के गहने के मालिक हैं और मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) की योग्यता और शर्तों को अच्छी तरह से पूरा करते हैं ! तो आप Muthoot Finance Gold Loan के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं ! इस Muthoot Finance Gold Loan ब्याज दर, मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन राशि, योग्यता और प्रोसेसिंग व अन्य संबंधित ! कोई भी जानकारी के बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए आगे ध्यान से पढ़ें !
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कितनी राशि देता है? (What is the amount offered by Muthoot Finance Gold Loan?)
दोस्तों अगर आप मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह भी पूरी तरह से पता होना चाहिए ! कि मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कितनी राशि तक का लोन देता है ! तो बात करते हैं अब Muthoot Finance Gold Loan की यह आपको कम से कम 1500 रुपए से शुरू होकर ₹50000000 तक का गोल्ड लोन दे सकता है !
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पर कितना ब्याज देता है? (How much interest does Muthoot Finance offer on Gold Loan?)
दोस्तों अगर आप मुथूट फाइनेंस से लोन ले रहे हो तो आपको सबसे पहले यह पता होना जरूरी है ! कि मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पर कितना ब्याज वसूल करता है ! क्योंकि यह जानकारी पहले रखने से बाद में लोन राशि चुकाने में कोई समस्या नहीं होती है ! तो दोस्तों अब बात करते हैं Muthoot Finance Gold Loan लेने पर आपको कम से कम 12% का सालाना ब्याज देना पड़ेगा !
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय देता है? (When taking a Muthoot Finance Gold Loan, how much time does it give to repay the loan amount?)
दोस्तों अगर आपने मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने का मन बना लिया है तो सबसे पहले आपको यह पूरी तरह से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ! कि मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने पर आपको लोन राशि कितने समय के अंदर अंदर वापस जमा करवानी पड़ेगी ! क्योंकि यह जानकारी आपको सबसे पहले इसलिए लेना जरूरी है कि बाद में आपको लोन राशि चुकाने में कोई समस्या ना हो ! और आप आसानी से लोन राशि चुका सकते हो ! तो अब बात करते हैं Muthoot Finance Gold Loan लेने पर आपको कम से कम 7 दिन और अधिक से अधिक 36 महीने का समय लोन राशि को वापस जमा करवाने का मिलेगा ! इतना समय तो लोन राशि को वापस चुकाने के लिए काफी होता है ! इस समय में आप बिलकुल आसानी से कौन राशि को वापस जमा करवा सकते हो !
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी? (What are the documents required to avail Muthoot Finance Gold Loan?)
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आपको सिर्फ अपनी KYC की आवश्यकता होती है ! इससे ज्यादा मुथूट फाइनेंस कुछ नही मांगता है !
- आईडी प्रूफ(पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या ! फिर कोई अन्य सरकार द्वारा ज़ारी किया गया फोटो पहचान पत्र)
- एड्रेस प्रूफ(आधार कार्ड , पासपोर्ट, बिजली बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) या मूल निवास प्रमाण पत्र)
इसे भी पढ़े – ICICI Gold Loan : आईसीआईसीआई गोल्ड लोन लेने की पूरी जानकारी – ICICI Gold Loan Kaise Milta hai
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (What is the eligibility to avail Muthoot Finance Gold Loan?)
- Muthoot Finance Gold Loan लेने के लिए उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए !
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन कर्ता भारतीय निवासी होना जरूरी है !
- इनकम का कोई सोर्स होना जरूरी है !
- सोने की शुद्धता प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है !
- सोना 18कैरेट से 22कैरेट तक होना जरूरी है !
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for Muthoot Finance Gold Loan?)
- सबसे पहले आपके पास में स्थित मुथूट फाइनेंस शाखा को खोजें और वहां पर जाएं !
- वहां पर जाने के बाद आप Muthoot Finance Gold Loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें !
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए 80952 55577 पर मिस्ड कॉल करके कस्टमर केयर अधिकारि से बात भी कर सकते हैं ! और गोल्ड लोन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
- अगर आप यह सब नहीं कर सकते तो आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई में मदद के लिए मुथूट फाइनेंस के अधिकारि को ! अपने घर पर बुलाकर भी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! और गोल्ड लोन ले सकते हैं इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से मुथूट फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से लोन प्राप्त कर सकते हैं !
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैलकुलेटर (Muthoot Finance Gold Loan Calculator)
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पर आपको emi की सुविधा मिलती है जिससे आप बहुत ही आसानी से लोन को वापस चूका सकते हो ! इसकी पूरी जानकारी के लिए हमारे गोल्ड लोन EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके ! गोल्ड लोन ईएमआई को कैलकुलेशन कर सकते हैं ! इस Muthoot Finance Gold Loan की EMI की कैल्कुलेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेपो को ध्यानपूर्वक पढ़ें !
- सबसे पहले आपको loan online गोल्ड लोन EMI कैलकुलेटर पर जाना हैँ
- गोल्ड लोन राशि, इसकी ब्याज दर और लोन के समय को दर्ज करना हैँ
- यह प्रोसेस करने के बाद कैलकुलेशन पर क्लिक करना है और आपके सामने गोल्ड लोन की ईएमआई आपके सामने आ जाएगी
दोस्तों इस तरह से आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेशन बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हो !और अपने लोन को किस्तों में वापस चुका सकते हो !
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की क्या क्या योजनाएँ है? (What are the plans of Muthoot Finance Gold Loan?)
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन (Muthoot Finance Gold Loan) अपने आवेदको की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई प्रकार की गोल्ड लोन योजनाएं प्रदान कर रहा है ! जो की निम्नलिखित तरीके से बता दी गई है
मुथूट वन पर्सेंट लोन योजना (Muthoot One Percent Loan Scheme)
बिज़नेस (जैसे व्यापारी, प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर) जो कम ब्याज दर पर छोटा लोन (Muthoot Finance Gold Loan) लेने की तलाश में हैं ! वह मुथूट वन पर्सेंट लोन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं !
- इस योजना में ब्याज 12% महीने के हिसाब से लगता है और 100% ब्याज मासिक भुगतान द्वारा किया जाता है !
- इस योजना में न्यूनतम लोन राशि 1,500 रुपए और अधिकतम लोन राशि 50,000 रुपए तक मिलती है !
- लोन राशि को चुकाने के लिए आपको 12 महीने तक का समय मिलता है !
- ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा गिरवी रखे सोने के गहनों के लिए मुफ्त में बीमा किया जाता है !
मुथूट अल्टीमेट लोन (Muthoot Ultimate Loan)
मुथूट प्रीमियर लोन (Muthoot Finance Gold Loan) उन आवेदको के लिए है ! जो समय पर ब्याज भुगतान करके अधिकतम लोन मूल्य और छूट चाहते हैं !
- इस योजना के तहत आपको ब्याज 22% हर माह लगता है !
- इस योजना में आपको न्यूनतम लोन राशि 1,500 रुपए हो !
- अधिकतम लोन राशि की कोई सीमा नहीं होती है !
- लोन राशि चुकाने के लिए12 महीने का समय मिलता है !
- ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा गिरवी रखे सोने के गहनों के लिए मुफ्त में बीमा किया जाता है !
मुथूट ओवरड्राफ्ट योजना (Muthoot Overdraft Scheme)
मुथूट ओवरड्राफ्ट योजना बिजनस मालिकों के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है !
- ब्याज- आपके द्वारा उपयोग में ली गई राशि पर लिया जाएगा !
- न्यूनतम लोन राशि 2 लाख रुपए
- ज्यादा से ज्यादा लोन राशि- 50 लाख
- लोन चुकाने का समय -12 महीने
- ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा गिरवी रखे सोने के गहनों के लिए मुफ्त में बीमा किया जाता है !
मुथूट डिलाइट लोन (Muthoot Delight Loan)
मुथूट डिलाइट लोन उन आवेदको के लिए है जो कम ब्याज दर पर 2 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन चाहते हैं !
- कम से कम लोन राशि- ₹ 1,500
- ज्यादा से ज्यादा लोन राशि-200000
- लोन चुकाने का समय -12 महीने
- ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा गिरवी रखे सोने के गहनों के लिए मुफ्त में बीमा किया जाता है !
मुथूट EMI योजना (Muthoot EMI Scheme)
बिजनस और नौकरीपेशा आवेदक जो की एकमुश्त या बुलेट भुगतान के बजाय किश्तों (EMI भुगतान) का भुगतान करना पसंद करते हैं ! मुथूट EMI योजना के लिए के तहत कर सकते हैं !
- Muthoot Finance Gold Loan EMI – ब्याज – 21% प्रति वर्ष
- न्यूनतम राशि – 20,000
- अधिकतम राशि- कोई सीमा नहीं है
- लोन चुकाने का समय – 6, 12, 28, 24, 30, या 36 महीने
- प्री-पेमेंट करने पर कोई शुल्क नहीं लगता है !
- आपकी सुविधा के आधार पर एक या अधिक EMI का भुगतान करने की पूरी छुट दी जाती है !
मुथूट महिला लोन (Muthoot Mahila Loan)
मुथूट महिला लोन महिलाओं के लिए एक आकर्षक और विशेष गोल्ड लोन (Muthoot Finance Gold Loan) योजना है !
- ब्याज दर-12% माह
- न्यूनतम राशि -1,500
- अधिकतम राशि- 50,000
- मुथूट फाइनेंस की दक्षिण भारत की शाखाओं में उपलब्ध है
मुथूट एडवांटेज लोन (Muthoot Advantage Loan)
जो आवेदनकर्ता आकर्षक ब्याज दर पर प्रति ग्राम (Muthoot Finance Per Gram Gold Loan) की दर से अच्छा लाभ लेना चाहते हैं ! वे मुथूट एडवांटेज लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं !
- ब्याज दर- 18% महीने से
- न्यूनतम राशि -1,500 रूपये
- अधिकतम राशि- 5 लाख तक है
- लोन अवधि: 12 महीने
- ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा गिरवी रखे सोने के गहनों के लिए मुफ्त में बीमा किया जाता है !
- मुथूट फाइनेंस के उत्तर,पूर्व और पश्चिम भारत की सभी शाखाओं में ही ऑफर दिया जाता है !
मुथूट सुपर लोन (Muthoot Super Loan)
ऐसे व्यक्ति जो अधिकतम लोन राशि लेना चाहते हैं और समय पर ब्याज भुगतान पर छूट पाना चा रहे हे ! वो मुथूट सुपर लोन (Muthoot Super Loan) का ऑप्शन चुन सकते हैं !
- ब्याज – 23.5% से शुरु
- न्यूनतम राशि-1,500
- अधिकतम राशि -99,900
- लोन चुकाने का समय -12 महीने
- ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा गिरवी रखे सोने के गहनों के लिए मुफ्त में बीमा किया जाता है !
मुथूट हाई वैल्यू लोन प्लस (Muthoot High Value Loan Plus)
व्यापारी, प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर जैसे व्यवसाय के व्यक्ति, कम ब्याज वाले गोल्ड लोन की तलाश में मुथूट हाई वैल्यू लोन प्लस का लाभ बिल्कुल आसानी से उठा सकते हैं !
- ब्याज – 12% प्रति माह
- न्यूनतम लोन राशि – 5 लाख\
- अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है
- लोन चुकाने का समय 12 महीने का होता है
- ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा गिरवी रखे सोने के गहनों के लिए मुफ्त में बीमा किया जाता है
इसे भी पढ़े – indian bank gold loan kaise le – इंडियन बैंक गोल्ड लोन की पूरी जानकारी | gold loan interest rate in indian bank
मुथूट हाई वैल्यू लोन (Muthoot High Value Loan)
बिजनस करने वाले जो लंबी समय अवधि के लिए गोल्ड लोन का लाभ (Muthoot Finance High Value Loan) लेना चाहते हैं ! ये उनके लिए एक बहुत अच्छा फाइनेंस ऑप्शन है !
- ब्याज -18% प्रति माह
- न्यूनतम राशि -3 लाख
- अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं होती है
- लोन समय अवधि 12 महीने की
- ऑनलाइन गोल्ड लोन (OGL) सुविधा गिरवी रखे सोने के गहनों के लिए मुफ्त में बीमा किया जाता है !
- गोल्ड लोन क्या है, और गोल्ड लोन कैसे मिलता है पूरी जानकारी
मुथूट सुपर सेवर योजना (Muthoot Super Saver Scheme)
जिन आवेदको के लिए यह बचत पहली प्राथमिकता है ! वो मुथूट सुपर सेव स्कीम (Muthoot Super Save Scheme) का ऑप्शन चुन सकते हैं !
- ब्याज दर लगेगी 24% माह
- न्यूनतम लोन राशि – 1.99 लाख
- अधिकतम राशि की कोई कोई सीमा नहीं होती है
- मुथूट फाइनेंस की दक्षिण भारत की शाखाओं में ही दिया जाता है
- लोन प्री-पेमेंट करने पर कोई भी जुर्माना नहीं लगता है।
इसे भी पढ़े – home credit loan app से लोन कैसे मिलता है? : home credit loan kaise le full details in hindi
दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से पूरी तरह जान लिया है कि मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है ! Muthoot Finance Gold Loan कैसे लिया जाता है ! वह Muthoot Finance Gold Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी ! और Muthoot Finance Gold Loan की क्या-क्या योजनाएं हैं Muthoot Finance Gold Loan लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ! इस Muthoot Finance Gold Loan को वापस कितने समय के अंदर चुकाना पड़ता है ! यह Muthoot Finance Gold Loan की प्रोसेसिंग शुल्क क्या होती है ! यह सब जानकारी आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से ले ली है ! अगर आपको कभी भी किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं ! हमारी टीम आपकी 24 * 7 मदद करेगी ! धन्यवाद
I wanted gold loan from one of the Solapur branches but while processing my application they failed to obtain my finger prints. After repeated efforts (failing to do so) they refused. To my observation they are not qualified staff. I had light bill as address proof but insisted to produce Adhar card with local address.