Mpower Student Loan : एमपावर स्टूडेंट लोन दोस्तों अगर आप विदेश में अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसों कि कमी है तो आप Mpower financing loan ले सकते है | जी हां दोस्तों Mpower international student loan लेकर आप आसानी से अपनी पढ़ाई विदेश में पूरी कर सकते है | आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की Mpower Student loan Intrest rate, Eligibility, Prosessing fee, document और Mpower education Loan apply online के बारे में पूरे विस्तार से जानने वाले हो | अब साथियों बिना देरी किए हुए चलते है इस पोस्ट पर Mpower international student loankaise le की पूरी जानकारी प्राप्त करें |
Choose a Topic
MPOWER Financing Student Loan Riview
विदेश में अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसों कि कमी है तो आप Mpower financing Student लोन ले सकते है | दोस्तों MPOWER Financing अपने ग्राहकों को बिल्कुल आसान ब्याज दर पर अधिक समय के लिए Student Loan देता है | MPOWER Student Loan विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को USD 50,000 तक की लोन राशि 11.99% की ब्याज दर (Intrest rate) पर 10 वर्ष के लिए o% की प्रोसेसिंग शुल्क पर Mpower education Loan देता है |
- यह भी पढ़े – Avanse Education Loan In Hindi : Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? | Avanse Education Loan Review
Hightlight of Mpower education Loan
लोन का नाम | Mpower Student loan |
लोन देने वाले का नाम | Mpower financing |
लोन राशि | USD 50,000 |
ब्याज दर | 11.99%-12.94% |
लोन अवधि | 10 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | 0.25% |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.mpowerfinancing. com/ |
MPOWER Student Loan Amount
दोस्तों विदेश (us) शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को एजुकेशन लोन (education loan) की जरूरत तो पड़ती ही है | इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है Mpower education Loan के बारे में | यह Mpower financing Loan विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को USD 50,000 तक की लोन राशि (MPOWER Student Loan Intrest Rate 11.99%-12.94%) आसानी से दे देता है।
- यह भी पढ़े – Rbl Bank Education Loan In Hindi : Rbl Bank से एजुकेशन लोन कैसे ले? | Rbl Bank Education Loan Details
MPOWER Student Loan Intrest Rate
दोस्तों किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आप उसके बारे में यह जांच पड़ताल करे की आप जिस एप्लीकेशन या बैंक से स्टूडेंट लोन ले रहे हो उसकी ब्याज दर क्या है | उसी प्रकार बात करते है, MPOWER Student Loan Intrest Rate कितना लेगा | एमपॉवर स्टूडेंट लोन 11.99%-12.94% कि सालाना ब्याज दर लगेगी | जिससे कोइ भी छात्र इस ब्याज दर पर Mpower financing से loan ले सकता है |
MPOWER Student Loan Tenure Rate (समय अवधि)
दोस्तों किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से एजुकेशन लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए समय मिलता है, किसी बैंक से लोन भुगतान के लिए समय अधिक मिलता है | उसी प्रकार जैसे की हमने आपको बताया की MPOWER Financing Student Loan Intrest Rate 11.99%-12.94% लगता है | उसी प्रकार MPOWER Student Loan लेने पर आपको 10 वर्ष का समय मिल जाता है इस Student Loan amount को वापस जमा करवाने के लिए |
- यह भी पढ़े – Bank of Maharashtra Education Loan In Hindi : बैंक ऑफ महाराष्ट्र से एजुकेशन लोन कैसे ले?
MPOWER Student Loan Prosessing Fees (प्रोसेसिंग शुल्क)
दोस्तों किसी भी बैंक या फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन से एजुकेशन लोन ले रहे हो तो यह वाजिब है की प्रोसेस शुल्क तो लगती ही है | MPOWER Financing Student Loan Amount USD 50000 देता है | उसी प्रकार MPOWER Student Loan पर Prosessing Fees 5% प्रोसेस शुल्क लगेगी | जिससे Student को इस लोन को लेने में आसानी हो सके |
MPOWER Student Loan Eligibility (योग्यता)
- MPOWER Financing Student Loan Tenure Rate 10 years
- उम्र 21 वर्ष से कम ना हो
- MPOWER Loan के लिए छात्र स्थाई निवासी हो |
- यह MPOWER Education Loan लोन लेने के लिए आवेदक पोस्ट ग्रजूवेट होना चाहिए |
- छात्र के पास अपने सभी documents होने जरूरी है |
एमपावर स्टूडेंट लोन दस्तावेज (MPOWER Student Loan Documents)
एमपावर स्टूडेंट लोन दस्तावेज निम्न है:
- पासपोर्ट
- आवेदक का रिज्यूम
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- Us( कनाडा) का निवास प्रमाण पत्र
- DACA स्टूडेंट प्रूफ
MPOWER Financing Student Loan Features & Benifits
- दोस्तों एमपावर एज लोन लेने पर आपको USD 50000 तक की स्टूडेंट लोन राशि मिल जाती है |
- MPOWER Student Loan लेने पर आपको लोन भुगतान के लिए 10 वर्ष का समय मिलता है |
- यह Student Loan लेने पर आपको ब्याज दर में 1.50% की छुट भी मिल जाती है |
- बहुत ही कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है |
- इस Mpower education Loan लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क 5% लगती है | यह सबसे बड़ा फयदा है |
- यह भी पढ़े – ICICI Education Loan In Hindi : आईसीआईसीआई से एजुकेशन लोन कैसे ले? | ICICI Education Loan details In Hindi
एमपावर स्टूडेंट लोन अप्लाई का प्रोसेस (MPOWER Student Loan online Apply kaise kare)
- एमपावर फाइनेंसिंग एजुकेशन लोन लेने के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप MPOWER Financing की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं |
- MPOWER Financing की वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Student loan Application Form फॉर्म खुलेगा |
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें |
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद आप अपने सभी दस्तावेज इस फ्रॉम के साथ अपलोड करें |
- फिर आपका Student loan Application Form Riview में जाता है, और आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा |
- अगर आपके सभी दस्तावेज सही होते है तो आपका Student loan अप्रूव हो जाता हैं |
- MPOWER Financing loan अप्रूव होने की सूचना आपको अपने रजिस्टर Contact पर दे दी जाएगी |
इस तरह आप MPOWER Student loan के लिए apply online कर सकते है |
एमपावर फाइनेंसिंग एजुकेशन लोन कस्टमर केयर नंबर
- Toll free : US – 202 417 3800
- India – +91-812 345 6789
दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह जाना है की एमपावर फाइनेंसिंग एजुकेशन लोन अप्लाई प्रोसेस | MPOWER Student loanIntrest rate, Eligibility, Prosessing fee, document और Student Loan apply online के बारे में विस्तार से जाना है | अगर आपको किसी प्रकार का लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
- यह भी पढ़े – HDFC Education Loan In HIndi : एचडीएफसी बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले? | HDFC Education Loan Full Details
एमपावर स्टूडेंट लोन से जुड़े सवाल :
Ans. एमपावर फाइनेंस से एजुकेशन लोन लेने के फायदे:
विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक उम्मीदवार $50,000 तक के असुरक्षित शिक्षा ऋण का लाभ उठा सकते हैं। एक समग्र शिक्षा ऋण प्रक्रिया में, किसी संपार्श्विक और सह-हस्ताक्षरकर्ता की आवश्यकता नहीं होती है। छात्रों के पास ऋण राशि का लचीलापन है। एमपावर फाइनेंस की आसान पुनर्भुगतान नीतियां हैं।
Ans. न्यूनतम ऋण राशि$2,001छूट के बाद निश्चित-ब्याज दर:8.49% (9.56% APR)
Ans. सभी नए संघीय प्रत्यक्ष स्नातक छात्र ऋण के लिए ब्याज दरें 3.73% हैं, जो 2020-21 में 2.75% से ऊपर हैं।
Ans.एमपावर फाइनेंसिंग ऋण की चुकौती अवधि 10 वर्ष है। समयावधि आदर्श है क्योंकि यह छात्र पर उच्च-मूल्य वाली ईएमआई का बोझ नहीं डालेगी। छात्र राशि का भुगतान जल्दी भी कर सकते हैं क्योंकि कोई प्रीपेमेंट पेनल्टी शुल्क नहीं है। अध्ययन अवधि के दौरान और स्नातक होने के 6 महीने बाद केवल ब्याज भुगतान हैं।