नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बतायेगे की Kotak Mahindra Bank Personal Loan hindi – इसमे आप जानेगे kotak mahindra bank personal loan kaise le, kotak mahindra bank personal loan interest rate 2022, kotak mahindra bank personal loan eligibility, kotak mahindra bank personal loan apply kaise karen, kotak mahindra bank personal loan Document, इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे –
दोस्तो अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे है, जो की आपको कम ब्याज पर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि देता है | उस बैंक का नाम है, कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra bank) जी हां दोस्तो यह बैंक आपको बिल्कुल आसानी से पर्सनल लोन राशि देता है |
अब हम आपको बताएंगे की कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे लें,कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन 2022, कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है, कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है, महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है, महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेने पर क्या-क्या लाभ होते हैं | दोस्तों अब बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं इस पोस्ट पर और ध्यान से देखते हैं लोन की क्या प्रोसेस होती है |
Kotak Mahindra Bank Personal Loan in hindi
कोटक महिंद्रा बैंक जो की भारत का एक सबसे बड़ा और अच्छा प्राइवेट बैंक है भारत में लगभग 2170 ATM, 1370 बैक शाखाओं का एक बड़ा नेटवर्क है | वर्ष 2018 के में, बाजार पूंजीकरण के हिसाब से Kotak Mahindra Bank भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक था | यह Kotak Mahindra Bank बहुत बैंकिंग सर्विसेज अपने ग्राहकों को प्रदान करता है | जैसे की ,सेविंग अकाउंट (Saving Accaunt) ,करंट अकाउंट(Current Accaunt) ,बिज़नेस लोन(Business loan),पर्सनल लोन (personal loan) ,क्रेडिट कार्ड आदि |
इसके साथ ही Kotak Mahindra Bank कई प्रकार के लोन भी देता है, जैसे की बिज़नेस लोन (Business loan) ,Car loan ,Home loan , Personal loan आदि | और ग्राहकों का अपना सपनो का घर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन प्रदान करता है, कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन( Kotak Mahindra Bank personal loan) की ब्याज दर 16.99% है | Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों की अलग अलग आवश्यकताओं के अनुसार कई पर्सनल लोन का विकल्प देता हैं |
Highlights of Kotak Personal Loan
अब आप जानेगे कोटक महिंद्रा बैंक Personal Loan के बारे आवश्यक जानकारी
लोन का नाम – कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन |
लोन देने वाले बैंक का नाम – Kotak Bank |
लोन राशी – 50,000 से 25 लाख रूपये |
ब्याज दर –10.99% प्रति वर्ष प्रतिवर्ष |
लोन अवधि – 1 से 5 वर्ष |
आवेदन मोड – ऑनलाइन / ऑफलाइन |
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 2.5% तक + जीएसटी |
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kotak. com/ |
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन राशि कितनी देता है? (Kotak Mahindra Bank Personal Loan details in hindi)
दोस्तों हम आपको बता देते हैं कि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindr bank) भारत की एक प्राइवेट बैंक है जो कि जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता के अनुसार पर्सनल लोन राशि देता है | लेकिन दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आवेदन कर रहे हैं तो फिर आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है | कि आप जिस बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको पर्सनल लोन राशि कितनी देता है क्योंकि यह पता कर लेने से आपको लोन लेने से पहले यह पता रहता है | जिस बैंक से भी आप लोन ले रहे हो वह बैंक आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार पर्सनल लोन राशि देता है |
तो अब बात करते हैं कोटक महिंद्रा बैंक की कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन (Kotak Mahindra Bank Personal Loan) लेने पर आपको पर्सनल लोन राशि कम से कम 50000 रुपए और अधिकतम 2500000 लाख रुपए तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाती है |
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेने पर ब्याजदर कितनी लगती है? (kotak mahindra bank personal loan interest rate)
दोस्तों पर्सनल लोन लेने से पहले हमें यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं वह बैंक आप से पर्सनल लोन राशि पर ब्याज कितना लेता है | क्योंकि दोस्तों हमें यह जांच पड़ताल पहले कर लेने से पता रहता है कि हमें ब्याज कितना लगने वाला है | तो दोस्तों अब बात करते हैं कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेने पर आपको ब्याज दर कितनी लगेगी | इस kotak mahindra bank personal loan लेने पर आपको कम से कम 10.99% प्रति वर्ष और अधिकतम 16.99% का सालाना ब्याज (interest rate) लगने वाला है |
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
दोस्तों आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हो तो सबसे पहले आपको यह जानकारी रखनी चाहिए, कि आप जिस भी बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हो वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए समय कितना देता है | कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा, kotak mahindra bank personal loan लेने पर आपको कम से कम 12 महीने और अधिकतम 60 महीने यानी की आपको 5 वर्ष का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाता है | इतने समय में आप बिल्कुल आसानी से लोन राशि और ब्याज चुका सकते हैं |
कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है? (kotak mahindra bank personal loan Processing Charges)
कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि की 2.5% +GST लगेगी |
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (kotak mahindra bank personal loan Document)
- वेतनभोगी आवेदको के लिए Document –
KYC Documents – पहचान का प्रमाण और निवास का प्रमाण के लिए आपको अपना आधार, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस |
आय प्रमाण – सैलरी स्लिप 3 महीने की
बैंक स्टेटमेंट 6 महीने का
2 पासपोर्ट साइज फोटो
स्वरोजगार आवेदकों के लिए Document –
पहचान का प्रमाण और निवास का प्रमाण के लिए आपको अपना आधार, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
बिजनस रजिस्ट्रेशन (Business Registration)
निवास या बिजनेस के ऑनरशिप का प्रमाण
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए (What is the eligibility to avail Kotak Mahindra Bank Personal Loan?)
- सबसे पहले तो आवेदक भारत का निवासी होना जरूरी है
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष कम ना हो और 58 वर्ष से अधिक ना हो।
- सिबिल स्कोर 650 से कम ना हो।
कोटक महिंद्रा पर्सनल लोन के क्या क्या लाभ हैं? (What are the benefits of Kotak Mahindra Personal Loan?)
- Kotak Mahindra personal Loan(कोटक महिंद्रा पर्सनल लोन) लेने पर आवश्यकता के अनुसार 2500000 रुपये तक का पर्सनल लोन आसानी से दे देता है | जिससे आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते है |
- कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की लोन प्रोसेस बहुत ही आसान है | यह बैंक आपको न्यूनतम दस्तावेजो पर पर्सनल लोन देता है |
- और Kotak Mahindra पर्सनल लोन राशि को चुकाने के लिए आपको 5 वर्ष तक का समय मिल जाता है | इतने समय में बिल्कुल आसानी से लोन राशि का भुगतान किया जा सकता है |
- वह Kotak Mahindra पर्सनल लोन की ब्याज़ दर भी बिल्कुल कम होती हैं |
- पर्सनल लोन कुछ घंटो के अंदर ही मिल जाता है |
- वेतनभोगी और स्व-रोजगार दोनों ही प्रकार के आवेदकों को पर्सनल लोन देता है |
महिंद्रा बैंक पर्सनल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (kotak mahindra bank personal loan apply kaise karen)
दोस्तों वैसे तो महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन (kotak mahindra bank personal loan) लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं | लेकिन हम आपको पहले बता देते हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं, और उसके बाद में बताएंगे ऑफलाइन आवेदन कैसे करते है |
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की Official Website पर जाना होगा |
- इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Home Page पर एक loans का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें |
- यहां क्लिक करने के बाद में आपको personal loan ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click कर दें |
- उसके बाद मैं आपको अपने Mobile Number रजिस्ट्रेशन करने हैं, जिसके माध्यम से आपका लोन आवेदन वेरीफाई किया जाएगा | इसमें मांगी जाने वाली पूरी केवाईसी जानकारी आप अच्छी तरह से भर दे |
- इसके बाद में आपके सामने एक लोन राशि का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपके आवश्यकता के अनुसार आप लोन राशि भर दें |
- अब आप अपने सभी दस्तावेज आवेदन के साथ Upload कर दें और सबमिट कर दें |
- अब आपका आवेदन Riview में चला जाता है और बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं और आप के दस्तावेज सही पाए जाते हैं | तो आपका पर्सनल लोन अप्रूव कर दिया जाता है, और इसकी जानकारी आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाती है |
इस तरह आप kotak mahindra bank personal loan online apply kaise कर सकते है
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? (kotak mahindra bank personal loan offline apply kaise karen)
- दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन अगर आपको लेना है और आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी महिंद्रा बैंक की शाखा में जाना होगा |
- उसके बाद में आपको बैंक मैनेजर या बैंक किसी कर्मचारी से पर्सनल लोन की पूरी जानकारी ले लेनी है |
- फिर आप को बैंक से आवेदन फॉर्म ले लेना है और उसे अच्छी तरह से भर लेना है, ध्यान रहे कहीं पर भी कोई गलती नहीं होनी चाहिए | अगर आपने फार्म में थोड़ी सी भी गलती की तो आपका आवेदन फार्म रिजेक्ट किया जा सकता है |
- आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन कर दें | और अपनी फोटो चिपकाना नहीं भूले उसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
- अब एक आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन करेगी और आप बैंक के नियम और शर्तों की अच्छी तरह से पालना करते हैं | आप के दस्तावेज साहित्य पाए जाते हैं तो आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है, और इसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर दे दी जाती है |
- यह भी पढ़े – avail loan कैसे ले? : avail loan kaise milta hain | avail loan customer care number
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Kotak Mahindra personal Loan contact number)
- 1860 266 2666
दोस्तों आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे लें,Kotak Mahindra personal Loan 2022, कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है, कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है, महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेने पर क्या-क्या लाभ होते हैं | यह सब जानकारी आपने इस पोस्ट के माध्यम से ली है अगर आपको किसी प्रकार का होम लोन पर्सनल लोन कार लोन बिजनेस लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
Mujhe parsanal lan chaie
Sirsa Haryana
Nice
Mhagninager ahmedabad
[email protected]