दोस्तों हम बात करते हैं लोन लेने की तो आज के इस महंगाई के जमाने में लोन लगभग सभी लेते हैं ! आज हम आपको बतायेगे की MakeMyTrip Loan kaise le / makemytrip loan app क्या है जाने पूरी जानकारी ! क्योंकि लोन नहीं लोगे तो आपको कहीं ना कहीं से उधार लाना पड़ेगा और उधार लाओगे तो वहां पर आपको ब्याज ज्यादा देना पडेगा ! और इस महंगाई के दौर में लोन लेना सब की एक जरूरत बन गई है क्योंकि इनकम कम होती है और खर्चे ज्यादा होते हैं ! परिवार की जिम्मेदारी पूरी करनी बच्चों की पढ़ाई करनी इत्यादि कई प्रकार की जो आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी होती है !
दोस्तों लोन लेना एक आम बात हो गई है, आप यह मत सोचो कि मैं एक ही लोन ले रहा हूं ! आजकल लोन लेना बिल्कुल आम बात हो गई है, सभी लोन लेते हैं और लोन लेना अभी अभी के समय में बहुत आसान हो गया है ! आप घर बैठे बैठे भी लोन ले सकते हैं जी हां घर बैठे बैठे लोन ले सकते हो आप आज का जमाना ऑनलाइन जमाना है टेक्नोलॉजी ऑनलाइन है ! सब कुछ ऑनलाइन है पेपरलेस लोन ले सकते हो ! आप बिना कोई कागजी कार्रवाई के और अपनी जरूरत के हिसाब से कितने पैसे चाहिए !
आप लोन बिलकुल आसानी से ले सकते हो तो आज हम आपके बारे में बताएंगे ! उसका नाम है MakeMyTrip जी हां दोस्तों
MakeMyTrip Loan एक ऐसी एप्लीकेशन है ! जो आपको बिल्कुल आसान शर्तों पर लोन देगी ! और बहुत ही कम ब्याज पर लोन देगी आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे, कि MakeMyTrip से लोन कैसे लिया जाता है ! लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, लोन लेने के बाद आपको लोन राशि का भुगतान कितने समय के अंदर करना पड़ेगा ! यह पूरी जानकारी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे !
मेकमाई ट्रिप (MakeMyTrip Loan) क्या है
दोस्तों इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम आपको पहले यह बताएंगे कि MakeMyTrip क्या है ! इस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी हम आपको देंगे ताकि आपको आगे कोई समस्या ना हो ! यह भारत का सबसे विश्वसनीय और एक नंबर लोन देने वाली एप्लीकेशन है ! यह एक ट्रेवल एप्लीकेशन है जो कि आपको पर्सनल लोन भी देती है और ट्रैवल लोन भी देती है ! इस लोन की मदद से आप ट्रेन टिकट फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग इत्यादि ! अपनी जरूरत के हिसाब से इस ऐप के माध्यम से ही कर सकते हो !
आप MakeMyTrip Loan app एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड से भी ज्यादा डाउनलोड है ! अब तक के तो इसी से पता चलता है, दोस्तों की इस एप्लीकेशन इतने डाउनलोड से तो विश्वसनीय तो होनी ही है ! और इससे आपकी मदद जरूर होगी ही होगी MakeMyTrip loan app की शुरुआत 17 अप्रैल 2012 को हुई थी !
MakeMyTrip Loan से कितना लोन मिलेगा?
दोस्तों MakeMyTrip Loan एप्लीकेशन से लोन के लिए अप्लाई करने से पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे ! कि यह एप्लीकेशन हाल ही में कुछ समय पहले ही पर्सनल लोन देने की शुरुआत की है, और बहुत ही कम समय में इस एप्लीकेशन से बहुत ही लोगों ने लोन ले लिया है ! और किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन है कंपनी से लोन लेने से पहले आपको यह पता होना जरूरी है कि ! आप जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो वह आपको कितने लोन राशि देगा ! MakeMyTrip एप्लीकेशन से लोन लेने के बाद आपको कहीं और दूसरी एप्लीकेशन में लोन के लिए भटकना तो नहीं पड़ेगा ! आज हम आपको बताएंगे कि MakeMyTrip Loan app कितना लोन देता है, जी हां दोस्तों यह आपको कम से कम ₹10000 और ज्यादा से ज्यादा ₹300000 तक का लोन बिल्कुल आसानी से दे सकता है !
MakeMyTrip Loan app कितने समय के लिए लोन देता है?
अब बात करते हैं MakeMyTrip Loan app आपको कितना समय देगा लोन राशि का वापस भुगतान करने के लिए ! और आपको यह भी पूरी तरह जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए ! लोन लेने से पहले क्या आप जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो वह आपको वापस चुकाने के लिए कितना समय देगा ! तो बात करते हैं MakeMyTrip loan app कि यह एप्लीकेशन आपको, कम से कम 4 महीने और अधिकतम 36 महीने तक का समय लोन राशि वापस चुकाने का देता है ! दोस्तों यह समय लोन राशि का भुगतान करने के लिए काफी अच्छा है !
MakeMyTrip लोन एप ब्याज कितना लेता है?
दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आप यह जांच पड़ताल जरूर कर ले कि आपकी एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो ! वह आपसे कितना ब्याज वसूल ता है ! क्योंकि दोस्तों धीरे-धीरे या फिर अपने इनकम के हिसाब से लोन राशि का भुगतान तो आपको ही करना पड़ेगा ! इसलिए यह जानकारी आपको सबसे पहले रखनी चाहिए कि आप जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हो वह आपसे ब्याज कितना हो सकता है ! तो बात करते हैं MakeMyTrip loan app कि यह एक आपसे 0.29% कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 35% तक का ब्याज लेगा !
MakeMyTrip लोन एप से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- महीने 6 की बैंक डीटेल्स
- .इनकम प्रूफ
- सेल्फी या फोटो
AnyTimeLoan kaise Le : AnyTimeLoan App से लोन कैसे लेते है?
MakeMyTrip Loan kaise le / MakeMyTrip लोन कैसे लें
दोस्तों MakeMyTrip app से loan लेने के लिए निचे दिए गये स्टेपोको फोलो करे –
- सबसे पहले आपको google playstore से को MakeMyTrip app को डाउनलोड कर लेना है !
- अब आपको एप्लीकेशन वेरिफिकेशन के लिए अपने मोबाइल नंबर डालने हैं !
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको OTP के जरिए आप रजिस्ट्रेशन कर ले !
अपनी डीटेल्स डालनी है
- आपका पूरा नाम
- जन्म दिनाक
- GANDER
- आपका पूरा पता ( जहा आप अभीरहते है )
आपके document अपलोड करने है
- आधार कार्ड ( आगे से और पीछे से )
- पेनकार्ड ( आगे से और पीछे से )
- आपकी सेल्फी
- बैंक की डिटेल्स
- इनकम प्रूफ
इसके बाद में आपका द्वारा किया गया लोन आवेदन रिव्यु में जाता है !
- अब आपका आवेदन रिव्यू में जाने के बाद अगर आप इस एप्लीकेशन के द्वारा मांगे गए ! सभी डाक्यूमेंट्स और डिटेल्स में सही पाए जाते हो और लोन लेने के योग्य होते हो तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है !
- अब लोन अप्रूव होने के बाद आपके द्वारा जितनी लोन राशि के लिए आवेदन किया गया था ! वह लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है !
इस तरह आप MakeMyTrip loan app से आसानी से लोन ले सकते हो !
दोस्तों आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से यह पूरी तरह से जाना है कि, MakeMyTrip लोन एप आप को कितनी राशि तक का लोन देता है ! MakeMyTrip लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के बाद आपको कितना ब्याज लगेगा ! और MakeMyTrip लोन राशि को वापस भुगतान करने के लिए आपको कितना समय मिलेगा ! यह पूरी जानकारी आपने इस पोस्ट के माध्यम से ली है ! आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो या किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेना हो ! वह आपको कोई भी मदद लेनी हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपकी मदद करेंगे, धन्यवाद !