indian overseas bank home loan : iob home loan कैसे ले? | iob home loan interest rate, iob home loan calculator, iob home loan interest rate 2022, दोस्तों अगर आप इस महंगाई के दौर में पैसों की समस्या से परेशान है और आप अपने सपनो का घर बनाने के बारे में सोच रहें है ! लेकिन आपके पास पैसों की तंगी है और आपको बहुत ही परेशानी है कि पैसे कहां से आए और कैसे अपना घर बनाए ! आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है ! आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताने वाले हैं जो आपको कम ब्याज दर पर और आपकी आवश्यकता के अनुसार होम लोन राशि प्रदान करता है ! उस बैंक का नाम है इंडियन ओवरसीज बैंक(Indian overseas Bank) यह बैंक आपको काफी कम ब्याज दर पर और अधिक समय के लिए होम लोन राशि देता है !
हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी तरह बताएंगे कि इंडियन ओवरसीज बैंक होम लोन कैसे ले, indian overseas bank home loan ! वह इंडियन ओवरसीज बैंक से होम लोन लेने पर आपको कितनी ब्याज दर लगेगी ! और आपको होम लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ! आईओबी बैंक से पर्सनल लोन लेने पर क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए और, इंडियन ओवरसीज बैंक कस्टमर केयर नंबर ! दोस्तों अब हम बिना देरी किए हुए आगे चलते हैं पोस्ट पर और जान लेते हैं कि indian overseas bank home loan लेने के लिए क्या क्या करना होगा !
Choose a Topic
indian overseas bank home loan in hindi
अगर आप indian overseas bank home loan लेने के लिए सोच रहे हैं ! लेकिन यह आप तय नहीं कर पा रहे कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन सही है? क्या आप अपना सपनों का घर बनाना चाह रहे हो! तो आपको हम बता देते है की आप इंडियन ओवरसीज बैंक (iob)की मदद से अपने सपनो का घर बिल्कुल आसानी से बना सकते हो !
Iob बैंक से होम लोन लेने पर आपको बहुत ही कम ही समय में आपके आवश्यकता के अनुसार होम लोन राशि आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ! यह एक सुरक्षित लोन है, iob बैंक से होम लोन लेने के लिए आपके सिबिल स्कोर(cibil secoure) या क्रेडिट स्कोर(credit secoure) अच्छा है ! तो आप इंडियन ओवरसीज़ बैंक होम लोन स्कीम का फायदा आसानी से उठा सकते हो !
indian overseas bank home loan लेने पर लोन राशि कितनी मिलेगी?
दोस्तों किसी भी बैंक से होम लोन लेने से पहले आपको इस बात का अच्छे से ध्यान रखना होगा ! आप जिस बैंक में होम लोन के लिए अप्लाई कर रहे हो, वह बैंक आपको होम लोन राशि कितनी देता है ऐसा ना हो कि आप उस बैंक में होम लोन के लिए अप्लाई कर दो ! और आपको बाद में पता चले कि वह बैंक आपको कम लोन राशि दे रहा है ! इससे अच्छा आपको इस बारे में जानकारी का पता पहले ही कर लेना चाहिए ! दोस्तो अब बात करते हैं आईओबी (indian overseas bank home loan) से होम लोन लेने पर आपको कितनी होम लोन राशि मिलती है ! आईओबी(iob) से होम लोन लेने पर आपको आपकी प्रॉपर्टी(संपति की वैल्यू) का 90% रुपए की होम लोन राशि बिल्कुल आसानी से मिल सकती है !
iob home loan interest rate (इंडियन ओवरसीज बैंक होम लोन लेने पर ब्याज दर कितनी लगती है?)
दोस्तों किसी भी बैंक से होम लोन(home loan) लेने से पहले आपको यह जानकारी रख लेना बहुत ही आवश्यक होती है ! आप जिस बैंक से होम लोन ले रहे हैं वह बैंक आपसे ब्याज कितना लेगी क्योंकि यह जानकारी लोन लेने से पहले ही आपको रख ही लेनी चाहिए ! ताकि आपको लोन चुकाने में कोई भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो क्योंकि दोस्तों ब्याज चुकाने के साथ ही आपको मूलधन भी तो चुकाना पड़ता है ! इसलिए यह जानकारी रखने से आपको लोन राशि चुकाने में काफी आसानी रहती है ! अब बात करते हैं इंडियन ओवरसीज बैंक से होम लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा, indian overseas bank home loan लेने पर आपको 7.05% का प्रतिवर्ष ब्याज लगेगा !
इंडियन ओवरसीज बैंक(iob) होम लोन राशि को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है?
दोस्तों सबसे अहम और महत्वपूर्ण बात जो कि अब हम आपको बताने जा रहे हैं ! जिसके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस बैंक से भी होम लोन ले रहे हो वह बैंक कितने समय के लिए होम लोन राशि देती है ! उसी प्रकार आप इंडियन ओवरसीज बैंक से होम लोन ले रहे हो तो, आपको यह पता होना चाहिए कि indian overseas bank home loan लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के लिए कितना समय मिलता है ! वह इंडियन ओवरसीज बैंक से होम लोन लेने पर आपको 30 वर्ष तक का समय मिलेगा ! दोस्तों इतने समय में आप लोन राशि को ब्याज सहित आसानी से जमा करवा सकते हो !
indian overseas bank home loan documents (इंडियन ओवरसीज बैंक से होम लोन के लिए कौन कौन से आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी?)
- इंडियन ओवरसीज बैंक से होम लोन के लिए आपके पास पासपोर्ट, , पहचान पत्र, आधार कार्ड,वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है !
- पूरा भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म !
- आय का प्रमाण पत्र :- 6 माह की सैलरी स्लिप, पिछले 2 वर्ष का आय कर रीटर्न, 3 महीने का बैंक विवरण
- निवास प्रमाण पत्र के लिए :- राशन कार्ड, किरायानामा या फिर पासपोर्ट, मूल निवास स्थान प्रमाण पत्र की कॉपी !
- जिस संपत्ति (घर) पर होम लोन ले रहे हो उसके सम्पूर्ण दस्तावेज !
Indian Overseas Bank home loan eligibility (इंडियन ओवरसीज बैंक से होम लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
- इंडियन ओवरसीज बैंक से होम लोन लेने के लिए आयु कम से कम 25 वर्ष और अधिक से अधिक 55 वर्ष हो
- सिबिल 700 + होनी चाहिए !
- भारतीय होना चाहिए !
- IOB में अकाउंट होना चाहिए !
indian overseas bank home loan kaise le? (इंडियन ओवरसीज बैंक होम लोन अप्लाई कैसे करे?
दोस्तों indian overseas bank home loan आप कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन सुविधा के द्वारा आसानी से ले सकते है ! आप iob से होम लोन के लिए अपनी योग्यता(एलिजिबिलिटी) और ब्याज दर(intrest rate) की ऑनलाइन ही पूरी जांच कर सकते हो !
- सबसे पहले आप गुगल पर जाए और फिर Indian Overseas Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ !
- वहा पर आपको होम लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- उसके बाद में आप अपने दस्तावेजों से सम्बंधित पूरी जरूरी जानकारी के साथ आवेदन को अच्छी तरह से भरें
- अपने मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करें।
- उसके बाद में अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिव्यू में चला जाता है, उसके बाद में आपको बैंक से वेरिफाई कॉल आएगा ! जिससे आपका सत्यापन किया जाएगा !
- अगर आप बैंक की सभी शर्ते और नियमो को पूरा करते हो तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है !
- बाद में लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है !
इस तरह आप indian overseas bank se home loan के लिए अप्लाई कर सकते हो !
इंडियन ओवरसीज बैंक होम लोन के स्टेटस को कैसे देखें? (How to Check Indian Overseas Bank Home Loan Status?)
आपको अपने होम लोन आवेदन की ऑनलाइन स्टेटस की जाँच पड़ताल करनी है ! तो इसकी कोई अलग प्रोसेस नहीं है, आप अपने होम लोन आवेदन के स्टेटस को देखने के लिए निम्नलिखित बताए गए तरीकों का उपयोग करें:-
- इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग (Indian overseas Bank net banking) से आप अपने फ़ोन में ही home loan का status देख सकते हो !
- पढ़े – आवास फाइनेंस होम लोन : Aavas Finance Home Loan kaise le? | आवास फाइनेंस होम लोन इंटरेस्ट रेट
Indian Overseas Bank Customer Care
- 1800-425-4445
दोस्तों आपने आज किस पोस्ट के माध्यम से पूरे विस्तार पूर्वक जाना है कि indian overseas bank home loan कैसे लिया जाता है ! इंडियन ओवरसीज बैंक से होम लोन लेने पर आपको कितनी ब्याज दर लगेगी ! और आपको होम लोन राशि को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा ! वह इंडियन ओवरसीज बैंक से होम लोन लेने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी !
आईओबी बैंक से होम लोन लेने पर क्या योग्यता होनी चाहिए, और indian overseas bank se home loan kaise le, इन सब के बारे में पूरे विस्तार पूर्वक आपने जानकारी ली है ! अगर आपको किसी भी प्रकार के लोन जैसे की होम लोन कार लोन पर्सनल लोन बिजनेस लोन टॉप अप लोन किसी के बारे में भी जानकारी लेनी ! हो या फिर लोन लेना हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ! हमारी टीम आपकी मदद करने के लिए हर समय आपको तैयार मिलेगी ! अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो आगे से आगे शेयर जरूर करें ! धन्यवाद
iOB होम लोन से जुड़े सवाल:
Q. आईओबी होम लोन ब्याज दर क्या है?
Ans. 6.50% ब्याज दर है।
Q. आईओबी लोन कितना मिल सकता है?
Ans. प्रॉपर्टी वैल्यू का 75% से 90% तक का होम लोन |
Q. आईओबी होम लोन कैसे प्राप्त करें?
Ans. आईओबी होम लोन लेने की पूरी प्रोसेस इस article में देखें।
Q. आईओबी होम लोन कैसे लें?
Ans. इसकी पूरी जानकारी इस article में दी गई है।
Q. आईओबी होम लोन पात्रता क्या है?
Ans. आईओबी होम लोन की अलग अलग स्कीम की अलग अलग योग्यता है पूरी जानकारी इस article में देखें।
Q. आईओबी होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क कितनी है?
Ans. लोन राशि का 0.50%
Q. आईओबी होम लोन क्या है?
Ans. आईओबी से जब आप अपने सपनो का घर बनाने के लिए होम लोन लेते हो वो ही होम लोन है।
Q. आईओबी होम लोन की लोन अवधि (loan tenure) कितनी है?
Ans. आईओबी होम लोन अवधि 30 वर्ष है।