Kotak Credit Card : कोटक क्रेडिट कार्ड दोस्तों अगर आप क्रेडिट कार्ड (credit card) लेने के बारे में सोच रहे है और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कोटक क्रेडिट कार्ड, kotak credit card kya hai, kotak Credit Card kaise le, और apply kaise kare इन सब के बारे पूरे विस्तार पूर्वक जानेंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े | कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) भारत का सबसे बड़ा लोन देने वाला प्राइवेट बैंक है पुरे भारत में कोटक बैंक के 2,169 ATM 1,369 शाखाओं से भी अधिक का नेटवर्क फैला हुआ है |
वर्ष 2018 में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से Kotak Mahindra Bank(कोटक बैंक) भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक था | जो की ग्राहक को क्रेडिट कार्ड (CREDIT CARD) की सर्विस प्रदान करता है, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने वर्ष 2008 में ही पहली बार ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड(credit card) लॉन्च किए और फिर बाद में वर्ष 2010 में कोटक बैंक ने कोटक ट्रम्प कार्ड के नाम से जाना जाने वाला क्रेडिट कार्ड(credit card) लॉन्च किया | इस kotak Credit Card के उपर सभी ट्रांजेक्शन पर पर 10% कैशबैक(cashback) दिया जाता है |
इसके बाद kotak mahindra bank ने बहुत से अलग अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड लांच किए थे जो की अलग अलग सर्विस देते है | क्योकि दोस्तो ग्राहक की डिमांड और आवश्कता अलग अलग ही होती है इसलिए जिसे जिस प्रकार की आवश्कता होती है उसी के आधार पर आवेदक क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है | आप इस आर्टिकल में Kotak Mahindra Bank से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे की Kotak Mahindra Bank credit cardBenifits, Kotak Mahindra Bank credit card kaise le, कोटक क्रेडिट कार्ड के ऑफर क्या क्या है और kotak mahindra bank credit card कैसे बनवा सकते है kotak mahindra bank Credit Card in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे |
Choose a Topic
कोटक के प्रमुख क्रेडिट कार्ड (Major Credit Card Of Kotak Bank)

दोस्तों अब आप जाने Kotak Credit Card में कोन कोन से Credit Card आते है, और इनमे से कोनसा kotak mahindra bank Credit Card प्रमुख है | इन सब के बारे में आप विस्तार से जानेगे –
Kotak Royale Signature Credit Card (कोटक रोयाल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड)
- Kotak Card Royale Signature में चुनिंदा होटलों, रेस्तरां, ट्रैवल एजेंसियों और टूर ऑपरेटरों, पैकेज टूर ऑपरेटरों, एयरलाइंस, एयर कैरियर और अंतर्राष्ट्रीय खर्चों पर 4x रिवॉर्ड पॉइंट आप प्राप्त कर सकते है |
- इसमे आप 8 लाख रुपए तक के वार्षिक खर्च पर 30,000 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है |
- आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट और भारतीय रेलवे की बुकिंग काउंटरों के माध्यम से किए गए लेनदेन पर रेलवे सरचार्ज छूट प्राप्त करें।
Kotak PVR Platinum Credit Card (कोटक पीवीआर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड)
- इस Kotak Credit Card PVR platinum में आप 10,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर हर महीने 2 पीवीआर सिनेमा टिकट प्राप्त कर सकते है |
- जिसमे आपका गुमना और अन्य खर्च सामिल है |
Kotak Essentia Platinum Credit Card (कोटक एस्सेन्टिया प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड)
- इस कार्डिड में आप पार्टमेंटल और किराना स्टोर पर सभी खर्चों पर 10% की छूट दी जाती हैं |
- आपको बता दे की हर 6 महीने में 1,25,000 खर्च करें और 6 मुफ़्त पीवीआर (PVR) टिकट या 1,200 रिवॉर्ड पॉइंट पाएं |
यह भी पढ़े –Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana : Pmmy Loan Details In Hindi – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले?
Kotak PVR Gold Credit Card (कोटक पीवीआर गोल्ड क्रेडिट कार्ड)
- दोस्तों इस kotak mahindra bank Credit Card PVR Gold में डिपार्टमेंटल और किराना स्टोर पर सभी खर्चों पर 10% की छूट दी जाती हैं |
- और हर 6 महीने में 1,25,000 खर्च करें और 6 मुफ़्त पीवीआर(PVR) टिकट या 1,200 रिवॉर्ड पॉइंट पाएं |
Kotak Delight Credit Card (कोटक डिलाइट क्रेडिट कार्ड)
- मेंरे दोस्तों इस Kotak Credit Card Delight में खाने और मूवी खर्च पर 10% कैशबैक पाएं यह सुविधा आपको Kotak bank की तरफ से दी जाती है |
- और हर 6 महीने में 1,25,000 खर्च करें और 4 मुफ्त पीवीआर (PVR) टिकट या 1,000 तक का रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकेंगे |
- आईआरसीटीसी (IRCTC) वेबसाइट पर लेनदेन के लिए 1.8% रेलवे सरचार्ज छूट और भारतीय रेलवे बुकिंग काउंटर पर लेनदेन के लिए 2.5% छूट आप प्राप्त कर सकते हैं |
Kotak Privy League Signature Card (कोटक प्रिवी लीग सिग्नेचर कार्ड)
- यह Priority Pass membership (प्रायोरिटी पास मेंबरशिप पास)पास फ्री पाए और अड्डे के लाउंज में access concierge सेवाएं फ्री में प्राप्त करें |
Kotak Royale Signature Credit Card (कोटक रोयाल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड)
- इस Royale Kotak Credit Card में 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक खर्च करने पर 30,000 रिवॉर्ड पॉइंट आप प्राप्त कर सकेंगे |
- खर्च किए गए प्रत्येक 50 रुपये के लिए आपको 4x रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे
- रेलवे शुल्क पर सरचार्ज माफ किया गया
Kotak Urbane Gold Credit Card (कोटक अर्बन गोल्ड क्रेडिट कार्ड)
- आप Kotak Credit Card Urbane में हर 50 रूपये खर्च पर 4x रिवॉर्ड पॉइंट आप प्राप्त करेंगे |
- सालाना 1 लाख खर्च पर 4 पीवीआर(PVR) मूवी टिकट या 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट पाए
- रिवॉर्ड पॉइंट को रीडम करवाए (1,000 अंक = रु .75)
Kotak League Platinum Card (कोटक लीग प्लेटिनम कार्ड)
- यह Kotak platinum Credit Card प्रत्येक खर्च किए गए 50 रुपये के लिए 8x रिवॉर्ड प्वॉइंट आप प्राप्त करेगें |
- 15 लाख खर्च करने पर हर 6 महीने में 4 पीवीआर(PVR) मूवी टिकट या 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट आपको मिलेंगे |
- ज्वाइनिंग गिफ्ट में 500 रुपये का मूवी वाउचर प्राप्त करें |
Kotak PVR Platinum Credit Card (कोटक पीवीआर प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड)
- Kotak Credit Card pvr में एक महीने में 10,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने पर 2 पीवीआर (PVR) मूवी टिकट प्राप्त करें।
- इस कार्ड के लिए किसी भी प्रकार की कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं है।
- क्रेडिट कार्ड खो जाने की स्थिति में 75,000 तक का बीमा कवरेज प्राप्त करें |
Kotak PVR Gold Credit Card (कोटक पीवीआर गोल्ड क्रेडिट कार्ड)
- आपका मासिक खर्च रु. 10,000, फिर पीवीआर(PVR) टिकट आप प्राप्त कर सकेंगे
- जब आपका मासिक खर्च रु. 15,000 फिर 2 पीवीआर (PVR) टिकट मुफ्त पाएं।
- एक वर्ष में किए गए सभी खर्चों पर 5% तक की आपको छूट मिलेगी
Kotak Aqua Gold Credit Card ( कोटक एक्वा गोल्ड क्रेडिट कार्ड )
- यदि आपका Kotak Credit Card Gold में सावधि जमा से जुड़ा है तो कम से कम TD राशि 25,000 रुपये होनी चाहिए |
- एक वर्ष में 1.5 लाख खर्च करने पर 4 मुफ्त पीवीआर(PVR) टिकट या 750 रुपये कैशबैक(CASH BACK) मिलेगा
- ईंधन और रेलवे अधिभार छूट का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े –SBM Bank OneCard Lite Credit Card Apply कैसे करे?, SBM Bank Credit Card Details In Hindi
Kotak Delight Platinum Credit Card (कोटक डिलाइट प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड)
- इस kotak mahindra bank Credit Card Delight में एक वर्ष में 1.5 लाख रुपए खर्च करने पर 4 मुफ्त पीवीआर (PVR) टिकट या 750 रुपये कैशबैक(cashback) प्राप्त करें
- ईंधन और रेलवे अधिभार छूट का आनंद लें।
- क्रेडिट कार्ड खो जाने पर 15.2 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज में पाएं
Kotak credit card Eligibility (पात्रता)
- आवेदक भारत का निवासी हो |
- क्रेडिट कार्ड लेने वाले की कम से कम उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच ही हो |
- आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए यह अलग अलग कार्डों पर ही निर्भर करता है |
- आवेदन करने वाले की आयु कम से कम वार्षिक आय 3 लाख रूपये होना जरूरी है |
- सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए, यानी 70%
कोटक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (Kotak Credit Card Features)
- कैशलेस पेमेंट (cashlesh payment) –
Kotak credit card उपयोग में लेने वाले ग्राहक को कैशलेस भुगतान करने की सर्विस दी जाती है | यदि आपको कही पर भी अपने लिए कुछ समान खरीदने जाना पड़ जाए तो आपको कैश पेमेंट ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी |
- ईएमआई में कनवर्ट(EMI Convert) –
यदि कोई कोटक क्रेडिट कार्ड से कुछ समान खरीदता है, और उससे एक साथ पूरे सामान की कीमत नही चूकाई जा रही है तो उसे ही ईएमआई में कनवर्ट आसानी से कर सकते है |
- ऑनलाइन बिल भुगतान(Online Bill Pay) –
Kotak Bank क्रेडिट कार्ड का बिल किसी भी अन्य दूसरी बैंक के अकाउंट से भी ट्रान्सफर कर सकते है | और आप ऑनलाइन बिल का भुगतान भी आसानी से कर सकते है |
- रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Point) –
Kotak Bank Credit Card पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट(Reward Point) को आप आसानी रडीम भी आसानी से करवा सकते है |
कोटक क्रेडिट कार्ड आवश्यक दस्तावेज क्या है? (Documents Required Kotak Credit Card)
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई के दस्तावेज निम्न है –
- पहचान प्रमाण पत्र के लिए :-पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- पता प्रमाण पत्र के लिए :- आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल ( तीन महीनों से ज़्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)
- आय प्रमाण पत्र के लिए :- तीन महीनों का बैंक विवरण
- तीन महीनों की सैलरी स्लिप
- बिजनेस का पिछले दो सालों का लेखा-जोखा
- फॉर्म 16
यह भी पढ़े –IDBI Bank Credit Card : आईडीबीआई बैंक ने जारी किये चार नये क्रेडिट कार्ड
कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How to apply for Kotak Credit Card online in hindi)
- सबसे पहले Kotak Bank की ऑफिशियल वेबसाइट kotak.com पर जाएं |
- होम पेज(Home page) में क्रेडिट कार्ड सेक्शन(section) का चयन करे उसके बाद क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आपके सामने आ आयेगी |
- फिर उसके बाद आप अपनी ज़रूरतों के अनुसार कार्ड (card) का चयन करें |
- क्रेडिट कार्ड (Kotak Credit Card ) चुनने के बाद मे ’Apply Now’ विकल्प(option) पर क्लिक(click) करना है |
- यदि आवेदक Kotak Bank का ग्राहक हैं, तो credit card अप्लाई की प्रोसेस में आगे बढ़ने के लिए CRN / ग्राहक आईडी और मोबाइल नंबर डालने के कहा जाएगा |
- अगर आवेदक मौजूदा Kotak Bank का ग्राहक नहीं हैं तो आपको अपनी कुछ KYC सम्बंधित डिटेल्स भरनी होगी |
पहला नाम,
ईमेल आईडी
जन्म तारीख (DOB)
रोज़गार का विवरण
निवास शहर
निवास पिन कोड
प्रति माह आय
- यह पूरी जानकारी भरने के बाद में Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक (Click) कर लेना है |
- आपके द्वारा पंजीकृत (Rajisterd) फोन नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा जिसको मोबाइल के सत्यापन के लिए दिए गए स्टेप पर डाल देना है |
- उसके बाद Kotak Bank के अधिकारी आवेदक को एक कॉल करेंगे |
- फिर आपके Kotak Bank Credit Card आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा | अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य होते है तो आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है |
Kotak Credit Card Bill Payment के ऑफसन क्या है?
कोटक क्रेडिट कार्ड (Kotak Credit Card) के बिल का भुगतान करने के कई लग अलग तरीके हैं जो की निम्नलिखित तरीके से दिए गए है –
- मोबाइल बैंकिंग
- नेट बैंकिंग
- वेबपे
- एनईएफटी/आईएमपीएस
- फोन बैंकिंग
- चैक भुगतान
- ऑटो डेबिट
- वीज़ा भुगतान
इन सभी ऑफ़सन का use करके आप kotak mahindra bankCredit Card का bill payment कर सकते हो |
Kotak credit card online status check कैसे करे?
दोस्तों अब तक आपने इस आर्टिकल में जाना की kotak bank credit card riview के बारे में | अगर आप कोटक क्रेडिट कार्ड(kotak card) का स्टेटस ऑनलाइन देखना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेपस को फॉलो करें-
- सबसे पहले आप कोटक महिंद्रा बैंक(kotak mahindra bank) की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएँ |
- उसके बाद आप ‘Explore Products’ के नीचे, ‘Cards’ पर Click करें और ‘Credit Card Services’ वाले ऑप्शन पर जाए |
- इस पृष्ठ के अंत में जाएं और ‘Application status’ टैब ढूंढें और ‘अधिक जानें’ पर Click करें | जिससे आपको डायरेक्ट ‘Check Application’ पेज दिखाई देगा |
- सलेक्ट प्रॉडक्ट चुनें ड्रॉप डाउन मेनू में ‘क्रेडिट कार्ड(credit card)’ पर Click करें |
- अब आप अपनी kotak credit card के आवेदन का स्टेटस जानने के लिए एप्लीकेशन रेफरेंस नम्बर या एप्लीकेशन फॅार्म नम्बर डाल दे, और ‘Check status’ बटन पर Click करें |
यह भी पढ़े –sbi simply click credit card – SBI Simply Click Credit Card Ke Fayde
kotak mahindra bank credit card offline status check कैसे करे?
दोस्तों अब तक आपने जाना की कोटक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें, अब आप जानेंगे की kotak credit card का एप्लीकेशन स्टेटस आप ऑनलाइन नहीं देख पा रहे हैं तो आप कोटक बैंक के कस्टमर केयर से सीधा संपर्क कर सकते हैं –
- कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहक निम्नलिखित नंबरों पर सीधा संपर्क कर सकते हैं
- 1860 266 2666 (India)
- 91 22 6600 6022 (out of India )
आवेदक SMS के माध्यम से भी कोटक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | एसएमएस से जानने के लिए 5676788 या 9971056767 पर ‘K CCAPP’ टाइप करके SMS भेजना है | ग्राहक कोटक बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर कोटक क्रेडिट कार्ड (kotak mahindra bank card) आवेदन का स्टेटस आसानी से जान सकते हैं | इसके लिए आप एक महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना | कि जब भी आप कोटक बैंक की शाखा में जा रहे हो तो आपका एप्लीकेशन नम्बर आपके पास होने जरूरी है |
Kotak Bank Credit Card Customer Care Number
- 1860 266 2666
- 9971056767
- SMS 5676788
इस पोस्ट में आपने जाना की कोटक क्रेडिट कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे जांच करें, Kotak credit card apply kaise kare,और कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड विवरण इन सब के बारे में जाना है | अगर आपको किसी भी बैंक से लोन लेना चाहते है तो आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | धन्यवाद
- यह भी पढ़े –SBI E Mudra Loan : एसबीआई ई-मुद्रा लोन कैसे ले?| State Bank of India E Mudra Loan Apply In Hindi
कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल:
Ans. इस क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
Ans. कोटक क्रेडिट कार्ड अगर आप लेना चाहते हैं और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो आप इस आर्टिकल में जाएं और आपको ऑनलाइन अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस बता दी जाएगी आप आसानी से हो कोटक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Ans. दोस्तों कोटक क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और कोटक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें
Ans. EMI Convert
Online Bill Pay
Reward Point
cashlesh payment