Kisan Credit Card : किसान क्रेडिट कार्ड दोस्तों अगर आपको अपनी जमीन पर लोन लेना है और आपको पैसों की आवश्यकता है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की किसान क्रेडिट कार्ड (kcc) के बारे में किसान क्रेडिट कार्ड कैसे ले, किसान क्रेडिट कार्ड योजना इन सब के बारे में आप पूरे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे | तो अब आप बिना देरी किए हुए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े और जाने Kisan Credit Card kaise Le के बारे में
– दोस्तों यह किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) भारत सरकार के द्वारा चलाई गई किसानों के लिए एक योजना है | KCC का उद्देश्य है की किसानों से साहूकारों द्वारा दी जाने वाली उधार राशि पर जो अधिक ब्याज लेते है, जिससे किसान समय पर चुका नही पाते है और कर्ज में डूबते ही जा रहे है इसलिए भारत सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए kcc योजना शुरू की गई है | आपको बता दे की kisan credit card योजना के अंतर्गत 2.00% ब्याज दर तक कम हो जाती है | इसके अलावा, लोन राशि को वापस चुकाने की अवधि फसल की कटाई या फिर व्यापार समयावधि पर ही निर्भर होती है जिन के लिए लोन राशि ली गई थी |
Choose a Topic
किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर क्या है? (KCC Intrest Rate) Kisan Credit Card Intrest Rate 2022
दोस्तों किसी भी बैंक से केसीसी (kcc) लेने से पहले आप उस बैंक के बारे में पूरी जांच पड़ताल करे और यह भी जाने की उस बैंक की ब्याज दर कितनी है | और आप जो लोन राशि लेते है उस पर कितना ब्याज लगेगा और उस ब्याज पर कितनी छुट मिलेगी यह सब जाने बिना किसी भी बैंक से लोन नहीं लेना चाहिए | दोस्तो kcc (Kisan Credit Card) लेने पर ब्याज दर बैंक पर ही निर्भर करती है क्यों की सभी बैंकों की ब्याज दर अलग अलग ही होती है | वैसे तो अधिकतर बैंक भारत सरकार की योजनाओं के अनुसार ही ब्याज उप-लोन की सर्विस भी देते है जिस पर ब्याज दर में 2.00% की छुट मिल जाती है |
- किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंको द्वारा कुल 9% की सालाना ब्याज दर ली जाती है जिसमे 2% की सब्सिडी केंद्र सरकार के द्वारा दी जाती है |
- उसी प्रकार यदि आप Kisan Credit Card को वर्ष पूरा होने से पहले ही लोन राशि जमा करवा देते हो तो आपको 4% प्रोहत्सान राशि दी जाती है |
- इस प्रकार यदि आप 3 लाख रूपये की kcc लेते है तो आपको 4% ब्याज ही देना पड़ता हैं |
Kisan Credit Card Yojana In Highlights
योजना का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card 2022) |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के किसान भाई |
उद्देश्य | कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना |
आवेदन मोड | प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmkisan. gov.in/ |
किसान क्रेडिट कार्ड देने वाली बैंको की लिस्ट 2022 (Kisan Credit Card Banks List)
भारतीय स्टेट बैंक (Sbi) | Click Here |
बैंक ऑफ बड़ौदा | Click Here |
आईसीआईसीआई बैंक | Click Here |
पंजाब नेशनल बैंक | Click Here |
एचडीएफसी बैंक | Click Here |
ऐक्सिस बैंक | Click Here |
बैंक ऑफ इंडिया | Click Here |
- यह भी पढ़े – Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana: Pmmy Loan Details In Hindi – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे ले?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Kisan Credit Card Required Documents In Hindi)
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) Kisan Credit Card के लिए अगर आप आवेदन करने जा रहे हो तो आपके पास निम्मलिखित दस्तावेज होना जरूरी हैं –
- पहचान प्रमाण के लिए – पैन कार्ड, वोटर आईडी(मतदाता पहचान पत्र), ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
- एड्रेस प्रूफ के लिए – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी(मतदाता पहचान पत्र) ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य सरकार द्वारा जारी की हुई आईडी
- पासपोर्ट फोटो
- खतौनी
- खसरा
- हिस्सा प्रमाण पत्र
- अपने नजदीकी बैंको से No Dues प्रमाण
- शपथ पत्र
किसान क्रेडिट कार्ड की समयावधि कितनी है (Kisan Credit Card Tenure)
दोस्तों जैसा की आपने जाना किसान क्रेडिट कार्ड दस्तावेज (kisan credit card documents) के बारे में जाना है | उसी प्रकार अब आप जानेंगे की किसान क्रेडिट कार्ड का भुगतान करने के लिए कितना समय मिलेगा |
- दोस्तों किसान क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको 5 वर्ष का समय मिलता है यह ओवरड्राफ्ट की तरह काम करता है आप जितना रुपया इससे निकलोगे उतने रुपयों पर ही आपको ब्याज लगेगा | और दोस्तों 5 वर्ष के बाद वापस ब्याज जमा करवा करके वापस नवीनीकरण करवा सकते है |
- यह भी पढ़े – HDFC Mudra Loan : एचडीएफसी बैंक मुद्रा लोन कैसे ले? जाने लोन का प्रोसेस
ओवरड्राफ्ट क्या होता है?
ओवरड्राफ्ट बैंको द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाने वाला एक ऐसा लोन है जिसके तहत ग्राहक के बैंक खाते में रूपय नही होने पर भी रुपए निकाल सकते है |इसके अंतर्गत एक फिक्स overdraft limit तय की जाती है, इसकी लिमिट कितनी होती है यह तो बैंक पर ही निर्भर करता है और आप जब पैसा निकलोगे तब ही आपको ब्याज लगेगा |
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Eligibility)
- Kisan Credit Card apply करने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष तक ही हो |
- किसी भी बैंक का डिफॉल्टर ना हो अगर डिफॉल्टर पाए जाते हो तो आपको kcc नही मिलेगी |
- आवेदक का सिबिल स्कोर 685 से कम ना हो |
- आवेदक के पास खुद की जमीन हो |
- अगर आवेदक की खुद की जमीन नहीं है बल्कि हिस्सा में है तो हिस्सा प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी |
किसान क्रेडिट कार्ड भुगतान पर 3-महीने का मोराटोरियम
कोविड -19 महामारी के कारण पूरे भारत में लोगो के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने किसानों की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) भुगतान पर 3-महीने का मोराटोरियम की स्किम शुरू की थी | भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने वित्तीय संस्थानों बैंकों और NBFC को लोन का भुगतान करने के लिए 3 महीने की सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी है | यह सर्विस सभी लोन खातों के लिए है इसके लिए ध्यान रखने के लिए महत्वपूर्ण आवश्यक बिंदु निम्नलिखित है
- योग्यता (Eligblity)
- कोई भी जिसकी पुनर्भुगतान तिथि 1 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए |
आवेदन कैसे करें(Moratorium Application Apply)-
मोरेटोरियम भुगतान अवधि के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए के लिए आवेदको को अपनी बैंक से संपर्क करना होगा दोस्तों वैसे कुछ बैंक तो अपने आप ही लोन खाता पर मोरेटोरियम समय लागू कर दिया जाता है यदि ग्राहक के लोन की अवधि 1 वर्ष के के बीच भुगतान रोक देता है निम्नलिखित भुगतानों पर मान्य है –
- मूल राशि और या फिर ब्याज
- बुलेट पुर्न भुगतान
- समान मासिक किस्तों में (EMI)
- क्रेडिट कार्ड विवरण
Moratorium period
केवल तीन महीने का मोराटोरियम पीरियड (समय) moratorium period लिया जा सकता है | आपको यह सलाह दी जाती है कि ग्राहक ब्याज के भुगतान से बचने के लिए तय तारीख पर अपने लोन राशि का भुगतान करें |
- ऑटो-पे बंद करें-
मोराटोरियम अवधि (moratorium period) का लाभ उठाने की योजना बना रहे ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होंने भुगतान के लिए बैंक में दिए गए स्थायी निर्देशों को रोक दिया है |
- क्रेडिट स्कोर-
इस सुविधा का लाभ उठाने से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित नहीं होता है और भुगतान पर डिफ़ॉल्ट के रूप में ही गिना जाता है
- एक से अधिक लोन अकाउंट पर लागू –
ग्राहक अपने पास मौजूद किसी भी और सभी लोन खातों पर मोरेटोरियम के लिए आवेदन कर सकते हैं | Kisan Credit Card के बारे में अब आप अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे |
किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ (Features and Benefits of Kisan Credit Card In Hindi)
दोस्तों जैसा की आपने अब तक जाना की Kisan Credit Card योजना शुरू करने का उद्देश्य क्या था | उसी प्रकार अब आप जानेंगे की kcc के लाभ और विशेषताएं क्या क्या है जो की निम्नलिखित हैं-
- आवेदक को ब्याज दर में 2.00% तक की छुट मिल सकती है Kisan Credit Card apply करने पर |
- 1.60 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी भी गारंटर के दिया जाता है |
- किसानों को फसल बीमा योजना की सुविधा भी जाती है बीमा कवरेज भी दी जाती है |
- स्थायी विकलांगता और मृत्यु हो जाने पर 50,000 रुपये तक की राशि किसान को मुवावजे के तौर पर दी जाती है |
- अन्य किस हल्के नुकसान के लिए 25,000 रुपये तक की राशि मुवावजा दिया जाता है |
- लोन राशि का भुगतान करने के लिए समयावधि फसल की कटाई पर ही आधारित होती है जिसके लिए लोन राशि ली गई है
- Kcc कार्ड धारक के द्वारा 3 लाख रुपये तक की लोन राशि आसानी से निकाली जा सकती है।
- 1.60 लाख रुपये तक का लोन लेने पर किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती है
- किसान किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) अकाउंट में बचत राशि पर भी अधिक ब्याज दर ले सकते हैं
- कम ब्याज दर तब तक ही ली जाती है जब तक किसान के द्वारा जल्दी भुगतान किया जाता है नही तो चक्रवृद्धि ब्याज दर शुरू हो जाती है
किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? (Kisan Credit Card Apply Kaise Kare) Kisan Credit Card Apply Online In Hindi
- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- आपके सामने एक होम पेज खुलेगा यहां आपको एग्रीकल्चर (Agricultre) एंड रूरल(rural) पर Click करना है |
- अब आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे यहां पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card)पर क्लिक(Click) करना है |
- उसके बाद आपको आवेदन पत्र का एक लिंक दिखाई देगा उस पर click करें आवेदन करने से पहले आपको सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ना है |
- अप्लाई पर क्लिक (Click) करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी |
- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिल जाता है |
- उसके बाद बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है और अगर आपके सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते है तो आपको kcc (Kisan Credit Card) मिल जाता है |
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन कैसे करे? (Kisan Credit Card Apply Process Hindi)
- किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाएं |
- बैंक मैनेजर से kcc (Kisan Credit Card) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें |
- फिर बैंक से kcc आवेदन प्राप्त करे |
- अब उसकी अच्छी तरह से भरे और भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज इसके साथ संलग्न करें |
- फिर बैंक में आवेदन फार्म को जमा करवा दे |
- बाद में बैंक के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म और दस्तावेजी की जांच करेगा अगर आप योग्य होते है kcc लेने के तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाता है |
दोस्तों आपने आज की इस पोस्ट में यह जाना है की किसान क्रेडिट कार्ड कैसे ले ,kcc kaise le, Kisan Credit Card Apply, किसान क्रेडिट कार्ड दस्तावेज इन सब के बारे में जाना है | अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई लोन लेना हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय तैयार मिलेगी | धन्यवाद
किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल :
Ans. Kcc की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई आप अंत तक इसे पढ़ें आपको केसीसी की पूरी जानकारी मिल जाएगी
Ans. यह जानकारी आपको इस आर्टिकल में दे दी जाएगी इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Ans. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन आसानी से अप्लाई कर सकते है। अप्लाई का प्रोसेस इस पोस्ट में बताया गया है |
Ans. अलग अलग बैंको की अलग अलग शर्तें होती है यह बैंक पर निर्भर करेगा ।
Ans. Kisan Credit Card देने वाली बैंको के नाम निम्न है –
भारतीय स्टेट बैंक (Sbi)
बैंक ऑफ बड़ौदा
आईसीआईसीआई बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
एचडीएफसी बैंक
ऐक्सिस बैंक
बैंक ऑफ इंडिया
अधिक देखे –