kotak mahindra bank home loan in hindi : कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन कैसे ले? | kotak mahindra bank home loan apply kaise kaise karen

kotak mahindra bank home loan in hindi कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन कैसे ले kotak mahindra bank home loan apply kaise kaise karen
kotak mahindra bank home loan in hindi कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन कैसे ले kotak mahindra bank home loan apply kaise kaise karen

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको kotak mahindra Bank home loan in hindi 2022 के बारे में विस्तार से बतायेगे | इसमे आप जानेगे की kotak mahindra Bank home loan kaise le, kotak mahindra Bank se home loan kaise milega, kotak mahindra home loan, kotak mahindra bank home loan interest rate 2022, kotak mahindra bank home loan eligibility, kotak home loan processing fee, kotak mahindra bank home loan documents required इन सब के बारे में विस्तार से जानेगे | कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के बारे में जाने –

 
दोस्तों यह सभी का सपना होता है कि अपना एक अच्छा सा घर हो लेकिन यह सपना पैसों के बिना सच नहीं होता है अगर आपके पास पैसे नहीं है | और आप छोटी-मोटी नौकरी कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताएंगे | जो आपको अपना घर बनाने के लिए आवश्यकता के अनुसार लोन राशि प्रदान करेगा बिल्कुल कम ब्याज दर और अधिक समय के लिए आपको लोन देगा |
 
उस बैंक का नाम है कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra Bank) अब हम आपको बताएंगे | कि कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन कैसे लें, कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है, कोटक महिंद्रा बैंक लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है, महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है, महिंद्रा बैंक होम लोन लेने पर क्या-क्या फायदे होते हैं, दोस्तों अब बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं इस पोस्ट पर और ध्यान से देखते हैं लोन की क्या प्रोसेस होती है |

Highlights of Kotak Personal Loan

लोन का नाम कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन 2022
लोन देने वाले बैंक का नाम Kotak Bank
लोन राशी 15 करोड़ रुपए तक
ब्याज दर 6.90% प्रतिवर्ष
लोन अवधि 30 वर्ष का समय तक
आवेदन मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 2.5% तक + जीएसटी
प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 2%
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kotak.com/

Choose a Topic

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन (kotak mahindra Bank home loan in hindi)

कोटक महिंद्रा बैंक जो की भारत का एक सबसे बड़ा और अच्छा प्राइवेट बैंक है भारत में लगभग 2170 ATM, 1370 बैक शाखाओं का एक बड़ा नेटवर्क है | वर्ष 2018 के में, बाजार पूंजीकरण के हिसाब से Kotak Mahindra Bank भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक था | यह Kotak Mahindra Bank बहुत बैंकिंग सर्विसेज अपने ग्राहकों को प्रदान करता है जैसे की ,सेविंग अकाउंट (Saving Accaunt) ,करंट अकाउंट(Current Accaunt) ,बिज़नेस लोन(Business loan),पर्सनल लोन (personal loan) ,क्रेडिट कार्ड आदि |
 
इसके साथ ही Kotak Mahindra Bank कई प्रकार के लोन भी देता है जैसे की बिज़नेस लोन (Business loan) ,Car loan ,Home loan , Personal loan आदि और ग्राहकों का अपना सपनो का घर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन प्रदान करता है कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन( Kotak Mahindra Bank Home loan) की ब्याज दर 6.90% है| बैंक ग्राहकों की संपत्ति की लागत का कुल 90% तक का होम लोन 30 वर्ष तक के लिए प्रदान करता है |

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन राशि कितने देता है?

दोस्तों हम आपको बता देते हैं कि कोटक महिंद्रा बैंक भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है जो कि अपने ग्राहकों को आवश्यकता के अनुसार लोन राशि प्रदान करता है | लेकिन दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आवेदन कर रहे हैं तो फिर आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है, कि आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हैं वह बैंक आपको लोन राशि कितनी देता है |
 
क्योंकि यह पता कर लेने से आपको लोन लेने से पहले यह पता रहता है कि जिस बैंक से भी आप लोन ले रहे हो वह बैंक आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन राशि देता है | तो दोस्तों बात करते हैं कोटक महिंद्रा बैंक की कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन (Kotak Mahindra Bank Home loan) लेने पर आपको लोन राशि 15 करोड़ रुपए तक की लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल जाती है |
 

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है? (kotak mahindra bank home loan interest rate)

दोस्तों होम लोन लेने से पहले हमें यह जानकारी ले लेनी चाहिए कि आप जिस बैंक सबी होम लोन ले रहे हैं वह बैंक आप से लोन राशि पर ब्याज कितना लेगा | क्योंकि यह पड़ताल जांच पड़ताल पहले कर लेने से आपको पता रहता है कि आपको ब्याज कितने लगने वाला है, तो दोस्तों अब बात करते हैं कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन लेने पर आपको ब्याज दर कितनी लगने वाली है | kotak mahindra bank home loan लेने पर आपको 6.90% की सालाना ब्याज दर लगेगी |
  • वेतनभोगी आवेदको के लिए कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन लेने पर कम से कम 6.90% और अधिकतम 9.55% का ब्याज लगता है |
  • स्वरोजगार आवेदकों के लिए :- कम से कम 7.00% अधिकतम 9.70% का ब्याज लगेगा |

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन (kotak mahindra bank home loan) लेने पर लोन राशि चुकाने के लिए समय कितना मिलता है?

दोस्तों आप किसी भी बैंक से होम लोन ले रहे हो तो सबसे पहले आपको यह जानकारी रखनी चाहिए कि आप जिस भी बैंक से होम लोन ले रहे हो वह बैंक आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | क्योंकि दोस्तों मूलधन के साथ-साथ ब्याज भी आपको चुकाना पड़ेगा, तो आपको यह ध्यान देना चाहिए कि लोन राशि चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलने वाला है |
 
दोस्तों बात करते हैं कोटक महिंद्रा बैंक से लोन लेने पर आपको लोन ना चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा | कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन (kotak mahindra bank home loan) लेने पर आपको 30 वर्ष का समय लोन राशि चुकाने के लिए मिल जाता है | इतने समय में आप बिल्कुल आसानी से लोन राशि और ब्याज चुका सकते हैं |
 

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है (What is the processing fee for availing Kotak Mahindra Bank Home Loan?)

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (kotak mahindra bank home loan documents required)

  •  भरा हुआ कोटक महिंद्रा होम लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  • KYC Documents – पहचान का प्रमाण और निवास का प्रमाण के लिए आपको अपना आधार, पैन, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस |
  • आय प्रमाण
  • सैलरी स्लिप 3 महीने की
  • बैंक स्टेटमेंट 6 महीने का
  • हाल ही का फॉर्म –16 और इनकम टैक्स रिटर्न
  • प्रॉपर्टी दस्तावेज़ , यह सभी दस्तावेज होने जरूरी है |

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन लेने पर योग्यता क्या होनी चाहिए? (kotak mahindra bank home loan eligibility)

  • सबसे पहले तो आवेदक भारत का निवासी होना जरूरी है |
  • आवेदक की उम्र 22 वर्ष कम ना हो और 58 वर्ष से अधिक ना हो |
  • सिबिल स्कोर 550 से कम ना हो |

कोटक महिंद्रा होम लोन की क्या-क्या विशेषताएं हैं? (What are the features of Kotak Mahindra Home Loan?)

 
  • Kotak Mahindra Home Loan (कोटक महिंद्रा होम लोन) से किसी भी आवश्यकता के लिए 15 करोड़ रुपये तक का होम लोन आसानी से प्रदान कर देता है, जिससे आप अपने सपने का घर बना सकते है |
  • कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन की लोन प्रोसेस काफी आसान है यह बैंक आपको कम से कम दस्तावेज पर लोन देता | है।
  • कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन राशि को चुकाने के लिए आपको 30 वर्ष तक का समय मिल जाता है | इतने समय में बिल्कुल आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है |
  • और Kotak Mahindra Home Loan की ब्याज़ दरें भी बिल्कुल कम 6.90% से शुरू होती हैं |
  • Home Loan Kotak Mahindra से कुछ घंटो के भीतर ही मिल जाता है |
  • वेतनभोगी और स्व-रोजगार दोनों ही प्रकार के ग्राहकों को होम लोन देता है |
 

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (kotak mahindra bank home loan apply kaise kaise karen)

दोस्तों वैसे तो महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं | लेकिन हम आपको पहले बता देते हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं, और उसके बाद में बताएंगे ऑफलाइन आवेदन कैसे करते है |
 
  • kotak mahindra bank home loan apply करने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर एक लॉन्च का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
  • यहां क्लिक करने के बाद में आपको होम लोन ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें |
  • उसके बाद मैं आपको अपने मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने हैं | जिसके माध्यम से आपका लोन आवेदन वेरीफाई किया जाएगा और इसमें मांगी जाने वाली पूरी केवाईसी जानकारी आप अच्छी तरह से भर दे |
  • इसके बाद में आपके सामने एक लोन राशि का ऑप्शन दिखाई देगा | उसमें आपके आवश्यकता के अनुसार आप लोन राशि भर दें |
  • अब आप अपने सभी दस्तावेज आवेदन के साथ अपलोड कर दें और सबमिट कर दें |
  • अब आपका आवेदन रिव्यु में चला जाता है और बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आप बैंक के नियम और शर्तों की पालना करते हैं, और आप के दस्तावेज सही पाए जाते हैं | तो आपका होम लोन अप्रूव कर दिया जाता है और इसकी जानकारी आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर दे दी जाती है |
इस तरह आप kotak mahindra bank home loan के लिए online apply कर सकते हो 

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के लिए offline आवेदन कैसे करें? (How to apply for Kotak Mahindra Bank Home Loan offline?

  • कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन अगर आपको लेना है, और आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी महिंद्रा बैंक की शाखा में जाना होगा |
  • उसके बाद में आपको बैंक मैनेजर या बैंक किसी कर्मचारी से होम लोन की पूरी जानकारी ले लेनी है |
  • फिर आप को बैंक से आवेदन फॉर्म ले लेना है और उसे अच्छी तरह से भर लेना है | ध्यान रहे कहीं पर भी कोई गलती नहीं होनी चाहिए अगर आपने फार्म में थोड़ी सी भी गलती की तो आपका आवेदन फार्म रिजेक्ट किया जा सकता है |
  • आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज इसके साथ सलंगन कर दें | और अपनी फोटो चिपकाना नहीं भूले उसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है |
  • अब एक आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन करेगी और आप बैंक के नियम और शर्तों की अच्छी तरह से पालना करते हैं | आप के दस्तावेज साहित्य पाए जाते हैं तो आपका होम लोन (kotak mahindra bank home loan) अप्रूव हो जाता है, और इसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर दे दी जाती है |

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?

  • 1860 266 2666
  • +91 22 6600 6022
दोस्तों आपने आज इस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन कैसे लें, kotak mahindra bank home loan in hindi, kotak mahindra bank home loan kaise apply karen, कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है, कोटक महिंद्रा बैंक लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है | kotak mahindra bank home loan लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क कितनी लगती है, महिंद्रा बैंक होम लोन लेने पर क्या-क्या फायदे होते हैं | यह सब जानकारी आपने इस पोस्ट के माध्यम से ली है अगर आपको किसी प्रकार का होम लोन पर्सनल लोन कार लोन बिजनेस लोन लेना हो तो | आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद

कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन से जुड़े सवाल:

Q. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन ब्याज दर क्या है?

Ans. 6.55% ब्याज दर है।

Q. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन कितना मिल सकता है?

Ans. प्रॉपर्टी वैल्यू का 75% से 80% तक का होम लोन 

Q. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन कैसे प्राप्त करें?

Ans. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।


Q. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन कैसे लें?

Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।

Q. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन पात्रता क्या है?

Ans. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।

Q. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?

Ans. NIL

Q. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन क्या है?

Ans. कोटक महिन्द्रा बैंक से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।

Q. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन की लोन अवधि (loan tenure) कितनी है?

Ans. कोटक महिन्द्रा बैंक होम लोन अवधि 30 वर्ष है।

4 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *