Leap Finance Education Loan : लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन दोस्तों अगर आप अपनी पढ़ाई कर रहे हो और आपको अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए रुपयों की जरूरत है और आप एजुकेशन लोन (Education loan) लेना चाहते है तो आप Leap Finance से एजुकेशन लोन लेकर अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते है |
आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे की leap finance loan kaise le, leap Finance education loan intrest rate, eligibility, Prosessing Fees, documents और लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन apply kaise kare इन सब के बारे में जानने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ लें और लीप फाइनेंस की पूरी जानकारी प्राप्त करें |
Leap Finance Education Loan Riview
Leap Finance education loan अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर पर छात्रों को एजुकेशन लोन देता है | अब तक कई छात्रों ने leap education loan लेकर अपनी जरूरतों को पूरा किया है, और अपनी पढाई को आगे बढ़ाया है | Leap Education Loan पर $10,000 की एजुकेशन लोन राशि 8.25%-9.85% APR की ब्याज दर(Intrest Rate) पर 10 वर्ष के लिए 1.5% to 2.0% की प्रॉसेसिंग शुल्क पर 15 दिनों के अंदर अंदर एजुकेशन लोन देता हैं | Highlight Of Leap Finance
Loan Provider Name | Leap Finance |
Loan Name | Leap Finance Education Loan |
Loan amount | $10,000 |
Interest Rate | 8.25%-9.85% APR |
Processing fee | 1.5% to 2.0% |
Processing time | 3 Working Days |
Loan tenure | 10 Years |
Prepayment charges | Nil (0) |
Sanction Time | 3 Days to 15 Days |
Official Website | www . leapfinance . com |
- यह भी पढ़े – Mpower Student Loan In Hindi : एमपावर स्टूडेंट लोन कैसे ले? | Mpower international student loan Details
Leap Finance Education loan Amount
दोस्तों किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी से एजुकेशन लोन लेने से पहले आप उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल जरूर करे की वो फाइनेंस कंपनी आपको लोन कितना देगा | उसी प्रकार हम इस लेख में चर्चा करेंगे leap Finance education loan कितना देता हैं | दोस्तो leap education loan छात्रों को $10,000 की लोन राशि दे देता है | अगर आप leap Finance (लीप फाइनेंस) की सभी नियमों और शर्तो को पूरा करते हो तो एजूकेशन लोन आसानी से मिल जाता है |
- यह भी पढ़े – Avanse Education Loan In Hindi : Avanse से एजुकेशन लोन कैसे ले? | Avanse Education Loan Review
leap Finance education loan Intrest Rate
जैसा की हमने आपको उपर बताया है कि leap Finance loan Amount USD 10000 देता है उसी प्रकार आप किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से एजुकेशन लोन लेते है | तो सबसे पहले आप उसकी ब्याज दर के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करें फिर बाद में ही लोन ले तो अब बात करे है | अब बात करते है लिप फाइनेंस ब्याज दर कितनी है | leap Finance education loan Intrest Rate8.25%-9.85% APR की सालाना ब्याज दर है |
leap Finance education loan tenure rate (लीप फाइनेंस लोन समयावधि)
दोस्तों जिस तरह आपने जाना की किसी भी बैंक से फाइनेंस कंपनी से लोन लेने से पहले लोन राशि (leap Finance loan Amount USD 10000) और उसकी ब्याज दर (leap finance Rate of Intrest 8.25%-9.85%) लगती है | वैसे ही आप यह भी जांच पड़ताल करें की लोन राशि का भुगतान करने के लिए समय कितना मिलता है | अब हम बात करते है leap Finance education loan लेने पर लोन राशि का भुगतान करने के लिए कितना समय मिलता है |
दोस्तो leap Finance ( लीप फाइनेंस) एजूकेशन लोन लेने पर 10 वर्ष तक का समय आपको लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाते है | इस समय अवधि (10 साल) के अन्दर आप इस education loan को वापस आराम से जमा करवा सकते हो |
लीप फाइनेंस प्रॉसेसिंग शुल्क कितनी है (Leap Finance e loan processing fees)
दोस्तों किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से एजुकेशन लोन लेने पर आवेदक को लोन की प्रोसेस शुल्क तो लगती ही है | यह अंतराष्ट्रीय एजुकेशन लोन है तो इस पर भी प्रोसेसिंग शुल्क तो लगेगी ही | आपको बता दे की लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है अगर आप leap Finance education loan ले रहे हो तो आपको लोन राशि का 1.5% to 2.0% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा |
लीप फाइनेंस एजूकेशन लोन दस्तावेज क्या चाहिए (Leap Finance Education loan Required Documents)
Student Documents :-
- आवेदन फॉर्म
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदक और सह आवेदक)
- 10th और 12th की मार्कशीट के साथ साथ डिग्री सर्टिफकेट
- स्कॉलरशिप दस्तावेज
- आईडी प्रूफ – अपनी gov id
- एड्रेस प्रूफ
सह-आवेदक (वेतनभोगी) दस्तावेज (Co-applicant (Salaried) Documents)
- एड्रेस प्रूफ – अपनी gov id
- आईडी प्रूफ
- पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16 या पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न
- सिबिल रिपोर्ट
- इनकम प्रूफ
सह-आवेदक (स्व-नियोजित) (Co-Applicant (Self-employed)
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण – अपनी gov id
- पिछले 6 महीने का बैंक विवरण
- पिछले 2 वर्षों का आयकर रिटर्न
- कार्यालय का प्रमाण
- सिबिल रिपोर्ट
Leap Finance education loan eligibility criteria (योग्यता )
- आवेदक स्थाई निवासी होना चाहिए |
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक हो |
- Leap Finance loan लेने वाला आवेदक किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो |
- आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष से कम ना हो |
- आवेदक डिग्रीधारी होना जरूरी हैं |
- यह भी पढ़े – South Indian Bank Education Loan : साउथ इंडियन बैंक से एजुकेशन लोन कैसे ले?
leap finance education loan online apply proses (लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें)
- अगर आपको लीप फाइनेंस से एजुकेशन लोन लेना है तो आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है |
- leap finance education loan (लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन) अप्लाई करने के लिए आप इसकी ऑफशियल वेबसाइट www . leapfinance . com पर ही अप्लाई करें |
- सबसे पहले आपको leap finance की site पर जाए और अपने फ़ोन नंबर रजिस्टर करे OTP के माध्यम से |
- यहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है | जिसमे अपना पूरा नाम, पता, education की पूरी जानकारी, अपनी id इत्यादी |
- अब अपने सभी kyc दस्तावेज अपलोड करने है |
- आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि डालनी है |
- अब आपको education loan को सबमिट कर देना है |
- इसके बाद leap Finance टीम के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन होगा |
- अगर आप leap Finance से education loan लेने के लिए योग्य होते है तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है |
- education loan लोन राशि leap Finance के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |
इस तरह आप बहुत ही आसान तरीके से लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन अप्लाई ऑनलाइन कर सकते है |
leap finance loan contact number
- 080) 4718 4844
- 91 83101 56066
दोस्तो आपने आज के इस लेख से जाना है की leap Finance education loan kaise le, Intrest rate, Education loan intrest rate, education loan eligibility के बारे में जाना है अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी धन्यवाद
- यह भी पढ़े – SBI Education Loan Hindi : एसबीआई से एजुकेशन लोन कैसे ले? | SBI Education Loan Details In Hindi
Leap Finance loan से जुड़े सवाल :
Ans.Identification-or KYC documents
Financial proof documents
Academic documents
Collateral documents (Not required by Leap Finance)
Ans.At Leap Finance, we want you to have the smoothest loan application process experience. The application process is 100% online and since we do not ask for collateral to sanction your loan amount, the application process is hassle-free and requires less documentation.
Ans.Welcome to Leap Finance, where we help you secure an education loan for abroad. You only need to fill an online application, get your papers in order, and then you can obtain a loan sanction that covers everything from your tuition fee, living expenses, and your other needs within a few days.
Ans. leap finance Rate of Intrest 8.25%-9.85%
Ans.Loan amount – $10,000
1 thought on “Leap Finance Education Loan In Hindi : लीप फाइनेंस एजुकेशन लोन कैसे ले? | Leap Finance Education Loan Details”